UP बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई की EWS कोटे से सहायक प्रोफेसर के पद पर हुई नियुक्ति पर विवाद

 

 

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का संकट पसरा हुआ है और तमाम मुल्क इसकी मार से बेहाल हैं, ऐसे में तनाव (tension) होना और मानसिक शांति भंग होना स्वाभाविक ही है जिससे ना जाने कितने ही लोग जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित और इससे ठीक हो रहे कई मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा देखा जा रहा है। इसे अब दूसरी महामारी के तौर पर देखा जा रहा है। निश्चिंत रहें, छूने से नहीं फैलता ब्लैक फंगस-गुलेरिया. सोमवार,म कोरोना संकट के बीच देश में क्या अब येलो फंगस की दस्तक हो रही है, येलो फंगस का यह मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आने का दावा किया गया है। पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ ने भारत में 'स्पूतनिक-वी वैक्सीन' का उत्पादन किया शुरू. कोरोना महामारी के संकट दौर में वास्तविक जगत से लेकर आभासी दुनिया तक निराशाजनक खबरों एवं परेशान करने वाली बातों एवं घटनाओं की बहुलता है। कुदरत का 'करिश्मा' देख रोमांचित हुए लोग, बेंगलुरु के आसमान में दिखा अनूठा 'प्रभा मंडल'. कोरोनावायरस की तीसरी लहर, IGIB चीफ ने कहा- बच्चों में संक्रमण का खतरा है.

सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बाध्यता हटाई। अब इस एज ग्रुप के लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर भी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन। फिलहाल सरकारी सेंटर्स पर ही उपलब्ध होगी यह सुविधा।

दुनिया में कोरना संक्रमण के फैलाव पर चीन भले ही खुद को कितना भी पाक-साफ बताने की कोशिश करे लेकिन इस महामारी के फैलाव की कड़ियां कहीं न कहीं उसके वुहान स्थित प्रयोगशाला से जुड़ जाती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वीएस के कौमुदी के नाम की सूची तैयार की। यह जानकारी सूत्रों ने दी। अवस्थी उत्तर प्रदेश कैडर के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और वह सीबीआई में संयुक्त निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हैं। चंद्रा भी 1985 बैच के आईपीएस हैं और वह बिहार कैडर के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह एसएसबी के महानिदेशक हैं जबकि कौमुदी 1986 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा विभाग में विशेष सचिव हैं।

भारत दो सप्ताह के भीतर दूसरे बड़े चक्रवाती तूफान 'यास' का सामना करने जा रहा है। इससे पहले अरब सागर में 'बेहद गंभीर' श्रेणी के चक्रवाती तूफान 'तौकते' के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, दीव के तटीय इलाकों में भारी तबाही हुई, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने जान गंवाई।

कोरोना महामारी के इस दौर में कामकाज का पूरा तरीका बदल गया है। भारत ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम देशों में ऑनलाइन काम को प्राथमिकता मिली है और ऐसे में नेता भी पीछे नहीं है जो अपने समर्थकों या पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं।

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने सरकार को सूचित किया है कि उसने कोवैक्सीन से जुड़े 90 प्रतिशत दस्तावेज पहले ही डब्ल्यूएचओ में जमा करा दिए हैं ताकि टीके को आपात इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध (ईयूएल) कराया जा सके।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में 'आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग' कोटे से सहायक प्रोफेसर के पद पर हुई नियुक्ति पर विवाद खड़ा होने के बाद कुलपति ने इस सिलसिले में अपनी रिपोर्ट सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटा से विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है। इस पर विवाद के बाद सोमवार को उनकी नियुक्ति से संबंधित रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी थी और साक्षात्कार की वीडियोग्राफी कराई गई थी। अरुण द्वारा प्रस्तुत किया गया ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र प्रशासन ने जारी किया है और अगर इसमें कोई अनियमितता पाई गई तो उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। कुलपति ने कहा कि नियुक्ति करते वक्त उन्हें यह नहीं मालूम था कि अरुण प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई हैं। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए यह मालूम हुआ कि अरुण मंत्री के भाई हैं। उन्होंने बताया कि अरुण कुमार ने पिछले शुक्रवार को विश्वविद्यालय में अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है। कुलपति का कहना है कि मनोविज्ञान विभाग के इस पद के लिए लगभग 150 आवेदन आए थे। मेरिट के आधार पर 10 आवेदकों का चयन किया गया जिनमें अरुण कुमार भी शामिल हैं। इन 10 का साक्षात्कार हुआ जिसमें अरुण का मेरिट में दूसरा स्थान रहा। साक्षात्कार, शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य मदों के अंक जोड़ने पर अरुण पहले स्थान पर गए। इसलिए उनका चयन हुआ। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। द्विवेदी ने शनिवार को सोनभद्र में कहा उनकी तथा उनके भाई की आमदनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को चयन के लिए जो प्रक्रिया अपनानी थी उसमें किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। फिर भी अगर किसी को कुछ गलत लगता है तो वह जांच के लिए तैयार हैं। इस बीच, इटवा तहसील के उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्री के भाई को ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र तहसील से ही जारी किया गया है और अगर कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच की जाएगी। लेखपाल छोटई प्रसाद ने बताया कि मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी ने वर्ष 2019 में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई को गरीब कोटे से नियुक्ति दिए जाने के मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मामले में मंत्री सतीश द्विवेदी की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

भारत के 91 वर्षीय महान पूर्व धावक मिल्खा सिंह को सोमवार को मोहाली के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।

छत्तीसगढ़ में वैसे तो कोरोना की वजह से 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है,लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी के चलते प्रशासन की तरफ से कई जिलों में ढील देने की बात कही गई है।

भारतीय महिला क्रिकेटरों को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए आईसीसी टी20 विश्व कप की ईनामी राशि का भुगतान नहीं हुआ था। लेकिन अब खबर है कि अगले हफ्ते इसका भुगतान किया जा रहा है।

बाबा रामदेव ने कहा, मैं डॉक्टरों का सम्मान करता हूं, मॉडर्न मेडिकल साइंस का सम्मान करता हूं। सबका सम्मान करते हुए मैं कहता हूं आयुर्वेद का अपमान क्यों किया जाता है?  बाबा बाबा रामदेव ने IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हुए 2020 रणजी ट्राफी सत्र के बाद देश के प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को जिस मुआवजे का वादा किया गया था, वह अभी तक वितरित नहीं किया गया है

टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस की टीम ने ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापा मारा। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम के ऑफिस में भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की।

अग्रणी फैशन लग्जरी गुड्स कंपनी लुइस वुइटन मोएट हेनेसी (LVMH) के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस को पछाड़कर अब दुनिया के सबसे अमीर शख् बन गए हैं।

सीबीएसई (CBSE), सीआईएससीई (CISCI) सहित अन्य राज्यों के विभिन्न बोर्डों के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 (Board Exam) आयोजित करने या करने पर एक बहस सी छिड़ी हुई है। राज्यों की राय, अधिकतर हैं एग्जाम कराने के पक्ष में.

यूपी सरकार में बड़े फेरबदल की अटकल। पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा। मंत्रिमंडल में 5 नए चेहरे सकते हैं, 7 मंत्रियों पर गिर सकती है गाज।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति नियंत्रण में है।

सोशल मीडिया को लेकर सरकार के नए नियम अगले दो दिनों में प्रभावी हो जाएंगे लेकिन अभी तक फेसबुक और ट्विटर ने अपनी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया है।

पाकिस्तान भारतीय राजनयिकों को वीजा जारी करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है जिसे देखते हुए भारत ने अपने कुछ अधिकारियों को वापस बुला लिया है।

 योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने हालिया बयान को वापस लेने के लिए मजबूर किए जाने के बाद सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से 25 सवाल पूछे। बाबा ने इस सवालों में एक सवाल पूछा कि आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसे इंसान बनाने वाली ऐलोपैथी में कोई दवा बताएं। बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जरी और लाइपोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़ के, दवाई खाएं और वजन घट जाएं, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवाई है? सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस और सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बताएं। एलोपैथी के पास पार्किंसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है? साइड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मा इंडस्ट्री के पास इसका स्थायी समाधान क्या है? अनिद्रा, लोगों को नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4-6 घंटे ही असर करती हैं, वह भी साइड इफेक्ट के साथ, एलोपैथी में इसका कोई स्थायी समाधान दें? बिना साइड इफेक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बता दें। आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जाएं ऐसी कोई दवा बता दें। फार्मा डस्ट्री में कोरोना मरीजों को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं? रामदेव ने आईएमए से जानना चाहा कि क्या एलोपैथी उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से स्थाई राहत देती है? टि्वटर पर खुला पत्र जारी करते हुए रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा। आईएमए ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो पर आपत्ति जताई थी, जिसमें रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी 'बकवास विज्ञान' है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं। रामदेव ने यह भी पूछा कि क्या दवा उद्योग के पास थायराइड, गठिया, अस्थमा और कोलाइटिस जैसी बीमारियों का स्थाई उपचार उपलब्ध है? उन्होंने पूछा कि क्या एलोपैथी में फैटी लीवर (बढ़ा हुआ यकृत) और लीवर सिरोसिस की दवाएं हैं? उन्होंने सवाल किया, जिस प्रकार आपने टीबी और चेचक का इलाज ढूंढ लिया है, उसी तरह लीवर की बीमारियों का भी इलाज ढूंढें। आखिरकार, एलोपैथी अब 200 साल पुरानी है। योग गुरु ने यह भी जानना चाहा कि क्या इस चिकित्सा पद्धति में दिल की रुकावट संबंधी परेशानियों का कोई गैर सर्जरी उपचार उपलब्ध है? उन्होंने कहा, कोलेस्ट्रॉल का क्या इलाज है? केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिए गए योग गुरु रामदेव के बयान को रविवार को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा था, जिसके बाद रामदेव ने बयान वापस ले लिया.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज वर्षा हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय ओडिशा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों, कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड के बाकी हिस्सों, आंतरिक ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर समुद्र में बहुत तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें उठेंगी। मछुआरों को 24 मई को अंडमान सागर में जाने की सलाह दी जाती है। 24 से 26 मई के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट से दूर रहने की सलाह दी जाती है।



Daily COVID-19 recoveries outnumber new cases for 11th day

On-site registration for 18-44 years age group now enabled on CoWin

Final decision on Class 12 exams to be based on 'widest possible' consultation: Govt sources '

Process of registration of migrant workers needs to be expedited: SC

SC seeks Centre's response on compensation to Covid victims' kin

Delhi Police raids Twitter offices in Delhi and Gurgaon in connection with 'COVID toolkit' probe

18 states have reported 5,424 cases of black fungus; highest in Gujarat, Maharashtra

Toolkit row: Delhi Police sends notice to Twitter over flagging Patra's tweet as 'manipulated media'

Bharat Biotech submitted 90 per cent of documents to WHO for emergency use listing for Covaxin: Sources

Plea against GNCTD Act: HC seeks stand of Centre, Delhi govt

All missing on board barge P305, tugboat accounted for: Navy

EAM Jaishankar arrives in New York

Delhi received 1.5 lakh Covishield doses for 45 plus age group: Atishi

RDIF, Panacea Biotec launch production of Sputnik V vaccine in India

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी