कोरोना काल में फर्जी संदेश
कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ लगातार खतरनाक होता जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड खत्म होते जा रहे हैं। महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान और तेज करने की जरूरत है। पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। रोजाना चार लाख के करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आलम ये है कि अस्पताल में बेड्स फुल हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस कोविड-19 के 62194 नए मामले सामने आए, जबकि 853 मरीजों की मौत हो गई।
विदेश मंत्री एस
जयशंकर ने
चीन को
लेकर बड़ा
बयान दिया
है। जयशंकर
ने कहा
है कि
चीन के
साथ भारत
के रिश्तों
में असीम
संभावनाएं और चुनौतियां हैं।
WTO में कोविड 19 की वैक्सीन
पर पेटेंट में छूट देने के प्रस्ताव का अमेरिका ने समर्थन किया था. इसे भारत की जीत
के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन जर्मनी ने इसका विरोध किया है
ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो
में एक गोलीबारी की घटना में एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान
में भी कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान
अब देश के अंदर ही ट्रैवेल बैन लगाने पर विचार कर रहा है.
राजस्थान सरकार ने
कोरोना वायरस
के बढ़ते
प्रसार पर
रोक लगाने
के मकसद
से संपूर्ण
लॉकडाउन लगाने
का फैसला
किया है।
10 मई सुबह
5 बजे से
24 मई सुबह
5 बजे लॉकडाउन
लगाने का
फैसला किया
है। इसके
अलावा, राज्य
में 31 मई
तक होने
वाली शादियों
को प्रतिबंधित
कर दिया
गया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार किया.
रूस ने स्पूतनिक
लाइट वैक्सीन
को मंजूरी
दे दी
है। ये
सिंगल डोज
वैक्सीन है।
कोरोना वायरस
के खिलाफ
ये 80 प्रतिशत
तक प्रभावी
बताई जा
रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने
केंद्र सरकार
को अभी
से कोरोना
वायरस की
तीसरी लहर
के खिलाफ
तैयारी करने
को कहा
है। कोर्ट
ने मेडिकल
ऑक्सीजन का
बफर स्टॉक
बनाने को
कहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
ने कहा
कि दिल्ली
को प्रतिदिन
700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत
है, कल
पहली बार
दिल्ली को
730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है।
हमें प्रतिदिन
700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए।
सोशल मीडिया पर
एक ऑडिया
काफी तेजी
से वायरल
हो रहा
है, जिसमें
दावा किया
जा रहा
है कि
भारत में
अभी जितनी
भी मौतें
हो रही
हैं उसकी
वजह 5जी
नेटवर्क की
टेस्टिंग है
और उसे
कोरोना का
नाम दिया
जा रहा
है। इस
ऑडियो में
दावा किया
जा रहा
है कि
5जी टेस्टिंग
की जानकारी
सबको नहीं
दी गई
है और
इसकी वजह
से ही
लोगों की
मौतें अचानक
हो जा
रही हैं। हालांकि,
जब इस
वायरल ऑडियो
की पड़ताल
की गई
तो इस
दावे को
पूरी तरह
से फर्जी
पाया गया।
PIB की फैक्ट
चैक टीम
ने सोशल
मीडिया पर
वायरल इस
दावे को
फर्जी बताया
है। पीआईबी
ने लिखा
है, 'एक
ऑडियो मैसेज
में दावा
किया जा
रहा है
कि राज्यों
में 5g नेटवर्क
की टेस्टिंग
की जा
रही है
जिस कारण
लोगों की
मृत्यु हो
रही है
व इसे
कोविड 19 का
नाम दिया
जा रहा
है।' साथ
ही टीम
ने लोगों
से आग्रह
किया है
कि कोरोना
काल में
कृपया ऐसे
फर्जी संदेश
साझा कर
के भ्रम
न फैलाएं।
दरअसल, इस
वायरल ऑडियो
में दो
लोग बातें
करते सुने
जा सकते
हैं, जिसमें
एक शख्स
कोरोना से
हो रही
मौतों को
5जी टेस्टिंग
का नाम
देता दिख
रहा है।
वह इस
ऑडियो में
कहता है
कि इसी
वजह से
लोगों का
गला सूख
रहा है
और उसने
दावा किया
है कि
मई तक
इसकी टेस्टिंग
हो जाएगी
तो मौतें
भी रुक
जाएंगी। मगर
हकीकत यह
है कि
कोरोना से
हो रहीं
मौतें और
5जी नेटवर्क
की टेस्टिंग
का दूर-दूर तक
कोई संबंध
नहीं है।
कहीं से
भी ऐसा
कोई वैज्ञानिक
दावा नहीं
है कि
5जी टेस्टिंग
की वजह
से लोगों
की मौतें
हो रही
हैं। इसलिए
आप सभी
पाठकों से
आग्रह है
कि ऐसे
वायरल संदेशों
कहीं भी
फॉरवर्ड न
करें और
अफवाहों से
बचें और
कोरोना के
खिलाफ जंग
में डटे
रहें।
लोकप्रिय कॉमेडियन सुगंधा
मिश्रा हाल
ही में
संकेत भोसले
के साथ
शादी के
बंधन में
बंधी हैं
और इसके
ठीक बाद
वह कानूनी
पचड़े में
पड़ती नजर
आ रही
हैं। फगवाड़ा
पुलिस ने
जालंधर में
उनकी शादी
के दौरान
COVID-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन
करने को
लेकर प्राथमिकी
दर्ज की
है।
चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके)
के बल्लेबाजी
कोच माइकल
हसी और
गेंदबाजी कोच
एल बालाजी
को कोविड-19
पॉजिटिव पाए
जाने के
बाद एयर
एंबुलेंस में
दिल्ली से
यहां लाया
गया। फ्रेंचाइजी
के एक
शीर्ष अधिकारी
ने गुरुवार
को यह
जानकारी दी।
डॉक्टरों को शैतान
बोलने पर
कॉमेडियन सुनील
पाल ने
हाथ जोड़कर
मांगी माफी,
FIR दर्ज-मिल
रही धमकियां.
जूनियर डॉक्टरों ने
अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त की, सरकार
ने 6 में
से 5 मांगें
मानी
देश भर में
कोविड-19 के
बढ़ते प्रकोप
के बीच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना
वायरस पर
जनस्वास्थ्य प्रतिक्रिया की समीक्षा की।
राज्यवार, जिलावार स्थिति का जायजा
लिया। पीएमओ
ने बताया
कि प्रधानमंत्री
मोदी ने
निर्देश दिया
कि स्वास्थ्य
ढांचे को
दुरूस्त करने
में राज्यों
को सहयोग,
मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए।
फिर थमने लगीं
ट्रेनें। रेलवे
ने बताया-
नौ मई
से अगले
आदेश तक
नहीं चलेंगी
राजधानी, शताब्दी
और दुरंतो
एक्सप्रेस। वहीं, केरल और मध्य
प्रदेश ने
लगाया लॉकडाउन।
देश में
पिछले 24 घंटे
में आए
कोरोना के
चार लाख
12 हज़ार से
ज़्यादा नए
केस।
पश्चिम बंगाल में
केंद्रीय मंत्री
वी. मुरलीधरन
के काफिले
पर हमला।
मुरलीधरन ने
विडियो शेयर
कर आरोप
लगाया- टीएमसी
के गुंडों
ने खिड़कियां
तोड़ दीं।
उधर, राज्य
में हिंसा
की जांच
के लिए
केंद्रीय टीम
के आने
पर भड़कीं
सीएम ममता
बनर्जी। कहा-
नई सरकार
आए 24 घंटे
भी नहीं
हुए और
वे टीम
भेज रहे
हैं। बाहर
से आने
वालों का
करेंगे कोरोना
टेस्ट। केंद्रीय
मंत्रियों पर हिंसा भड़काने का
आरोप लगाया।
देश में कोविड
के मामले
बढ़ने के
लिए चुनाव
आयोग को
जिम्मेदार ठहराने वाली मद्रास हाई
कोर्ट की
टिप्पणियों को हटाने से सुप्रीम
कोर्ट का
इनकार। शीर्ष
अदालत ने
कहा- टिप्पणियां
कठोर, पर
न्यायिक आदेश
का हिस्सा
नहीं। मीडिया
कवरेज पर
रोक लगाने
से भी
इनकार किया।
RT-PCR टेस्ट कब कराना
है और
कब नहीं
को लेकर
ICMR ने जारी
कीं नई
गाइडलाइंस। रैपिड टेस्ट पॉज़िटिव तो
RT-PCR की ज़रूरत नहीं। तीन दिन
बुखार न
आने पर
दोबारा नहीं
करानी होगी
जांच। अस्पताल
से छुट्टी
मिलते वक्त
और इंटर-स्टेट यात्राओं
के लिए
भी टेस्ट
ज़रूरी नहीं।
नज़दीकी वैक्सीन सेंटर
की अब
वॉट्सऐप से
मिलेगी जानकारी।
सरकारी कोरोना
हेल्पडेस्क चैटबॉट के नंबर पर
मेसेज करना
होगा 'नमस्ते'। देना
होगा पिनकोड।
इसके बाद
मिल जाएगी
करीबी टीकाकरण
केंद्री की
जानकारी। कोविन
पोर्टल पर
भी बिना
लॉगइन किए,
पिनकोड डालकर
पा सकते
हैं सेंटर्स
की लिस्ट।
रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा
मध्यप्रदेश सरकार का एक विमान ग्वालियर हवाईअड्डे पर गुरुवार रात उतरते वक्त तकनीकी
खराबी के कारण फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान के पायलट एवं सह-पायलट को हादसे
में मामूली चोटें आई हैं।
दाभोलकर हत्याकांड : बंबई
उच्च न्यायालय
ने आरोपी
विक्रम भावे
को जमानत
दी.
मध्यप्रदेश में गरीबों
का कोरोना
का होगा
मुफ्त इलाज,
सीटी स्केन
और दवाएं
भी मिलेंगी
फ्री.
कोरोना से लड़ाई
में मोर्चा
संभाल रहे
हैं नौसेना
के जंगी
जहाज.
जयपुर के भांकरोटा
थाना क्षेत्र
में 4 महिलाओं
ने आश्रम
के एक
महंत के
खिलाफ उनसे
आश्रम में
दुष्कर्म करने
का आरोप
लगाते हुए
उसके खिलाफ
मामला दर्ज
करवाया है।
पुलिस ने
इसकी जानकारी
दी।
1980 के ओलंपिक में
देश को
हॉकी में
गोल्ड जिताने
वाली टीम
के दो
खिलाड़ी संक्रमित,
लड़ रहे
जिंदगी से
जंग इनमें
से एक
खिलाड़ी ने
1980 ओलंपिक के फाइल में स्पेन
के खिलाफ
भारत को
मिली 4-3 से
जीत में
गोल किया
गया था.
मालदीव के लोकतांत्रिक
रूप से
निर्वाचित पहले राष्ट्रपति तथा संसद
के मौजूदा
अध्यक्ष मोहम्मद
नशीद गुरुवार
को अपने
घर के
निकट हुए
एक धमाके
में घायल
हो गए
और राजधानी
के एक
अस्पताल में
उनका इलाज
चल रहा
है। पुलिस
की मीडिया
इकाई ने
लिखित संदेश
में अधिक
जानकारी नहीं
दी, लेकिन
बताया कि
उसने मामले
की जांच
शुरू कर
दी है।
साथ ही
उसने लोगों
से राजधानी
माले में
धमाके वाले
क्षेत्र में
जाने से
परहेज करने
का अनुरोध
किया है।
नशीद (53) 30 साल के एकतंत्र शासन
के बाद
पहली बार
लोकतांत्रिक रूप से राष्ट्रपति चुने
गए थे।
वे 2008 से
2012 तक मालदीव
के राष्ट्रपति
थे। एमडीपी के अध्यक्ष हुसैन लतीफ ने कहा कि उनकी
पार्टी का मानना है कि यह 'स्पीकर नशीद को जान से मारने के लिए किया गया आतंकवादी हमला
था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय,
हिमाचल प्रदेश,
केरल के
कुछ हिस्सों,
उत्तर आंतरिक
कर्नाटक और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। ओडिशा,
छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, पूर्वी बिहार, झारखंड, कॉस्टल
आंध्र प्रदेश,
मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। राजस्थान,
तेलंगाना, उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश
और तमिलनाडु
के पश्चिमी
भागों में
एक-दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
नागालैंड के
कुछ हिस्सों,
अंडमान निकोबार
द्वीप समूह,
केरल और
तटीय कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
वर्षा होने
के आसार
हैं। पूर्वी
बिहार, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
झारखंड, छत्तीसगढ़
के कुछ
हिस्सों, कॉस्टल
आंध्र प्रदेश,
आंतरिक कर्नाटक,
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज वर्षा
संभव है।
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर
और उत्तर
प्रदेश में
धूल भरी
आंधी तथा
की गरज
के साथ
बारिश होने
का अनुमान
है। मध्य
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर मध्यम
वर्षा हो
सकती है।
1.3 lakh people in 18-44 age group vaccinated in three days:
CM Kejriwal
Pak court asks India to cooperate in Jadhav case
Defence organisations engaged in mitigating people's
sufferings amid COVID-19 surge: Rajnath
Delhi sees light rain, gusty winds bring down mercury
Sonia Gandhi to discuss COVID-19 situation with party MPs
Ensure enough drinking water for hospitals: DJB orders
officials amid shortage
Ten states account for over 72 per cent of new COVID-19
cases
Medical infra of State in shambles, don't be like ostrich
with head in sand: HC to Delhi govt
Deshmukh's plea against FIR: HC adjourns hearing; refuses to
pass interim order
PM talks to four CMs, two LGs on COVID-19 situation
Supplied 730 MT oxygen to Delhi on May 5, Centre tells SC
AAP govt to set up 48 oxygen plants in Delhi: Kejriwal
Failure of PM, zero strategy of Centre pushing India towards
complete lockdown: Rahul Gandhi
COVID-19: Kerala announces complete lockdown from May 8
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें