वन अर्थ, वन हेल्थ, टिकाऊ सामाजिक-औद्योगिक बहाली- G7 Summit

 


 

जी-7 समिट (G7 Summit) में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वन अर्थ, वन हेल्थ' का मंत्र दिया है। इतना ही नहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मोदी के इस मंत्र का विशेष रूप से उल्लेख किया। समिट को मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। मर्केल ने मोदी के मंत्र का सिर्फ उल्लेख किया बल्कि समर्थन भी किया। मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर डिजिटल माध्यम से इस सम्मेलन में शिरकत की है। मोदी 13 जून को भी जी-7 समिट के सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे। इस अवसर पर फ्रेंच राष्ट्रपति ने भारत जैसे वैक्सीन उत्पादकों को कच्चे माल की आपूर्ति का आह्वान किया। उनका कहना था कि ऐसा करने पूरी दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीन उत्पादन सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस बार ब्रिटेन जी-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। उसने भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को सम्मेलन में आमंत्रित किया है। जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ है। इस बार शिखर सम्मेलन की थीम 'टिकाऊ सामाजिक-औद्योगिक बहाली' है। चीन की महत्वाकांक्षी योजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जवाब में जी-7 देशों की ओर से वैसी ही एक योजना की तैयारी की है अमेरिका ने। बाइडेन प्रशासन के अफ़सरों ने बताया, चीन में जबरन मज़दूरी के ख़िलाफ़ भी आवाज़ उठाने की है योजना।

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की सीमा अवैध तरीके से पार करने की कोशिश में पकड़े गऐ चीन के नागरिक हान जुनवे सीमा पार न केवल सिम कार्ड की तस्करी करता था बल्कि भारत में भी उसने अपना बड़ा कारोबार फैला रखा था। हान जुनवे को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं। गिरफ्तार चीनी जासूस ने गुरुग्राम में खोला था 80 कमरों का होटल, मुंबई-हैदराबाद तक फैला है कारोबार.

ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं लगेगा कोई टैक्स। जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक में लिया गया फैसला। कोविड के इलाज में काम आने वाले जिन उपकरणों और दवाओं पर जीएसटी में छूट दी गई थी, वह इस साल 30 सितंबर तक जारी रहेगी। हालांकि वैक्सीन पर लगेगा पांच फ़ीसदी टैक्स। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। लगातार पांचवे दिन भी कोरोना के मामले 1 लाख से कम रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। बीते चौबीस घंटे में 84 हजार से कुछ अधिक मामले सामने आए लेकिन इस दौरान 4 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

लक्षद्वीप बीजेपी में बगावत। फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना पर केस दर्ज किए जाने के विरोध में बीजेपी की स्थानीय इकाई के 15 नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा। आयशा ने कोविड से निपटने की नीतियों को लेकर लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल की आलोचना की थी।

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर भारत ने डोमिनिका की अदालत में मुकदमे के लिए दायर किया आवेदन। सूत्रों के मुताबिक, एक आवेदन सीबीआई और दूसरा विदेश मंत्रालय का है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में EMI पर नहीं मिलेगी राहत। सुप्रीम कोर्ट ने राहत की मांग करने वाली याचिका खारिज की। कहा- रिपेमेंट में मोराटोरियम और ब्याज को पूरी तरह माफ करना संभव नहीं।

कोविड मरीजों को साढ़े आठ फीसदी की रियायती ब्याज दर पर पर्सनल लोन देगा एसबीआई। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकेंगे ग्राहक। लोन पर किसी तरह की गारंटी भी नहीं लगेगी।

यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में डेनमार्क और फिनलैंड मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। डेनमार्क के कप्तान और स्टार प्लेयर क्रिश्चियम एरिक्सन अचानक बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले ने जमकर आग उगली है। उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले (भारतीय टीम के भीतर आपस में खेले गए अभ्यास मैच) में दमदार शतकी पारी खेली।

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को ढाका टी20 प्रीमियर लीग के दौरान अपने खराब व्यवहार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को लीग के अगले चार मैचों से बैन कर दिया है। स्टंप उखाड़ना और अंपायर से बदतमीजी पड़ी भारी, शाकिब अल हसन को मिली कड़ी सजा

भारत की राजनीति अब लोगों की सेवा का जरिया ना होकर अपनी सुविधा और स्वार्थ पर आधारित होती जा रही है और नेता सत्ता से जुड़े रहने के लिए कोई भी कदम उठाने में पीछे नहीं। सत्ता की ऑक्सीजन' की तलाश में असहज होते नेता, कुछ भी करना पड़े बस 'अहम ओहदा' और 'ठसक' चाहिए.

पश्चिम बंगाल में मुकुल रॉय के बाद राजीब बनर्जी की टीएमसी में वापसी हो सकती है। दरअसल, उन्होंने टीएमसी नेता कुणाल घोष से मुलाकात की है। हालांकि उन्हें इस शिष्टाचार बैठक बताया।

आम आदमी पार्टी के विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद आप का केंद्रीय नेतृत्व गरमाया हुआ है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पंजाब में शिक्षा के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को जमकर घेरा।

देश में सियासी समीकरण लगातार बदल रहे हैं, वो चाहे दिल्ली हो या फिर बंगाल, चाहे फिर पंजाब। महाराष्ट्र में इसी तरह की सुगबुगाहट को उस समय बल मिला जब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। पवार और पीके के बीच हुई इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राउत द्वारा PM की तारीफ. राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी अकाली दल ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है। सीटों का भी बंटवारा हुआ फाइनल.

एक क्लब हाउस चैट के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार के साथ बातचीत में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कथित तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वह जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेगी।

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जबरदस् बारिश हो रही है, जिससे सड़कों गलियों तक में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने राज् के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जबकि मुंबई और ठाणे में भी रविवार को भारी बारिश होके आसार जताए गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक चमगादड़ में मिले नए वायरस में एक ऐसा वायरस भी शामिल है, जो आनुवंशिक रूप से कोविड-19 का दूसरा सबसे करीबी हो सकता है। दरअसल, कोविड-19 की उत्पत्ति की नए सिरे से जांच के बीच चीनी शोधकर्ताओं को चमगादड़ों में नए तरह के कोरोनावयारस के नमूने मिले हैं। ये वायरस ऐसे हैं जो आनुवंशिक रूप से कोविड-19 का दूसरा सबसे करीबी हो सकता है। शेडोंग विश्वविद्यालय के चीनी शोधकर्ताओं का कहना है कि चमगादड़ों में कितने प्रकार के कोरोनावायरस होते हैं और यह कितने लोगों में फैलने की क्षमता रखते हैं, यह दक्षिण-पश्चिमी चीन में उनकी रिसर्च में खुलासा हुआ है। शोधकर्ताओं ने कहा कि हमने कई प्रकार की चमगादड़ प्रजातियों में से 24 नए कोरोनावायरस जीनोम इकट्ठे किए हैं, जिनमें चार SARS-CoV-2 जैसे वायरस शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह नमूने मई 2019 और नवंबर 2020 के बीच जंगल में रहने वाले छोटे चमगादड़ों से एकत्र किए थे। इस दौरान चमगादड़ों के मुंह से नमूने लेने के साथ-साथ उनके मल-मूत्र की भी जांच की गई। रिपोर्ट के अनुसार एक वायरस आनुवंशिक रूप से SARS-CoV-2 वायरस के समान था।

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी केंद्र के टीकाकरण अभियान पर सवाल उठाए हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कल्ला ने कहा कि टीके की सबसे अधिक जरूरत बुजुर्गों से अधिक बच्चों को होती है। मंत्री जी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि बुजुर्ग तो बोनस में जी रहे हैं।

तमिलनाडु में Corona के 15108 नए मामले, 374 संक्रमितों की मौत.

गंगापार सरायइनायत थाना क्षेत्र के अमरसापुर गांव में शुक्रवार को एक बारात में आतिशबाजी और रोशनी की चकाचौंध से बारात में आया हाथी भड़क गया और उसने भारी उत्पात मचाते हुए 2 कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बारबोरा बनीं फ्रेंच ओपन चैंपियन, जीत के बाद कर लीं आंखें बंद.

महामारी में प्रधानमंत्री ने लोगों की चिंता नहीं की, सिर्फ राजनीति प्रचार पर ध्यान दिया : प्रियंका गांधी

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने कहा, फेम-दो में सब्सिडी बढ़ोतरी पासा पलटने वाली साबित होगी.

उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही खबर को लेकर प्रदेश के अंदर एक बार फिर प्रदेश के बंटवारे की चर्चा जोरों पर चल रही थी, लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं किया जा रहा था।

बिहार के गोपालगंज जिले भोरे थाना क्षेत्र में एक मछली के टुकड़े के लिए लाठी-डंडे चल गए। इस मारपीट में 11 लोग घायल हो गए।

सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों से चालू वित्त वर्ष में घरेलू और विदेश यात्रा, ओवरटाइम भत्ता, किराया और कार्यालय खर्च आदि में 20 प्रतिशत का लक्ष्य तय करने को कहा है। महामारी की दूसरी लहर के बीच सरकार खर्चों में कटौती का प्रयास कर रही

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI ) ने कोलचीसीन नामक दवाई के क्लीनिकल परीक्षण मंजूरी दी है। यह दवा हृदय रोग से पीड़ित कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों के काफी असरकारक हो सकती है।

देहरादून स्थित IMA से 425 जेंटलमैन कैडेट अंतिम पगबाधा को पार करते हुए पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना और 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना के अफसर बन गए।

पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई।ओडिशा, झारखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक, केरल और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई। पश्चिमी हिमालय, शेष उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों सहित उत्तर आंतरिक कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार के कुछ हिस्सों, केरल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। बाकी केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिमी हिमालय, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बाकी मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।



Cong's first love is Pakistan: BJP on Digvijaya Singh's Clubhouse chat leak

Heavy rains lash Mumbai; authorities gear up in view of IMD's alert

4,002 Covid deaths in 24 hrs as India logs 84K new cases

Fire breaks out at showroom in south Delhi

Delhi govt asks Centre to remove GST on medical equipment

Rise in mercury in Delhi

World Wide Web of Artificial Intelligence

GST Council cuts tax on COVID-19 medicines, equipment

Sisodia alleges 'secret' friendship between Modi and Punjab CM Amarinder Singh

Omar Abdullah condemns militant attack in Sopore

Rajnath approves policy on archiving, declassification of war histories

CM seeks meet with PM on June 17 to discuss major TN issues

Wider alliance of anti-BJP parties necessary: NCP leader after Pawar-Kishor meet

SAD, BSP form alliance for 2022 Punjab Assembly polls

Chances of 3rd wave quite real, Delhi govt preparing on war-footing: CM

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी