राजनीतिक दलों के चंदे पर नज़र

 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। सीएम योगी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

ब्रिटेन ने कहा है कि वह कोरोना के बचे हुए 10 करोड़ टीकों को दुनिया को दान में देगा। जी-7 के देशों ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए नए सिरे से जांच की मांग की है।

 पाकिस्तान की संसद ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार देने के लिए एक विधेयक को स्वीकार किया है।

असम के CM की मुसलमानों से अपील- गरीबी की वजह जनसंख्या में अनियंत्रित वृद्धि, करें फैमिली प्लानिंग.

उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग की एक सदस्य ने लड़कियों को मोबाइल फोन नहीं देने की वकालत करते हुए कहा कि लड़कियों के पास फोन होने से अनेक सामाजिक बुराइयां पैदा होती हैं।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में मकान ढहने की दो अलग-अलग घटनाओं में करीब 13 लोगों की मौत हो गई जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। एक घटना उपनगरीय इलाके दहीसर तो दूसरी मलवानी की है।

गाजियाबाद में कोरोना से ठीक हो चुके मरीज़ में पाया गया हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस। इस वायरस के संक्रमण का यह भारत में पहला केस। डॉक्टरों ने चेताया, यह वायरस है सबसे घातक। जल्द कंट्रोल नहीं किया गया तो कोरोना से भी ज़़्यादा मचा सकता है तबाही। कोविड से ठीक हुए लोग रहें सतर्क।

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए जारी कीं नई गाइडलाइंस। एंटी-वायरल रेमडिसिविर के इस्तेमाल पर लाई रोक। वहीं, एचआरसीटी को बढ़ावा देने की कही बात। बच्चों की शारीरिक क्षमता जानने के लिए छह मिनट के वॉक टेस्ट लेने की दी सलाह।

केंद्रीय कर्मचारी के घर में कोई सदस्य पॉजिटिव तो मिलेगी 15 दिन की छुट्टी। खुद पॉजिटिव होने पर ले सकते हैं 20 दिन की छुट्टी।

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो समेत फिर से पटरी पर दौड़ेंगी 60 से ज्यादा ट्रेन। कन्फर्म रिजर्वेशन वाले टिकट पर ही सफर कर सकेंगे यात्री।

बिहार से बैंक लूट की बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि वैशाली जिले में ये घटना सामने आई है, जहां लुटेरे एचडीएफसी बैंक से 1.19 करोड़ रुपये लूट ले गए।

तृणमूल कांग्रेस की  सांसद और बंगाली अदकारा नुसरत जहां  अपने कारनामों की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। सांसद बनने के बाद से ही वह विवादों का सामना कर रही हैं। अब उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें छाई हुई हैं। निखिल जैन का नुसरत और यश दासगुप्ता के अफेयर की ओर भी इशारा.

भारत के श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया गया है। चयन समिति ने शिखर धवन को सीमित ओवर क्रिकेट टीम का कप्तान चुना है।

इस समय शिवसेना के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के यशगान में जुट गए हैं। क्या उनका मौजूदा घटकदलों से मोह कम हो रहा है या इसे राजनीति की सामान्य घटना माना जाए इसे लेकर कई विचार हैं।

बाबा रामदेव कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले हैं इस कारण वे चर्चा में गए हैं, बताया जा रहा है कि बाबा ने कहा है कि  डॉक्टर भगवान के भेजे गए दूत हैं।

पंजाब कांग्रेस में कलह को समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति मे सीएम की कुर्सी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को बेहतर माना है इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू को अहम जिम्मेदारी देने की भी बात कही है।

एटीएम इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से 5 मुफ्त लेनदेन प्रति महीने कर सकते हैं।

ज्येष्ठ अमावास्या के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लग गया है।यह ग्रहण अमेरिका, यूरोप, उत्तरी अटलांटिक महासागर तथा उत्तर एशिया के अधिकांश हिस्सों में देखा गया।

म्यांमार के मांडले क्षेत्र में गुरुवार सुबह खराब मौसम के कारण एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में  12 लोगों की मौत हो गई है।

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के एक समूह ने कहा है कि बड़े पैमाने पर अंधाधुंध और अपूर्ण टीकाकरण कोरोनावायरस के उत्परिवर्तित स्वरूपों के उभार की वजह बन सकता है। रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गई है। उन्होंने सुझाव दिया है कि जो लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में चुके हैं, उनके टीकाकरण की कोई आवश्यकता नहीं है।इस समूह में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर कोविड-19 संबंधी राष्ट्रीय कार्यबल के सदस्य भी शामिल हैं। समूह ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि बड़े पैमाने पर लोगों के टीकाकरण की जगह केवल उन लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए जो संवेदनशील और जोखिम श्रेणी में शामिल हैं। इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन, इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडमोलॉजिस्ट्स और इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में महामारी की मौजूदा स्थिति मांग करती है कि इस चरण में सभी आयु समूहों के लिए टीकाकरण को खोलने की जगह हमें महामारी संबंधी आंकड़ों से खुद को निर्देशित करना चाहिए।रिपोर्ट में यह रेखांकित किया गया है कि कम उम्र के वयस्कों और बच्चों का टीकाकरण साक्ष्य समर्थित नहीं है और यह किफायती नहीं होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनियोजित टीकाकरण से वायरस के उत्परिवर्तित स्वरूपों को बढ़ावा मिल सकता है। इसमें कहा गया है कि जो लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में चुके हैं, उनके टीकाकरण की अभी कोई आवश्यकता नहीं है।

भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान की इस अपुष्ट दावे के लिए खिंचाई की कि हाल में झारखंड के बोकारो में जब्त सामग्री यूरेनियम थी और कहा कि यह देश की छवि धूमिल करने का प्रयास है।

उत्तराखंड। भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर शांति वन के पास पहाड़ी खिसकने से बंद हो गया है, जिसके चलते लिपुलेख सड़क से धारचूला रहे कुछ सेना के वाहन और जवान शांति वन में फंस गए हैं.

देश की राजधानी में शुक्रवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। लोग अब घर बैठे मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स से ऑर्डर कर शराब अपने घर पर मंगवा सकेंगे।

दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव कर शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दी थी। शुक्रवार से यह सुविधा चालू हो जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका के अधिकारियों की हिरासत में हैं और वहां कुछ कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भगोड़ों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास जारी रहेंगे।

राजस्थान के झालावाड़ और झालरापाटन शहरों की दीवारों पर गुरुवार सुबह पोस्टर लगे दिखे, जिनमें कहा गया था कि भाजपा विधायक वसुंधरा राजे और उनके बेटे तथा सांसद दुष्यंत सिंह 'लापता' हो गए हैं।

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान व्यक्तिगत दान, चुनावी न्यास और उद्योग समूहों से कुल 785 करोड़ रुपए का चंदा मिला, जो मुख्य विपक्षी कांग्रेस को इसी अवधि में मिले चंदे का करीब 5 गुना है।भाजपा द्वारा निर्वाचन आयोग के समक्ष चंदे को लेकर फरवरी में जमा नवीनतम रिपोर्ट और इस सप्ताह निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक की गई जानकारी के मुताबिक पार्टी को 785 करोड़ रुपए का चंदा मिला। जानकारी के मुताबिक भाजपा के चंदे में सबसे अधिक योगदान चुनावी न्यास (इलेक्टोरल ट्रस्ट), उद्योगों और पार्टी के अपने नेताओं ने किया।भाजपा को सबसे अधिक चंदा देने वाले नेताओं में पीयूष गोयल, पेमा खांडू, किरण खेर और रमन सिंह शामिल हैं। इनके अलावा आईटीसी, कल्याण ज्वेलर्स, रेयर इंटरप्राइजेस, अंबुजा सीमेंट, लोढा डेवलपर्स और मोतीलाल ओसवाल कुछ प्रमुख उद्योग समूह हैं, जिन्होंने भाजपा को चंदा दिया।न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्टोरल ट्रस्ट, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट, जल कल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट, ट्रिम्फ इलेक्टोरल ने भी भाजपा के कोष में योगदान दिया। कांग्रेस द्वारा चंदे की मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, उसे कुल 139 करोड़ का चंदा मिला, वहीं तृणमूल कांग्रेस को आठ करोड़ रुपए, भाकपा को 1.3 करोड़ रुपए और माकपा को 19.7 करोड़ रुपए का चंदा मिला।गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में 20 हजार से अधिक राशि देने वालों की ही जानकारी है। कोविड-19 महामारी के चलते निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने की अंतिम तरीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है।लेकिन राजनीतिक दलों के चंदे पर नज़र रखने वाले ग़ैरसरकारी संगठन एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक राइट्स यानी एडीआर की ताज़ा रिपोर्ट ने पुराने सवालों को फिर से सामने ला कर रख दिया है.बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम, बसपा और तृणमूल कांग्रेस के बही-खातों की पड़ताल करके ये रिपोर्ट तैयार की गई है.चंदा लेने से जुड़े नियमों के तहत राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से ज़्यादा चंदा देने वाले दानकर्ताओं के नाम सार्वजनिक करना होता है. ये सवाल पूछा जा सकता है कि क्या सभी चंदे ऐसे लोगों ने दिए हैं जिनके नाम राजनीतिक दलों ने सार्वजनिक कर दिए हैं. इसका जवाब है, नहीं. अज्ञात स्रोत भी तो कुछ होते हैं और इसी के तहत एक तरह के चंदे को 'स्वैच्छिक योगदान' कहा जा रहा है. जनप्रतिनिधित्व क़ानून की धारा 29बी के मुताबिक़ भारत में कोई भी राजनीतिक दल सभी से चंदा ले सकते हैं, मतलब व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट से भी.विदेशी नागरिकों से भी पार्टियां चंदा ले सकती हैं. वो केवल सरकारी कंपनी या फिर विदेशी कंपनी से चंदा नहीं ले सकतीं हैं. अगर विदेशी कंपनी भारत में मौजूद हो तभी उससे पार्टियां चंदा नहीं ले सकतीं.विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम, 1976 की धारा 3 और 4 के मुताबिक़ भारतीय राजनीतिक दल विदेशी कंपनियों और भारत में मौजूद ऐसी कंपनियों से चंदा नहीं ले सकती हैं जिनका संचालन विदेशी कंपनियां कर रही हैं. कंपनियां राजनीतिक दलों को कितना चंदा दे सकती है, इसको लेकर अलग अलग तरह के प्रावधान हैं.मसलन तीन साल से कम समय वाली कंपनी राजनीतिक चंदा नहीं दे सकती है और कंपनीज़ एक्ट की धारा 293 के मुताबिक़ कोई भी कंपनी अपने सालाना मुनाफ़े के पांच फ़ीसदी तक की राशि को ही चंदे के तौर पर दे सकती है.वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के लिए चंदा लेने के लिए कोई सीमा नहीं है. आयकर क़ानून की धारा 13 के मुताबिक़ राजनीतिक दलों को आयकर से छूट मिली हुई है.लेकिन ध्यान देने की बात ये है कि उन्हें भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाख़िल करना होता है. यानी पैसों का हिसाब क़िताब राजनीतिक दलों को भी रखना होता है. 20 हज़ार रुपये से कम के चंदे के बारे में चुनाव आयोग को बताना ज़रूरी नहीं है.हालांकि राजनीतिक पार्टी को इसके बारे में इनकम रिटर्न में बताना होता है, लेकिन 20 हज़ार रुपये से कम के चंदे के स्रोत के बारे में इसमें भी जानकारी देना जरूरी नहीं होता है.मोटे तौर पर ये देखा गया है कि राजनीतिक पार्टियां अपने चंदे का अधिकतम हिस्सा अज्ञात स्रोतों से आया हुआ बताती हैं.ये भी संभव है कि पार्टी 20 हज़ार रुपये की सीमा के भीतर कई लोगों से बैकडेट में चंदा लिया हुआ बता सकती है. फिर कुछ हिस्सा रखकर काले पैसे को सफ़ेद बता सकती है.हालांकि चुनाव आयोग सख़्ती दिखाए तो राजनीतिक दलों की ऐसी गड़बड़ी सामने सकती है और इससे दल विशेष की सार्वजनिक छवि को भी नुकसान हो सकता है.

नेपाल में जारी राजनीतिक संकट के बीच PM ओली ने फिर किया मंत्रिमंडल विस्तार

मध्य प्रदेश में सात दिन पहले पहुंचा मॉनसून। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट। मॉनसून अगले दो दिन में पश्चिम बंगाल और झारखंड पहुंच जाएगा। 11 से 13 जून को ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और विदर्भ में भारी बारिश की संभावना।



Will Jitin get 'prasada' from BJP, asks Sibal

UP CM likely to meet Shah, Nadda in Delhi

Youth Cong sends bicycles to Modi, Shah over fuel price rise

It's unfortunate that we couldn't make the film: Raja Krishna Menon on Dingko Singh's biopic

Nadda lauds Modi govt for measures to fight Covid

Those without access to interneat have right to life: Rahul

Sweltering in Delhi as mercury remains above 40

Dominica declares Mehul Choksi as 'prohibited immigrant'

Fresh FIR against former Arunachal Pradesh CM in corruption case

Fifteen NDRF teams deployed in Maharashtra in view of heavy rain prediction '

Ensure adequate vaccine supply instead of preventing states from sharing stock info: Sisodia to Centre

HC refuses to stay release of movie purportedly based on Sushant  Singh Rajput's life

PM Modi to attend outreach sessions of G7 summit

11 killed in Mumbai house collapse

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी