5जी 'जियो फोन नेक्स्ट' के लॉन्च की भी हुई घोषणा
आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के शीर्ष नेताओं के साथ पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बैठक। सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण कदम आगे बढा. राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कुल 14 नेता हुए शरीक। PM ने कहा है कि विधानसभा चुनाव प्राथमिकता, उसके लिए सभी दलों से परिसीमन प्रक्रिया में शामिल होने को कहा। मोदी ने कहा, वह 'दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी' मिटाना चाहते हैं : उमर अब्दुल्ला . उधर, ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक पर की टिप्पणी। कहा, नहीं छीननी चाहिए कश्मीर की आज़ादी।
राजनाथ सिंह आज
कोचिन शिपयार्ड
का दौरा
कर स्वदेशी
विमान वाहक
युद्धपोत आईएनएस
विक्रांत की
प्रगति की
समीक्षा करेंगे।
विश्व स्वास्थ्य
संगठन ने
कहा है
कि कोरोना
वायरस का
डेल्टा वैरिएंट
85 देशों में
मिला है
और इस
वैरिएंट के
और प्रभावी
होने की
आशंका है।
देश में
कोरोना महामारी
की दूसरी
लहर कमजोर
पड़ रही
है लेकिन
महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों
में एक
बार फिर
तेजी देखने
को मिली
है। कोरोना की दूसरी लहर के कहर बरपाने के बाद कोरोना
के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने दस्तक दे दी है, सरकार ने कहा है कि भारत में अब तक कोरोना
वायरस के 'डेल्टा प्लस वैरिएंट' के 22 मामलों का पता चला है।
भारत में Corona टीकाकरण
का दायरा
बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (25 जून) उत्तर प्रदेश में अपने जन्म स्थान कानपुर की यात्रा के लिए ट्रेन में सफर करेंगे। इस दौरान वह अपने स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों के साथ मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से जा रहे हैं अपने गांव, 15 साल बाद किसी राष्ट्रपति की रेल यात्रा
शंघाई सहयोग संगठन
के सदस्य
दोशों से
बोले अजीत
ढोबाल, आतंकवाद
के खात्मे
के लिए
बनाएं एक्शन
प्लान। राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार
ने इस
सिलसिले में
संयुक्त राष्ट्र
के प्रस्तावों
को पूरी
तरह लागू
करने पर
दिया ज़ोर।
नामित आतंकवादियों
और संस्थाओं
के खिलाफ
प्रतिबंधों की अपील की।
ट्विटर इंडिया के
प्रमुख मनीष
माहेश्वरी को बड़ी राहत। कर्नाटक
हाई कोर्ट
ने गिरफ्तारी
पर लगाई
रोक। गाज़ियाबाद
पुलिस को
वर्चुअल पूछताछ
का दिया
आदेश। मुस्लिम
बुज़ुर्ग से
मारपीट और
धार्मिक नारेबाज़ी
के मामले
में ट्विटर
इंडिया के
एमडी के
खिलाफ जारी
की गई
थी नोटिस।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के
बोर्ड में
शामिल होंगे
सऊदी अरामको
के चेयरमैन
यासिर अल-रुमायन। कंपनी
की सालाना
आम बैठक
में मुकेश
अंबानी ने
किया ऐलान।
वहीं, 5जी
'जियो फोन
नेक्स्ट' के
लॉन्च की
भी हुई
घोषणा। गूगल
के साथ
मिलकर तैयार
किए गए
सस्ते स्मार्टफोन
की 10 सितंबर
से होगी
बिक्री।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने गुरुवार
को पहले
टॉयकैथॅन को
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिए
संबोधित किया।
इस मौके
पर उन्होंने
'देश में
बने खिलौनों
को अपनाने'
की अपील
की।
इस साल नवंबर
तक मिलेगा
गरीबों को
मुफ्त राशन।
केंद्रीय कैबिनेट
ने प्रधानमंत्री
गरीब कल्याण
योजना के
तहत पांच
और महीनों
के लिए
मुफ्त राशन
योजना को
दी मंजूरी।
आरआईएल के चेयरमैन
मुकेश अंबानी
ने कहा
कि रिलायंस
रिटेल से
10 लाख लोगों
को रोजगार
मिलेगा। कंपनी
लक्ष्य दुनिया
की टॉप
10 खुदरा कंपनियों
में जगह
बनाना है।
उत्तर प्रदेश में
धर्म परिवर्तन
को लेकर
चलाई जा
रही मुहिम
को रोकने
के लिए
खुद मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
पूरे मामले
की मॉनिटरिंग
कर रहे
हैं और
उन्होंने स्पष्ट
निर्देश दिए
हैं कि
ऐसा करने
वाले लोगों
से बेहद
सख्ती के
साथ निपटा
जाएगा।जिसके बाद से उत्तर प्रदेश
की पुलिस,एटीएस व
अन्य एजेंसी
तेजी के
साथ पूरे
मामले की
छानबीन कर
रही हैं।
जांच के
दौरान एक
बड़ा खुलासा
हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी
के अनुसार
धर्म परिवर्तन
कराने को
लेकर चला
रही मुहिम
में कुछ
बाहरी ताकतें
अपने नापाक
इरादों को
लेकर फंडिंग
के साथ-साथ पूरी
तरह से
मदद मुहैया
करा रहे
थे, इसके
पीछे फंडिंग
कर रहे
लोगों का
मुख्य उद्देश्य
धर्मांतरित हो चुके मूक-बधिर
बच्चों को
जिहादी गतिविधियों
में इस्तेमाल
करने का
था, जिसके
पुख्ता सबूत
जांच के
दौरान पुलिस
टीम को
मिल चुके
हैं। अभी
तक की
जांच में
सामने आया
है कि
धर्मांतरण का मास्टरमाइंड मोहम्मद उमर
गौतम दे़श
के 24 राज्यों/
केंद्र शासित
प्रदेशों में
धर्मांतरण करा चुका है।एजेंसियों को
इसके पुख्ता
प्रमाण मिले
हैं। ये
भी पता
चला है
कि वह
हिंदू ही
नहीं, ईसाई,
जैन और
सिख परिवारों
के बच्चों
का भी
बड़ी संख्या
में धर्मांतरण
करा चुका
है, लेकिन
उसका मुख्य
निशाना खासतौर
पर मूक-बधिर बच्चे
ही थे।
जिसके लिए
ऐसे बच्चों
को अलग
तकनीकी से
पढ़ाने के
लिए धर्मांतरण
गिरोह ने
अपने टीचर
प्लांट कर
रखे थे।
गौरतलब है
कि एटीएस
ने धर्म
परिवर्तन कराने
वाले गिरोह
के दो
आरोपियों को
नोएडा से
गिरफ्तार किया
था, जिसके
बाद से
लगातार पूछताछ
में कई
ऐसे खुलासे
हुए हैं,
जो बेहद
चौंकाने वाले
हैं।
उत्तर प्रदेश के
झांसी में
गलत ट्रेन
में सवार
होने के
बाद आनन-फानन में
चलती ट्रेन
में कूदने
से एक
शख्स की
मौत हो
गई व
चार लोग
घायल हो
गए।
डेल्टा प्लस को
लेकर UP में
अलर्ट, CM योगी ने दिए निर्देश.
आगरा में तेज
आंधी का
कहर, महिला
समेत 3 लोगों
की मौत
कई विशेषज्ञों द्वारा
सितंबर और
अक्टूबर के
बीच कोरोनी
की तीसरी
लहर की
भविष्यवाणी की गई है। लेकिन
इन सबके
बीच आईआईटी
कानपुर के
शोधकर्ताओं की एक टीम द्वारा
डेटा विश्लेषण
के बाद
कुछ खास
संभावनाओं को बताया है।
सुप्रीम कोर्ट ने
आंध्र प्रदेश
और केरल
से कहा
है कि
12वीं परीक्षा
कराए जाने
के इंतजाम
से जब
तक वह
संतुष्ट नहीं
होगा तब
तक वह
इसकी अनुमति
नहीं देगा।
'अगर एक
भी मौत
हुई तो
हम आपको
जिम्मेदार ठहराएंगे', 12वीं की परीक्षा
कराने पर
SC की आंध्र
को चेतावनी
बिहार के औरंगाबाद
जिले की
एक महिला
ने स्थानीय
पुलिस में
शिकायत दर्ज
कर आरोप
लगाया है
कि एक
तांत्रिक ने
सपने में
उसके साथ
बार-बार
दुष्कर्म किया।
सपने में
तांत्रिक आकर
करता था
रेप, महिला
की शिकायत
पर बिहार
पुलिस भी
हैरान.
तृणमूल कांग्रेस की
सांसद मिमी
चक्रवर्ती धोखाधड़ी का शिकार हुई
हैं। इस
धोखाधड़ी की
जानकारी उन्होंने
खुद दी
है। मिमी
ने बुधवार
को कहा
कि टीकाकरण
के प्रति
लोगों को
प्रेरित करने
के लिए
उन्होंने एक
कैंप में
हिस्सा लिया
था। फर्जी
टीकाकरण कैंप
में TMC सांसद
को लग
गया टीका.
लोक जनशक्ति पार्टी
(लोजपा) में
सियासी संकट
गहराने के
बाद आने
वाले दिनों
में बिहार
में नए
राजनीतिक समीकरण
बन सकते
हैं। चिराग
पासवान और
पशुपति पारस
की खींचतान
में दूसरी
सियासी पार्टियां
अपने लिए
अवसर भी
देख रही
हैं।
चिराग पासवान को तेजस्वी का
ऑफर, याद
दिलाई 2010 की बात.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया
गांधी के
दामाद रॉबर्ट
वाड्रा अपने
सुरक्षाकर्मियों के साथ दक्षिण पूर्व
दिल्ली के
सुखदेव विहार
इलाके में
स्थित अपने
कार्यालय जा
रहे थे
तभी खतरनाक
तरीके से
गाड़ी चलाने
के लिए
उनके वाहन
का चालान
कर दिया
गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
ने जम्मू-कश्मीर पर
सर्वदलीय बैठक
बुलाई थी। मोदी के साथ
3 घंटे से
ज्यादा समय
तक चली
बैठक में
जम्मू-कश्मीर
के नेताओं
ने 5 मांगें
रखी हैं।
इनमें जम्मू-कश्मीर को
पूर्ण राज्य
का दर्जा
देने की
मांग भी
शामिल है।
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया
जम्मू-कश्मीर
को पूर्ण
राज्य का
दर्जा देने
का प्लान.
बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला ने
दावा किया
कि भारत
सरकार पाकिस्तान
से बात
कर रही
है। खुले
रूप से
न सही,
बंद कमरे
में पाकिस्तान
से बात
हो रही
है। उमर
ने कहा
कि शांतिपूर्ण
माहौल बनाना
दोनों देशों
का काम
है। हम
पड़ोसी को
बदल नहीं
सकते। पीएम
से बैठक
के बाद
महबूबा मुफ्ती ने
कहा कि
अच्छे माहौल
में बात
हुई। कश्मीर
के लोग
गुस्से में
हैं। उन्होंने
कहा कि
अनुच्छेद 370 को हटाना कश्मीर के
लोगों को
कबूल नहीं
है। चाहे
कितना भी
वक्त लगे
हम 370 को
लागू करवाएंगे।
इससे पहले
महबूबा मुफ्ती
ने भी
कश्मीर के
मुद्दे पर
भारत सरकार
से पाकिस्तान
से बात
करने की
बात कही
थी। गुलाम
नबी आजाद
ने कहा-
हमने सरकार
के सामने
5 बड़ी मांगें
रखी हैं-
पहली मांग
: जम्मू-कश्मीर
को पूर्ण
राज्य का
दर्जा बहाल
करने की
बात कही
गई है।
कश्मीर को
पूर्ण राज्य
का दर्जा
देने का
सही समय
है। दूसरी
मांग : राज्य
में जल्द
ही विधानसभा
चुनाव होना
चाहिए। तीसरी
मांग : केन्द्र
सरकार से
डोमिसाइल जमीन
की गारंटी
मांगी। चौथी
मांग : कश्मीरी
पंडितों को
वापस लाया
जाए। पांचवीं
मांग : राजनीतिक
कैदियों की
रिहाई जल्द
होनी चाहिए।
अल्ताफ बुखारी
ने कहा-
पहले परिसीमन
होगा, उसके
बाद जम्मू
कश्मीर में
चुनाव होगा।
SCO : आतंकवाद पर सख्त
दिखे डोभाल,
बताया लश्कर-ए-तैयबा
और जैश-ए-मोहम्मद
के खात्मे
का एक्शन
प्लान.
Vaccine नहीं लगवाने वाले
कॉर्पोरल की
याचिका पर
हाईकोर्ट का
वायुसेना को
नोटिस
पिछले 24 घंटों के
दौरान, मेघालय
में एक
या दो
स्थानों पर
बहुत भारी
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों, कोंकण
और गोवा
के साथ-साथ दक्षिण
पश्चिम मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। केरल,
तटीय कर्नाटक,
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
छत्तीसगढ़, शेष मध्य प्रदेश, दक्षिण
गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान,
बिहार के
कुछ हिस्सों
और उत्तर
प्रदेश के
पूर्वी और
मध्य भागों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
उत्तर पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
पश्चिमी हिमालय,
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
उत्तर पूर्व
भारत, सिक्किम
के कुछ
हिस्सों, झारखंड,
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और
कोंकण और
गोवा के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
की संभावना
है। तेलंगाना,
आंध्र प्रदेश,
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों,
केरल, कर्नाटक,
दक्षिण गुजरात,
दक्षिण-पूर्वी
राजस्थान और
पश्चिमी मध्य
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हो सकती
है। पश्चिमी
हिमालय, पश्चिम
बंगाल, बिहार
के कुछ
हिस्सों, पूर्वी
और मध्य
उत्तर प्रदेश,
विदर्भ, मराठवाड़ा,
मध्य महाराष्ट्र,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
पंजाब, हरियाणा,
उत्तरी राजस्थान,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश और
दिल्ली एनसीआर
के अलग-अलग हिस्सों
में धूल
भरी आंधी
की संभावना
के साथ
छिटपुट बारिश
हो सकती
है।
Guj: Rahul Gandhi appears before Surat court in defamation
case
Sonia Gandhi asks partymen to work to address vaccine
hesitancy
All set for in-person extradition hearing of Tahawwur Rana
in LA
India records 54,069 new cases of COVID-19, 1,321 deaths in
a day
NCB arrests wanted accused in Pak border drugs recovery case
PM distracting present with theatrics, toying with country's
future: Rahul
Special Cell detains 4 from Kargil in Israel Embassy blast
case
Trade body meets DMRC chief on long queues at entry gates
Want to remove 'Dilli ki duri' as well as 'Dil ki duri' with
JK: PM
Mehbooba Mufti demands restoration of Article 370, statehood
Committed to democratic process in J&K: PM at all-party
meet
Restoration of Jammu and Kashmir's statehood must to rebuild
trust: Farooq Abdullah
Delimitation, holding of polls in J-K important milestones
in restoring statehood: says Shah
With regular Covid vaccine supply, Delhi govt will be able
to inoculate youth at fast pace: Atishi
Rajnath Singh begins visit to Karwar naval base, Kochi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें