झूठी बहादुरी न दिखाए ! हम थके हुए हो सकते हैं कोरोना वायरस नहीं

 

देश में पहली बार चार लाख के पार पहुंचे कोरोना के नए मामले। बीते 24 घंटे में लगभग 4 लाख 2 हजार लोगों को हुआ संक्रमण। साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान। करीब 3 लाख लोग रिकवर हुए। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या साढ़े 32 लाख के पार पहुंची।

देश में 18 साल से ज्यादा व्यक्तियों के लिए आज से देश भर में टीकाकरण शुरू हो रहा है। हालांकि कुछ राज्यों ने कहा है कि उनके पास टीके की कमी है, इसलिए वे इस टीकाकरण अभियान को आगे नहीं बढ़ा सकते। अपोलो, मैक्स फोर्टिस आज से 18+ लोगों का टीकाकरण करेंग।

 रूस ने तैयार किया जानवरों की कोरोना वैक्सीन कार्नीवैक-कोव का पहला बैच। इंसानों से जानवरों में वायरस संक्रमण की शंका जता चुकी है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन।

भारतीय नौसेना ने विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है, क्योंकि कोरोनावायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है.

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को झूठी बहादुरी नहीं दिखाने को लेकर चेताया और कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं उपचार दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। मंत्रालय ने कहा- 'हम थके हुए हो सकते हैं, लेकिन वायरस नहीं।' हालात से निपटने के लिए सभी के सहयोग का आह्वान करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों से अपने घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडार नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम इस झूठी बहादुरी को भी महसूस कर रहे हैं कि कोरोना कुछ नहीं है, यह एक घोटाला है। मुझे मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, आओ पार्टी करते हैं, कोरोना वायरस को लेकर परेशान होने से आगे भी एक दुनिया है। हालांकि, ऐसा नहीं है, हमारे आसपास व्यापक कोरोना वायरस संक्रमण है। किसी भी स्तर पर जरा सी लापरवाही समाज में सभी को प्रभावित करेगी।  हम लोगों में ऐसे गलत डर को भी देख रहे हैं कि 'मैं एक संक्रमित के संपर्क में आया, अब मैं भी संक्रमित हूं और मैं निश्चित तौर पर मर जाऊंगा।' अगर मैं संक्रमित होता हूं तो मुझे रेमडिसिविर की जरूरत पड़ेगी और 'घर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर पहले ही ले आते हैं।' डर एवं घबराहट से परिस्थितियां और बिगड़ सकती हैं, जिससे संकट और बढ़ेगा। कोविड से बचाव संबंधी सावधानियों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि वायरस को थकावट नहीं हुई है, हम थके हुए हो सकते हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही का प्रभाव पूरे समाज पर होगा। इस परिस्थिति से निपटने के लिए हमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की दर में तेजी दर्ज की गई है, जिसके चलते स्वास्थ्य ढांचे पर कुछ समय के लिए दबाव बढ़ गया है। इस बार छोटे शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अधिक है।

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य में मौजूदा जन अनुशासन पखवाड़े को और सख्त करते हुए इसे 14 दिन और विस्तार दिए जाने का फैसला किया है। राजस्थान  में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सभी बाजार प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने शुक्रवार को अपने नागरिकों की भारतीय यात्रा पर रोक लगा दी। ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, यूएई, पाकिस्तान और सिंगापुर पहले ही इस तरह का कदम उठा चुके हैं।

गुजरात के भरूच स्थित एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पेटल वेलफेयर कोविड अस्पताल में यह आग शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात लगी।

सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को सख्त हिदायत। राज्यों को कितनी वैक्सीन देनी है, इस पर फैसले की आजादी कंपनियों को मिले। अदालत ने कहा- केंद्र को खुद ही सारी वैक्सीन खरीद लेनी चाहिए क्योंकि उसके पास राज्यों को समान रूप से टीका देने का सिस्टम है।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह फोड़ा एक और लेटर बम। सीबीआई को चिट्ठी लिख महाराष्ट्र के मौजूदा डीजीपी संजय पांडे पर लगाए गंभीर आरोप। कहा- पांडे ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस लेने पर समझौते का ऑफर दिया।

DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ाया। वंदे भारत मिशन और ट्रैवल बबल वाली फ्लाइट्स पर नहीं लागू होगी पाबंदी। साथ ही, 31 मई तक घरेलू उड़ानों का किराया नहीं बढ़ा सकेंगी एयरलाइंस।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम प्राणवायु की आपूर्ति में विलंब से बचने के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों के नजदीक कोविड-19 केंद्र स्थापित कर रहे हैं। लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उस चरण तक पहुंचेंगे।

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पार्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को बंद करने का आदेश दिया, समाचार एजेंसियों ने अधिकारियों का हवाले से इसकी जानकारी दी। ताजा आदेश राज्य में मामलों की बढ़ती संख्या के बीच आया है।

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। संक्रमितों और मृतकों की लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोविड 19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की।

फेसबुक ने भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन की खोज के लिए एक टूल जोड़ने जा रहा है। जिससे टीका केंद्रों की खोज आसानी से हो जाएगी।

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोराना से मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट की मार यहां के सेक्सवर्करों पर भी पड़ी है। लॉकडाउन की वजह से इनके पास कमाई का जरिया नहीं बचा है। इन परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

राजधानी दिल्ली में 27000 से अधिक नए मामलों के बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आंकड़े का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी की सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में कोविड-19 जांच में इतनी कमी क्यों गई है

पी तमिलसेल्वी इस समय अस्पताल में है और उसकी दो बेटियां अब दुनिया में नहीं हैं, आखिर ऐसा क्या हुआ कि हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। बताया जा रहा है कि पी तमिलसेल्वी ने कथित तौर पर अपनी बेटियों पी बृंदा और प्रशांता को जहर दिया। ससुराल और मायके में ताने से परेशान थी महिला, दो बेटियों को मारकर खुदकुशी की.

वरिष्ठ टेलिविजन पत्रकार और न्यूज चैनल आज तक के शीर्ष एंकरों में शामिल रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया।  सीनियर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, कोविड-19 से उबरे थे कुछ दिन पहले .

महामारी के खिलाफ मोर्चा संभालने आगे आई सेना को मिली इमर्जेंसी फाइनैंशल पावर। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी। कहा, इससे आपातकालीन स्थिति में जल्द सुविधाएं देने, एक्विपमेंट खरीदने और अन्य ज़रूरी तैयारियां करने में मिलेगी मदद।

पहली मई से शुरू हो रहे टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने से कई राज्यों ने किया इनकार। टीके की कमी और पूरी तैयारी नहीं होने का दिया हवाला। मना करने वाले राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल।

भारत को जल्द मिलेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की करीब डेढ़ से दो लाख डोज़। रूस में भारतीय दूत वेंकटेश वर्मा बोले, कई चरणों में होगा रोलआउट।

शिखर धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए दिया 20 लाख रुपए का दान. Corona राहत के लिए मदद करेंगे निकोलस पूरन, IPL वेतन का कुछ हिस्सा करेंगे दान.

भारत के 5 शहरों में हो सकता है T20 विश्वकप, BCCI ने कहा- UAE भी विकल्प

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के 10 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का IPO खुला। 3 मई तक किया जा सकता है निवेश। 10 मई को अलॉट किए जाएंगे शेयर। शेयर बाजार में 17 मई को होगी लिस्टिंग।

UP में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन का टाइम। अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगी बंदी। साथ ही, कंटेनमेंट जोन में होगी लॉकडाउन जैसी सख्ती; अगले 14 दिनों तक नहीं खुलेंगे शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल।

यूपी में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में किसी भी केंद्र में प्रत्याशी या उनके एजेंट को डबल मास्क और फेस शील्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

जौनपुर में बरसठी थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव में बारात में दूल्हे के पिता के साथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गये।

देश भर में एक मई से 18 से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाने की घोषणा की गई थी। यूपी में भी रविवार से टीकाकरण शुरू होगा लेकिन पहले चरण में केवल सात शहरों में ही 18 प्लस वालों को टीका .

यूपीपीएससी की दो भर्ती परीक्षाएं स्थगित, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर भी संकट

 यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेल  में 10 मई तक छुट्टी रखने के आदेश जारी हुए हैं। इस दौरान कोचिंग संस्थाएं भी बंद रहेंगी। ऑनलाइन क्लास भी नहीं चलेंगी.

कोरोना संक्रमण भयावहता के बीच दवाओं से लेकर खाने पीने की वस्तुओं की जमकर कालाबाजारी हो रही है। रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार से गायब हो गए हैं। इंजेक्शन नहीं मिलने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हुई। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और बिहार में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। हीटवेव की स्थिति दक्षिण उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के 1-2 भागों में देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ आंधी और देखो की गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 12 स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय, उत्तर पूर्व भारत, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। गुजरात और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



Stay in touch with people, take their feedback: PM to Union ministers

Antiviral drug ‘Clevira' repurposed for treating mild to moderate COVID-19 patients

'Shooter Dadi' Chandro Tomar dies due to COVID-19

Delhi LG tests positive for COVID-19

No lockdown, MHA asks states to go for containment measures

Senior journalist Rohit Sardana passes away

There should be no clampdown on citizen seeking COVID-19 help on internet, say SC

Active cases in Maha would have reached 10 lakh in absence of restrictions: CM

Suspension of scheduled international passenger flights extended till May 31

Apollo Hospitals to start vaccination of people in 18-44 age group at all its centres on May 1

COVID-19: Rajnath grants emergency financial powers to armed forces

Amid coronavirus surge, Adityanath replaces his Team-11 with Team-9

Citizens' lives are at stake, cooperate with Centre: SC to Delhi govt

Treat available oxygen as critical commodity: Centre to states

Punjab CM rules out complete lockdown for now

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी