भारत में चीन जैसा अनुशासन लागू नहीं- HC



गुजरात हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार को इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के ढांचे का विकास करना चाहिए कि महामारी की तीसरी या चौथी लहर तक सकती है क्योंकि लोग मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और स्वच्छता जैसे नियमों का पालन नहीं करने जा रहे। अदालत ने पाया कि भारत में चीन जैसा अनुशासन लागू नहीं हो सकता। न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी और न्यायमूर्ति भार्गव डी करिया की खंडपीठ ने गुजरात सरकार से कहा कि महामारी की किसी भी नयी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे में सुधार करना होगा। गुजरात में कोविड-19 हालात और इससे संबंधित अन्य मुद्दों पर स्वत: संज्ञान वाली जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लंबी अवधि के लिए बेहतर करने की आवश्यकता है, ना कि केवल महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए। पीठ ने कहा कि तीसरी लहर के बाद चौथी लहर आएगी क्योंकि राज्य के लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने जा रहे। इस देश में कोई ऐसा नहीं करने वाला, इसलिए हर छह महीने में एक नयी लहर आएगी। सुनवाई के दौरान अदालत ने महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी से कहा, ' इस समझ के साथ आपको खुद को तैयार करना होगा। जब त्रिवेदी ने महामारी के मद्देनजर भारत की तुलना यूरोपीय देशों से की तो अदालत ने कहा, भारत की तूलना केवल एक देश चीन से की जा सकती है जोकि 'बेमिसाल' है। उन्होंने कहा कि आपको केवल चीन से तुलना करनी होगी। यह बेमिसाल है। वहां जैसा अनुशासन, यहां लागू नहीं किया जा सकता इसलिए स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करिए।' किसी ने सही कहा है कि हमने लोकतंत्र की कीमत चुकाई है। सरकारी वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि सरकार कोविड बचाव संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी बीच ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद आए येलो फंगस केस ने चिंता को और बढ़ा दिया है।  

चक्रवात 'यास' ओडिशा और बंगाल में तबाही मचाने के बाद झारखंड की तरफ बढ़ा है। इन दोनों राज्यों में अब राहत एवं बचाव कार्य जारी है। भयंकर तबाही, कई मौतें, ओडिशा और बंगाल में भारी नुकसान, 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. चक्रवाती तूफान 'यास' के 130-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद भारी बारिश हुई।

Corona के वुहान प्रयोगशाला से लीक होने के आरोप की स्वतंत्र जांच पर खामोश है चीन. बीजिंग। चीन ने बुधवार को यह प्रश्न टाल दिया कि क्या वह वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान (डब्ल्यूआईवी) से कोरोनावायरस कोविड-19 के लीक होने के आरोपों की स्वतंत्र जांच की अनुमति देगा या नहीं।

दिल्ली में द्वारका के पास वेगास मॉल के बाहर आज से ड्राइव इन वैक्सीनेशन शुरू। गाड़ी में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन। एक डोज के लिए देने होंगे 1600 रुपये। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टीका खरीदने की जरूरत को पाकिस्तान द्वारा भारत पर आक्रमण किए जाने से जोड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा पर वेसाक ग्लोबल समारोह को संबोधित कहते हुए कहा कि कोविड-19 दशकों में मानवता के सामने सबसे बुरा संकट है, हमने पिछली एक सदी में ऐसी महामारी नहीं देखी। PM ने फ्रांस राष्ट्रपति से की बात, आपदा में सहायता के लिए दिया धन्यवाद.

कोरोना महामारी को देखते हुए जेईई मेंस के बाद अब जेईई एडवांस परीक्षाएं भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है। जेईई एडवांस की परीखा 3 जुलाई को होने वाली थी।

भारत में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी भगोड़े मेहुल चोकसी को डॉमिनिका से गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉमिनिका की पुलिस अब चोकसी को एंटीगा पुलिस को सौंपने की तैयारी में है, मेहुल चौकसी 3 दिन पहले अचानक गायब हो गया था।

केंद्र सरकार ने नए डिजिटल नियमों का बचाव करते हुए कहा है कि वह निजता के अधिकार का सम्मान करती है, लेकिन व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म् को गंभीर मामलों में संदेशों के मूल स्रोत की जानकारी देनी होगी। केंद्र सरकार ने आईटी विभाग के नए नियमों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों फेसबुक और वाट्सअप से अपना जवाब जल्द से जल्द साझा करने के लिए कहा है।

पाकिस्तान की सिंध प्रांतीय विधानसभा के एक विधायक ने बुधवार को एक विधेयक का मसौदा पेश किया जिसमें सामाजिक बुराइयों, बच्चों से बलात्कार और अनैतिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी को अनिवार्य बनाने के प्रावधान का उल्लेख है। प्रांतीय विधानसभा के मुत्ताहिदा मजलिस--अमल के सदस्य सैयद अब्दुल रशीद ने सिंध विधानसभा सचिवालय को 'सिंध अनिवार्य विवाह अधिनियम, 2021' का एक मसौदा प्रस्तुत किया जिसमें कहा गया है कि ऐसे वयस्कों के अभिभावकों जिनकी 18 साल की उम्र के बाद भी शादी नहीं हुई हो, उन्हें जिले के उपायुक्त के समक्ष इसकी देरी के उचित कारण के साथ एक शपथपत्र प्रस्तुत करना होगा।रशीद के अनुसार, अगर विधेयक को कानून बनाने के लिए मंजूरी मिल जाती है तो इससे समाज में खुशहाली

बाबा रामदेव और डॉक्टरों के बीच जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है इस बारे में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लेटर लिखा है। 'बाबा रामदेव पर दर्ज हो 'देशद्रोह का केस'. IMA उत्तराखंड ने योग गुरु रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) ने देशभर में टोल नाकों पर वाहनों का प्रतीक्षा समय कम करने को लेकर टोल प्लाजों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसने कहा है कि प्रत्येक वाहन को 10 सेकंड में सेवा दे दी जानी चाहिए। राजमार्ग पर वाहनों के दबाव के शीर्ष समय में भी यह समय सीमा अपनाई जानी चाहिए ताकि वाहनों को कतार में कम से कम समय प्रतीक्षा करनी पड़े।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 31वें निदेशक के तौर पर पदभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई निदेशक का पद गत फरवरी से रिक्त था।

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देने का फैसला किया है। कोरोनावायरस संक्रमण के काबू में आने के बाद 1 जून से मध्यप्रदेश अनलॉक हो जाएगा लेकिन अनलॉक में सभी प्रकार के आयोजन पूरी तरह लॉक रहेंगे।

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को यूपी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है,यहां कोरोना मरीजों का पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट निशुल्क यानी फ्री में किया जाएगा।

अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट-इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने अयोध्या के धन्नीपुर में अपनी प्रस्तावित परियोजना के नक्शे की ड्राइंग सोमवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंप दी है।

कर्मचारी की कोरोना से मौत होने पर परिवार को मिलती रहेगी सैलरी, टाटा स्टील कंपनी ने लिया फैसला। ग्रैजुएशन तक बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाएगी।

कोरोना काल ने समाज में रीति-रिवाज भी बदलकर रख दिए हैं, कहीं दुल्हन लड़के पक्ष के घर पर पहुंच शादी की रस्म संपन्न कराने को विवश है तो कहीं दूल्हा दुल्हन से शादी कर उसे अपने साथ शादी के बाद विदा कराने से भी वंचित हो रहा है। चंपावत जिले के गांवों में दूल्हे के गांव आकर दुल्हन को शादी की रस्म निभाते देख लोग आश्चर्य कर रहे थे। अब सजधजकर बारात में पहुंचने की बजाय पीपीई किट पहनकर बारात दुल्हन के घर पहुंचने की भी घटना ने बदल रही परंपरा को फिर सामने ला दिया है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र के एक गांव नाथुनगर में पीपीई किट पहनकर बाराती वधु पक्ष के घर पहुंचे। पंडित से लेकर सभी लोग पीपीई किट में थे। शादी संपन्न कराई गई। बारात बगैर दुल्हन के ही इस कारण वापस लौट गई, क्योंकि दुल्हन शादी की तैयारियों के ठीक बीच कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। अब यह तय हुआ कि दुल्हन की विदाई की रस्म कुछ दिन बाद होगी। पहले शादी की तारीख टालने पर भी विचार किया गया, लेकिन दोनों पक्षों की कोई कोई समस्या इस पर आड़े रही थी। फिर तय किया गया कि शादी होगी, लेकिन कोविड गाइड लाइन को शत-प्रतिशत ध्यान में रखकर। दूल्हे समेत पूरी बारात पीपीई किट पहनकर शादी कराने पहुंची। विधि-विधान से सारी रस्में पूरी की गईं। गांव में एक चाचा ने अपनी भतीजी की शादी के लिए पूरी तैयारियां कर रखी थीं। रिश्तेदारों और आसपास के परिचितों को निमंत्रण भी बांटे जा चुके थे, मगर शादी से पहले एहतियातन आजकल चल रहे संक्रमण के माहौल को देख दुल्हन समेत पूरे परिवार की कोरोना जांच करवाई गई। रिपोर्ट में दुल्हन और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव गई। इसकी सूचना दूल्हे पक्ष को दी गई।दूल्हे के परिजनों ने भी समस्या को समझा, इसके बाद वहां से आए कुल पांच बारातियों को पीपीई किट पहनाई गई। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में पूरी कराई गईं। यह कोई पहला मामला नहीं है, इस तरह के कई मामले उत्तराखंड के गांवों में आजकल सामने रहे हैं, जिनसे समाज में तय परंपराओं में तब्दीली देखी जा रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा और केरल में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हुई। ओडिशा के तटीय इलाकों और गंगीय पश्चिम बंगाल में बहुत तेज हवाएं चली हैं। चक्रवात यास के लैंडफॉल के समय हवाओं की रफ्तार 130-140 किमी प्रति घंटे रही। गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बारिश हुई है। उत्तर पूर्व भारत, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। झारखंड, बिहार और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, भीषण चक्रवात यास कमजोर होकर ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों पर दीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। और आगे झारखंड पर एक डिप्रेशन के रूप में कमजोर पड़ जाएगा। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना है। उत्तर पूर्व भारत, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटों के बाद, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। सिक्किम उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। दक्षिण राजस्थान के विदर्भ मराठवाड़ा और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।



Sputnik V-makers have agreed to supply vaccine to Delhi: Kejriwal

Subodh Kumar Jaiswal takes charge as CBI director

Milkha Singh admitted to hospital due to Covid

Wrestler murder case: 4 associates of Sushil Kumar arrested

BJP's focus is UP polls instead of tackling COVID-19, claims Sena

Yaas completes landfall, weakens into severe cyclone

Respond 'ASAP' on compliance status to new norms: Govt to social media platforms

Covishield stock for 45+ age group left for 12 days: Atishi

Cyclone Yaas: NDRF deploys 113 teams in 5 states, UT

Team India must come together to fight COVID-19: Delhi CM Kejriwal

Committed to right to privacy, but need to maintain law & order: IT Minister counters WhatsApp

India reports 11,717 mucormycosis cases, 29K more Amphotericin vials allocated

New IT rules not seeking accountability: Shiv Sena leader

Fall in daily COVID-19 cases, positivity rate seem direct result of lockdown:Jain

Protest flags, slogans and marches as farmers observe 'black day' to mark 6 months of stir

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी