भारत और योरपीय संघ ‘स्टैंड-अलोन’ निवेश संरक्षण समझौता पर बातचीत

 

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के उपचाराधीन रोगियों में से 80.68 प्रतिशत मामले 12 राज्यों से हैं। एक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 6.57 लाख है, उसके बाद कर्नाटक में 536661, केरल में 402997, उत्तर प्रदेश में 254118 और राजस्थान में 199147 मरीज हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में भी उपचाराधीन रोगियों की संख्या ज्यादा है। इनमें कहा गया कि बीते 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से 70.77 प्रतिशत 10 राज्यों से सामने आए हैं जिनमें से महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 54,022 मामले मिले, जिसके बाद कर्नाटक में 48781 और केरल में 38460 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा दैनिक मामलों वाले अन्य सात राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश (27763), तमिलनाडु (26465), दिल्ली (19832), पश्चिम बंगाल (19216), राजस्थान (18231), आंध्र प्रदेश (17188) और हरियाणा (13867) हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है, जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। मौत के नए मामलों में, सर्वाधिक 898 मौत महाराष्ट्र में हुई, जबकि कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208, तमिलनाडु में 197, पंजाब में 165, राजस्थान में 164, हरियाणा में 162, उत्तराखंड में 137, झारखंड में 136, गुजरात में 119 और पश्चिम बंगाल में 112 लोगों की मौत हो आंकड़ों के मुताबिक, 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है। इसमें बताया गया कि बीते 24 घंटे के दौरान देश में 318609 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए। देश में महामारी से उबरे कुल लोगों में से 72 प्रतिशत 10 राज्यों में ठीक हुए। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए उसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में ज्यादा मरीज ठीक हुए। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा जांचें की जा चुकी हैं, जबकि कुल संक्रमण दर 7.29 प्रतिशत है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 18-44 आयु वर्ग के 14.8 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीकाकरण के तीसरे दौर में टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। उसने कहा कि दूसरी तरफ देश में शनिवार तक कुल 16.73 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।  बीते 24 घंटे में टीके की करीब 23 लाख खुराक दी गईं, जिनमें से 987909 लाभार्थियों ने पहली खुराक ली, जबकि 1309348 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा, 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 1488528 लाभार्थियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

 पूरे देश में ज़रूरत के अनुसार ऑक्सिजन की सप्लाई का तरीका निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 12 सदस्यीय नैशनल टास्क फोर्स। कोविड के इलाज और ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी देगी सुझाव। टास्क फोर्स सरकार और कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देगी। शुरू में कार्यकाल 6 महीने का।

भारत में बनी कोरोना की दवा 2-डीजी को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दिया इमरजेंसी अप्रूवल। डीआरडीओ ने डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरी के साथ मिलकर यह दवा तैयार की है। वहीं, सरकार ने नैशनल पॉलिसी बदली, कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट की ज़रूरत नहीं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर देश को कोविड-19 संकट से तबाही के कगार पर ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह छह महीनों में कोई काम करने का नतीजा है।

पप्पू यादव ने शुक्रवार को रूडी के कार्यालय से 30 से अधिक एम्बुलेंस की खोज की। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद ने सांसद निधि से खरीदे जाने के बावजूद व्यक्तिगत क्षमता के तहत एंबुलेंस को रखा था।

भारतीय टेस् टीम इंग्लैंड दौरे पर पहले विश् टेस् चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस् सीरीज खेली जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी भी मरीज को किसी कीमत पर इलाज से मना नहीं किया जा सकेगा। अगर रोगी किसी दूसरे शहर से संबंधित है तो भी उसके इलाज से इनकार नहीं किया सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय काउंसिल की मीटिंग में लिया हिस्सा। यूरोपीय नेताओं ने कोरोना संकट के दौरान मदद के लिए भारत को कहा धन्यवाद। पीएम ने कोविड वैक्सीन के पेटेंट में छूट के लिए मांगा समर्थन।

कोविन पोर्टल से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने पर अब मिलेगा चार अंकों का सुरक्षा कोड। स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया ऐलान, टीकाकरण केंद्र पर सिक्योरिटी कोड दिखाने के बाद लगेगी वैक्सीन। टीके की डोज़ लगवाए बिना पोर्टल पर सर्टिफिकेट जनरेट हो जाने की शिकायतें आने का बाद जोड़ा गया नया फीचर।

असम में नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में सस्पेंस। सीएम सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्व सरमा ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात। असम: आज सुबह 11 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, हिमंत बिस्व सरमा के नाम पर सहमति संभव.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने में हमारी रणनीति सफल रही है। क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर जो अनुमान जताए जा रहे थे, उसकी तुलना में हम काफी अच्छी स्थिति में हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 5 मई से राज्य में 1 लाख कोरोना केस रोज आने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन 8 मई को राज्य में 26 हजार मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसका सीधा अर्थ है कि कोरोना से लड़ने की हमारी रणनीति कारगर रही है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से राज्य में कोरोना मामलों में लगातार कमी रही है। इसके साथ ही हमने गांवों में स्पेशल स्क्रीनिंग और गांवों में भी टेस्टिंग शुरू की है। योगी ने कहा कि देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद यूपी कोरोना से प्रभावी रूप से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने बरेली में एकीकृत COVID नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया। पिछले सप्ताह से इस क्षेत्र में 2800 सक्रिय मामले कम हुए हैं।

नोएडा: जेवर अस्पताल पहुचेंगे स्विट्जरलैंड से भेजे गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ICU वार्ड होगा तैयार

कोरोना: बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन

अमेरिका के मैरीलैंड में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत

जयपुर: कोविड अस्प्ताल में ICU बेड दिलाने के नाम पर रिश्वत, नर्सिंग स्टॉफ पर ACB ने की कार्रवाई

कानपुर में निजी एंबुलेंस के रेट तय, ओवर चार्ज करने वालों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

बंगाल में विधायक दल के नेता के लिए बीजेपी में मंथन, रविशंकर और भूपेंद्र यादव को बनाया गया पर्यवेक्षक

इंदौर (मध्य प्रदेश) कोरोनावायरस कोविड-19 से पति की मौत से दुखी एक महिला ने शनिवार देर शाम यहां एक निजी अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

भारत में कोरोनावायरस कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में दक्षिण के राज्य, केरल, तमिलनाडु में पूर्ण लॉकडाउन.

रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने 19 अप्रैल से विभिन्न राज्यों में 220 टैंकरों के माध्यम से करीब 3400 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाया है। उसने कहा कि अब तक 54 ऑक्सीजन ट्रेनों ने अपना सफर तय किया है।

भारत और योरपीय संघ ने संतुलित, महत्वाकांक्षी एवं समग्र कारोबार समझौते औरस्टैंड-अलोननिवेश संरक्षण समझौता पर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 27 सदस्यीय योरपीय संघ समूह के शासनाध्यक्षों या राष्ट्राध्यक्षों के बीच डिजिटल माध्यम से हुई शिखर बैठक में लिया गया। इस बैठक में कारोबार, सम्पर्क और निवेश के क्षेत्र सहित संपूर्ण सहयोग बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने टिकाऊ एवं समग्र संपर्क साझेदारी की शुरुआत की और इसे संबंधों का महत्वपूर्ण क्षण बताया। भारत-योरपीय संघ शिखर सम्मेलन पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण क्षण है, बैठक ने संबंधों को नयी गति दी है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और योरपीय संघ के नेताओं ने कोविड-19 महामारी एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ को कोविड-19 रोधी टीकों पर पेटेंट छोड़ने के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ +27 के प्रारूप में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लिया। मंत्रालय के अनुसार शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शुरूआती संबोधन में भारत और योरपीय संघ के साथ योरपीय संघ के सभी सदस्य देशों के साथ मजबूत संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भारत और योरपीय संघ के सामरिक संबंधों को 21वीं सदी में वैश्विक भलाई के लिए महत्वपूर्ण ताकत बताया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक में यूरोपीय संघ परिषद एवं यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्षों के अलावा समूह के 19 सदस्य देशों के नेताओं ने संबोधित किया। योरपीय संघ परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट किया कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ईयू नेताओं की शिखर बैठक में योरपीय संघ-भारत की सामरिक साझेदारी के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। भारत-योरपीय संघ शिखर सम्मेलन के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और योरपीय संघ (ईयू) संतुलित, महत्वाकांक्षी और समग्र व्यापार समझौता के लिए वार्ता बहाल करने पर सहमत हुए। मंत्रालय ने कहा कि भारत और योरपीय संघस्टैंड-अलोननिवेश संरक्षण समझौता पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हुए। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि शिखर बैठक में यूरोपीय संघ के सदस्यों ने वास्तविक अर्थों में एकजुटता प्रदर्शित की। विदेश मंत्रालय द्वारा भारत-योरपीय संघ के नेताओं की बैठक के संबंध में जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘आज की बैठक में साझे हितों, लोकतंत्र, स्वतंत्रता, कानून के शासन एवं मानवाधिकारों का सम्मान जैसे मूल्यों एवं सिद्धांतों को रेखांकित किया गया जो हमारी सामरिक साझेदारी का मूल है।दोनों पक्षों ने जुलाई 2020 में पिछली शिखर बैठक के बाद एवं हाल के समय में उनके बीच साझेदारी में आई गति की सराहना की। संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने भारत-योरपीय संघ ढांचा 2025 को लेकर तय कार्य बिन्दुओं को लागू करने तथा आज लिये गए नये फैसलों को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। इसमें कहा गया है कि हमने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दुनिया के बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत और योरपीय संघ का बहु ध्रुवीय विश्व में सुरक्षा, समृद्धि और टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने में साझा हित है। बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने इस दिशा में हुई प्रगति को और आगे बढ़ाने तथा टिकाऊ विकास एवं पेरिस समझौता 2030 के एजेंडे पर सुरक्षित, हरित, अधिक डिजिटल एवं स्थिर विश्व की दिशा में संयुक्त रूप से योगदान देने पर सहमति व्यक्त की मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच भारत-योरपीय संघ साझेदारी तथा पुणे मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों पक्षों ने कोविड-19 की स्थिति एवं स्वास्थ्य संबंधी तैयारी के बारे में भी चर्चा की। बयान में कहा गया है कि हम महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर उत्पन्न कठिन परिस्थितियों को समझते हैं। हम इस महामारी के कारण भारत, यूरोप तथा शेष दुनिया में जान गंवाने वालों के प्रति शोक प्रकट करते हैं एवं पी़ड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में हिस्सा लेने पुर्तगाल जाने का कार्यक्रम था लेकिन देश में कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न संकट को देखते हुए यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी और दोनों पक्षों ने डिजिटल माध्यम से बैठक करने का निर्णय किया था। योरपीय संघ, भारत के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण समूह है और यह 2018 में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी रहा है। योरपीय संघ के साथ भारत का द्विपक्षीय कारोबार वर्ष 2018-19 में 115.6 अरब डॉलर का था, जिसमें निर्यात 57.17 अरब डॉलर तथा आयात 58.42 अरब डॉलर का रहा।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक का 3 सप्ताह तक कोरोनावायरस कोविड-19 से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, मेघालय, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और लक्षद्वीप में एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, छत्तीसगढ़ और केरल के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई। झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी हिमालय, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और उत्तरी पंजाब में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों तथा ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और राजस्थान में एक-दो स्थानों पर गुड भरी आंधी के साथ छुटपुट बारिश हो सकती है।



COVID: Haryana govt to launch door-to-door screening drive for villages

Kejriwal demands 2.6 crore vaccine doses for inoculation of all in Delhi in next three months

Not paying attention to medical system behind COVID infection spread to villages: Akhilesh

Fire on board INS Vikramaditya; All personnel safe: Navy

Decision on lockdown should have been made by Centre: Gehlot

TN announces 'total lockdown' from May 10 to 24 to beat COVID-19

Great enthusiasm among youth to get vaccine: Kejriwal

US assures India help to fight COVID-19 as health minister Vardhan interacts with US counterpart

Allocate 500 ton medical oxygen to TN: Stalin to Modi

COVID crisis result of Centre doing no work in last 6 months: Mamata

No lockdown violation by farm activists to be allowed: Punjab CM

SC orders release of prisoners to decongest jails amid COVID-19 second wave

SC forms National Task Force to streamline oxygen allocation

PM Modi speaks to Maharashtra chief minister on COVID-19 situation in state

llapse rises to

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी