ताउते के बाद अब यास (Yaas) तूफान का खतरा
पूर्वी लद्दाख की
गलवान घाटी
में भारत
और चीन
के सैनिकों
में झड़प
की रिपोर्ट
के बीच
सेना ने
इस पर
स्पष्टीकरण दिया
है। बीते
साल गलवान
घाटी में
हिंसक झड़प
के कारण
दोनों देशों
के संबंध
खराब हो
गए थे।
हालांकि इस
बीच एक
मीडिया में
रिपोर्ट में
दावा किया
गया है
कि गलवान
घाटी में
भारत और
चीनी सैनिकों
के बीच
एक बार
फिर झड़प
हुई है।
एलोपैथी को लेकर
विवादित बयान
देने वाले
स्वामी रामदेव
ने अपना
बयान वापस
ले लिया
है। इस
संबंध में
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उन्हें
पत्र लिखा
था और
बयान वापस
लेने को
कहा था।
पंजाब के करनाल
और निकटवर्ती
इलाके से
हजारों किसान
केंद्र के
कृषि कानूनों
के खिलाफ
चल रहे
आंदोलन से
जुड़ने रविवार
को सिंघू
बॉर्डर पहुंचे।
संयुक्त किसान
मोर्चा (एसकेएम)
ने इस
बारे में
बताया। वहीं,
मुख्य विपक्षी
दलों ने
किसान संगठनों
की ओर
से 26 मई
को बुलाए
विरोध-प्रदर्शन
का समर्थन
किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
की अध्यक्षता
में शनिवार
को हुई
राज्य मंत्रिपरिषद
की बैठक
में जन
अनुशासन लॉकडाउन
को 15 दिन
और बढ़ाने
के लिए
दिए गए
सुझाव के
मद्देनजर प्रदेश
में 24 मई
से 8 जून
तक त्रि-स्तरीय जन
अनुशासन लॉकडाउन
की गाइडलाइन
जारी की
गई है।
जिंबाब्वे के
क्रिकेटर रायन
बर्ल ने
ट्विटर पर
फोटो शेयर
करके स्पॉन्सर
नहीं होने
को लेकर
अपना दर्द
बयां किया।
प्यूमा ने
इस पर
प्रतिक्रिया देते हुए प्रायोजन का
वादा किया
है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
(IMA) ने जानकारी
दी है
कि कोरोना
वायरस की
दूसरी लहर
के दौरान
देशभर में
अब तक
420 डॉक्टरों की मौत हो गई
है। दिल्ली
में सबसे
ज्यादा 100 की जान गई है।
अमेरिका की अग्रणी
कोविड-19 वैक्सीन
निर्माता मॉडर्ना
ने पंजाब
सरकार को
टीकों की
सीधे सप्लाई
करने के
अनुरोध को
ठुकरा दिया
है। बोस्टन
स्थित दवा
कंपनी ने
कहा कि
अपनी नीति
के अनुसार
हम केवल
केंद्र सरकार
से डील
करेंगे।
सीबीएसई की 12वीं
की परीक्षा
के मसले
पर हाई
लेवल मीटिंग
में नहीं
हो पाया
फैसला। बोर्ड
ने दो
प्रस्ताव रखे।
पहला- केवल
महत्वपूर्ण विषयों के एग्जाम हों
और दूसरा
कि सेल्फ
सेंटर में
केवल डेढ़
घंटे की
परीक्षा कराई
जाए। केंद्र
सरकार ने
राज्यों से
प्रस्ताव मांगा
है। एक
जून को
फिर बैठक
होगी।
उत्तर प्रदेश के
विधान परिषद
सदस्य और
पूर्व आईएएस
अरविंद कुमार
शर्मा को
लेकर फिर
से अटकलों
का बाजार
गर्म है।
दरअसल अरविंद
कुमार शर्मा
ने जब
भाजपा ज्वॉइन
की थी
तभी से
अटकलें लग
रही थी
कि उन्हें
यूपी में
बड़ी जिम्मेदारी
दी जाएगी
लेकिन उसके
बाद कोरोना
महामारी ने
विकराल रूप
ले लिया
और योगी
कैबिनेट का
विस्तार नहीं
हुआ। अब
फिर से
इसी तरह
के कयास
लगाए जा
रहे हैं।
मरीजों का हाल जानने अस्पताल
पहुंची कांग्रेस विधायक, कुर्सी के लिए डॉक्टर से करने लगीं बहस . कोरोना के इस
संकटकाल में
जहां देश
कई समस्याओं
से जूझ
रहा है
वहीं हमारे
जनप्रतिनिधि हैं कि उन्हें इस
दौर में
भी अपने
सम्मान की
चिंता हो
रही है।
इस महामारी
के दौर
में जहां
हमारे स्वास्थ्यकर्मी
और डॉक्टर
दिन रात
मरीजों की
जान बचाने
में जुटे
हुए हैं
वहीं जनप्रतिनिधि
उन्ही डॉक्टरों
से उलझ
रहे हैं।
.उत्तर प्रदेश में
एक जून
से सभी
जिला मुख्यालयों
में 18 से
44 आयु वर्ग
के लोगों
का कोविड
टीकाकरण किया
जाएगा। राज्य सरकार
के प्रवक्ता
ने रविवार
को यह
जानकारी दी।
प्रवक्ता ने
बताया कि
उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ
ने अगले
चरण में
आगामी एक
जून से
सभी जिला
मुख्यालयों पर 18-44 आयु वर्ग के
लोगों का
टीकाकरण किये
जाने का
निर्देश दिया
है
टूलकिट मामले में
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता
संबित पात्रा
और पूर्व
सीएम रमन
सिंह के
ख़िलाफ़ कराई
एफआईआर। कांग्रेस
का आरोप
है कि
बीजेपी नेता
फर्जी टूलकिट
को उसका
बताकर प्रचारित
कर रहे
हैं। पार्टी
ने दिल्ली
पुलिस से
भी शिकायत
की है।
सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए बैठक आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
नारदा केसः TMC नेताओं
की गिरफ्तारी
से जुड़ी
याचिका पर
कलकत्ता HC में सुनवाई आज
हीरो मोटो कॉर्प
की सभी
यूनिट्स में
आज से
शुरू होगा
उत्पादन
विदेश मंत्री एस
जयशंकर का
अमेरिका दौरा
आज से
28 मई तक
वेब सीरीज 'फैमिली
मैन 2' का
प्रसारण रोकने
की मांग,
वाइको ने
जावड़ेकर को
लिखा पत्र
अमेरिका के न्यू
जर्सी में
पार्टी के
दौरान फायरिंग,
2 की मौत,
12 घायल
उत्तराखंडः देहरादून, पौड़ी
गढ़वाल समेत
कई जिलों
में भूकंप,
4.3 मापी गई
तीव्रता
बिहारः लॉकडाउन के
दौरान मंत्रियों
के दौरे
पर लगी
रोक, सरकार
ने कहा-
करें वर्चुअल
मीटिंग
कोरोना महामारी से
लड़ रहे
देश में
ताउते के
बाद अब
यास (Yaas) तूफान का खतरा मंडरा
रहा है।
'यास' चक्रवात
के आगमन
को लेकर
तैयारियां जोरों पर हैं। बचाव
और राहत
टीमों को
वायुमार्ग से एक स्थान से
दूसरे स्थानों
पर भेजा
जा रहा
है और
रक्षा विमानों
तथा नौसैनिक
पोतों को
अलर्ट पर
रखा गया
है। आईएमडी
के मुताबिक
चक्रवात के
कारण 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार
से हवा
चलेगी। भारतीय
वायुसेना ने
चक्रवात ‘यास’
से उत्पन्न
स्थिति से
निपटने की
तैयारियों के तहत मानवीय सहायता
और आपदा
राहत कार्यों
के लिए
11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार
रखे हैं।
यास के
बुधवार को
ओडिशा और
पश्चिम बंगाल
के पूर्वी
तटीय इलाकों
में दस्तक
देने अनुमान
है। इससे
एक सप्ताह
पहले ही
पश्चिमी तट
आया 'ताउते'
चक्रवात बर्बादी
की दास्तान
छोड़ गया
है। भारत
मौसम विज्ञान
विभाग (IMD) ने कहा कि बंगाल
की खाड़ी
में बना
कम दबाव
का क्षेत्र
अब दबाव
वाले क्षेत्र
में बदल
गया है
और वह
‘बहुत गंभीर
चक्रवाती तूफान’के रूप
में 26 मई
को पश्चिम
बंगाल तथा
ओडिशा तटों
को पार
करेगा। उसने
कहा कि
दबाव वाले
क्षेत्र के
सोमवार तक
चक्रवाती तूफान
‘‘यास’’ में
बदलने की
संभावना है।
प्रधानमंत्री ने की हाई लेवल
मीटिंग : प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने चक्रवात
‘यास’ से
निपटने के
लिए रविवार
को एक
उच्च स्तरीय
बैठक में
राज्यों एवं
केंद्र सरकार
की एजेंसियों
की तैयारियों
की समीक्षा
की और
समुद्री गतिविधियों
में शामिल
लोगों को
समय से
सुरक्षित स्थानों
पर पहुंचाने
के निर्देश
दिए। प्रधानमंत्री
कार्यालय (PMO) ने एक बयान में
बताया कि
मोदी ने
अधिकारियों से राज्यों के साथ
करीबी समन्वय
स्थापित कर
काम करने
को कहा,
ताकि अत्यधिक
जोखिम वाले
इलाकों से
लोगों को
सुरक्षित बाहर
निकाला जा
सके। उन्होंने
यह सुनिश्चित
करने पर
जोर दिया
कि विद्युत
आपूर्ति या
संचार नेटवर्क
बाधित होने
पर उसे
तेजी से
दुरुस्त किया
जाए। मोदी
ने अधिकारियों
को निर्देश
दिया कि
वे यह
सुनिश्चित करने के लिए राज्य
सरकारों के
साथ उचित
समन्वय स्थापित
करें और
योजना बनाएं
कि अस्पतालों
में कोविड-19
उपचार एवं
टीकाकरण बाधित
नहीं हो।
भारतीय वायुसेना
ने चक्रवात
‘यास’ से
उत्पन्न स्थिति
से निपटने
की तैयारियों
के तहत
मानवीय सहायता
और आपदा
राहत कार्यों
के लिए
11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार
रखे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बंगाल
की खाड़ी
में बन
रहे चक्रवात
से निपटने
के लिए
सरकार द्वारा
कई उपायों
की शुरुआत
करने के
बीच वायुसेना
ने रविवार
को तीन
अलग-अलग
स्थानों से
21 टन राहत
सामग्री और
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ)
के 334 कर्मियों
को हवाई
मार्ग से
कोलकाता और
पोर्ट ब्लेयर
पहुंचाया। अधिकारियों ने कहा कि
राहत सामग्री,
उपकरण और
कर्मियों को
पटना, वाराणसी
और अराक्कोनम
से पांच
सी-130 विमानों
का उपयोग
करके पहुंचाया
गया। एक
अधिकारी ने
कहा कि
यह चक्रवात
यास के
मद्देनजर तैयारी
के तहत
है और
अभियान 21 मई से जारी है।
आज तक,
भारतीय वायुसेना
ने इस
उद्देश्य के
लिए 606 कर्मियों
और 57 टन
सामग्री को
हवाई मार्ग
से पहुंचाया
है। नौसेना
ने कहा
है कि
ओडिशा और
पश्चिम बंगाल
में मौजूदा
संसाधनों को
बढ़ाने के
लिये आठ
बाढ़ राहत
बचाव टीमों
और चार
गोताखोर टीमों
को तैनात
किया गया
है। नौसेना
के चार
जहाजों को
मानवीय मदद
और आपदा
राहत सामग्री
तथा मेडिकल
टीमों के
साथ तैयार
रखा गया
है। इससे
पहले पश्चिम
बंगाल सरकार
ने कहा
कि उसने
सभी ऐहतियाती
कदम उठाए
हैं और
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात पर
नजर रखने
के लिये
नियंत्रण कक्ष
में मौजूद
रहेंगी। ओडिशा
के मुख्यमंत्री
नवीन पटनायक
ने शनिवार
को तैयारियों
का जायजा
लेते हुए
अधिकारियों को निचले इलाकों में
रह रहे
लोगों को
सुरक्षित स्थान
पर पहुंचाने
का निर्देश
दिया था।
राज्य सरकार
ने बालेश्वर,
भद्रक, केन्द्रपाड़ा
और जगतसिंहपुर
समेत 14 जिलों
को अलर्ट
पर रखा
है। आईएमडी
के चक्रवात
चेतावनी प्रभाग
ने कहा
कि दबाव
वाले क्षेत्र
के उत्तर-उत्तर पश्चिम
की ओर
बढ़ने तथा
24 मई की
सुबह तक
चक्रवाती तूफान
तथा इसके
अगले 24 घंटों
के दौरान
बहुत गंभीर
चक्रवाती तूफान
में बदलने
की संभावना
है। यह
उत्तर-उत्तर
पश्चिम की
ओर बढ़ता
रहेगा, और
मजबूत होगा
तथा 26 मई
की सुबह
तक पश्चिम
बंगाल और
उत्तर ओडिशा
तटों के
समीप उत्तर
पश्चिम बंगाल
की खाड़ी
पहुंचेगा। उसने बताया कि इसके
26 मई की
शाम तक
बहुत गंभीर
चक्रवाती तूफान
के तौर
पर पारादीप
और सागर
द्वीपों के
बीच उत्तर
ओडिशा-पश्चिम
बंगाल पार
करने की
संभावना है।
केंद्र के
साथ ही
राज्य सरकारें
चक्रवात से
निपटने की
तैयारी कर
रही हैं।
कोरोना को इंडियन
वैरियंट बताने
वाले पूर्व
मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भोपाल
क्राइम ब्रांच
में FIR दर्ज.
कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी
की दूसरी लहर के बीच नौसेना विदेश से रविवार को 340 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन, 3700 से
ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सकीय सामग्री की खेप भारत लेकर आई।
कोरोनावायरस कोविड-19 के मरीजों
की जान बचाने के लिए इंदौर के 3 इंजीनियरों का दल राज्य के सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर
से जुड़ी तकनीकी सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटा है।
UP में शिक्षकों की मौत का मामला
: प्रियंका ने कहा- लीपापोती न करे सरकार, दे 1 करोड़ का मुआवजा
अमेरिका की एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट
का दावा है कि कोरोना महामारी फैलने से तकरीबन एक महीने पहले चीन में वुहान लैब के
तीन शोधकर्ता बीमार पड़ गए थे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और दक्षिण
केरल में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई। लक्षद्वीप,
रायलसीमा के
कुछ हिस्सों,
तेलंगाना के
अलग-अलग
हिस्सों और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई है।
राजस्थान के
पश्चिम और
मध्य भागों
में मेघ
गर्जना, धूल
भरी आंधी
और बारिश
हुई। असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, तटीय
ओडिशा और
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
मध्य प्रदेश,
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कच्छ, जम्मू-कश्मीर,
उत्तराखंड और शेष पूर्वोत्तर भारत
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के ऊपर
भारी से
बहुत भारी
बारिश होने
की संभावना
है। अंडमान
के समुद्र,
पूर्व मध्य
और मध्य
बंगाल की
खाड़ी में
60 से 70 किलोमीटर
प्रति घंटा
की रफ्तार
से हवाएं
चलेंगी तथा
समुद्र में
ऊंची लहरें
उठ सकती
हैं। तमिलनाडु,
रायलसीमा, केरल, तटीय और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
और तटीय
ओडिशा और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हो सकती
है। उत्तर
पूर्व भारत,
कोंकण और
गोवा और
उत्तर आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश हो
सकती है।
राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में छिटपुट
हल्की बारिश
की संभावना
है।
Two-time Olympic medallist
Sushil Kumar arrested in wrestler murder case
India records 2.40 lakh
fresh COVID-19 cases, 3,741 fatalities
PM Modi to review
preparations to deal with cyclone Yaas
Chh'garh police issues
notice to Patra to join probe on toolkit issue
Lockdown in Delhi extended
for another week
Cyclone with wind speed of
155-165 kmph may hit Bengal-Odisha coasts on May 26
Stalin inaugurates 130
oxygen bed facility in Chennai
No decision on Class 12
board exams yet, suggestions sought from states
Olympic medallist wrestler
Sushil Kumar sent to 6-day police remand
Wrestler murder case:
Police seeks 12 days custody of Olympic medallist Sushil Kumar
Union health minister asks
Ramdev to withdraw statement on allopathic medicines
Depression in Bay of Bengal
to develop into cyclonic storm by Monday: IMD
r Palestinians
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें