भारत में कोरोना वायरस के नए मामले नीचे आ गए, मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे

 

 भारत में कोरोना वायरस के नए मामले भले ही 3 लाख के बेंचमार्क से नीचे गए हों, मगर खतरा अब भी बरकरार है। देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है, मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं, क्योंकि जब कोरोना पीक पर था, तब भी मौत के मामले इतने नहीं रहे थे। मंगलवार को देश में एक दिन में कोरोना से 4525 लोगों की मौतें हुई हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। जब देश में 6 मई को देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले (4.14 लाख) आए थे, उस दिन कोरोना से 3920 लोग ही मरे थे।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 267174 नए केस आए हैं, जो कि कल के मुकाबले करीब पांच हजार केस अधिक हैं। कल एक दिन पहले 2.63 लाख कोरोना केस आए थे और मौतों की संख्या भी कम होकर 4340 दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25495144 पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 21979703 है। आज यानी मंगलवार को करीब 3.89 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण से 4.2 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए थे

तमिलनाडु, असम और पंजाब में अगले 2 हफ्तों के दौरान कोरोनावायरस के मामले अपने चरम पर पहुंच सकते हैं। यह जानकारी 'सूत्र' मॉडल से मिली है। यह गणित मॉडल कोरोनावायरस के मामलों की तीव्रता का अनुमान जताने में मदद करता है।

देश के 'लोगों की कीमत' पर कभी नहीं किया वैक्सीन का निर्यात : अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के लोगों के जीवन की कीमत पर कभी टीके निर्यात नहीं किए और वे देश में टीकाकरण मुहिम को सहयोग देने को लेकर प्रतिबद्ध है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से एक और मंत्री की जान चली गई है। महामारी से राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप की मंगलवार को निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मंत्री का इलाज चल रहा था।

ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में भारतीय बैंकों के समूह को विजय माल्या की दिवालिया हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस से कर्ज की वसूली के संबंध में अपनी याचिका में संशोधन की मंगलवार को स्वीकृति दे दी।

सिंगापुर ने कहा है कि उसके यहां भारत वाला कोरोना वैरिएंट ही पाया गया है। बांग्लादेश ने कोरोना वैक्सीन के लिए भारत और अमेरिका के सामने गुहार लगाई है। फाइजर और माडर्ना की कोरोना वैक्सीन भारत में मिले कोविड के नए वैरिएंट पर भी कारगर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का दौरा करेंगे चक्रवात 'ताउते' से उत्पन्न हुई परस्थिति और नुकसान का जायजा लेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'अभी तक सामने आई संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम दो फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं।' सरकार ने कहा- 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है,अभी 2 फीसदी से कम प्रभावित

भारतीय नौसेना ‘ताउते चक्रवात के कारण मुंबई के पास अरब सागर में फंसे दो बजरों में मौजूद 314 लोगों को बचा चुकी है। ताउते तूफान अब कमजोर पड़ रहा है। लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही का मंजर छोड़ गया। तूफान के गुजरने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो विचलित कर देती हैं।

2 से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के फेज दो और तीन ट्रायल को मिली मंजूरी, 10-12 दिन में होगा शुरू।

महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक तबाही मचाने वाला तूफान ताउते आधी रात तक हो जाएगा कमजोर। मौसम विभाग ने दी जानकारी।

छत्रसाल स्टेडियम मामले में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार को रोहिणी कोर्ट से लगा बड़ा झटका। अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज।

सीबीएसई की तरह अब यूपी बोर्ड भी 10वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की तैयारी में। बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को हाईस्कूल के छात्रों के छमाही और प्री बोर्ड के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का दिया निर्देश।

कोरोना काल में शादी होना भी बड़ी टेड़ी खीर बन गया है उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बारे में नई गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक अब शादी में केवल 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

एक शोध के मुताबिक आपको बता दें हाइपरटेंशन से ग्रस्त मरीजों में छह गुना कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक होता है तथा कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजो में हाइपरटेंशन डायबिटीज के मरीज अधिक हैं।

कोविशील्ड की दूसरी डोज के समय अंतराल बढ़ाने को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि कोविशील्ड की पहली खुराक के छह महीने के अंदर कभी भी लगने पर टीके की दूसरी खुराक फायदेमंद होगी।

 

कांग्रेस ने कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए तो बीजेपी ने छवि को धूमिल करने के लिए फर्जी टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया। कांग्रेस-बीजेपी में वार पलटवार के बीच पुलिस में शिकायत दर्ज.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा कि लिव-इन-रिलेशनशिप (सहजीवन) नैतिक और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य है।

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट को सबसे प्रभावी हथियार बनाने के कुछ दिनों बाद से कोरोना के लिहाज से हर मोर्चे पर आने वाली खबरें राहत पहुंचाने वाली हैं। यूपी से अच्छी खबर, राज्य में तेजी से गिरे मामले, 25 दिन में 75 फीसदी घटा संक्रमण.

 दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राज्य में कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए कई अहम ऐलान किए हैं जिसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 50 हजार रुपये बतौर अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी शामिल है। सिंगापुर में कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन सामने आया है। यह बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना महामारी से सर्वाधित प्रभावित राज्यों एवं जिलों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बातचीत की। इस बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि सभी जिलों की अपनी चुनौतियां हैं। 'आपको फ्री हैंड है, संक्रमण कम करने के लिए जो करना पड़े, करें'.

24 साल पहले सिर्फ तीन मिनट के अंतर पर दोनों भाइयों की आंखों ने इस दुनिया का दीदार किया था और 24 साल बाद महज कुछ मिनट के अंतर पर आंखें मूंद ली। जोफ्रेड वर्गीज और राफ्रेड वर्गीज दोनों जुड़वा भाई थे। दोनों एक साथ इस दुनिया में आए और एक साथ ही ली आखिरी सांस, कोरोना बना खलनायक

भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित डॉ. केके अग्रवाल कोरोना संक्रमण से जंग हार गए। कोरोना संक्रमण के बाद 62 साल के डॉक्टर को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया था।

बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर में 80 से ज्यादा डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की मौत हुई है.

विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए, शैलजा को शामिल नहीं किए जाने से पैदा हुआ विवाद-तिरुवनंतपुरम।

असम में भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। गुजरात तट और उत्तर पूर्व अरब सागर में 140-150 किमी प्रति घंटे से लेकर 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बहुत तेज हवा देखी गई। मुंबई और उपनगरों में भी 110-115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज रफ्तार देखी गई। केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तर पूर्व भारत, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कच्छ के कुछ हिस्सों और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात और उत्तरी कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है और 19 मई तक तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी। राजस्थान के कई हिस्सों, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में आज और कल 19 मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 19 मई को मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तर और उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।



Over 11,030 MT of liquid medical oxygen delivered across India on Oxygen Express trains

PIL to quash GNCTD Amendment Act: Delhi HC seeks Centre's stand

Covid-19: Delhi records 4482 new cases, lowest since Apr 5, 265 deaths

Eminent cardiologist dies of COVID-19

270 doctors have died of COVID in second wave of pandemic: IMA

Renowned Tamil writer K Rajanarayanan dies at 98

Govt says COVID-19 pandemic is shrinking, warns 98 per cent of population still vulnerable

Continuous efforts being made to ramp up COVID vaccine supply in big way: PM Modi

BJP slams Congress over 'toolkit'; latter hits back with police case

Ex-Union Minister & BJP leader Chaman Lal Gupta dies

No need for anyone to get emotional: KK Shailaja

HC stays trial court proceedings in INX Media corruption case involving Chidambaram, others

COVID-19: CBSE extends deadline till June 30 for schools to tabulate marks for class 10

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी