जितिन प्रसाद का भाजपा में शामिल होना हमारे चेहरे पर तमाचे की तरह- हरीश रावत
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी के
करीबी माने
जाने वाले
जितिन प्रसाद
के बीजेपी
में शामिल
होने के
बाद शुरू
हुई बयानबाजी।
यूपी के
सीएम योगी
आदित्यनाथ ने जितिन को बधाई
देते हुए
कहा, राज्य
में पार्टी
को मजबूती
मिलेगी। कांग्रेस
ने धन्यवाद
कहकर कसा
तंज। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि जितिन
प्रसाद का भाजपा में शामिल होना हमारे चेहरे पर तमाचे की तरह है। यह दुखद और निराशाजनक
है।
मुंबई के मलाड
इलाके में
एक इमारत
के गिर
जाने से
नौ लोगों
की मौत
हो गई।
मुंबई में
बुधवार को
भारी बारिश
हुई। मौसम
विभाग ने
अगले चार
दिनों तक
यहां भारी
बारिश होने
का अनुमान
जताया है।
आज सूर्य
ग्रहण लगेगा।
केंद्र सरकार
सीरम और
भारत बायोटेक
के साथ
कोरोना वैक्सीन
की कीमत
पर बातचीत
कर सकता
है। झारखंड
में भाजपा
के एक
नेता की
बेटी की
रेप के
बाद हत्या
करने का
मामला सामना
आया है।
देश औ
दुनिया के
आज के
ताजा घटनाक्रम
कुछ इस
प्रकार हैं-
प्राइवेट अस्पतालों के
लिए कोरोना
वैक्सीन के
दाम पहले
से बताएंगी
मेडिकल कंपनियां।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, इस
मंगलवार को
कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन
की 19 करोड़
डोज का
दिया गया
है ऑर्डर।
देश में
पिछले 24 घंटे
में कोरोना
के 92 हज़ार
से ज़्यादा
नए मामले
आए। दो
हज़ार 219 लोगों की मौत।
केंद्र सरकार ने
खरीफ की
फसलों का
न्यूनतम समर्थन
मूल्य बढ़ाने
की अनुमति
दी। पिछले
साल के
मुक़ाबले 62 फ़ीसदी तक एमएसपी बढ़ी।
पश्चिम बंगाल की
सीएम ममता
बनर्जी से
मिले भारतीय
किसान यूनियन
के नेता
राकेश टिकैत।
किसानों से मिलीं ममता बनर्जी, दिया समर्थन, बोलीं- राज्यों को निशाना बनाना अच्छी
बात नहीं
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी
रैंकिंग्स जारी की गई आईआईटी
बॉम्बे, आईआईटी
दिल्ली,बैंगलूरू
स्थित आईआईएससी
को टॉप
200 में
स्थान हासिल हुआ है। 3 भारतीय
संस्थानों ने बनाई अपनी जगह
लखनऊ के लोहिया
अस्पताल में
भर्ती सीतापुर
के एक
कैदी की
सुरक्षा में
आए एक
सिपाही ने
उसके बेटे
की परिसर
में ही
गोली मार
कर हत्या
कर दी।
कोलकाता के न्यू
टाउन एरिया
में पुलिस
के साथ
हुई मुठभेड़
में पंजाब
के 2 गैंगस्टर
मारे गए
हैं। एक
पर 10 लाख
तो दूसरे
पर 5 लाख
रुपए का
इनाम रखा
गया था।
ट्विटर ने सरकार
से कहा
है कि
हम मुख्य
अनुपालन अधिकारी
की भूमिका
के लिए
नियुक्ति को
अंतिम रूप
देने के
आखिरी चरणों
में हैं
और हम
अगले कई
दिनों में
आपको अतिरिक्त
विवरण प्रदान
करने की
योजना बना
रहे हैं।
वैसे तो लोग
कोरोना से
बचाव के
लिए खुद
ही कोरोना
का टीका
लगवाने सामने
आ
रहे हैं लेकिन देश में
कई जगह
से टीके
के नाम
पर लोगों
के भयभीत
होने की
खबरें भी
सामने आईं,कई बार
तो ऐसा
हुआ कि
टीकाकरण करने
वाली टीम
को देखकर
लोग भाग
खड़े हुए
तो कई
बार नदी
में ही
कूद गए।
कोरोना वैक्सीन लगवाएं, फ्री
गिफ्ट पायें,
कहीं मिल
रही बिरयानी
तो कहीं
हैंड ब्लेडर
और सोने
की नथ.
अमेरिका अपनी आधी आबादी को टीका लगा चुका है।
टीका लगवाइए और पाइए गन, बीयर, मारिजुआना, अमेरिका में कोरोना वैक्सीन लगवाने
के लिए लुभावने ऑफर
दस जून को
होने जा
रहा इस
साल का
पहला सूर्य
ग्रहण भारत
में केवल
अरुणाचल प्रदेश
और लद्दाख
के कुछ
हिस्सों में
ही सूर्यास्त
से कुछ
समय पहले
दिखाई देगा।यह
वलयाकार सूर्य
ग्रहण होगा।
योग गुरु बाबा
रामदेव और
कांग्रेस नेताओं
के बीच
छत्तीस का
आंकड़ा पुराना
है। खासकर
रामदेव के
व्यापार एवं
भाजपा से
उनके करीबी
रिश्ते को
लेकर कांग्रेस
नेता उन
पर हमला
बोलते आए
हैं। बाबा
रामदेव पर
उखड़े 'दिग्गी
राजा', याद
दिलाया कांग्रेस
का 'अहसान'
.
केंद्र ने राज्यों
और केंद्रशासित
प्रदेशों को
पत्र लिखकर
सुझाव दिया
है कि
वे टीकों
के भंडार
और टीका
भंडारण तापमान
के संबंध
में ‘इलेक्ट्रॉनिक
वैक्सीन इंटेलीजेंस
नेटवर्क’ (ईविन) के आंकड़े सार्वजनिक
मंचों पर
साझा न
करें क्योंकि
यह संवेदनशील
सूचना है
और इसका
इस्तेमाल केवल
कार्यक्रम में सुधार के लिए
किया जाना
चाहिए।राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को
हाल में
भेजे गए
एक पत्र
में केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है
कि केंद्र
ने संयुक्त
राष्ट्र विकास
कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से
यूआईपी के
तहत ईविन
की शुरुआत
की है
जिसका इस्तेमाल
राष्ट्रीय से लेकर उप जिला
स्तर तक
टीका भंडारण
के सभी
स्तरों पर
टीकों के
भंडार की
स्थिति और
तापमान पर
नजर रखने
के लिए
किया जाता
है। स्वास्थ्य
मंत्रालय ने
पत्र में
कहा कि
यह देखकर
अच्छा लग
रहा है
कि सभी
राज्य प्रणाली
का इस्तेमाल
दैनिक आधार
पर कोविड
रोधी टीकों
के भंडार
और लेनदेन
संबंधी जानकारी
के अद्यतन
के लिए
कर रहे
हैं।मंत्रालय ने कहा, इस संबंध
में, कृपया
सलाह दी
जाती है
कि भंडार
और तापमान
से जुड़े
ईविन संबंधी
आंकड़ों और
विश्लेषण पर
स्वास्थ्य मंत्रालय का स्वामित्व है
और मंत्रालय
की अनुमति
के बिना
ये किसी
अन्य संगठन,
साझेदार एजेंसी,
मीडिया एजेंसी
को, ऑनलाइन
और ऑफलाइन
साझा नहीं
किए जाने
चाहिए।
पेट्रोल-डीजल की
बढ़ी कीमतों
के खिलाफ
11 जून को
देशभर में
प्रदर्शन करेगी
कांग्रेस.
भारतीय सेना ने
एक ऐतिहासिक
कदम उठाते
हुए 2 महिला
अधिकारियों को अपनी ‘एविएशन’ इकाई
में लड़ाकू
हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में
प्रशिक्षण के लिए चुना है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा
में विपक्ष
के नेता
एवं भाजपा
विधायक शुभेन्दु
अधिकारी ने
बुधवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
की और
इस दौरान
राज्य से
जुड़े राजनीतिक
मुद्दों पर
चर्चा की।
मुलाकात करीब
45 मिनट तक
चली।
केंद्रीय मंत्री सदानंद
गौड़ा ने
बुधवार को
कहा कि
सरकार ने
राज्यों एवं
केंद्रशासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस
के उपचार
में उपयोग
आने वाली
दवा एम्फोटेरिसिन-बी दवा
की 1.7 लाख
अतिरिक्त शीशियां
आवंटित की
हैं।
इंदौर (मध्य प्रदेश)। कोरोनावायरस
कोविड-19 के
लॉकडाउन के
दौरान जाली
नोट छापे
जाने का
खुलासा करते
हुए पुलिस
ने यहां
बुधवार को
एक मार्शल
आर्ट्स प्रशिक्षक
को गिरफ्तार
किया। उसके
कब्जे से
2.53 लाख रुपए
की जाली
मुद्रा जब्त
की गई
है।
कृषि मंत्री नरेंद्र
तोमर ने
कहा- सरकार
किसान संगठनों
से बातचीत
को तैयार,
कृषि कानूनों
में कहां
आपत्ति है
बताएं.
केंद्र सरकार के
कर्मचारियों के माता-पिता या
परिवार का
कोई आश्रित
सदस्य यदि
कोरोना वायरस
से संक्रमित
पाए जाते
हैं तो
वे उस
स्थिति में
15 दिनों के
विशेष आकस्मिक
अवकाश (एससीएल)
लेने के
लिए पात्र
होंगे।
सिंधिया ने भोपाल
में शिवराज
की तारीफ
में पढ़ें
कसीदे,नरोत्तम
से बनाई
दूरी,वीडी
के साथ
लंच डिप्लोमेसी
ने नए
सियासी समीकरण
के दिए
संकेत
नेपाल सरकार ने
देश में
पतंजलि की
आयुर्वेद आधारित
कोरोनिल के
खिलाफ कोई
औपचारिक प्रतिबंध
लगाने का
आदेश जारी
नहीं किया
है। स्वास्थ्य
मंत्रालय के
एक प्रवक्ता
ने मंगलवार
को यह
जानकारी दी।
अभिनय से राजनीति
में क़दम
रखते हुए
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में
टीएमसी के
टिकट पर
उनकी बशीरहाट
संसदीय सीट
से बड़े
अंतर से
जीत और
उसके महीने
भर के
भीतर ही
एक मारवाड़ी
व्यापारी निखिल
जैन के
साथ तुर्की
में की
गई शादी.
उसके बाद
कभी दुर्गापूजा
के मौक़े
पर ढोल
बजा कर
तो कभी
अपने बयानों
के जरिए
वे लगातार
सुर्ख़ियों में बनी रहीं. अब
वे एक
बार फिर
सुर्ख़ियों में हैं. लेकिन इस
बार वजह
अलग है.
उन्होंने अपने
पति निखिल
जैन पर
तमाम आरोप
लगाते हुए
कहा है
कि उनकी
शादी क़ानूनी
तौर पर
वैध नहीं
थी. पश्चिम
बंगाल की
शायद सबसे
चर्चित जोड़ियों
में शुमार
नुसरत-निखिल
के आपसी
संबंधों के
इस अंजाम
तक पहुँचने
की पहले
किसी ने
कल्पना तक
नहीं की
होगी. अभिनेत्री
नुसरत की
निजी ज़िंदगी
भी किसी
फ़िल्मी कहानी
जैसी दिलचस्प
बन गई
है जिसमें
रोज़ नए
मोड़ आ
रहे हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक तमिलनाडु, पूर्वी बिहार और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।झारखंड के आंतरिक ओडिशा भागों, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Monoclonal antibody can change Covid scenario: Gangaram
Hospital
Congress leader Jitin Prasada joins BJP
Carry out 'surgical strike' on coronavirus: HC to Centre
India reports 92,596 fresh Covid infections; active case
tally drops to 12,31,415
Delhi hospital official apologises to staff over controversial
'no Malayalam' circular
DRDO's 500-bed Covid hospital inaugurated in Srinagar
Vaccination going to drive revival of tourism sector:
Tourism Min
Shut down Telegram group for undue help during open book
exams: DU
Cabinet approves allocation of 5MHz spectrum for railways to
improve communication and signalling
Police trace Delhi rapper who went missing after posting
suicide note on social media
Farmer leaders to meet Mamata to elicit support for stir
Delhi Police opposes in HC Gulfisha Fatima's plea against
detention in Delhi riots case
Free vax for 18-44 age group in Delhi from June 21: Kejriwal
India needs to look at all angles to spur a blue economy
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें