किसान आंदोलन, महिला यौन उत्पीड़न, राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस


 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के निकट टीकरी बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर 26 वर्षीय महिला कार्यकर्ता के साथ कथित यौन उत्पीड़न की खबरों को लेकर मंगलवार को 'स्वराज इंडिया' पार्टी के नेता योगेंद्र यादव और किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्रहन को नोटिस जारी किया। आयोग ने एक बयान में कहा कि टीकरी बॉर्डर पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न की खबरें राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान में आई हैं। ऐसा आरोप है कि योगेंद्र यादव और संयुक्त किसान मोर्चा के कई दूसरे प्रदर्शनकारी इस घटना के बारे में अवगत थे, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। उसने बताया कि यादव को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि उन्होंने पुलिस को सूचना देने में विलंब क्यों किया? आयोग ने उग्रहन को नोटिस जारी कर कहा है कि वे इस मामले में स्पष्टीकरण दें और इसकी सूचना दें कि आंदोलन से जुड़ी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को इन खबरों की पृष्ठभूमि में कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर उसके यहां बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करने नीति है। मोर्चा ने यह भी कहा था कि वह इन आरोपों की जांच करेगा कि इसके कुछ नेताओं को महिला कार्यकर्ता के कथित यौन उत्पीड़न की जानकारी थी जिसकी बाद में हरियाणा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के कारण मौत हो गई।

24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3 लाख 29 हजार 491 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1 दिन में 3 हजार 879 लोगों की मौत हुई है।

पुलिस का दावा कोरोना संक्रमण या विषाक्त भोजन से 10 नक्सलियों की मौत.

सोनिया गांधी ने कोरोना राहत टास्क फोर्स का गठन किया, गुलाम नबी आजाद करेंगे नेतृत्व.

देश के कुछ चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 रोगियों के इलाज में स्वस्थ्य हो चुके लोगों के प्लाज्मा के 'अतार्कित तथा गैर-वैज्ञानिक इस्तेमाल' के प्रति आगाह करते हुए प्रधान विज्ञान विधि सलाहकार के विजय राघवन को पत्र लिखा है।



भाजपा सांसद वरुण गांधी 100 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पीलीभीत पहुंचे, वे अपनी संपत्ति भी गिरवी रखने को तैयार.

केन्द्र ने कहा- वैक्सीन के दूसरे डोज वालों को दें प्राथमिकता.

दक्षिण बंगाल में कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में मंगलवार दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश हुई और संबंधित हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई।

देश में कई राज्यों द्वारा कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत के बीच भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 के टीके 'कोवेक्सीन' की नियमित सधी हुई आपूर्ति जारी रखेगा और 1 मई से 18 राज्यों को अब तक सीधी आपूर्ति की जा रही है। भारत बायोटेक ने ट्वीट में कहा कि 1 मई से अब तक 18 राज्यों को कोवेक्सीन की सीधी आपूर्ति की गई है जिसमें आंध्रप्रदेश, दिल्ली, बिहार, गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। हम अपने प्रयासों को बिना किसी हिचक के बढ़ाते हुए निरंतर टीके की आपूर्ति जारी रखेंगे। टीका विनिर्माता कंपनी वर्तमान में आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को टीके की सीधी आपूर्ति कर रही है। कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने इससे पहले कहा था कि केंद्र सरकार से प्राप्त आवंटन के आधार पर कंपनी ने 1 मई से राज्यों को वैक्सीन की सीधी आपूर्ति शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भारत बायोटेक की केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति खुराक और राज्यों को 600 रुपए प्रति खुराक के दाम पर टीका देने की मूल्य निर्धारण नीति की काफी हुई आलोचना हुई थी। इसके बाद कंपनी ने 29 अप्रैल को अपने टीके की कीमत 600 रुपए से घटाकर 400 रुपए प्रति खुराक रखने की घोषणा की थी।देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है लेकिन कई राज्यों ने कहा है कि उनके पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है जिसके कारण टीकाकरण में बाधा रही है।

मुंबई पुलिस से दो बार निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को मंगलवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीग्रुप ऑफ सेवन’ (जी7) देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अगले महीने ब्रिटेन के दौरे पर नहीं जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 की ताजा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

एक से दूसरे राज्य में जाने पर अब आरटी-पीसीआर टेस्ट ज़रूरी नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी। पाबंदियों और लॉकडाउन का दिखने लगा कुछ असर। मंत्रालय के मुताबिक- यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत देश के 18 राज्यों में कोरोना के केस घटने लगे। 16 राज्यों में लेकिन अब भी बढ़ रहे मामले।

उत्तराखंड के टिहरी  जिले के देवप्रयाग क्षेत्र  में मंगलवार शाम बादल फटने  से मची तबाही में पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया और उसमें दो भवन जमींदोज हो गए ।घटना में कई इमारतें और दुकानें पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं

भारत के पड़ोसी देश भी कोरोना की मार से जूझ रहे है नेपाल का भी हाल बुरा है वहां अब पहले की तुलना में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने रहे हैं। चीन मदद को आया आगे.

ग्रामीण इलाकों में कोरोना के सामने दीवार बन कर खड़े हुए 60 हजार से ज्यादा निगरानी समितियों के 4 लाख सदस्, घर घर जा कर कोरोना जांच कर रहीं स्वास्थ्य विभाग की 141610 टीमें। यूपी सरकार के कोविड प्रबंधन को WHO ने सराहा, 10 दिन में एक लाख एक्टिव केस कम

कोरोना काल में मिसाल बने कोल्हापुर महाराष्ट्र के जितेंद्र शिंदे जो 15 हजार से ज्यादा मरीजों को ऑटो से फ्री में अस्पताल पहुंचा चुके हैं  लोग उनके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

रूस के कजान शहर के एक स्कूल में फायरिंग की घटना हुई है। समाचार एजेंसी आरआईए ने मंगलवार को आपात सेवा मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हुई है जबकि घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्चों के लिए कोरोना टीके की अनिश्चितता के बीच अमेरिका से राहत वाली खबर आई है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने देश में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बॉयोटेक के कोविड-10 टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

टीके की कमी के चलते महाराष्ट्र ने 18 से 44 साल वालों का वैक्सीनेशन रोका। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का सरकार को सुझाव- वैक्सीन का फॉर्म्युला दूसरी दवा कंपनियों से भी शेयर किया जाए ताकि बढ़ सके प्रोडक्शन। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा सोनिया गांधी को लेटर। कांग्रेस पर लगाया लोगों को टीके के प्रति गुमराह करने का आरोप।

फ़लस्तीनी चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच रॉकेट और हवाई हमलों में ग़ज़ा और इसराइल में कई लोगों की मौतें हुई हैं. सोमवार रात से अब तक चरमपंथियों ने इसराइल की ओर 300 से अधिक रॉकेट दागे हैं जिनमें दो इसराइलियों की मौत हुई है. वहीं, इसराइल ने कहा है कि उसने इसके जवाब में ग़ज़ा में 150 जगहों को निशाना बनाया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि 26 फ़लस्तीनियों की अब तक मौतें हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से इन हमलों को बंद करने के लिए कहा है. ग़ज़ा का नियंत्रण करने वाले चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि वह यरुशलम में अल-अक़्सा मस्जिद की इसराइली आक्रमण और आतंकवाद' से हिफ़ाज़त कर रहा है. यह जगह यहूदियों और मुसलमानों के लिए बेहद पवित्र समझी जाती है.सोमवार को यहाँ पर इसराइली पुलिस और फ़लस्तीनियों के बीच झड़पें हुई थीं, जिनमें 200 से अधिक लोग घायल हुए थे. इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने कई सालों में यरुशलम की ओर रॉकट दागकर 'सीमा रेखा पार कर दी' है. मंगलवार दोपहर को सैन्य प्रमुखों के साथ बैठक के बाद नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि वे ग़ज़ा पर अधिक और मज़बूती से हमले करने पर सहमत हो गए हैं और हमास 'पर इस तरह से हमला किया जाएगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.' 2017 के बाद से बीते दिनों में यरुशलम में अब तक की सबसे बुरी हिंसा हुई है. इसकी शुरुआत पूर्वी यरुशलम में फ़लस्तीनी परिवारों को निकालने की धमकी के बाद शुरू हुईं. इसके कारण शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुईं. हमले पूरी रात और मंगलवार को भी जारी रहे कभी फ़लस्तीनी रॉकेट दागे जाते तो कभी इसराइली हवाई हमले हो रहे होते थे. सुबह को दक्षिणी इसराइली शहर एशकेलोन में दो घरों पर रॉकेट गिरे. इसराइली स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक़, इसमें 40 वर्षीय पुरुष को गंभीर चोटें आई थीं और उनकी पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए हैं. हमास ने कहा है कि उसने अशदोद शहर और उसके आसपास पाँच मिनट में 137 रॉकेट दागे थे और चेतावनी दी थी कि अगर लड़ाई जारी रही तो उसने 'कई सरप्राइज़' तैयार किए हुए हैं. इसराइली सेना ने कहा है कि उसने सोमवार को शाम 6 बजे तक 300 से अधिक रॉकेट दागे थे और उसमें से 90% उसके आयरन डोम मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम से दागे गए थे. फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि हमले में बच्चों की भी मौत हुई है. इसराइली सेना ने कहा है कि उसने बीती रात ग़ज़ा में 130 'आतंकी ठिकानों' को निशाना बनाया है जिसमें इसराइली सीमा पर हमले के लिए खोदी गईं दो सुरंगें भी शामिल हैं. इसके साथ ही इन हमलों में हमास ख़ुफ़िया केंद्र, हथियार फ़ैक्टरी और हथियारों को रखने की जगहों को भी निशाना बनाया गया है. बाद में सेना और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने घोषणा की कि उसने इस्लामिक जिहाद समूह के स्पेशल रॉकेट यूनिट के प्रमुख समाह अबेद अल-ममलूक को मार दिया है. इस्लामिक जिहाद ने ममलूक और दो अन्य वरिष्ठ नेताओं के मारे जाने की पुष्टि की है. ग़ज़ा में हमास के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइली हमले में उसके यहाँ कम से कम 26 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं और 120 लोग घायल हैं. बताया गया है कि मंगलवार सुबह हुए हमलों में 59 वर्षीय महिला और उसके अपाहिज बेटे की मौत हुई है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि हमास को 'तुरंत' हमले रोक देने चाहिए और 'सभी पक्षों को तनाव कम करने की ज़रूरत है.' ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने ट्वीट किया है कि यरुशलम और ग़ज़ा में हिंसा 'रुकनी चाहिए' और 'तुरंत सभी पक्षों को पीछे हटने और आम लोगों को निशाना बनाना बंद करने की' मांग की है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख के प्रवक्ता जोसेफ़ बॉरेल ने कहा है कि हिंसा में बढ़ोतरी को 'तुरंत रोका जाना चाहिए' और उन्होंने चेतावनी दी कि इसराइली आम लोगों को रॉकेट से निशाना बनाना 'बिलकुल अस्वीकार्य है और यह केवल तनाव को बढ़ाएगा.' संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा है कि बढ़ता तनाव 'चिंतित करने वाला' है और उसने हिंसा बढ़ाने की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को इस मुद्दे पर बैठक की थी लेकिन कोई बयान जारी नहीं किया था. एक फ़लस्तीनी अधिकारी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र, मिस्र और क़तर लड़ाई बंद करने के लिए बातचीत की कोशिश कर रहे हैं.

इंग्लैंड टूर से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी। कहा- मुंबई में क्वॉरंटीन होने से पहले सभी क्रिकेटर सावधानी बरतें। अगर कोई कोविड पॉजिटिव पाया गया तो टूर पर नहीं जाएगा। टूर पर टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

नेपाल में कोरोना से अब तक की सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटे में 225 ने गंवाई जान

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 12 और 13 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

 शिवराज की मंत्री का बयान, 'यज्ञ में आहुति डालने से देश को नहीं छू सकेगी तीसरी लहर'

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2 से 18 साल के बच्चों पर हो क्लिनिकल ट्रायल, SEC की सलाह

पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजा गया

इलाहाबाद हाईकोर्ट: कोरोना के बीच आरोपी को सीमित अवधि के लिए अग्रिम जमानत देना उचित

पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार के पूर्वी हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। झारखंड, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, शेष मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों और शेष पूर्वी भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई तथा मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। दिल्ली एनसीआर, विदर्भ, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की बारिश हुई। बिहार के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाएं हुई, जिसमें कुछ लोगों के हताहत होने का अनुमान है। अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा, झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ धूल भरी आंधी, मेघगर्जना तथा एक-दो स्थानों पर ओले गिरने के आसार हैं। उत्तर और पूर्व मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Petrol, diesel price rise again; petrol above Rs 100-mark in many districts of MP, Maha & Raj

ED files money laundering case against ex-Maha home minister Deshmukh

Cong misleading people, creating panic in fight against COVID-19:Nadda to Sonia Gandhi

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Anantnag

Kerala: Legendary Communist leader K R Gowri Amma passes away

Army sets up 100-bed COVID hospital at Faridabad

Rlys delivers over 5,000 tonne of LMO in 22 days; U'khand set to be 9th state to receive O2 from IR

India conducting 18-20 lakh COVID tests a day: ICMR

Legal aid lawyers, judicial officers working to decongest jails should be protected from COVID:HC

Airlifting empty tankers, training 500 drivers to ramp up oxygen supply: Home Ministry

PM Modi speaks with Lotay Tshering; thanks Bhutan for support in wake of COVID pandemic

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी