कोरोना महामारी जो बच्चे अनाथ हो गए हैं, उनका जिम्मा राज्य सरकारों पर

 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को ये निर्देश दिया कि वो कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के नाम पर, उनकी पहचान जाहिर करके और इच्छुक लोगों को उन्हें गोद लेने का निमंत्रण देकर चंदा उगाहने वाले ग़ैरसरकारी संगठनों को ऐसा करने से रोकेंगे.जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन एनजीओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आदेश दिया जो अवैध रुपये से बच्चों को गोद दिलाने के काम में शामिल हैं. कोर्ट ने कहा, "जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के प्रावधानों को ताककर पर रख कर कोरोना से प्रभावित हुए किसी भी बच्चे को गोद नहीं दिया जाएगा." राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को इस सिलसिले में कई शिकायतें मिली थीं कि कुछ लोग और संगठन कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को गोद दिलाने के नाम पर उनके बारे में सक्रिय रूप से आंकड़े जुटा रहे थे. ये लोग दावे कर रहे थे कि वे परिवारों और बच्चों को गोद दिलाने में मदद कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "एनसीपीसीआर के आंकड़े बताते हैं कि इस साल पहली अप्रैल से पांच जून के बीच 3621 बच्चे अनाथ हो गए. 26,176 बच्चों ने या तो मां या फिर पिता को खो दिया और 274 बच्चे छोड़ दिए गए." सुप्रीम कोर्ट ने ये भी आदेश दिया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों की मौजूदा योजनाओं के तहत बिना देरी किए इन बच्चों को आर्थिक मदद दी जाए. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश पिछले साल मार्च के बाद कोरोना के कारण अपने माता-पिता में से किसी एक को गंवाने वाले या फिर अनाथ हो गए बच्चों के बारे में पता करने का काम जारी रखेगी और ये आंकड़ें एनसीपीसीआर की वेबसाइट पर बिना देरी किए उपलब्ध कराई जाएगी.

सरकार ने निजी अस्पतालों में कोवैक्सीन, कोविशील् और स्पूतनिक V की अधिकतम कीमत तय कर दी है। सबसे महंगी कोवैक्सीन की एक डोज है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों पर इसके असर को लेकर AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई डेटा उपलब्ध नहीं है जो यह बताए कि कोरोना संक्रमण से बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। देश में अब तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 3.5 लाख से अधिक हो गई है। कोरोना मामले में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिक राम उपाध्याय का दावा है कि भारत में पहली और दूसरी लहर के बीच का अंतराल लगभग 6 महीने रहा है। टीकाकरण की रफ्तार से यह तीसरी लहर की संभावना और कम होगी। केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की 44 करोड़ खुराक का दिया ऑर्डर। कोविशील्ड से 25 करोड़ और कोवैक्सिन से 19 करोड़ डोज खरीदी जाएगी। सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30 फीसदी रकम भी एडवांस में जारी की। एक दिन पहले ही केंद्र ने राज्यों को मुफ्त में टीका देने का किया था ऐलान।

इनकम टैक्स विभाग की नई वेबसाइट में गड़बड़ी की शिकायत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को लगाई फटकार। कहा- टैक्सपेयर्स को मिलनी चाहिए बेहतर क्वॉलिटी की सर्विस। नए पोर्टल को डिजाइन और मेंटेन करने की जिम्मेदारी इंफोसिस के पास ही है।

फाइजर इंक ने कहा है कि वह 12 साल से उम्र वाले ज्यादा बच्चों पर अपने टीके का परीक्षण करेगा। कंपनी ने कहा कि इस परीक्षण में 4,500 बच्चे शामिल होंगे।

संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होगा। समझा जाता है कि संसदीय समितियां 16 जून से काम करना शुरू कर देंगी।

 मेहुल चोकसी के वकीलों ने ब्रिटेन में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वकीलों का आरोप है कि ये चारों लोग चोकसी को एंटीगुआ एवं बारबुडा से अगवा करने में शामिल हैं। स्कॉटलैंड यार्ड ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स से की गई अपनी शिकायत में चोकसी ने जबरिका, नरिंदर सिंह और गुरमीत सिंह के अलावा अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।

 केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार भारत यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठा रहा है कि देश 2022 तक एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से मुक्त हो सके।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें 17 लोगों के मौत हो गई है और 4 गंभीर रूप से घायलहैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया। बस-लोडर की भिड़ंत में 17 की मौत, कई घायल, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान.

उत्तरप्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से भारत में रहने वाले म्यांमा के 2 रोहिंग्याओं को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। एटीएस प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत् भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनूप चंद्र पांडे को चुनाव आयुक् नियुक् किया गया है। वह 1984 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं, जो 31 अगस् 2019 को सेवानिवृत् हुए।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि भारत के बाहर एस्ट्राजेनेका शॉट के बाद, दूसरी खुराक के रूप में फाइजर का उपयोग प्रभावी पाया गया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि टीकों का मिश्रण एक वैज्ञानिक प्रश्न रहा है। हमारे पास कोवैक्सिन और कोविशील्ड की मिश्रित प्रतिक्रिया का डेटा नहीं है।

बिहार में लॉकडाउन खत्म, पर जारी रहेगा रात का कर्फ्यू, शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें.

तेलंगाना में 19 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीमावर्ती क्षेत्रों में 2 बजे तक ही छूट

बाज नहीं रहा चीन, पूर्वी लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच चीनी लड़ाकू विमानों ने किया युद्धाभ्यास, भारत चौकस

कोरोना वैक्सीनेशन और मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने जिस अंदाज में बयान दिया उसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। नवाज शरीफ से नहीं अपने पीएम से मिला, बोले उद्धव ठाकरे तो निकलने लगे सियासी अर्थ.

कंबोडिया में मगावा (Magawa) नाम का एक चूहा अपनी पांच साल की सेवा के बाद रिटायर होने जा रहा है उसने इस दौरान तमाम लोगों की जान बचाई है।

पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु संस्थान (NIV) ने कोरोना वायरस के एक नए प्रकार का पता लगाया है। वायरस का यह नया रूप लोगों में गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है। इस वैरिएंट का नाम -बी.1.1.28.2 है।

यूपी में कोरोना महामारी अब उतार पर है। राज्य के सभी जिलों में कोरोना केस की संख्या 600 से नीचे है। इसके साथ कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार में इजाफा हुआ है।

'वन चाइल्ड पॉलिसी' चीन के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। आखिर चीन को तीन बच्चों की नीति के साथ आने की जरूरत क्यों पड़ी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। 'बीजेपी की वैक्सीन हो गई भारत सरकार की वैक्सीन, अब अखिलेश यादव भी लगवाएंगे टीका.

यूपी के आगरा से एक प्राइवेट अस्पताल 'पारस हॉस्पिटल' के एक डॉक्टर का वीडिया सामने आया है जिसमें वो कह रहा है कि उसने अपने अस्पताल में 5 मिनट ऑक्सिजन बंद कर दी और 22 मरीजों की मौत हो गई।

UP: कॉलेज परीक्षाओं पर फैसला, 30 लाख छात्रों को किया जाएगा प्रमोट

10 जून को होने जा रहा इस साल का पहला सूर्यग्रहण भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में ही सूर्यास्त से कुछ समय पहले दिखाई देगा। यह वलयाकार सूर्यग्रहण होगा और यह खगोलीय घटना तब होती है, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में जाते हैं। एमपी बिरला तारामंडल के निदेशक देबीप्रसाद दुरई ने मंगलवार को यहां कहा कि सूर्यग्रहण भारत में अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों से ही दिखाई देगा। अरुणाचल प्रदेश में दिबांग वन्यजीव अभयारण्य के पास से शाम लगभग 5.52 बजे इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा, वहीं लद्दाख के उत्तरी हिस्से में, जहां शाम लगभग 6.15 बजे सूर्यास्त होगा, शाम लगभग 6 बजे सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। दुरई ने कहा कि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के बड़े क्षेत्र में सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11.42 बजे आंशिक सूर्यग्रहण होगा और यह अपराह्न 3.30 बजे से वलयाकार रूप लेना शुरू करेगा तथा फिर शाम 4.52 बजे तक आकाश में सूर्य अग्नि वलय (आग की अंगूठी) की तरह दिखाई देगा। दुरई ने कहा कि सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम लगभग 6.41 बजे समाप्त होगा। विश्व में कई संगठन सूर्यग्रहण की घटना के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कर रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, मध्य उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बिहार के कुछ हिस्सों, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।



'Our vaccines are effective on mutants seen in India'

Pune chemical plant fire: Search ops resume; firm owner summoned

Crack down on illegal adoption of kids orphaned amid Covid: SC

316 new COVID-19 cases in Delhi, 41 more die

Delhi govt orders liquor vends to deploy marshals at shops to ensure  Covid-appropriate behaviour

Maharashtra CM meets PM Modi, discusses Maratha quota issue, GST compensation

Delhi riots: HC grants interim custody-bail to Jamia student for exams

BJP nominates candidates for Delhi civic bodies election

Take strict action against those behind

Centre accords CISF cover for Bharat Biotech campus in Hyderabad

Why govt used COVID-19 data as 'propaganda tool' rather than to stop  virus, asks Priyanka Gandhi

Rajnath invites Swedish firms to invest in defence sector

Uddhav Thackeray welcomes Centre's move on COVID-19 vaccines; says getting free jabs is people's right

UP govt announces relaxations in Covid curfew

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी