12वीं की परीक्षा रद्द, परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स, परीक्षा में शामिल होने का मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
सीएसआईआर की बैठक की अध्यक्षता और उसे संबोधित करेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर
बुद्धिजीवियों ने विपक्ष को एक खुला पत्र लिखा है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों के
लिए मायावती ने बसपा के दो वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
ग्लोबल टीचर अवॉर्ड जीतने वाले
रनजीत सिंह दिसाले को न्यू वर्ल्ड बैंक का शिक्षा सलाहकार बनाया गया है।
डोमिनिका में मेहुल चोकसी मामले
की सुनवाई टल गई है।
चीन में लोकतंत्र की आवाज को
किस तरह दबाया जाता है, 'थियानमेन चौक नरसंहार' उसी का एक उदाहरण है। घटना 32 साल पुरानी
है, जब साल 1989 में कम्युनिस्ट चीन में लोकतंत्र के समर्थन में बड़ा विरोध-प्रदर्शन
हुआ था। थियानमेन चौक नरसंहार : रातों-रात
निहत्थे लोगों पर टूटा था चीनी सेना का कहर, आज भी सबूत मिटा रहा है चीन
पंजाब में विधानसभा
चुनाव से
पहले कांग्रेस
में सबकुछ
ठीकठाक नहीं
चल रहा
है। पंजाब
की सियासत
में बेअदबी
और कोटकपुरा
फायरिंग के
मुद्दे पर
विपक्ष से
अधिक कांग्रेस
के नेता
खुद अपने
सीएम अमरिंदर
सिंह पर
निशाना साध
रहे हैं।
कांग्रेस शासित राज्यों
पर केंद्रीय
मंत्री अनुराग
ठाकुर ने
लगाए काला
बाज़ारी के
आरोप। कहा,
400 रुपये की वैक्सीन जनता को
1560 रुपये में लगा रही पंजाब
सरकार। वहीं,
कूड़े में
फेंकी जा
रहीं राजस्थान
में लाखों
डोज़। साढ़े
11 लाख से
भी अधिक
वैक्सीन की
डोज़ अब
तक हुईं
बर्बाद।
राहुल गांधी ने
ट्वीट किया,
अबकी बार,
करोड़ों बेरोजगार।
कौन ज़िम्मेदार?
सिर्फ़ और
सिर्फ़ मोदी
सरकार!कांग्रेस
ने सेंटर
फॉर मॉनिटरिंग
इंडियन एकोनॉमी
(सीएमआईई) की ओर से बेरोजगारी
को लेकर
किए गए
ताजा अकालन
के आधार
पर सोशल
मीडिया अभियान
चलाया और
केंद्र सरकार
पर रोजगार
बचा पाने
में विफल
रहने का
आरोप लगाया।
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने केंद्र के कारण बताओ नोटिस का बृहस्पतिवार को जवाब दे दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्हें यह नोटिस 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चक्रवात संबंधी समीक्षा बैठक से उनकी अनुपस्थिति को लेकर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी किया गया था।अलपन बंदोपाध्याय ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने वही किया जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया। सचिवालय में उच्च पदस्थ अधिकारी के अनुसार बंदोपाध्याय ने अपने जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर वे चक्रवात यास से प्रभावित दीघा की समीक्षा के लिए उस बैठक में शामिल नही हुए। दीघा पूर्व मेदिनीपुर जिले का एक लोकप्रिय समुद्री रिसॉर्ट शहर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 मई को आपदा प्रबंधन कानून के सख्त प्रावधान के तहत बंदोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस दिया था। इस प्रावधान में दो साल तक की जेल की सजा की बात की गयी है। केंद्र और ममता बनर्जी सरकार के बीच खींचतान के मध्य यह नोटिस जारी किया गया था।
महाराष्ट्र के आपदा
प्रबंधन मंत्री
विजय वडेट्टीवार
ने गुरुवार
को घोषणा
की कि
शुक्रवार से
36 जिलों में
से 18 में
लॉकडाउन जैसी
पाबंदियां हटा ली जाएंगी। मंत्री
विजय वडेट्टीवार
ने बताया
कि हमने
पॉजिटिविटी रेट और जिलों में
ऑक्सीजन बेडों
की उपलब्धता
की स्थिति
के आधार
पर राज्य
के लिए
5 स्तरीय अनलॉक
योजना तैयार
की है।
महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न,
अभी नहीं
मिलेगी छूट-
मंत्री ने
कहा था-
18 जिलों में
शुक्रवार से
हटेगा लॉकडाउन.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला
हैरिस ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी
बातचीत की
है। उन्होंने
भारत-अमेरिका
साझेदारी को
रेखांकित किया।
फोन कॉल
अमेरिकी उपराष्ट्रपति
कमला हैरिस
के अनुरोध
पर था।
सेना प्रमुख जनरल
एम एम
नरवणे ने
कहा कि
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर
में आतंकवादी
शिविरों तथा
आतंकवादियों की मौजूदगी समेत आतंकी
ढांचे होने
जैसी गतिविधियां
अब भी
जारी हैं।
उन्होंने
कहा कि
LoC पर संघर्ष-विराम चलता
रहे, इसकी
जिम्मेदारी पूरी तरह पाकिस्तान पर
है।
महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय
ने राज्यों/केन्द्र-शासित
प्रदेशों से
जेजे अधिनियम,
2015 के तहत
अनिवार्य प्रोटोकॉल
का पालन
करते हुए
कोविड से
प्रतिकूल रूप
से प्रभावित
बच्चों की
देखभाल और
उनकी सुरक्षा
सुनिश्चित करने को कहा है।
पूर्वी लद्दाख में
चीन के
साथ गतिरोध
पर भारत
ने गुरुवार
को कहा
कि क्षेत्र
में सैनिकों
के पीछे
हटने की
प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई
है तथा
सैनिकों के
जल्द पीछे
हटने से
ही सीमावर्ती
इलाकों में
पूर्ण रूप
से शांति
बहाली एवं
द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति सुनिश्चित
की जा
सकती है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड
के बीच
लंदन के
लॉर्ड्स क्रिकेट
ग्राउंड पर
खेला जा
रहा पहला
टेस्ट दिलचस्प
होता जा
रहा है।
इसको शानदार
बनाने का
काम किया
है न्यूजीलैंड
के बल्लेबाज
डेवोन कॉनवे
ने, जिन्होंने
अपने करियर
के पहले
टेस्ट मैच
में ऐतिहासिक
पारी खेल
डाली है।
मैच के
पहले दिन
शतक जड़ने
वाले कॉनवे
ने दूसरे
दिन भी
धमाल जारी
रखा और
रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
125 साल पुराना
रिकॉर्ड टूटा,
डेवोन कॉनवे
ने पहले
ही मैच
में दोहरा
शतक जड़कर
रिकॉर्ड्स बरसाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सीबीएसई छात्रों
और उनके
माता-पिता
को उस
समय चौंका
दिया जब
वह शिक्षा
मंत्रालय द्वारा
आयोजित वर्चुअल
सेशन में
शामिल हुए।
उन्होंने छात्रों
और उनके
अभिभावकों के मुद्दों और चिंताओं
को सुना।
मीटिंग में
अचानक से
पीएम मोदी
को देखकर
सब चौंक
गए। पीएम
मोदी ने
उनसे कहा
कि मैंने
आपको डिस्टर्ब
तो नहीं
किया।
कोरोना संकट के
बीच 12वीं
की सीबीएसई
परीक्षा रद्द
किए जाने
के बाद
उत्तर
प्रदेश सहित
कई राज्यों में
इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर
दी गई
है, जिसमें
26 लाख छात्र
शामिल होने
वाले थे।
परीक्षा रद्द
होने के
बाद सबसे
बड़ा सवाल
लोगों के
मन में
यही आ
रहा है
कि आखिर
छात्रों का
रिजल्ट
किस तरह
तैयार होगा।
उत्तर
प्रदेश सरकार
ने इस
संबंध में
स्थिति स्पष्ट
की है।
प्राप्त
जानकारी के
अनुसार, उत्तर प्रदेश
में 12वीं
के विद्यार्थियों
को 10वीं
और 11वीं
में उनके
परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स
दिए जाएंगे।
दोनों कक्षाओं
में उन्हें मिले
औसत अंक
निकाले जाएंगे।
जिन 11वीं
की परीक्षा
नहीं दी
होगी, उनके
12वीं प्री
बोर्ड के
अंक जोड़े
जाएंगे। अगर
विद्यार्थियों ने 11वीं और 12वीं
प्री बोर्ड
दोनों की
परीक्षा नहीं
दी है
तो उनके
लिए सामान्य
प्रमोशन का
विकल्प तलाशा
जाएगा। सरकार
ने यह
भी स्पष्ट
किया है
कि जो
स्टूडेंट्स
अपने परीक्षा
परिणाम से
संतुष्ट
नहीं होंगे,
उन्हें
अपना रिजल्ट
बेहतर बनाने
के लिए
दोबारा परीक्षा
में शामिल
होने का
मौका दिया
जाएगा। फिर
इसके आधार
पर उनकी
मार्किंग होगी।
विद्यार्थी एक, दो, तीन या
चाहें तो
सभी विषयों
की परीक्षा
देकर अपने
परीक्षा परिणाम
के अंक
बेहतर कर
सकते हैं।
हालांकि यह
परीक्षा कब
होगी, इस
बारे में
फिलहाल जानकारी
नहीं दी
गई है।
सरकार ने
कोरोना महामारी
की स्थिति
में सुधार
के बाद
इसकी जानकारी
देने की
बात कही
है। उत्तर प्रदेश
के साथ-साथ सीबीएसई
ने भी
कहा है
कि 12वीं
के जो
छात्र अपने
परीक्षा परिणाम
से संतुष्ट नहीं
होंगे, उन्हें परीक्षा
में शामिल
होने का
विकल्प
होगा। सीबीएसई
12वीं के
परीक्षा परिणाम
कैसे तैयरा
करेगा, इस
बारे में
स्थिति अभी
स्पष्ट नहीं
है। सीबीएसई
ने कहा
है कि
इसके लिए
मानदंड तय
किए जा
रहे हैं
और इसमें
दो सप्ताह का
वक्त
लग सकता
है।
हर साल 5 जून
को विश्व
पर्यावरण दिवस
मनाया जाता
है, जिसका
मकसद बदलते
परिदृश्य
के बीच
लोगों को
पर्यावरण के
प्रति जागरूक
करना है।
साल 1972 में
पहली बार
5 जून को
संयुक्त राष्ट्र
के तत्वावधान में
विश्व पर्यावरण
दिवस मनाया
गया था।
उत्तर प्रदेश के सिर्फ
10 जिलों में
पाबंदियां रहेंगी, जबकि 65 जिले अब
कोरोना कर्फ्यू
के प्रतिबंधों
से मुक्त
हो गए
हैं। सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को
दिखा सकेंगे, उचित परामर्श हासिल कर ऑपरेशन कराना उनके लिए आसान हो जाएगा। प्रदेश के
मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्ध
नगर और बुलंदशहर जिलों में 600 से अधिक उपचाराधीन मरीज होने के कारण कोरोना कर्फ्यू
में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई हैं।
Reliance Industries के
शेयरों में
सातवें दिन
भी तेजी,
बाजार पूंजीकरण
14 लाख करोड़
के पार.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
तीरथ सिंह
रावत ने
कोरोना काल
में 18 दिवंगत
पत्रकारों के आश्रितों को 5-5 लाख
रुपए की
आर्थिक सहायता
स्वीकृत की
है। इनमें
से कुछ
पत्रकारों की मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण
से हुई
है।
दिल्ली के स्वास्थ्य
मंत्री सत्येंद्र जैन
ने बताया
कि बुधवार
तक राष्ट्रीय
राजधानी में
म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के
1044 मामले आए हैं, जबकि इस
संक्रमण से
89 लोगों की
मौत हुई
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पूर्वोत्तर
भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, तेलंगाना
और मध्य
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। आंतरिक
कर्नाटक, रायलसीमा,
तटीय ओडिशा,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, मराठवाड़ा,
कोंकण और
गोवा और
राजस्थान के
पश्चिमी हिस्सों
में एक
या दो
तेज बारिश
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
बाकी राजस्थान,
केरल, लक्षद्वीप
और तटीय
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। छत्तीसगढ़
और झारखंड
में छिटपुट
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, तेलंगाना,
आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, पूर्वोत्तर
भारत के
कुछ हिस्सों
और जम्मू-कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र और रायलसीमा में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर तेज
बारिश हो
सकती है।
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, तमिलनाडु,
उत्तराखंड और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
में हल्की
से मध्यम
बारिश की
संभावना है।
पंजाब के
कुछ हिस्सों,
राजस्थान के
बाकी हिस्सों
और हरियाणा
के 1-2 भागों
में हल्की
आंधी, मेघ
गर्जना और
बारिश संभव
है। मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
ओडिशा और
गुजरात क्षेत्र
में हल्की
बारिश होती
है।
Serum Institute of India applies to DCGI to manufacture
Covid vaccine Sputnik V
Choksi produced before magistrate, to face charges of
illegal entry into Dominica
Priyanka should educate, enlighten herself with facts: BJP
PM Modi reviews India's preparations for Tokyo Olympics
Gambhir's foundation guilty of unauthorisedly stocking,
distributing COVID medicines, HC told
Validity of TET certificates extended from seven years to
lifetime: Education minister
PM speaks to US V-P Kamala Harris, appreciates efforts for
vaccine supply to India
Reopening of markets in city likely to come in DDMA meeting
this weekend: Delhi govt sources
Disengagement process along LAC remains unfinished: India
AAP MLA alleges collusion between private hospitals, Centre
in vaccine supply
624 doctors died in 2nd Covid wave, highest in Delhi: IMA
Delhi govt hiding actual Covid death figures: BJP
Centre not providing required amount of Covid vaccines:
Delhi govt
SC quashes FIR against Vinod Dua for sedition over his
YouTube show
COVID-19: India records over 1.34 lakh fresh cases, 2,887
more fatalities
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें