मिशन भारतीयम ने जनसेवा हेतु दिया ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर


बाराबंकी 15 मई :  मिशन भारतीयम सामाजिक संस्था द्वारा आस्था हॉस्पिटल एवं डयग्नोस्टिक सेण्टर को एक आक्सीजन कन्सेंट्रेटर भेंट किया गया। संस्था द्वारा कहा गया कि वर्तमान के मुश्किल हालात में अनेक लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और ऑक्सीजन की उपलब्धता सबको सुनिश्चित कराये जाने की ज़रूरत है लेकिन अनेक बार लोगों को सुविधा उपलब्ध न हो पाने के कारण कठिनाई होती है। अधिक संख्या में आने वाले रोगियों के कारण कई बार अस्पतालों के पास संसाधन होते हुए भी इतने संसाधन नहीं हो पाते कि सबको सुविधा मिल पाए , ऐसे में एक ऐसी जगह जहाँ ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी सभी क्षेत्रों के लोग पहुँच रहे हों , वहाँ सुविधाएं पहुँचाना अधिक लोगों तक पहुँचने जैसा है। 


पेशे से पेट्रोलियम इंजीनियर और संस्था के अध्यक्ष रवि नितेश बताते हैं कि मिशन भारतीयम युवाओं का एक समूह है जो पिछले १२ वर्षों से सामाजिक क्षेत्रों , शिक्षा, स्वास्थ्य , मानवाधिकार , पर्यावरण आदि विषयों पर काम कर रहा है। दक्षिण एशियाई देशों में जन संवाद को बढ़ावा देना और सामाजिक सदभावना के लिए काम करना भी संस्था के प्रमुख उद्देश्यों में है। रवि नितेश बताते हैं कि वर्तमान में कोविड एवं अन्य चुनातियों को देखते हुए कुछ दोस्तों ने सस्था के माध्यम से ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर खरीदा ताकि ये जनहित में काम आ सके। आने वाले दिनों में और भी कन्सेंट्रेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही दिल्ली में ज़रूरतमंद शहरी गरीबों में राशन किट भी बांटी जा रही है।


 इस अवसर पर आस्था हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर वीरेंद्र पटेल ने कहा कि आपदा के वक़्त सभी नागरिकों संस्थाओं को साथ आने की ज़रूरत हैऔर कदम से कदम मिलाकर जनहित में हर संभव प्रयास करने की ज़रूरत है आस्था हॉस्पिटल को दिए गए कन्सेंट्रेटर से दिए जाने वाले ऑक्सीजन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 


मिशन भारतीयम बाराबंकी जनपद में अन्य लाभकारी योजनाओं हेतु कार्यक्रम बना रहा है। मिशन भारतीयम एक गैर राजनीतिक, गैर लाभकारी संस्था है और अपने कार्यों के लिए संस्था को अब तक कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।   


रवि नितेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी