ममता के आगे बेटे का काल भी हार गया

 

मुंबई में ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे बच्चे। तीन की निकालनी पड़ी आंख। चार से 16 साल के बच्चों में पाया जा रहा फंगस। उधर, महाराष्ट्र में दो-चार हफ्तों में दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में हुई बैठक में टास्क फोर्स ने पेश किए चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े। दूसरी लहर से दोगुने मामले सामने आने का अनुमान।

भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) डॉक्टरों पर हमलों के खिलाफ 18 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा, जिसका नारा 'रक्षकों को बचाओ' होगा। संघ ने एक बयान में देशभर में अपनी सभी राज्य व स्थानीय शाखाओं से काली पट्टी, मास्क, रिबन, शर्ट (सभी काले रंग का) पहनकर प्रदर्शन करने और स्वास्थ्यकर्मियों को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है।

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर भाजपा के सुवेंदु अधिकारी को मिली जीत को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट आज ममती की अर्जी पर सुनवाई करेगा।

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के एमडी मनीष तिवारी को नोटिस भेजा है।

 पार्टी कार्यालय पर हुई झड़प के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि 'हम प्रमाणित गुंडा हैं'

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, मई में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोकप्रियता रेटिंग में गिरावट के बावजूद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

नया ऑनलाइन टैक्स भुगतान सिस्टम (new online tax payment system) आज (18 जून) से एक्टिव हो रहा है। सीबीडीटी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि नई टैक्स पेमेंट सिस्टम 18 जून, 2021 को शुरू की जाएगी ताकि किसी भी टैक्सपेयर्स को असुविधा हो।

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद। जुलाई में नोवावैक्स का ट्रायल शुरू कर सकता है सीरम इंस्टिट्यूट। वहीं छह से 12 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए एम्स दिल्ली में शुरू हो चुकी है स्क्रीनिंग। इस बीच देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले। पिछले 24 घंटे में सामने आए 67 हजार 208 नए केस।

गाज़ियाबाद में मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई के मामले में सपा नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ दर्ज हुआ केस। अब्दुल समद को साथ बैठाकर सात जून को पहलवान ने किया था फेसबुक लाइव। उधर, इस मामले को उदाहरण बनाकर सरकार ने ट्विटर को दी चेतावनी। कहा, किसी प्लेटफॉर्म को बैन करने का इरादा नहीं, मगर फ्री स्पीच की आड़ में कानून से नहीं बच सकतीं कंपनियां। गाजियाबाद में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के पिटाई के मामले में ट्वीट करने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इस मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी परवेश गुर्जर को माना है. 16 जून तक पुलिस ने परवेश गुर्जर, आदिल खां, अभय उर्फ़ कल्लू गुर्जर, इंतेज़ार और सद्दाम नाम के पांच अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

डोमिनिका की एक अदालत ने कारोबारी मेहुल चोकसी को गुरुवार को जेल भेजने का आदेश दिया, लेकिन फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चलता रहेगा क्योंकि उसकी तबीयत बिगड़ी हुई है। भारत में चोकसी के वकील ने यह जानकारी दी। इससे पहले हीरा कारोबारी चोकसी पुलिस हिरासत में था।

लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष कौन है। इस सावाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वो शेर के बेटे हैं और वो ही पार्टी के अध्यक्ष हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले पार्टी के खेमे ने गुरुवार को पारस को निर्विरोध पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का दावा किया।

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा में किए जाने वाले मार्किंग पैटर्न 30:30:40 का खाका सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसे आसान तरीके से पेश किया गया है।

मुंबई में एंटीलिया मामले की जांच कर रही एनआईए ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है वो लंबे समय से रडार पर थे।

सेना की हौसलाफजाई और उनका मनोबल ऊंचा करने में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा आगे रहते हैं। गुरुवार को अक्षय कुमार उतत्र कश्मीर के गुरेज में सेना के एक अग्रिम पोस्ट पर पहुंचे।

हरियाणा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरान है। ममता के आगे बेटे का काल भी हार गया। एक बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। मां अपने बेटे के सिर को चूमते हुए बार-बार कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, उठ जा। तभी बच्चे के शरीर में हलचल होने लगी। दोबारा इलाज शुरू हुआ और वह जीवित हो उठा। हरियाणा के बहादुरगढ़ में टाइफाइड से ग्रसित एक बच्चे का दिल्ली में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया। माता-पिता बच्चे को लेकर बहादुरगढ़ लौट आए। घर पर हाहाकर मच गया। शोकाकुल परिवार ने बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। इसके लिए उन्होंने रात को बर्फ का इंतजाम किया अैर नमक भी मंगवा लिया। मां को अपने बच्चे के मरने की बात से बहुत ठेस पहुंची। वह बदहवास हो गई। बार-बार बच्चे को दुलारते हुए कहने लगी- उठ जा मेरे बच्चे, उठ जा... मां उसे बार-बार प्यार से हिलाकर जिंदा होने की दुहाई दे रही थी। मीडिया खबरों के मुताबिक चादर की पैकिंग में रखे शव में कुछ देर बाद हलचल महसूस हुई, तभी मां ने बच्चे के पिता को आवाज दी। पिता ने जब बच्चे का चेहरा पैकिंग से बाहर निकाला और उसे मुंह से सांस दी तो बच्चे ने पिता के होंठ पर दांत गड़ा दिए। यह देखकर परिजनों की आस बंधी। बच्चे का फिर से इलाज शुरू और वह ठीक होकर गया।

अचानक आए तूफान के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमानन कंपनी इंडिगो और गो फर्स्ट के कुल 5 विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है कि यह बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी। हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की तरफ से किए गए सीरो सर्वे के रिजल्ट राहत देने वाले हैं। WHO-AIIMS की तरफ से की गई सीरोप्रिवैलेंस स्टडी के अनुसार भारत में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान वयस्कों के मुकाबले बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका नहीं है। यह सर्वे को 5 चुनिंदा राज्यों में 10 हजार लोगों पर किया गया। सर्वे में सामने आया कि वयस्कों के मुकाबले बच्चों में SARS-CoV-2 सीरो पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। हालांकि अभी सीरो सर्वे के अंतरिम नतीजे सामने आए हैं। देश के 4 राज्यों के 4,500 प्रतिभागियों के डेटा का इस्तेमाल किया गया। सर्वे जारी है और अंतिम नतीजे अगले 2 से 3 महीने में सकते हैं। Corona की तीसरी लहर की चेतावनी, डेल्टा प्लस वेरिएंट बन सकता है बड़ा खतरा रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल 17 साल की उम्र के 55.7 प्रतिशत बच्चों में कोरोना वायरस की एंटीबॉडी पाई गई है। वहीं, वयस्क आबादी में 63.5 लोगों में इस वायरस की एंटीबॉडी मिली। एम्स द्वारा किए जा रहे इस सर्वे में शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों के लोगों को शामिल किया गया। इस सर्वे में पाया गया कि 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अधिक संक्रमित हुए हैं क्योंकि वे घरों से बाहर भी निकलते हैं।

खाकी पर गिरी गाज, उन्नाव में पथराव मामले में SHO समेत 4 सस्पेंड.

पिछले 24 घंटों के दौरान, मॉनसून कर्नाटक के उत्तरी तट और कोंकण और गोवा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत एक्टिव था। इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। केरल, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात के 1-2 हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई तथा मानसून सक्रिय रहा। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, राजस्थान के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के साथ एक स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, केरल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और विदर्भ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय के बाकी हिस्सों, पंजाब के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।



Police files supplementary charge sheet in Republic Day violence case against Sidhu, others

Twitter India MD was questioned by Delhi Police on May 31 in 'toolkit' case: Officials

Delhi riots: Court orders immediate release of 3 student activists from jail

CBSE will adopt 30:30:40 formula for evaluation of marks of class 12 students: Centre to SC

89 nations ahead of India in vaccination: Kapil Sibal

Propaganda plaint against Twitter, its India MD, actor Swara Bhaskar, journalist Arfa Khanum

West Bengal Governor meets HM Amit Shah

Parliamentary panel members question top govt officials over rising prices of petroleum products

SC to hear on Friday appeals of Delhi Police against HC order on bail to three student activists

LJP feud: Chirag Paswan calls national executive meet in Delhi on Sunday

India adds 67,208 new COVID-19 cases, 2,330 fresh fatalities

J&K integral part of India; no amount of questioning can change reality: MEA

Conditions unfavourable for advance of monsoon in Delhi, other parts of northwest India: IMD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी