जम्मू-कश्मीर, आज सर्वदलीय बैठक

 

जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई आज सर्वदलीय बैठक पर सबकी नजरें हैं। इस बैठक में राज्य को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।पाकिस्तान खुद दहशतगर्दी की फैक्ट्री चलाता है और खुद ही को आतंक का शिकार बताया है. सोचिए ऐसे पाकिस्तान को कश्मीर में अमन और शांति के लिए महबूबा मुफ्ती दावत देकर बुलाना चाहती हैं. तो क्या कश्मीर के दूसरे नेताओं के दिमाग में भी यही चल रहा है या फिर एजेंडा कुछ और है. आर्टिकल 370 की बहाली की वकालत करने वाला गुपकार गठबंधन सर्वदलीय बैठक में बातचीत की टेबल पर होगा. इस सर्वदलीय बैठक में सबसे बड़ा चेहरा फारूख अब्दुल्ला का होगा.इलाके के विशेष दर्जे की बहाली के लिए पिछले साल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बने गुपकर गठबंधन (Gupkar Alliance) के घटक गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को श्रीनगर (Srinagar) में बैठक करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला अपने आवास पर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (PAGD) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनकी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने पहले अपनी पार्टियों की बैठकें की हैं और इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय अपने प्रमुखों के ऊपर छोड़ दिया है। NC और PDP दोनों ही PAGD का एक घटक है। PAGD के प्रवक्ता मोहम्मद युसूफ तारिगामी ने कहा, "PAGD के सभी नेताओं को निमंत्रण दिया गया है और इस बैठक में सभी के शामिल होने की संभावना है, जिसमें गठबंधन के नेता रणनीति के बारे में निर्णय लेंगे।" J&K: सरकारी नौकरी पाने वालों का होगा CID वेरिफिकेशन, देनी होगी परिवार के राजनीतिक संबंधों की जानकारी उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी नेताओं से सलाह मशविरा करने के बाद संयुक्त रणनीति अपनाई जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM) के नेता तारिगामी को भी मोदी की बैठक में आमंत्रित किया गया है। मामले से वाकिफ लोगों ने कहा कि PAGD की बैठक के बाद बयान जारी होने की संभावना है। अब्दुल्ला, जो मोदी की बैठक के लिए आमंत्रित 14 नेताओं में शामिल हैं, वे NC के वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्र के साथ इस तरह की पहली बैठक पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा दिया जाएगा, जैसा कि पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया था, लेकिन क्षेत्र की विशेष स्थिति को बहाल करने पर कोई बातचीत नहीं होगी। मालूम हो कि 5 अगस्त, 2019 को, केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 (Article 370) के तहत दिए गए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस ले लिया और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया, जिसमें पहला विधानसभा के साथ  जम्मू-कश्मीर और दूसरा बिना विधानसभा के लद्दाख बना।

मानहानि के मामले में राहुल गांधी सूरत की एक अदालत में पेश हो सकते हैं।

ताजिकिस्तान के दुशांबे में संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एनएसए की बैठक हुई है। इस बैठक में आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता जगाई गई है।

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को आरजेडपी में शामिल होने का न्योता दिया है।

दुनिया में सुपरमून, ब्लडमून, चंद्र ग्रहण के बाद रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण के लगभग एक महीने बाद रात के आकाश में एक और खगोलीय घटना घटित होने वाली है।

यूरोपीय संघ की रोग नियंत्रण एजेंसी ने बुधवार को कहा कि भारत में पहली बार पहचाने गए कोरोनावायरस के डेल्टा वैरियंट से अगले तीन महीनों अगस्त के अंत तक EU में 90% ताजा संक्रमण हो सकता है: EU एजेंसी.

महाराष्ट्र में 7 दिन के अंतराल के बाद बुधवार को एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 10 हजार से अधिक (10,066) मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,97,587 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर देश में कई तरह के मिथ भी फैलाए जा रहे हैं वहीं इस मामले पर सरकार ने स्थिति साफ की है। देश में अभी तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है। गुजरात तीसरे, राजस्थान चौथे और कर्नाटक 5वें नंबर पर है। कोरोना वैक्सीनेशन ‌में मध्यप्रदेश ‌ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। टीकाकरण महाअभियान प्रदेश में अकेले एक दिन 21 जून को लगभग 17 लाख लोगों को वैक्सीन डोज लगाने को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया है।

केंद्र सरकार ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल फोन का होना कोई शर्त नहीं है, पते का प्रमाण भी अनिवार्य नहीं है और टीकाकरण का लाभ उठाने के लिए ‘को-विन पर ऑनलाइन पहले से रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य नहीं है।

दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच बढ़ी तकरार। केंद्र ने घर-घर राशन पहुंचाने वाली योजना को किया रिजेक्ट। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- हमने प्रपोजल भेजा ही नहीं, तो रिजेक्ट कैसे हुआ?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का किया ऐलान। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को बताया कमजोर सहयोगी। कहा- छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव।

भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी का भारत लौटना तय। लंदन हाईकोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव की अपील खारिज की। कहा- पिछले फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई ठोस आधार नहीं। पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है नीरव।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मुंबई में किया गिरफ्तार। पिछले दिनों जांच एजेंसी ने दो कंसाइनमेंट पकड़कर 25 किलो चरस बरामद की थी। इसी मामले में हुई है कासकर की गिरफ्तारी।

यमुना एक्सप्रेसवे के तीनों टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सुविधा शुरू। टोल प्लाजा पर दोनों साइड के दो-दो लेन किए गए फास्ट टैग वाली गाड़ियों के लिए आरक्षित।

कानपुर का एक शख्स खुद के लिए सोने का बना मास्क को लेकर चर्चा में है गौर है कि उन्हें 'यूपी का बप्पी लाहिड़ी' भी कहा जाता है। 

78 साल के आलीशान खान ऐसी आवाज निकालते हैं कि उनकी आवाज सुनकर तुरंत कई कौवे इकट्ठे हो जाते हैं। उनका ऐसा करते हुए वीडियो भी आया है।

मनु यादव ने अपनी मां से कहा कि उसे विदेश भेज दिया जाएगा। जिन लोगों ने उसका धर्मांतरण किया है वे उस एक व्यवसाय स्थापित करने और एक मुस्लिम महिला से उसकी शादी कराने में मदद करेंगे। पीड़ित परिवार का दावा- पाकिस्तान से आए धमकी भरे कॉल

हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार ‘Apple Daily' होगा बंद.

भारत और अमेरिका के बीच बुधवार को हिंद महासागर में 2 दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू हुआ, जिसमें क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को ध्यान में रखते हुए कई वायु रक्षा मंचों को शामिल किया जा रहा है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को पूर्व पुलिस अधिकारी और 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा के गैर सरकारी संगठन के कार्यालय की तलाशी ली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले शर्मा को मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी में विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरन हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए अधिकारियों ने अंधेरी एमआईडीसी इलाके में स्थित पीएस फाउंडेशन के कार्यालय पर छापा मारा और कई घंटों तक तलाशी ली। एजेंसी के अधिकारी किस चीज की खोज कर रहे रहे थे और कार्यालय की तलाशी में क्या मिला, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खुद के लिए उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की है।

राहुल ने कीं पंजाब के कई कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकें, रावत बोले- जुलाई के शुरू में हल हो जाएंगे मुद्दे.

कोटकपुरा गोलीबारी मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से 26 जून को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। एसआईटी ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी।

लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित रिवर बैंक कॉलोनी में बुधवार को एक जर्जर 3 मंजिला इमारत ढह गई।जिससे एक युवक की मौत हो गई। यह युवक बिल्डिंग के भूतल पर अपने चाचा के साथ रहता था।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों, पूर्वी असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, शेष कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा, पूर्वी और दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, केरल के अलग-अलग हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक उड़ीसा, बिहार, झारखंड, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। . मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब के पश्चिमी हिस्से में छिटपुट हल्की बारिश या धूल भरी आंधी संभव है।



Jharkhand extends lockdown-like restrictions till July 1

BJP received Rs 276.45 cr from electoral trusts in 2019-20, Cong Rs 58 cr: ADR

Govt's move to liberalise guidelines for voice BPO industry will reduce compliance burden: PM

64% vaccination in rural India on June 21: VK Paul

If Covid appropriate behaviour followed, cases in third wave won't strain health system: Agarwal

Poll strategist Prashant Kishor meets Sharad Pawar, 3rd time in a fortnight

Blast near Hafiz Saeed's house in Lahore claims 2 lives, injures over 15

Militant killed in encounter with security forces in J-K's Shopian

Rahul Gandhi may appear before Gujarat court in defamation case on June 24

Haryana ex-CM O P Chautala to walk free after Delhi govt's remission order

NCB detains Dawood brother in drugs case

India pushing for comprehensive ceasefire in Afghanistan amid reports of its contact withTaliban

Arnab Goswami had conspired with BARC CEO to boost Republic TRP: Police

Ramdev moves SC against FIRs by IMA for remarks against allopathy

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी