कोरोनावायरस की दूसरी लहर उद्योग जगत के लिए चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने देश
के नाम
संबोधन में
कोरोना वैक्सीन
को लेकर
किए ऐलान।
बोले, 21 जून
से 18 साल
से अधिक
उम्र वालों
का मुफ्त
में टीकाकरण
करेगा केंद्र।
बच्चों के
लिए दो
वैक्सीन का
ट्रायल जारी।
उधर, कांग्रेस
नेता श्रीनिवास
बीवी ने
कसा तंज।
कहा, राहुल
गांधी की
सलाह मानने
में केंद्र
को लग
गया एक
महीने से
ज़्यादा का
समय।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण
अन्न योजना
के तहत
अब दिवाली
तक प्रति
महीने राशन
कार्ड धारकों
को मिलेगा
पांच किलो
मुफ्त अनाज।
80 करोड़ से
अधिक लोगों
को मिलेगा
फायदा। कोरोना
महामारी के
बीच सरकार
अब तक
मई और
जून के
महीनों में
प्रति व्यक्ति
राशन कार्ड
के कोटे
से अतिरिक्त
पांच किलो
अनाज दे
चुकी है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
ने 21 जून
से सभी
के लिए
नि:शुल्क
टीकाकरण के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान
पर प्रतिक्रिया
देते हुए
कहा कि
यह सुप्रीम
कोर्ट के
हस्तक्षेप का परिणाम है। ओवैसी
ने कहा
कि यह
शीर्ष अदालत
के हस्तक्षेप
का नतीजा
जान पड़ता
है।
चीन ने उन्हीं लोगों
को लौटने
की अनुमति
देने की
बात कही
थी, जिन्होंने चीनी
वैक्सीन
लगवाई हो।
करीब 300 भारतीयों
ने दूसरे
देशों में
जाकर यह
वैक्सीन
लगवाई, लेकिन
उनकी मुश्किलें
खत्म
नहींं हुई
हैं।
एक दशक से
भी अधिक
समय के
इंतजार के
बाद भारतीय
नौसेना को
अमेरिका से
मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर्स का
पहला सेट
मिलने जा
रहा है।
अमेरिका जुलाई
में भारतीय
नौसेना को
तीन MH-60 Romeo हेलीकॉप्टर्स मुहैया कराएगा। इसके
लिए भारतीय
पायलटों का
एक दल
पहले ही
अमेरिका पहुंच
चुका है,
ताकि उड़ान
संबंधी प्रशिक्षण
ले सके।
भारतीय टीम श्रीलंका
में 13 से
25 जुलाई के
बीच तीन
एक दिवसीय
अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20
अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
प्रसारणकर्ता सोनी ने सोमवार को
यह घोषणा
की। भारतीय
चयनकर्ताओं के सीमित ओवरों की
श्रृंखला के
इस दौरे
के लिए
टीम में
कई उदीयमान
खिलाड़ियों को जगह देने की
उम्मीद हैं
जबकि शिखर
धवन और
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया
की कप्तानी
की दौड़
में हैं।
महाराष्ट्र के पुणे
जिले के
एक औद्योगिक
क्षेत्र में
स्थित एक
रासायनिक संयंत्र
में सोमवार
को भीषण
आग लगने
से 17 कर्मचारियों
की मौत
हो गई
है। ड्यूटी
पर मौजूद
37 में से
20 को बचाया
गया है।
पीएमआरडीए पुणे के चीफ फायर
ऑफिसर देवेंद्र
पोटफोडे ने
कहा कि
प्लास्टिक पैकिंग के दौरान आग
लगी।
अस्पताल में भर्ती
किए जाने
के बाद
से लगातार
अभिनेता दिलीप
कुमार के
प्रशंसक उनकी
सेहत को
लेकर चिंतिंत
थे। सांस
लेने की
समस्या के
बाद अभिनेता
को मुंबई
के हिंदुजा
अस्पताल में
भर्ती कराया
गया था
और बाद
में खबर
आई कि
फेफड़ों में
पानी भरने
की समस्या
के चलते
दिलीप कुमार
को ऑक्सीजन
सपोर्ट सिस्टम
पर रखा
गया है।
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी
ने अपने
कथित अपहरण
के संबंध
में एंटीगुआ
पुलिस को
शिकायत दी
है। अपनी
शिकायत में
चोकसी ने
लिखा है
कि एंटीगुआ
पुलिस से
होने का
दावा करने
वाले 8-10 लोगों ने मुझे बेरहमी
से पीटा।
मैं मुश्किल
से होश
में था।
उन्होंने मेरा
फोन, घड़ी
और पर्स
ले लिया।
समाजवादी पार्टी (SP) संस्थापक
मुलायम सिंह
यादव ने
कोरोना वायरस
वैक्सीन लगवा
ली है।
इसी के
बाद उत्तर
प्रदेश के
पूर्व मुख्यमंत्री
और सपा
प्रमुख अखिलेश
यादव निशाने
पर आ
गए। दरअसल,
उन्होंने वैक्सीन
को भाजपा
की वैक्सीन
कहा था
और लगवाने
से भी
इनकार किया
था।
उत्तर प्रदेश की
योगी आदित्यनाथ
सरकार की
कैबिनेट फेरबदल
को लेकर
पिछले कई
दिनों से
अटकलें लग
रही थीं
इन अटकलों
पर विराम
लगता दिख
रहा है
क्योंकि कहा
जा रहा
है चुनाव
योगी के
नेतृत्व में
ही लड़ा
जाएगा।
बीजेपी उत्तर प्रदेश
के ऑफिशियल
टि्वटर हैंडल
से मोदी
हुए गायब.
उत्तर प्रदेश के
एटा जिले
में एक
अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
यहां एक
दुल्हन के
घर 2 दूल्हे
पूरी तैयारी
के साथ
शादी करने
के लिए
बारात लेकर
पहुंच गए।
दुल्हन एक,
मंडप एक
दूल्हे दो,
जयमाला पहनाई
एक को
विदा हुई
दूसरे के
साथ.
मध्य प्रदेश के
ग्वालियर से
रिश्तों को
शर्मिंदा करने
का एक
ऐसा मामला
सामने आया
है जहां
एक बेटे
ने अपनी
ही मां
के शव
को मुखाग्नि
देने से
इंकार कर
दिया। ईसाई
बन गए
बेटे ने
मां को
मुखाग्नि देने
से किया
इंकार,1100 KM दूर से आकर श्वेता
ने किया
नानी का
अंतिम संस्कार
कोरोना के इलाज
में अब
तक भाप,
जिंक और
विटामिन की
गोलियां का
इस्तेमाल होता
आया है
लेकिन सरकार
की नई
गाइडलाइन में
इन सब
दवाओं एवं
तरीकों पर
रोक लगाने
की बात
कही गई
है।
खालिस्तानी आतंकी जरनैल
सिंह भिंडरवाले
को 'शहीद'
बताने पर
फंसे क्रिकेटर
हरभजन सिंह।
सोशल मीडिया
पर जमकर
आलोचना होने
के बाद
मांगी माफी।
सफाई पेश
करते हुए
कहा, वॉट्सऐप
के फॉर्वर्ड
मेसेज को
बिना सही
से पढ़े
डाल दिया
था पोस्ट।
वहीं, भज्जी
के बाद
आईपीएल 14 में पंजाब की तरफ
से खेलने
वाले हरप्रीत
बरार ने
भी भिंडरवाले
के समर्थन
में डाला
पोस्ट।
इनकम टैक्स रिटर्न
फाइल करने
के लिए
नया पोर्टल
शुरू। ज्यादा
यूजर फ्रेंडली
है ये,
जोड़े गए
कई नए
फीचर।
उत्तर प्रदेश में
बांदा जेल
से फरार
कैदी विजय
आरख सोमवार
की शाम
सघन तलाशी
अभियान के
दौरान जेल
के अंदर
ही मिल
गया। जेल
अधिकारियों ने सोमवार सुबह इस
सिलसिले में
नगर कोतवाली
में कैदी
के फरार
होने का
मामला दर्ज
करवाया था।
अपर पुलिस
अधीक्षक (एएसपी)
महेंद्र सिंह
चौहान ने
सोमवार देर
शाम बताया
कि रविवार
देर शाम
करीब साढ़े
सात बजे
से लापता
कैदी विजय
आरख (23) आज
शाम करीब
पांच बजे
जेल अधिकारियों
की सघन
तलाशी अभियान
के दौरान
जेल की
ही मुख्य
दीवार की
घास में
छुपा हुआ
मिला। एएसपी
ने बताया
कि विचाराधीन
कैदी अपनी
बैरिक की
दीवार फांदकर
जेल की
मुख्य दीवार
तक पहुंच
गया था,
लेकिन उसे
वहां से
भागने का
मौका नहीं
मिला,लिहाजा
वह घास
में ही
छुप गया
था। उन्होंने
बताया कि
जेल प्रशासन
की तरफ
से सोमवार
सुबह कैदी
के जेल
से फरार
होने का
मामला दर्ज
करवाया गया
था। इसके
पहले सोमवार
सुबह चौहान
ने बताया
था कि
गिरवां थाना
क्षेत्र के
बरसड़ा बुजुर्ग
गांव के
रहने वाले
विचाराधीन बंदी विजय आरख के
बांदा जेल
से रविवार
शाम करीब
साढ़े सात
बजे भाग
जाने की
सूचना मिली
है। फरार
बंदी विजय
को डकैती
और अन्य
गंभीर धाराओं
में गिरफ्तार
कर छह
फरवरी को
जेल भेजा
गया था।
गौरतलब है
कि बाहुबली
विधायक मुख्तार
अंसारी भी
इसी जेल
में कैद
है। उसे
जेल में
रखे जाने
की तिथि
से जेल
की सुरक्षा
व्यवस्था बढ़ा
दी गई
है, लेकिन
कई चक्र
की सुरक्षा
तोड़कर बंदी
के फरार
होने की
खबर से
जेल व्यवस्था
पर सवाल
खड़े होने
लगे थे।
मुंबई से कोलकाता
जाने वाले
विस्तारा एयरलाइंस
के विमान
के यहां
उतरने से
ठीक पहले
उसमें आई
गड़बड़ी के
कारण सोमवार
को 8 यात्री
घायल हो
गए। अधिकारियों
ने यह
जानकारी दी।
शिक्षा या रोजगार
के लिए
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों और
तोक्यो ओलिंपिक
के लिए
भारतीय दल
के सदस्यों
को कोविशील्ड
टीके की
दूसरी खुराक
लगवाने के
लिए निर्धारित
84 दिन के
अंतराल में
छूट दी
जाएगी।
दक्षिण बंगाल के
3 जिलों में
सोमवार को
बिजली गिरने
से कम
से कम
20 लोगों की
मौत हो
गई। राज्य
के आपदा
प्रबंधन अधिकारी
ने यह
जानकारी दी।
उद्योग जगत ने
कहा है
कि कोरोनावायरस
की दूसरी
लहर के
बीच कच्चे
माल की
बढ़ती लागत
उनके समक्ष
सबसे बड़ी
चुनौती है।
उनका कहना
है कि
आर्थिक गतिविधियों
को बढ़ाने
के लिए
व्यापक प्रोत्साहन
दिए जाने
की आवश्यकता
है। यह
समय की
जरूरत है।
उद्योगों ने
यह भी
कहा है
कि कर्मचारियों
का टीकाकरण
उनकी प्रमुख
रणनीतिक योजना
है। अप्रैल
और मई
2021 के बीच
किए गए
त्वरित सर्वेक्षण
के परिणाम
में यह
बातें सामने
आईं हैं।
इसमें सूक्ष्म,
लघु, मध्यम
और बड़े
उद्योग प्रतिनिधियों
से राय
ली गई
है। सर्वेक्षण
उद्योगों के
34 क्षेत्रों में किया गया। सर्वेक्षण
में भाग
लेने वाले
उद्यमियों में से 73 प्रतिशत ने
कहा है
कि कच्चे
माल की
बढ़ती लागत
उनके लिए
सबसे बड़ी
चुनौती है,
वहीं 73 प्रतिशत
ने मौजूदा
स्थिति का
मुकाबला करने
के लिए
अपने कर्मचारियों
के टीकाकरण
को सबसे
महत्वपूर्ण रणनीतिक योजना बताया। 64 प्रतिशत
ने बिक्री
कारोबार बढ़ाने
और परिचालन
बढ़ाने पर
भी ध्यान
देने की
बात कही।
64 प्रतिशत ने कहा कि वह
कारोबार परिचालन
की लागत
में कमी
करेंगे। सर्वेक्षण
में 47 प्रतिशत
लोगों ने
सरकार के
राहत उपायों
को दस
में से
सात नंबर
दिए जबकि
42 प्रतिशत ने टीकाकरण कार्यक्रम को
10 में से
6 नंबर दिए।
उद्योग जगत
का मानना
है कि
इसके साथ
ही कई
अन्य तरह
की चुनौतियां
भी उनके
समक्ष हैं।
64 प्रतिशत ने कहा कार्यशील पूंजी
की उपलब्धता
की भी
समस्या है।
मूल्य-लागत
मार्जिंस अथवा
मुनाफा बनाए
रखने को
63 प्रतिशत ने बड़ी चुनौती बताया
है। 62 प्रतिशत
ने कहा
मांग कमजोर
पड़ रही
है, 61 प्रतिशत
के मुताबिक
पूरे कार्यबल
को बनाए
रखना भी
मुश्किल हो
रहा है।
काम पर
रखे गए
कार्यबल की
लागत को
पूरा करना
भी 60 प्रतिशत
के लिए
परेशानी है।
55 प्रतिशत मानते हैं कि कर्मचारियों
के वेतन-भत्तों का
भुगतान करना
भी उनके
लिए चुनौती
है। वहीं
53 प्रतिशत के मुताबिक कर्ज की
किस्त चुकाना
समस्या है।
52 प्रतिशत के मुताबिक पूंजी की
लागत और
51 प्रतिशत का कहना है कि
अनुपालन लागत
की समस्या
है। दफ्तर
और दुकानें
बंद होने
से आर्थिक
गतिविधियों पर बहुत बुरा असर
पड़ा है।
आपूर्ति श्रृंखला
गड़बड़ाने से जिंसों के दाम
आसमान पर
पहुंच गए
जिसकी वजह
से कारोनावायरस
के इस
कठिन समय
में व्यवसायों
की लागत
मार्जिन पर
बुरा प्रभाव
पड़ा है।
सेना व पुलिस
के जवानों
को निशाना
बनाने के
इरादे से
आतंकवादियों ने आज सोमवार को
एक बार
फिर दक्षिण
कश्मीर के
जिला पुलवामा
के त्राल
के सैमू
इलाके में
आईईडी स्थापित
की परंतु
सतर्क सुरक्षाबलों
ने उसका
समय रहते
पता लगा
आतंकियों की
साजिश को
किया नाकाम.
नेपाल में चुनाव
से पहले
PM ओली ने
बदला सुर,
कहा- भारत
के साथ
दूर हो
गई सभी
गलतफहमी..
कोरोनावायरस का जन्म
वुहाल की
लैब से
हुआ, लेकिन
चीन इससे
इंकार करता
रहा है।
अब ब्रिटिश
पत्रकार पत्रकार
जैस्पर बेकर
ने नया
दावा किया।
चीन की प्रयोगशाला में जानवरों को
वायरस के
इंजेक्शन लगाए
गए ताकि
उनके जीन
में बदलाव
आए। वैज्ञानिकों
ने आशंका
जताई है
कि इंजेक्शन
में इस्तेमाल
की गई
सामग्री के
कारण कोरोनावायरस
की उत्पत्ति
हुई।कई चीनी
वैज्ञानिकों ने कहा कि जल्द
ही चीन
की सचाई
सबके सामने
आएगी। चीनी
वायरोलॉजिस्ट डॉ ली-मेंग येन
ने भी
अमेरिकन रिपोर्ट
पर मुहर
लगाते हुए
दावा किया
था कि
कोरोनावायरस चीन की लैब में
निर्मित था
जिसे जानबूझकर
दुनिया में
फैलाया गया
था।
तमिलनाडु में लोगों
को वैक्सीनेशन
के लिए
आकर्षित करने
के लिए
अब लालच
दिया जा
रहा है।
इतना ही
नहीं वैक्सीन
लगवाने वालों
के लिए
यहां बिरयानी
और मोबाइल
रिचार्ज कूपन
भी दिया
जा रहा
है। ड्रॉ
में इनाम
के तौर
पर सोने
के सिक्के,
मिक्सर, ग्राइंडर,
स्कूटी, वॉशिंग
मशीन आदि
जीते जा
सकते हैं।
जानकारी के
अनुसार राज्य
में वैक्सीनेशन
बढ़ाने के
लिए कोवलम
में एनजीओ
वैक्सीन लगवाने
वाले लोगों
को एक
प्लेट बिरयानी
और मोबाइल
रिचार्ज का
कूपन दे
रही है।
इसके अलावा
वैक्सीन लगवाने
वालों के
लिए साप्ताहिक
लकी ड्रॉ
भी निकाला
जा रहा
है। ड्रॉ
में इनाम
के तौर
पर सोने
के सिक्के,
मिक्सर, ग्राइंडर,
स्कूटी, वॉशिंग
मशीन आदि
जीते जा
सकते हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
पूर्वोत्तर भारत और मराठवाड़ा में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह,
कर्नाटक, शेष
महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय
ओडिशा, झारखंड
के पूर्वी
हिस्सों और
गुजरात के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ देखने
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई। दक्षिण
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और
रायलसीमा में
हल्की बारिश
के साथ
एक मध्यम
बारिश हुई।
पश्चिमी हिमालय,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश और
दक्षिणपूर्व राजस्थान में छिटपुट हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है और
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
केरल, तटीय
कर्नाटक, कोंकण
और गोवा,
पूर्वी और
दक्षिण मध्य
प्रदेश, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों और
तेलंगाना में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। ओडिशा,
आंध्र प्रदेश,
छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र
के कुछ
हिस्सों और
गुजरात के
कुछ हिस्सों
में हल्की
तथा एक
या दो
मध्यम बारिश
हो सकती
है। पूर्वी
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मराठवाड़ा
और मध्य
महाराष्ट्र में छिटपुट हल्की बारिश
हो सकती
है।
Rahul Gandhi slams government for rise in fuel prices
AIIMS Delhi starts screening of children for Covaxin trials
Mumbai: 1 dead, 4 hurt after building wall collapses on
house
Delhi Metro resumes services after nearly 3 weeks; with 50
pc capacity
Antigua police has started investigating Choksi's
'abduction': PM Gaston Browne
India records 1,00,636 fresh Covid infections; active case
tally drops to 14,01,609
Delhi records 231 fresh COVID-19 cases, 36 deaths;
positivity rate dips to 0.36 pc
Govt confident of vaccinating all adults by Dec with
estimated supply of 187 cr doses: Officials
Centre to provide free Covid vaccine to states for all above
18 years starting June 21: PM Modi
Choksi names 'Indian officers', 'mystery' woman in complaint
to Antigua police
Covaxin in Delhi only for those who received it as first
dose in 18-44 years age group: HC told
Fuel price hike: Pradhan blames it on global crude oil price
surge
HC refuses to stay order allowing pvt schools to charge
annual, development fees
People above 45 yrs will be given vaccines at polling booths
under 'Jahan Vote, Wahan Vaccination campaign: Delhi CM
Dilip Kumar on oxygen support, stable
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें