थाने में पति को तलाक दे उसके सामने ही प्रेमी संग लिए फेरे

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में एक शादीशुदा युवती द्वारा अपने पति को सादे कागज पर तलाक देने के बाद थाने में ही बने मंदिर में प्रेमी संग विवाह करने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस के पास युवती के ससुराल और मायके पक्ष के लोग मामले के निस्तारण को लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां युवती ने अपने पति को तलाक देकर थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी रचा ली।



दरअसल शादी के पहले से ही युवती का प्रेम संबंध चल रहा था। युवती का कहना है कि शादी से पहले ही उसका प्रेम संबंध गगहा थाना क्षेत्र के करवल मंझगावां निवासी छोटेलाल के पुत्र रंजीत से चल रहा था। प्रेम संबंध की जानकारी दोनों परिवारों को थी। शादी की बात भी चली पर किन्हीं कारणों से विवाह न हो सका।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर