कोरोना पॉजिटिव पत्नी ,छुट्टी नहीं मिली, पद से इस्तीफा

  

अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने भारत में कोरोना की स्थिति को 'अत्यंत खतरनाक' बताया है। उन्होंने भारत सरकार से सेना सहित अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल तत्काल फील्ड अस्पताल के निर्माण में करने की सलाह दी है। आंध्र प्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, एपी। सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों का दावा- मौजूदा वायरस के मुक़ाबले यह नया वैरिएंट 15 गुना ज़्यादा ख़तरनाक। बच्चों और युवाओं में तेज़ी से फैल रहा। इस बीच देश में कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट।

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर अब भी ब्रेक नहीं लगा है। भले ही बीते दो-तीन दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई, मगर देश के लिए अब भी यह आफत बना हुआ है। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। भारत में मंगलवार को महज एक दिन में 3 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में करीब 28 हजार केस अधिक हैं। बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार (4 मई) को एक दिन में कोरोना वायरस के 382,691 नए केस सामने आए, वहीं इस दौरान अबतक सबसे अधिक 3,786 लोगों की जानें गईं। इससे पहले सोमवार (3 मई) को एक दिन में 355,828 नए केस सामने आए थे और इसी दौरान 3,438 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को भी मौतों का आंकड़ा 3400 के करीब ही थी। हालांकि, कोरोना के केस 3 लाख 70 हजार के आसपास थे।

विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर तेजी से फैलने के बीच संक्रमितों की संख्या 15.35 करोड़ से अधिक हो गई और 32.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 35 लाख 59 हजार 931 हो गई है, जबकि 32 लाख 13 हजार 878 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 24 लाख 71 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 5,77,523 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। अभी तक इससे 1.47 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 4,08,622 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है, जहां कोरोना वायरस से अब तक करीब 57.17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 1,05,291 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संकट के कारण यूपी में लॉकडाउन घोषित है। इस दौरान आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पिछले वर्ष की तरह एक बार फिर पास जारी करने का निर्णय किया है।

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की आड़ में अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर आवश्यक उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

योगी सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मंगलवार को बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में अब पत्रकारों और उनके परिवारों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता मिलेगी।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगी। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उनके शपथ ग्रहण समारोह सामान्य रखा जाएगा।पश्चिम बंगाल सोमवार को व्यापक हिंसा की गिरफ्त में रहा जिसमें कथित रूप से भाजपा के कई कार्यकर्ता हिंसक झड़प में मारे गये एवं कई घायल हो गये तथा दुकानें लूट ली गयीं।  'पश्चिम बंगाल चुनाव बाद हिंसा से 300-400 BJP कार्यकर्ता भागकर असम पहुंचे'. नंदीग्राम चुनाव रिजल्ट विवादों में आने के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि रिकाउंटिंग का अनुरोध किया गया। साथ ही उपाय भी बताए।नंदीग्राम चुनाव रिजल्ट पर विवाद, चुनाव आयोग ने कही ये बात, रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई सुरक्षा. पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी, राज्यपाल को पीएम मोदी ने किया फोन.

कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट  ने फटकार लगाते हुए कहा कि लोगों की जान खतरे में हैं और ऐसे में सरकार आंख मूंद सकती है लेकिन कोर्ट नहीं।'

हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फट गया है, जिससे वहाँ मूसलाधार बारिश हो रही है वहां पर बाढ़ की स्थिति हो गई है सड़कों के साथ ही कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उत्तराखंड के चमोली में और चंबा में बादल फटा, सड़कें और कई कारों का पहुंचा नुकसान.

बीते एक साल से कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री की हालत लगातार खराब होती जा रही है। ऐसे में अब यशराज फिल्म्स ने सीएम उद्धव ठाकरे से 60 हजार वैक्सीन की गुहार लगाई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल को बीच में रोकना पड़ा। लीग के बचे मैच बाद में कराए जा सकते हैं। बीसीसीआई ने कहा- विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, 1989 में किया बदलाव। अब गाड़ी खरीदते समय बैंक अकाउंट या प्रॉपर्टी की तरह नॉमिनी बनाने का मिलेगा विकल्प। इससे मालिक की मौत के बाद गाड़ी को नॉमिनी के नाम पर ट्रांसफर करने में आसानी होगी।

शिक्षा मंत्रालय ने मई के दौरान केंद्रीय संस्थानों में होने वाले ऑफलाइन एग्जाम रद्द किए। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लिया फैसला। मंत्रालय के अनुसार, ऑनलाइन एग्जाम करवा सकते हैं संस्थान।

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के रोज़ाना मामलों में मिल रहे स्थिरता के संकेत। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर दी जानकारी। वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कई राज्यों में बढ़त का रुझान। उधर, देश में पिछले 24 घंटे मे सामने आए कोरोना के तीन लाख 62 हज़ार 649 नए मामले। तीन हज़ार 445 की गई जान।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस महीने के मध्य तक शुरू कर सकता है कोरोना वैक्सीन कोवावैक्स के तीसरे फेज़ का ट्रायल। भारतीय कंपनी ने अमेरिकी फर्म नोवावैक्स के साथ मिलकर तैयार की है यह वैक्सीन। कोविशील्ड नाम का टीका भी बना चुका है सीरम इंस्टीट्यूट।

दूरसंचार विभाग ने 5जी तकनीक और स्पेक्ट्रम ट्रायल को दी मंज़ूरी। देश के शहरी और ग्रामीण इलाक़ों में होगा ट्रायल। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एमटीएनएल शामिल।

त्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में कुल 3.19 लाख उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। एसईसी नेकहा, "पंचायत चुनावों में 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इसमें जिला पंचायत के सात सदस्य, पंचायत के 2,005 सदस्य और 3.17 लाख से अधिक सदस्य हैं, जो इस पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं। कुल 178 उम्मीदवार ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए भी निर्विरोध चुने गए थे। ग्राम पंचायत के वाडरें में 7.32 लाख से अधिक सीटों के लिए लाखों उम्मीदवार मैदान में थे, ग्राम पंचायतों में 58,176, क्षत्र पंचायतों में 75,852 और राज्य पंचायतों में 3,050 में चार चरणों में चुनाव हुए।

दिल्ली में पेट्रोल 90.74 रुपये और डीजल 81.12 रुपये प्रति लीटर हुआ

राष्ट्रपति बाइडेन बोले- 4 जुलाई तक 70% वयस्क अमेरिकियों को मिल जाए कम से कम वैक्सीन की एक डोज

बंगाल: जेपी नड्डा और दिलीप घोष आज सुबह 9:30 बजे हेस्टिंग्स कार्यालय पर देंगे धरना

भारत से दक्षिण अफ्रीका पहुंचे मालवाहक जहाज के क्रू के 14 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए

दिल्ली-NCR के कई क्षेत्रों में अगले दो घंटे में बारिश के आसार

भारत के भीतर ही अबतक 180 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पहुंचा चुकी है भारतीय वायुसेना

झारखंड में कोरोना के 5974 नए मामले, 132 मरीजों की मौत

UP: लखनऊ में कई दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 2 लोग गिरफ्तार

मिथन चक्रवर्ती का ट्वीट- चुनाव के बाद से बंगाल जल रहा है, राजनीति से ज्यादा कीमती है इंसान की जान

दिल्ली: विकासपुरी में UK नर्सिंग होम के स्टोर में लगी आग, मौके पर 7 दमकल गाड़ियां मौजूद

अफगानिस्तान में बाढ़ के चलते कम से कम 37 लोगों ने गंवाई जान

झांसी में मनीष सोनकर नाम के एक पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारी ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि उन्हें अपनी कोरोना पॉजिटिव पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी नहीं मिली, इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। मनीष सोनकर सर्ल ऑफिसर सदर के रूप में तैनात हैं। दंपति की एक छोटी बेटी है और उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। सोनकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) झांसी, रोहन पी कनय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है इससे ज्यादा उन्होंने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। एसएसपी झांसी ने हालांकि कहा कि उन्हें पहले व्हाट्सएप पर इस मामले की जानकारी दी गई थी और बाद में उन्हें इस्तीफे की हार्ड कॉपी मिली, जिसे उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है। अधिकारी ने कथित तौर पर अपने बच्चे और बीमार पत्नी की देखभाल करने में सक्षम होने के लिए छह दिनों की छुट्टी मांगी थी, लेकिन उसे बडागांव में पंचायत चुनाव की मतगणना ड्यूटी सौंपी गई थी। एसएसपी ने कहा कि जब वह मतगणना केंद्र की जांच करने गए तो सोनकर ड्यूटी से गायब थे। उन्होंने कहा, "इस्तीफा संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। हमने उन्हें छह दिनों के लिए छुट्टी देने की भी मंजूरी दी है।"

पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा के उत्तरी तट, तमिलनाडु तथा केरल में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, पूर्व और मध्य उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों परहल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश की उम्मीद है। हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी राजस्थान के कुछ हिस्सों, तथा पंजाब और हरियाणा मैं एक या दो जगह पर पड़ सकती है। उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, शेष ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।



COVID takes down IPL: league suspended indefinitely after multiple cases in bio-bubble

COVID crisis: Delhi govt to provide financial aid to auto, taxi drivers; free ration

Can't ascertain oxygen shortage as cause of death of 21 patients at JG Hospital: Delhi govt to HC

Only way to stop COVID-19 spread now is full lockdown: Rahul Gandhi

SC strikes down WB law on regulating real estate, holds it unconstitutional

COVID: Israel to send medical equipment to India

May edition of JEE-Mains postponed due to COVID-19 situation

UP breaches 350-mark for one-day Covid deaths, but daily recoveries outstrip fresh cases

UP panchayat polls: BJP takes a hit in Ayodhya, wins just 8 of 40 district-level seats

Delhi hospitals putting patients on oxygen support on priority basis

Delhi LG asks officials to implement lockdown strictly, identify potential ‘super-spreader areas'

DRDO to set up five oxygen plants in & around Delhi by this weekend

Strict lockdown should be clamped in areas with COVID positivity rate of over 10 pc: AIIMS director

Former J-K governor Jagmohan passes away at 93; PM, president pay tributes

Bengal burning due to state-sponsored violence: BJP

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी