महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ जाने - आने वाली बसों का संचालन स्थगित

 

 कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन का रुख बदला। अब कहा- अगर हम मजबूत उपाय करें तो हो सकता है कि सभी जगह न आए महामारी की तीसरी लहर। इससे पहले उनका दावा था कि थर्ड वेव आकर रहेगी। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- बिहार, बंगाल, हरियाणा समेत 9 राज्यों में बढ़े केस। कोविड-19 महज फेफड़े की बीमारी नहीं है जैसा कि पहले की अवधारणा थी, बल्कि इससे खतरनाक तरीके से खून का थक्का भी जम सकता है जिसे तुरंत हटाने की जरुरत होगी ताकि कुछ मामलों में अंगों को बचाया जा सके। यह बात विशेषज्ञों ने कही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को चीन के कोविड रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।

उत्तर प्रदेश में महज एक सप्ताह की अवधि में 55,000 एक्टिव केस कम हुए हैं। 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार पॉजिटिव केस आये थे, तब से नए केस में लगातार गिरावट रही है। यूपी में औसतन सवा 2 लाख टेस्ट हर दिन, रिकवरी दर हो रही बेहतर.उत्तर प्रदेश में युवाओं को वृहद स्तर पर कोरोना टीका लगाने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने में अधिकारी जुट गए हैं। 10 मई से यूपी के 18 जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को लगेगी वैक्सीन. यूपी: 'होम आइसोलेशन वाले मरीजों को समय पर मिले मेडिकल किट', CM योगी के ऑफिस से होगी निगरानी

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के दो रेस्तरां पर छापेमारी की कार्रवाई कर 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के इलाज में किया जाता है। खान चाचा रेस्तरां से 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त, 24 घंटे में 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीज किए गए.

अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकल्जे उर्फ छोटा राजन की मौत की खबर को एम्स ने नकार दिया है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 26 अप्रैल को उसे तिहाड़ जेल से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

एक मरीज को एंबुलेंस से गुरुग्राम से लुधियाना ले जाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए वसूले गए। मामला सामने आने के बाद शिकायत दर्ज की गई और अब एंबुलेंस मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

वाराणसी में सितारवादक पद्मभूषण देबू चौधरी के पुत्र प्रतीक चौधरी का भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। पिता की मौत के छह दिन बाद प्रतीक ने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को राज्य के लोगों के लिए 2,000 रुपये की कोविड-19 महामारी राहत राशि, आविन दूध के दाम में कटौती और सरकारी परिवहन बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की।

 पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा का मामला कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचा। कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने राज्य के गृह सचिव से मांगी रिपोर्ट।

 पुडुचेरी में एआईएनआरसी के संस्थापक एन रंगासामी चौथी बार बने मुख्यमंत्री। रंगासामी ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। पहली बार चलाएंगे गठबंधन सरकार।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान। 20 खिलाड़ी चुने गए। इनमें 6 तेज़ गेंदबाज और तीन स्पिनर्स। रविंद्र जाडेजा और हनुमा विहारी की वापसी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होगा फाइनल मुक़ाबला।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जेल से 5 कैदी फरार हो गए हैं। एएसपी मेघा तेम्भुरकर के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैदी दीवार फांदकर भागे। शहर के हर चेकिंग पॉइंट पर पुलिस अलर्ट है।

असम-केरल में करारी हार तो पश्चिम बंगाल में नहीं खुला खाता, अब 10 मई को कांग्रेस करेगी मंथन.

कर्नाटक में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, 10 मई से 24 मई तक रहेगा लागू

आंध्र प्रदेश: गुंटूर जिले के नरसरावोपेटा शहर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अराजकता फैल गई, क्योंकि लोग कोरोना वैक्सीन के लिए दौड़ पड़े। बाद में, नरसरावपेट के उपजिलाधिकारी श्रीवास नुपुर अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को तैनात किया, और टीकाकरण के लिए लोगों की लाइनें बनाईं गईं।

कोरोना महामारी की शुरुआत में, जब हमारे अस्पताल के बेड बढ़ाए गए थे, तब भारत ने सहायता भेजी थी। आज, हम भारत को उसकी ज़रूरत के समय में मदद करने के लिए दृढ़ हैं। हम इसे भारत के दोस्तों के रूप में, एशियाई क्वाड के सदस्यों के रूप में और वैश्विक समुदाय के हिस्से के रूप में देख रहे हैं : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थगन की अवधि 7 मई से बढ़ाकर 15 मई 2021 तक कर दी गई है। परिवहन मंत्री राजपूत के निर्देश पर इस संबंध में चारों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किए गए हैं। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध् प्रदेश अरविंद सक्सेना ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, अंतरराज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश तथा इन राज्यों के यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश 15 मई तक स्थगित किया गया है।

कोरोना से वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन, गांव में गोमती किनारे कुटिया बनाने की थी अंतिम इच्छा

BHU में बना अस्थायी कोविड अस्पताल पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र को समर्पित, PM मोदी कर सकते है वर्चुअल शुरुआत

UP के शेरों तक भी पहुंचा कोरोना का कहर, अब इटावा लायन सफारी में कोरोना पॉजिटिव मिला शेर.

यूपी के सरकारी कर्मचारी खरीद सकेंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, योगी सरकार ने दी यह सुविधा

सीएम योगी का 'मिशन ऑक्सीजन': आबकारी,चीनी उद्योग और गन्ना विभाग लगा रहे ऑक्सीजन जेनरेटर्स. उत्तर प्रदेश का आबकारी तथा चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग राज्य में कोरोनो मरीजों को बचाने के लिए ऑक्सीजन जेनरेटर्स लगाने जा रहा है। इसके लिए 75 जिलों में अस्पतालों का चयन लगभग कर लिया गया है.

सीएम योगी की नई पहल:  हर ज़िले में शुरू हो रहा कम्यूनिटी किचन,मिलेगा फ्री में भोजन. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में सामुदायिक भोजनालय के संचालन की फिर एक नई पहल कर दी है। सरकार की इस पहल से प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू के दौरान अब गरीबों को मुफ्त भोजन मिलने जा रहा है।

ऑक्सीजन की कमी ने लखीमपुर खीरी में पकड़ा तूल, घर-घर धरने पर बैठे सैकड़ों लोग.खीरी जिले में ऑक्सीजन की कमी से हो रहीं मौतों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिम्मेदारों की खामोशी ने जनता के गुस्से की आग में घी डालने का काम किया है।

बागपत में एक कार 4 मासूमों की कातिल बन गई है। कार में बंद बच्चों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोविड के चलते सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। घर में बंद बच्चे बोर हो रहे हैं।

चार ही दिन नसीब हुई ग्राम प्रधान बनने की खुशी, काम संभालने से पहले हार्ट अटैक से मौत. गोरखपुर के सरदारनगर ब्लॉक के बरईपार गांव की नवनिर्वार्चित प्रधान गीता देवी (45) पत्नी अछैबर यादव की कल देर रात देवरिया के एक अस्पताल में निधन हो गया। प्रधान की मौत से गांव में कोहराम मच गया।

कोरोना से AMU के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष का निधन, विश्वविद्यालय के 15वें टीचर की संक्रमण से मौत. कोरोना लगातार यूपी में कोहराम मचाए हुए है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदयालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो शादाब खान का कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को निधन .

चेन्नई में हवाई अड्डे से शुक्रवार को 100 करोड़ रुपए मूल्य की 15 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई और इस मामले में तंजानिया के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बारे में बताया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, लंबे समय तक शुष्क रहने के बाद, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश, गरज और धूल भरी आंधी देखी गई। न्यूनतम तापमान में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 4 से 5 डिग्री तक गिर गया है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और केरल के सिक्किम भागों में एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, कर्नाटक और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी हिमालय, शेष उत्तर पूर्व भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कर्नाटक भागों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। लक्षद्वीप और मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी संभव है।



Telangana extends night curfew, restricts gatherings

US Vice President Kamala Harris' family in India grapples with COVID

Be ready for vaccination of priority groups in 18-44 age category: Punjab CM to officials

News of Chhota Rajan's death wrong: Tihar Jail administration

M K Stalin sworn in as Chief Minister of Tamil Nadu

HC notice to AAP lawmaker on plea alleging hoarding of oxygen cylinders

Modi speaks with Aus PM; initiatives for equitable access to vaccines, medicines discussed

Mamata writes to PM, seeks increase in supply of medical oxygen for COVID-19 treatment

Covid battle transcends political differences: Sonia Gandhi

Ten states account for over 71 per cent of new COVID-19 cases

Sushant Singh Rajput case: NCB arrests drug peddler in Goa

India adds over 4.14 lakh new COVID-19 cases, 3,915 fresh fatalities

SC asks Centre to keep supplying 700 MT LMO to Delhi till further orders

COVID-19: IAF ferries three cryogenic containers from Israel

Petrol at Rs 102-mark in Rajasthan, Madhya Pradesh after 4th straight day of price hike

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी