बेंजामिन नेतन्याहू का दौर खत्म, नफ्ताली बेनेट बने इजरायल के नए PM
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के
पांच सांसदों ने पार्टी से बगावत कर दी है। पांचों सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि ये पांचों सांसद जनता दल-यूनाइटेड में शामिल होंगे।
इससे चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है।
बेंजामिन नेतन्याहू का
दौर खत्म,
नफ्ताली बेनेट
बने इजरायल
के नए
PM . यरुशलम। नफ्ताली बेनेट ने रविवार
को इजराइल
के प्रधानमंत्री
पद की
शपथ ली।
इसके साथ
ही 12 साल
से प्रधानमंत्री
पद पर
काबिज बेंजामिन
नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो
गया। संसद
में बहुमत
हासिल करने
के बाद
दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय
नेता बेनेट
ने रविवार
को शपथ
ली। नई
सरकार में
27 मंत्री हैं जिनमें से 7 महिलाएं
हैं। बेनेट
120 सदस्यीय सदन में 61 सांसदों के
साथ मामूली
बहुमत वाली
सरकार का
नेतृत्व करेंगे।
इससे पहले
बेनेट ने
संसद में
संबोधन के
दौरान अपनी
सरकार के
मंत्रियों के नामों की घोषणा
की और
इस दौरान
71 वर्षीय नेतन्याहू के समर्थकों ने
बाधा भी
डाली। प्रतिद्वंद्वी
पार्टी के
सांसदों के
शोर-शराबे
के बीच
बेनेट ने
कहा कि
उन्हें गर्व
है कि
वे ‘अलग-अलग विचार
वाले लोगों
के साथ
काम करेंगे।’
अनुच्छेद 370 पर टिप्पणी करने
को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की आलोचना के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती
ने कहा कि आज अगर भारतीय संविधान के निर्माता बी आर अंबेडकर जीवित होते तो भाजपा ने
उन्हें भी पाकिस्तान समर्थक करार दिया होता।
कांग्रेस नेता कपिल
सिब्बल ने
अपनी ही
पार्टी के
नेतृत्व पर
फिर उठाया
सवाल। कहा-
देश में
राजनीतिक विकल्प
की कमी,
मजबूत विपक्ष
की ज़रूरत।
पार्टी को
जल्द कराने
चाहिए संगठन
के चुनाव।
वहीं, राजस्थान
में कांग्रेस
की गहलोत
सरकार पर
अपने ही
नेताओं के
फोन टैप
कराने का
आरोप। उधर
महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ
गठबंधन में
तनातनी। कांग्रेस
बोली- सारे
चुनाव अब
अकेले लड़ेंगे।
अयोध्या में श्रीराम
जन्मभूमि तीर्थ
क्षेत्र ट्रस्ट
की ओर
से की
गई ज़मीन
खरीद में
घोटाले का
आरोप। सपा
सरकार में
राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पांडेय
का आरोप-
भूमि का
बैनामा दो
करोड़ रुपये
में हुआ,
लेकिन एग्रीमेंट
साढ़े 18 करोड़
में। आम
आदमी पार्टी
के सांसद
संजय सिंह
ने भी
उठाए सवाल।
देश में ड्रोन
से मेडिकल
डिलिवरी का
पहला ट्रायल
18 जून को।
बैंगलोर से
80 किमी दूर
किया जाएगा
प्रयोग। बैंगलोर
का थ्रॉटल
एयरोस्पेस सिस्टम्स कर रहा ट्रायल।
इंग्लैंड को दूसरे
टेस्ट मैच
में हराकर
न्यूज़ीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लिश
ज़मीन पर
जीती टेस्ट
सीरीज। इस
जीत के
साथ ही
कीवी टीम
रैंकिंग में
पहले नंबर
पर पहुंच
गई है।
भारतीय टीम
खिसकर दूसरे
स्थान पर
आई। भारत
और न्यूज़ीलैंड
के बीच
18 जून से
टेस्ट चैंपियनशिप
का फाइनल
खेला जाना
है।
नई दिल्ली रेलवे
स्टेशन समेत
दिल्ली के
8 बड़े स्टेशनों
पर प्लैटफॉर्म
टिकट हुआ
महंगा। अब
चुकाने होंगे
30 रुपये। अधिकारियों ने कहा, स्टेशन
पर न
हो ज्यादा
भीड़भाड़ इसलिए
उठाया यह
कदम।
उत्तर प्रदेश सरकार
ने शहरी
इलाकों में
तंबाकू उत्पादों
को बेचने
के लिए
लाइसेंस अनिवार्य
कर दिया
है इसके
लिए नगर
विकास विभाग
ने सभी
नगरीय निकायों
को अपने
बोर्ड में
उपविधि पास
करने के
निर्देश दिए
हैं।
मुंबई में एनसीबी
ने एक
ऐसी गैंग
का पर्दाफाश
किया है
जो ड्रग्स
से केक
बनाते थे
और फिर
उसे सोशल
मीडिया के
माध्यम से
अपने कस्टमरों
को बेचा
करते थे।
1000 रुपये में एक पीस केक
की पेस्ट्री,
मुंबई में
बेकरी की
आड़ में
बेची जा
रही ड्रग,
हाईप्रोफाइल शामिल.
जानकारी मिली है
कि दिल्ली
के इंद्रप्रस्थ
अपोलो अस्पताल
में 15 जून
से रूसी
कोरोना वायरस
वैक्सीन स्पुतनिक
वी वैक्सीन
मिल सकती
है।
पाकिस्तान की 'मैंगो
डिप्लोमेसी', 32 देशों को भेजे बेहतरीन
आम, चीन
और अमेरिका
ने लौटाया
तोहफा
देश के नामी
बिजनेसमैन रतन टाटा के अपने
पर्सनल निवेश
वाले ज्यादातर
स्टार्टअप्स में 28 साल के एक
युवा शांतनु
नायडू का
ही दिमाग
होता है,
ऐसा मीडिया
रिपोर्टों में बताया जाता है।
देश में बड़े
स्तर पर
वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा
है वहीं
अब केंद्र
सरकार ने
देश के
सुदूर इलाकों
में ड्रोन
से वैक्सीन
पहुंचाने की
दिशा में
कदम बढ़ाया
है।
मुंबई में शिवसेना
विधायक दिलीप
लांडे एक
ठेकेदार से
इतना नाराज
हो गए
कि उन्होंने
उसे पानी
से भरी
सड़क पर
बैठाया और
फिर उस
पर कचरा
डलवाया। इसका
वीडियो सोशल
मीडिया पर
वायरल हो
रहा है।
उत्तराखंड कांग्रेस को
एक बड़ा
झटका लगा,
पार्टी की
वरिष्ठ नेता
और नेता
प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का हृदय
गति रुकने
से दिल्ली
के उत्तराखंड
सदन में
निधन हो
गया। उत्तराखंड
कांग्रेस के
प्रभारी देवेंद्र
यादव ने
बताया, 'वो
यहां एक
बैठक में
शामिल होने
के लिए
आईं थीं।
हार्ट अटैक
के बाद
उनका निधन
हो गया।'
तमिलनाडु में इंटरनेशनल
स्कूल
चलाने वाले
स्वयंभू
आध्यात्मिक
गुरु शिव
शंकर बाबा
पर कुछ
पुराने स्टूडेंट्स ने
यौन उत्पीड़न का
आरोप लगाया
है। उनके
खिलाफ POSCO Act के तहत केस दर्ज
किया गया
है।
उत्तराखंड के तराई
इलाके ऊधमसिंह
नगर में
पुलिस ने
8000 किलो यानि 80 कुंतल चरस बरामद
की है।
पुलिस ने
तस्करी के
इस मामले
में चार
लोगों को
अरेस्ट कर
लिया है
जिसमें उत्तराखंड
पुलिस के
दो जवान
भी शामिल
हैं जो
पिथौरागढ़ में तैनात थे। चरस
की तस्करी
का यह
काला धंधा
वर्दी की
आड़ में
किया जा
रहा था।
यूपी में प्रतापगढ़
जिले के
संगीपुर थाना
क्षेत्र के
जूही शुकुलापुर
गांव में
बने एक
कोरोना माता
मंदिर को
प्रशासन ने
तोड़ दिया
है। मंदिर
निर्माण को
लेकर भी
जांच के
आदेश दिए
गए हैं।
प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक
केपी सिंह
के मुताबिक,
अंधविश्वासी गतिविधियों से बचाने के
लिए पुलिस
प्रशासन ने
गांव से
मंदिर को
हटा दिया
है।
महाराष्ट्र में रविवार
को कोविड-19
के 10,442 नए मामले सामने आए
हैं। इसके
बाद संक्रमितों
की कुल
संख्या बढ़कर
59,08,992 हो गई। वहीं 483 और मरीज़ों
की मौत
के बाद
मृतकों की
संख्या बढ़कर
1,11,104 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने
यह जानकारी
दी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह
चौहान ने
कहा है
कि प्रदेश
में होने
वाले विवाह
कार्यक्रमों में अब वर-वधु
पक्ष के
20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे और
इसमें शामिल
होने वाले
सभी व्यक्तियों
का कोरोनावायरस
(Coronavirus टेस्ट अनिवार्य होगा।
हरियाणा में 21 जून
तक बढ़ाया
गया Lockdown.
भारतीय महिला वॉलीबॉल
टीम की
कप्तान एवं
महान धावक
मिल्खा सिंह
की पत्नी
निर्मल कौर
का मोहाली
के एक
अस्पताल में
कोविड-19 संक्रमण
से संबंधित
जटिलताओं के
कारण निधन
हो गया।
कोरोनावायरस महामारी ने
दुनियाभर में
हाहाकार मचा
रखा है।
वायरस को
फैलाने को
लेकर चीन
पर सवाल
उठते रहे
हैं। ब्रिटेन
के कॉर्नवाल
में आयोजित
जी-7 सम्मेलन
में शामिल
होने आए
विश्व नेताओं
ने कोविड-19
महामारी शुरू
होने के
पीछे मध्य
चीन के
वुहान स्थित
प्रयोगशाला से वायरस के लीक
होने की
आशंका पर
चर्चा की।
वहीं, विश्व
स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख का
कहना है
कि प्राणघातक
वायरस के
उद्गम को
लेकर सामने
आ रही
सभी परिकल्पनाएं
जांच के
लिए खुली
हैं। ब्रिटेन
के विदेश
मंत्री डोमिनिक
राब ने
कहा कि
महामारी के
वुहान की
प्रयोगशाला से लीक वायरस से
फैलने की
आशंका को
लेकर अधिकारियों
के ‘तुलनात्मक
नोट’ और
अधिक जांच
की मांग
करते हैं।
हालांकि उन्होंने
जोर दिया
कि ब्रिटेन
को प्राप्त
‘सबसे विश्वसनीय’
सूचना के
मुताबिक यह
जानवरों से
इंसान में
फैला लेकिन
साथ ही
स्वीकार किया
कि उनके
पास अब
भी ‘सभी
सवालों के
जवाब नहीं
हैं। स्काई
न्यूज ने
रविवार को
जब इस
मामले में
राब से
सवाल किया
तो उन्होंने
कहा कि
इसलिए अंतरराष्ट्रीय
स्तर पर
हम चाहतें
है कि
मामले की
समीक्षा हो
और विशेषज्ञ
सभी सवालों
के जवाब
के लिए
चीन जाएं,
ताकि हमारे
पास पूरी
तस्वीर हो,
बजाय कि
इन संभव,
संभावित, मुमकिन
विकल्प के।
राब ने
कहा कि
लेकिन संतुलन
के लिए,
हम यह
नहीं मानते
कि यह
प्रयोगशाला से आया। हमारा मानना
है कि
बहुत संभव
है कि
यह जानवरों
की प्रजाति
से इनसानों
तक पहुंचा।’’उल्लेखनीय है
कि डब्ल्यूएचओ
के महानिदेशक
डॉ. टेड्रोस
अदनोम गेब्रेयसस
ने शनिवार
को पत्रकारों
से कहा
था कि
कॉर्नवाल में
आयोजित जी-7
सम्मेलन के
दौरान स्वास्थ्य
मामलों और
महामारी के
स्रोत का
पता लगाने
को लेकर
आयोजित औपचारिक
सत्र में
इस आशंका
को उठाया
गया था।
उन्होंने कहा
कि सत्र
का मुख्य
हिस्सा महामारी
से दुनिया
भर में
प्राण गंवाने
वाले लाखों
लोगों के
प्रति सम्मान
प्रकट करना
था। उन्होंने
एक सवाल
के जवाब
में कहा
कि हां,
वायरस के
उद्गम का
मुद्दा उठा
और हमने
उसपर चर्चा
की। उन्होंने
कहा कि
उद्गम के
अध्ययन का
पहला चरण
निर्णायक नहीं
था और
वहां पर
चार सिद्धांत
थे लेकिन
उनपर अबतक
कोई निष्कर्ष
नहीं निकला
है। इसलिए
हमारा मानना
है कि
सभी चारों
सिद्धांत खुले
होने चाहिए
और हमें
दूसरे चरण
की ओर
बढ़ना चाहिए
ताकि वायरस
के उद्गम
का पता
चल सके।
चीन को
चुनौती देने
पर बनी
सहमति : जी-7
के नेताओं
के कहा
है कि
वे चीन
की बाजार
निर्देशित अर्थव्यवस्था से भिन्न पद्धतियों
को चुनौती
देने के
लिए मिलकर
काम करेंगे।
साथ ही
उन्होंने उससे
झिनजियांग एवं हांगकांग में मानवाधिकार
का सम्मान
करने का
आह्वान किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो
बाइडेन चीन
के साथ
आर्थिक रूप
से प्रतिस्पर्धा
करने के
लिए साथी
लोकतांत्रिक नेताओं को अधिक एकजुट
मोर्चा पेश
करने पर
राजी करना
चाहते थे।
उन्होंने चीन
की ‘बाजार
निर्देशित अर्थव्यवस्था से भिन्न तरीकों
एवं मानवाधिकार
उल्लंघनों को लेकर’ उसकी निंदा
की। रविवार
को प्रकाशित
इस समूह
के बयान
में जी-7
ने कहा
कि चीन
और वैश्विक
अर्थव्यवस्था को मिल रही प्रतिस्पर्धा
के संदर्भ
में , हम
बाजार निर्देशित
अर्थव्यस्था से भिन्न नीतियों एवं
पद्धतियों को चुनौती देने के
लिए सामूहिक
पहल के
वास्ते परामर्श
करते रहेंगे
क्योंकि ऐसे
तरीके वैश्विक
अर्थव्यवस्था के निष्पक्ष एवं पारदर्शी
संचालन को
कमजोर बनाते
हैं। जी-7
के नेताओं
ने यह
भी कहा
कि वे
चीन से
झिनजियांग और अर्धस्वायत्त शहर हांगकाग
में मानवाधिकारों
का सम्मान
करने का
आह्वान करके
अपने मूल्यों
को बढ़ावा
देते रहेंगे।
चीन पर
झिनजियांग में उईग्यूर अल्पसंख्यकों के
मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करने
का आरोप
है।
कोरोनावायरस महामारी के
बीच वैज्ञानिक
नई-नई
खोज में
लगे हुए
हैं। इस
बीच ब्रिटिश
वैज्ञानिकों ने दावा किया है
कि उन्होंने
एक ऐसा
सीलिंग-माउंटेड
कोविड 'अलार्म'
बनाया है,
जो किसी
कमरे में
मौजूद कोरोना
संक्रमित व्यक्ति
का पता
सिर्फ 15 मिनट
में लगा
सकता
जम्मू-कश्मीर के
सांबा जिले
में रविवार
को खेत
में मोर्टार
का गोला
बरामद किया
गया, जिसके
बाद विशेषज्ञों
की मदद
से उसे
सही समय
पर निष्क्रिय
कर दिया
गया। पुलिस
ने यह
जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर में
सर्दी और
गर्मी के
साथ राजधानी
बदलती है,
लेकिन यह
पहले की
तरह खर्चीला
नहीं होगा।
इस साल
न तो
लाखों फाइलों
को जम्मू
से श्रीनगर
और श्रीनगर
से जम्मू
ले जाने
की आवश्यता
होगी और
न ही
इनके रखरखाव
की कोई
टेंशन रह
जाएगी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
कर्नाटक और
कोंकण और
गोवा में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई। केरल,
मराठवाड़ा, दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
के कुछ
हिस्सों, आंतरिक
ओडिशा, बिहार
के कुछ
हिस्सों और
असम में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
पश्चिम बंगाल,
झारखंड के
बाकी हिस्सों,
तटीय ओडिशा,
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली, हरियाणा,
पंजाब, पश्चिमी
हिमालय, विदर्भ,
तेलंगाना तटीय
आंध्र प्रदेश
और तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
आंतरिक ओडिशा,
मध्य महाराष्ट्र,
शेष पूर्वोत्तर
भारत, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण
और गोवा
और उत्तरी
तटीय कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हो सकती
है। पश्चिम
बंगाल, झारखंड,
बिहार, पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
तेलंगाना, केरल, छत्तीसगढ़ और पूर्वी
मध्य प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। सिक्किम,
पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश,
मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी
हिमालय, पंजाब
के कुछ
हिस्से, हरियाणा,
दिल्ली, पश्चिम
उत्तर प्रदेश
और उत्तर
और पूर्वी
राजस्थान में
हल्की से
मध्यम बारिश
होने की
संभावना है।
दक्षिण गुजरात
में हल्की
बारिश हो
सकती है।
FPIs invest Rs 13,424 cr in Indian mkts in June so far
Naftali Bennett sworn in as Israel's new Prime Minister,
ending Netanyahu's 12-year rule
Over 50 shanties of Rohingya refugees gutted in fire in
Delhi; no casualty
CM post in MVA govt non-negotiable, will remain with Shiv
Sena for 5 years: Raut
India natural ally of G7: PM Modi
World Wide Web of Artificial Intelligence
Over 1.53 cr vaccine doses still available with states, UTs;
4 lakh more to be delivered in 3 days
No clarity on COVID-19 vaccine procurement, say private
hospitals; seek proper guidelines
Mumbai: Concrete floor caves in, car sinks into water, video
goes viral
BJP works to strengthen its social arithmetic ahead of UP
assembly polls
Cong needs widespread reforms to show it's no longer in
inertia: Kapil Sibal
Senior Congress leader Indira Hridayesh passes away;PM,
Rahul Gandhi condole death
Daily COVID-19 count in India remains below one lakh mark
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें