बच्चों के लिए बचपन को बचाने का एक प्रभावी तरीका अनिवार्य टीकाकरण

 

 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अभी देश को राहत नहीं मिल रही है। हालांकि नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे सक्रिय मामलों में भी कमी हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में आए हैं तीन लाख 43 हज़ार से ज़्यादा नए केस।

रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट हो सकती है भारत की पहली सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन। सूत्रों के अनुसार, अगले महीने सरकार इस पर बात करेगी। देश में स्पूतनिक वी की एक डोज 995 रुपये में मिलेगी। जुलाई तक हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब भी शुरू कर सकती है उत्पादन। डॉ. रेड्डीज लैब से Sputnik Vaccine की 3.6 करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद

केंद्र सरकार ने बताया है कि कोविड का मुकाबला करने के लिए विदेशों से आने वाली सहायता की तेजी से निकासी, उनका बंटवारा और उन्हें राज्यों को भेजा जाना जारी है। 27 अप्रैल से विदेशों से लगातार रही चिकित्सा राहत सामग्री, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और सिलेंडर पहुंचे. भारत में जारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दूसरे देशों से विभिन्न प्रकार की मदद पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं, कोरोना से जारी भारत की जंग को भी अलग-अलग तरीके से समर्थन व्यक्त किया जा रहा है।

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना संक्रमितों को मुफ्त में एंटीवायरल दवा फैबीफ्लू बांटी थी, जिसे लेकर अब दिल्ली पुलिस ने उनसे जवाब मांगा है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने अपना पद छोड़ने के बाद सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पत्र लिखकर भारतीय महिला क्रिकेटर्स पर आरोप लगाए।

वर्तमान में लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर से विकसित होने वाले चक्रवात तौकते के रविवार को पूर्ण रूप से चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। 96 घंटे में गुजरात, महाराष्ट्र, केरल तटों से टकराएगा चक्रवात तौकते.

सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षाओं के बारे में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस (IYV) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से शुक्रवार को पूछताछ की। राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया.

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा हुई, जिसके बाद कई पीड़ित अपने घरों को छोड़कर चले गए। राज्यपाल जगदीप धनखड़ उन्हीं प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने राज्य की स्थिति पर चिंता जाहिर की है। 'लोग थाने जाने से डर रहे हैं'.

अक्षय तृतीय के दिन कारोबार काफी फीका रहा। कोरोना की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लागू हैं ज्वेलरी दुकानें बंद हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पिछले साल के मुकाबले काफी घातक साबित हो रही है। इस बार देशभर में काफी संख्या में लोगों की मौत हुई है जिससे खरीददारों में उत्साह बहुत कम देखने को मिला।

मथुरा के बाद योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे। यहां कोविड कमांड सेंटर सहित अन् जगहों की व्यवस्था देखने के बाद योगी आदित्यनाथ एक गांव पहुंचे जहां वह ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से मिले। पूछा- आपको कोरोना किट मिली या नहीं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी की।  9.5 करोड़ किसानों के खाते में 19,000 करोड़ रुपए भेजे जा रहे हैं। कहा- कोरोना महामारी देश की अदृश्य दुश्मन। इससे मिलकर लड़ना होगा। मौत के आंकड़ों पर बोले- जिस दर्द से देशवासी गुजरे हैं, उसे मैं भी महसूस कर रहा।?

जब तक ज्यादातार किशोरों और बच्चों का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक आबादी के स्तर पर कोविड-19 से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करना संभव नहीं होगा। हालांकि टीकाकरण से हिचक और बच्चों के लिए कोविड-19 के जोखिमों के बारे में गलत विश्वास जैसे कारक इसे चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बना सकते हैं।टीकाकरण को अनिवार्य बनाना लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने में मदद कर सकता है। बच्चों का टीकाकरण कराने वाले लोगों पर दंड (जैसे कि जुर्माना या सामाजिक परिवेश एवं गतिविधियों से बेदखली) लगाना सरकारों के लिए नीतिपरक रूप से सही होगा। बच्चों को नुकसान का जोखिम : यदि माता-पिता या अभिभावकों के लिए बच्चों को अपनी देखरेख में नुकसान या मृत्यु के ठोस जोखिम के संपर्क में आने से बचाने के लिए कोई आसान या किफायती तरीका है तो वे ऐसा कर सकते हैं। कोविड-19 से कुछ हद तक बच्चों के लिए अंगों के क्षतिग्रस्त होने, दीर्घकालिक कोविड या मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस-सी) सहित दीर्घकालिक स्वास्थ्य जटिलताएं उत्पन्न होने का काफी जोखिम है। हमारे पास इस बारे में सीमित जानकारी है कि जोखिम समूह कितना बड़ा है और इसमें कौन शामिल हैं और इस बारे में भी कि किस हद तक इन स्थितियों का उपचार हो सकता है। यदि कोविड-19 टीका बच्चों के अन्य मानक टीकों की तरह ही सुरक्षित और प्रभावी है (या समान रूप से सुरक्षित है, यह प्रतीत होता है, अधिकतर कोविड-19 टीके वयस्कों के लिए हैं) तो यह माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को संक्रमण, जो उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है या जिससे मृत्यु तक हो सकती है, से बचाने के लिए एक आसान और किफायती तरीका होगा।

 

सरकार का दायित्व है कि वह ऐसे माता-पिता या अभिभावकों से बच्चों का संरक्षण करे जो अपने बच्चों को नुकसान या मृत्यु के ऐसे जोखिम में डाल सकते हैं जिससे आसानी से बचा जा सकता है। इसलिए राज्य का दायित्व है कि वह सैद्धांतिक और निर्णायक प्रतिकारी कारणों की अनुपस्थिति में इसे अनिवार्य करे कि माता-पिता अपने बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण कराएं। बच्चे समाज में प्राय: बड़े समूहों में (उदाहरण के लिए कक्षाओं में) शामिल होकर वायरस के प्रसार का बड़ा वाहक बन सकते हैं। इसके अलावा, बच्चों को लंबे समय तक टीका लगवाने की वजह से कोविड-19 वायरस को नए और अधिक खतरनाक स्वरूप विकसित करने और हम सबके लिए खतरा पैदा करने के मौके मिल जाते हैं। महामारी को खत्म करने और टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के लिए हमारे पास एक बहुत ही ठोस कारण बच्चों की कुशलक्षेम का है। हमें बच्चों को लॉकडाउन के मानसिक एवं शारीरिक प्रभावों या अपर्याप्त प्रतिबंधों के प्रभावों से या संक्रमण के प्रसार की वजह से स्कूलों के बंद होने के प्रभावों से बचाना ही होगा। हम बच्चों को हंसते-खेलते और फलते-फूलते देखना चाहते हैं। उदाहरण के लिए वयस्क प्रामाणिक प्रसन्नता और तार्किक इच्छाओं जैसे मूल्यों पर केंद्रित हो सकते हैं। ये (खासकर छोटे बच्चों के लिए) सच नहीं हो सकते।

महामारी को खत्म करना इसलिए भी जरूरी है, ताकि बच्चों को ऐसा माहौल दिया जा सके कि वे बचपन की चीजों का लुत्फ उठा सकें, जिसमें मित्रों और परिवार (खासकर बड़े-बुजुर्गों) के साथ अनमोल संबंध, विभिन्न प्रकार के आपस में खेले जाने वाले खेल, नई चीजों की खोज और बौद्धिक विकास तथा इन सब खुशियों को बिना किसी खतरे की चिंता के प्राप्त करना शामिल हैं। एक इंसान के जीवन में बचपन के दिन बहुत कम होते हैं यह महत्वपूर्ण है कि बच्चों को उन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार किया जाए, जिनका सामना उन्हें बड़े होने पर करना होगा, लेकिन यही वह समय भी होता है, जब बच्चे कुछ खास चीजों का अपने ही खास अंदाज में लुत्फ उठाते हैं। सभी बच्चों के लिए इस बचपन को बचाने का एक प्रभावी तरीका अनिवार्य टीकाकरण है। हमारा मानना है कि बच्चों के टीकाकरण के लिए ये दलीलें अकाट्य कारण हैं।

यूपी की चित्रकूट जेल में कैदियों की हत्या। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर अंशु दीक्षित ने कैदियों मेराजुद्दीन उर्फ मेराज और मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस एनकाउंटर में अंशु भी मारा गया। मेराज को बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता था।

ईद के मौके पर भारत बायोटेक ने कई शहरों को भेजी कोवैक्सीन की खेप। कंपनी की सह-संस्थापक सुचित्रा ईला ने ट्वीट कर दी जानकारी। बताया, गांधीनगर, गुवाहटी, चेन्नै, हैदराबाद , बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए रवाना हुई वैक्सीन। रमज़ान के महीने में लगातार काम करने के लिए कर्मचारियों को दिया धन्यवाद।

इसराइल और फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान वेस्ट बैंक पर हिंसा में सात फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इसराइल की सेना ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत तब हुई जब उसने एक सैनिक को चाकू मारने का प्रयास किया।

असम के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार को एक बाजार में संदिग्ध उल्फा (स्वतंत्र) उग्रवादियों द्वारा हथगोला फेंककर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

अभिनेत्री, निर्माता अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने देश में कोविड-19 राहत कार्य के लिए 11 करोड़ रुपए से ज्यादा धन जुटाया है।

तेलंगाना के नालगौंडा जिले में एक युवक ने कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपने घर के सामने पेड़ पर ही अपना ठिकाना बना लिया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर पूर्व भारत के बाकी हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मध्य प्रदेश तथा उत्तर और उत्तर पूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी हिमालय राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।



Delivered 7,900 tonnes of medical oxygen to 12 states so far: Railways

Rajasthan now has 4th highest active COVID cases, oxygen supply inadequate: Gehlot

Cyclone 'Tauktae': NDRF earmarks 53 teams for five states

Dr Reddy administers first dose of Sputnik V vaccine in India

Govt working in war-footing mode to fight second wave of COVID-19: PM Modi

Mamata writes to Modi, urges him to be fair and quick in PSA plant allotment

No decision yet on pending class 12 board exams, says CBSE

Sunny Leone: Hold your loved ones close to you

No interim protection from arrest to Kalra till May 18 in oxygen black marketing case: HC

Former AAP MLA dies due to COVID-related complications

Plea in SC to cancel class 12 exams in view of COVID-19 surge

Vaccine purchase should be centralised, distribution decentralised: Rahul Gandhi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी