डेल्टा प्लस वेरिएंट, चिंता बढ़ सकती है

 

 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ सकती है। यहां डेल्टा प्लसे वेरिएंट के 21 नए मामले सामने आए हैं। रत्नागिरी में 9,  जलगांव में 7, मुंबई में 2, पालघर, सिंधुदुर्ग और ठाणे में डेल्टा प्लस वेरिएंट का 1-1 मामला है। ये वेरिएंट तीसरी लहर पैदा कर सकता है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी के बीच सोमवार को यहां लगभग 53 हजार केस दर्ज किए गए। यह 88 दिनों में पहली बार है, जब एक दिन में यहां संक्रमण के 55 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं।

नई वैक्सीनेशन पॉलिसी का पहले दिन ही दिखा असर, देश में 1 दिन में लगाई गई कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 82 लाख से अधिक डोज.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार आज गैर-भाजपा दलों के साथ अपने आवास पर बैठेंगे। इस बैठक में पत्रकार एवं बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे। पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होने वाली इस बैठक को तीसरे मोर्चे को तैयार करने की दिशा में एक पहल के रूप में देखा जा रहा है। मंगलवार को बुलाई 15 विपक्षी दलों की मीटिंग। टीएमसी के यशवंत सिन्हा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह समेत कई नेताओं के आने की संभावना।

 नारदा केस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई करेगा।

केंद्र सरकार के साथ अपनी 24 जून की प्रस्तावित बैठक से पहले गुपकार अलायंस के नेता आज मिल रहे हैं। कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर मामलों के कोर समूह मंगलवार को बैठक करेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई इस केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर पार्टी का रुख तय किया जाएगा।

यूपी ATS ने मोटिवेशनल थॉट के जरिए हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाने वाले दो मौलानाओं को किया गिरफ्तार। अधिकारियों के मुताबिक, गरीब हिंदुओं को निशाना बनाते थे दोनों आरोपी, अब तक करीब 1 हजार लोगों का करवा चुके हैं धर्म परिवर्तन। दोनों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से फंडिंग पाने का भी आरोप। धर्म परिवर्तन रैकेट का भंड़ाफोड़; आदित्य गुप्ता को बना दिया गया अब्दुल कादिर, पीड़ित के पिता ने बयां की सच्चाई.

धूप की दीवार' : हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की पर बनी ड्रामा सीरीज़ से पाकिस्तान में क्यों नाराज़ हुए लोग? पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स नई वेब सीरीज 'सनशाइन वॉल' की लेखिका उमैरा अहमद पर राष्ट्र-विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. इस सीरीज़ को भारत के वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'ज़ी5' पर प्रसारित किया जाना है.

आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि उसने टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) काटने और टीसीएस (स्रोत पर कर संग्रह) संग्रह करने वालों के लिए उन व्यक्तियों की पहचान करने में मदद की एक नई व्यवस्था विकसित की है, जिन पर 1 जुलाई से ऊंची दर से कर वसूला जाएगा। वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में यह प्रावधान किया गया है कि पिछले दो वित्त वर्षों में आयकर रिटर्न नहीं भरने वाले उन लोगों के मामले में स्रोत पर कर कटौती और स्रोत पर कर संग्रह अधिक दर से होगा, जिन पर दो वर्षों में प्रत्येक में 50,000 रुपए या उससे अधिक कर कटौती बनती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को परिपत्र जारी कर रिटर्न नहीं भरने वाले ऐसे लोगों के मामले में उच्च दर से कर कटौती/संग्रह को लेकर धारा 206एबी अैर 206सीसीए के क्रियान्वयन को लेकर परिपत्र जारी किया। आयकर विभाग ने ट्विट पर लिखा है कि धारा 206एबी और 206सीसीए के लिये अनुपालन जांच को लेकर नई व्यवस्था जारी की गई है। इससे स्रोत पर कर काटने वाले तथा टीसीएस संग्रहकर्ता के लिए अनुपालन बोझ कम होगा। सीबीडीटी ने कहा कि चूंकि टीडीएस काटने वाले या टीसीएस संग्रहकर्ता को व्यक्ति की पहचान को लेकर इस पर उचित ध्यान और कार्य करने की आवश्यकता होगी, अत: इससे उन पर अतिरिक्त अनुपालन बोझ पड़ सकता है। बोर्ड ने कहा कि नई व्यवस्था (धारा 206एबी और 206सीसीए के लिए अनुपालन जांच) उन पर इस अनुपालन बोझ को कम करेगा। नई व्यवस्था के तहत टीडीएस अथवा टीसीएस संग्रहकर्ता को उस भुगतानकर्ता अथवा टीसीएस देनदार का पैन प्रक्रिया में डालना है जिससे यह पता चल जाएगा कि वहविशिष्ट व्यक्तिहै अथवा नहीं। आयकर विभाग ने 2021- 22 की शुरुआत मेंविशिष्ट व्यक्तियोंकी सूची तैयार कर ली है। यह सूची तैयार करते समय 2018-19 और 2019-20 को पिछले दो संबंधित वर्षों पर गौर किया गया है। इस सूची में उन करदाताओं के नाम हैं जिन्होंने आकलन वर्ष 2019-20 और 2020- 21 के लिए रिटर्न दाखिल नहीं की है और इन दोनों वर्ष में प्रत्येक में उनका कुल टीडीएस और टीसीएस 50,000 रुपए अथवा इससे अधिक रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में 12वीं के रिजल्ट पर CBSE के फॉर्म्युले पर हुई सुनवाई। बोर्ड ने कहा- जो बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए हालात सुधरने पर अगस्त-सितंबर के बीच हो सकते हैं ऑप्शनल एग्जाम। रिजल्ट से जुड़े विवाद के लिए पैनल बनाने की कही बात।

कोरोना महामारी के चलते लगातार दूसरी साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी जानकारी। ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु। 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलने वाली थी यात्रा।

नोएडा स्टेडियम के रनिंग ट्रैक में महान धावक मिल्खा सिंह की जगह फरहान अख्तर की तस्वीर लगा दी गयी, इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

यूपी के गाजियाबाद जिले में मुस्लिम बुजुर्ग के वायरल वीडियो मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर (Twitter) को दोबारा नोटिस भेजकर भारत में उसके प्रमुख को पेश होने को कहा है।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ये लोग श्रद्धालुओं से आस्था के नाम पर ठगी कर रहे थे

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी की नई मीडिया टीम गठित कर दी है, पार्टी ने मनीष दीक्षित को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है।

नेता अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा सिख समुदाय से होगा।

पश्चिम बंगाल में छिड़ी राजनीतिक जंग मर्यादाएं पार होती दिखाई दे रही हैं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने सोमवार को राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ की तुलना कुत्ते से कर दी।

केंद्र सरकार ने कथित कदाचार और दुर्व्यवहार को लेकर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ बड़ी दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया के इस दौर में साइबर अपराधों का सिलसिला भी तेज हो गया है। राजस्थान में एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती के बाद करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की ठगी हुई है।

यूपी में भी टु चाइल्ड पॉलिसी के लिए मसौदा तैयार किया जाएगा यूपी राज्य कानून आयोग के चेयरमैन ने राज्य की बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य विधि आयोग की ओर से कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया गया

एसिड अटैक के बाद रंगोली चंदेल की हुई थी 53 सर्जरी, Kangana Ranaut बोलीं- 'योग से वापस लौटी एक आंख की रोशनी'

अलीगढ़ पुलिस में सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने नहर में डूब रहे एक युवक की जान बचाई है। उनके साहस की हर जगह तारीफ हो रही है। उन्हें सम्मानित भी किया गया है।

चीन के यूलिन (Yulin) प्रांत में 10 दिनों तक चलने वाला डॉग मीट फेस्टिवल  शुरू  हो गया है कोरोना संकट के बीच इसका भारी विरोध हो रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा के मूल्यांकन मानदंड पर सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी है। 31 जुलाई तक आएंगे CBSE और CISCE की 12वीं कक्षा के नतीजे

नोएडा पुलिस की एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरपियों की गिरफ्तारी हुई है जिनके कब्जे से एक कार सहित तीन मोबाइल फोन और करीब 25 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच चली एक लंबी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। काफी देर तक चले इस एनकाउंटर में सबसे पहले सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया औऱ तुरंत ही दूसरा आतंकी भी मारा गया।

लखनऊ के 2 दिवसीय दौरे पर बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह, CM योगी के साथ हुई बैठक.

वैक्सीनेशन के महाभियान में इंदौर ने इतिहास रच दिया। इंदौर एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बन गया। जिले में 1 दिन में 2 लाख 12 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। केरल, उत्तरी तटीय ओडिशा, शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग, बिहार के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी भारत के साथ-साथ भारत के पश्चिमी तटों पर जारी मानसून की गतिविधियों में कुछ कमी आने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़ पूर्व एमपी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



Daily COVID-19 count in India lowest in 88 days

Today's record-breaking vaccination numbers gladdening; vaccine strongest weapon to fight Covid: PM

Today's record-breaking vaccination numbers gladdening; vaccine strongest weapon to fight Covid: PM

AAP's CM face for Punjab to be from the Sikh community: Kejriwal

Top LeT terrorist among 3 killed in encounter in J-K's Baramulla

No scientific evidence of Covid vaccination causing infertility in men, women: Health ministry

SC reserves verdict on Rs 4 lakh ex-gratia compensation to kin of COVID-19 deceased

Sonia Gandhi convenes meet on Jun 24 to discuss Cong's plan to hold protests against govt

Major fire breaks out at shoe factory in Delhi; five-six people feared trapped

Rahul Gandhi slams Centre for not paying compensation to kin of Covid victims

Centre to increase pace of COVID-19 vaccination in July-August: Amit Shah

Yoga remains a ray of hope amid Covid crisis: Modi

Chidambaram demands restoration of statehood to J-K

Make yoga part of daily routine: LG Baijal

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी