सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों- मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(RSS) के प्रमुख
मोहन भागवत
ने रविवार
को कहा
कि सभी
भारतीयों का
डीएनए एक
है और
मुसलमानों को ‘डर के इस
चक्र में’
नहीं फंसना
चाहिए कि
भारत में
इस्लाम खतरे
में है।
वे राष्ट्रीय
मुस्लिम मंच
द्वारा यहां
‘हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम’ विषय
पर आयोजित
एक कार्यक्रम
में बोल
रहे थे।
उन्होंने कहा
कि लोगों
में इस
आधार पर
अंतर नहीं
किया जा
सकता कि
उनका पूजा
करने का
तरीका क्या
है। आरएसएस प्रमुख ने लिंचिंग (पीटकर
मार डालने)
की घटनाओं
में शामिल
लोगों पर
हमला बोलते
हुए कहा
कि ‘वे
हिन्दुत्व के खिलाफ हैं। हालांकि
उन्होंने कहा
कि लोगों
के खिलाफ
लिंचिंग के
कुछ झूठे
मामले दर्ज
किए गए
हैं। भागवत
ने कहा
कि भय
के इस
चक्र में
न फंसें
कि भारत
में इस्लाम
खतरे में
है।’उन्होंने
कहा कि
देश में
एकता के
बिना विकास
संभव नहीं
है। आरएसएस
प्रमुख ने
जोर देकर
कहा कि
एकता का
आधार राष्ट्रवाद
और पूर्वजों
का गौरव
होना चाहिए।
उन्होंने कहा
कि हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष
का एकमात्र
समाधान ‘संवाद’
है, न
कि ‘विसंवाद’। भागवत
ने कहा
कि हिन्दू-मुस्लिम एकता
की बात
भ्रामक है
क्योंकि वे
अलग नहीं,
बल्कि एक
हैं। सभी
भारतीयों का
डीएनए एक
है, चाहे
वे किसी
भी धर्म
के हों।
उन्होंने कहा
कि हम
एक लोकतंत्र
में हैं।
यहां हिन्दुओं
या मुसलमानों
का प्रभुत्व
नहीं हो
सकता। यहां
केवल भारतीयों
का वर्चस्व
हो सकता
है। भागवत
ने अपने
संबोधन की
शुरुआत करते
हुए कहा
कि वह
न तो
कोई छवि
बनाने के
लिए कार्यक्रम
में शामिल
हुए हैं
और न
ही वोट
बैंक की
राजनीति के
लिए। उन्होंने
कहा कि
संघ न
तो राजनीति
में है
और न
ही यह
कोई छवि
बनाए रखने
की चिंता
करता है।
आरएसएस प्रमुख
ने कहा
कि यह
(संघ) राष्ट्र
को सशक्त
बनाने और
समाज में
सभी लोगों
के कल्याण
के लिए
अपना कार्य
जारी रखता
है।
बिहार में आज राष्ट्रीय जनता
दल की स्थापना की 25वींं वर्षगांठ मनाई जा रही है तो चिराग पासवान भी आशीर्वाद रैली
करने जा रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा
सरमा ने कहा कि अगर असम को देश के शीर्ष पांच राज्यों में से एक बनना है तो जनसंख्या
विस्फोट के खतरे से निपटना होगा। सरमा ने विभिन्न क्षेत्रों से 150 से अधिक मुस्लिम
हस्तियों से मुलाकात की और समुदाय के सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की। मुस्लिमों
ने माना कि जनसंख्या वृद्धि विकास के लिए खतरा.
राफेल डील को
लेकर फिर
सक्रिय हुई
कांग्रेस। कहा- फ्रांस ने जांच
के आदेश
दिए, दिल्ली
चुप क्यों
है? कांग्रेस
के पूर्व
अध्यक्ष राहुल
गांधी का
आरोप- अपने
मित्रों को
बचाने के
लिए जांच
से बचना
चाहते हैं
पीएम नरेंद्र
मोदी।
दिल्ली के सीएम
अरविंद केजरीवाल
ने पीएम
नरेंद्र मोदी
को लिखा
खत। कोरोना
से जान
गंवाने वाले
हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए भारत
रत्न मांगा।
अब तक
देश में
कोरोना से
करीब डेढ़
हज़ार डॉक्टरों
की हो
चुकी है
मौत।
भारत में कम
नहीं हो
रहीं ट्विटर
की मुश्किलें।
कंपनी के
खिलाफ दर्ज
हुआ पांचवां
केस। इस
बार हिंदू
देवी के
अपमान को
लेकर ट्विटर
के MD के
खिलाफ साइबर
सेल में
शिकायत, भावनाओं
को ठेस
पहुंचाने का
आरोप।
जम्मू कश्मीर में
ड्रोन को
लेकर सख्त
हुआ प्रशासन।
राजौरी और
कठुआ के
बाद श्रीनगर
में भी
ड्रोन पर
बैन। अब
पुलिस के
पास जमा
कराने होंगे
ड्रोन। एक
हफ्ते पहले
जम्मू एयरफोर्स
स्टेशन पर
ड्रोन से
हुआ था
हमला।
जम्मू हवाई अड्डे
पर भारतीय
वायुसेना के
ठिकानों को
विस्फोटक से
लदे दो
ड्रोन से
निशाना बनाया
गया था
और अन्य
संदिग्ध मानव
रहित विमान
भी देखे
गए, जिसके
बाद सुरक्षा
एजेंसियां अलर्ट हैं।
ओडिशा सरकार (Odisha) ने
कोविड-19 के
प्रसार पर
रोक के
लिए लोगों
को घर
के अंदर
रहने और
पृथक-वास
मानदंडों का
पालन करने
के लिए
ओडिया की
धार्मिक परंपरा
का उल्लेख
किया है।
भगवान जगन्नाथ
के Isolation का जिक्र कर 'कोरोना
पाबंदियों' के बारे में समझाया
5 जुलाई को होने
वाले कोविन
वैश्विक सम्मेलन
में भारत
कोविन मंच
को दूसरे
देशों के
लिए डिजिटल
जनसेवा के
तौर पर
पेशकश करेगा
ताकि वे
अपने कोविड-19
टीकाकरण अभियान
को संचालित
कर सकें।
सूचना और जनसंपर्क
महानिदेशालय ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल
गलगली को
सूचित किया
है कि
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महाविकास
अघाड़ी सरकार
ने पिछले
16 महीनों में प्रचार अभियानों पर
155 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
सोशल मीडिया
पर करीब
5.99 करोड़ रुपए खर्च किए गए
हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा
(एसकेएम) ने
रविवार को
कहा कि
मॉनसून सत्र
के दौरान
संसद के
बाहर केंद्र
के तीनों
कृषि कानूनों
के खिलाफ
रोज करीब
200 किसानों का एक समूह प्रदर्शन
करेगा। कृषि
कानूनों के
विरोध में
40 से ज्यादा
किसान संगठन,
संयुक्त किसान
मोर्चा के
नेतृत्व में
पिछले कई
महीने से
प्रदर्शन कर
रहे हैं।
उधमसिंह नगर जिले
के खटीमा
विधानसभा क्षेत्र
से दो
बार के
भाजपा विधायक
पुष्कर सिंह
धामी ने
रविवार को
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के
रूप में
शपथ ली।
राजभवन में
यहां आयोजित
एक समारोह
में राज्यपाल
बेबी रानी
मौर्य ने
उन्हें पद
और गोपनीयता
की शपथ
दिलाई। वे
राज्य के
11 वें मुख्यमंत्री
बने हैं।
45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब
तक के
सबसे युवा
मुख्यमंत्री हैं। करीब 10 मिनट देर
से आरंभ
हुए शपथ
ग्रहण समारोह
में धामी
के अलावा
11 मंत्रियों ने भी शपथ ली
। मंत्रिमंडल
में सभी
पुराने चेहरों
को बरकरार
रखा गया
है और
एकमात्र परिवर्तन
यही किया
गया है
कि सभी
को कैबिनेट
मंत्री का
दर्जा दिया
गया है।
धामी मंत्रिमंडल
में कोई
भी राज्य
मंत्री नहीं
है ।
त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ
सिंह रावत
मंत्रिमंडल की तरह ही पुष्कर
मंत्रिमंडल में भी सतपाल महाराज
को नंबर
दो पर
रखा गया
है। अन्य
मंत्रियों में डॉ. हरक सिंह
रावत, सुबोध
उनियाल, यशपाल
आर्य, बिशन
सिंह चुफाल,
बंशीधर भगत,
रेखा आर्य,
स्वामी यतीश्वरानंद,
अरविंद पाण्डेय,
गणेश जोशी
और धनसिंह
रावत शामिल
हैं ।
धामी मंत्रिमंडल
में रेखा
आर्य, धनसिंह
रावत और
यतीश्वरानंद का कद बढ़ाया गया
है ।
पिछले मंत्रिमंडल
में ये
तीनों राज्यमंत्री
थे। शपथ
ग्रहण समारोह
के दौरान
पूर्व मुख्यमंत्री
तीरथ सिंह
रावत और
त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा
अध्यक्ष मदन
कौशिक, कई
विधायक, धामी
की मां
बिश्ना देवी
और पत्नी
गीता धामी
समेत अन्य
लोग भी
मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा
चुनाव के
लिए समाजवादी
पार्टी और
बहुजन समाज
पार्टी
के किसी भी बड़े दल
के साथ
गठबंधन करने
से इनकार
के बाद
कांग्रेस की
प्रदेश इकाई
के अध्यक्ष
अजय कुमार
लल्लू ने
रविवार को
भरोसा जताया
कि उनकी
पार्टी में
इनमें से
किसी से
भी गठबंधन
किए बिना
चुनाव लड़ने
की और
अपने दम
पर अगली
सरकार बनाने
की क्षमता
है।
उत्तर प्रदेश के
पूर्व मुख्यमंत्री
कल्याण सिंह
की तबियत
खराब होने
के बाद
उन्हें लखनऊ
के राम
मनोहर लोहिया
अस्पताल में
भर्ती कराया
गया है।
कल्याण सिंह
के एडमिट
होने की
खबर मिलने
के बाद
खुद यूपी
के सीएम
योगी आदित्यनाथ
उनसे मिलने
अस्पताल पहुंचे।
फिलीपीन्स में
एक विमान
दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें
कई लोगों
की मौत
की आशंका
है। फिलीपीन्स का सैन्य
विमान सी-130
हादसे का
शिकार हुआ
है, जिसमें
यात्रा के
दौरान 92 लोग
सवार थे।
ये सभी
सैन्यकर्मी
थे।
बिहार के कई
जिलों में
बाढ़ कहर
बरपा रहा
है। गांवों
में पानी
घुस गया
है। नदियां
उफान पर
हैं। लोगों
के लिए
मुश्किल हालात
पैदा हो
गए हैं।
दरभंगा से
आया वीडियो
भी इसी
को बयां
करता है।
उत्तरप्रदेश में कोविड-19
की नियंत्रित
होती स्थिति
को देखते
हुए राज्य
सरकार आज
से कुछ
और रियायत
देने जा
रही है
जिनके तहत
सिनेमाघरों को भी कोविड प्रोटोकॉल
के अनुपालन
के साथ
संचालन की
अनुमति प्रदान
की गई
है। स्कूल
अभी भी
बंद रहेंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव
राजेंद्र कुमार
तिवारी ने
नए दिशा-निर्देश जारी
किए। अपर
मुख्य सचिव
गृह अवनीश
कुमार अवस्थी ने
बताया कि
सिनेमा हाल,
मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और
स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल
के अनुरूप
खोलने का
निर्णय सरकार
ने लिया
है। उन्होंने
बताया कि
राज्य
में निषिद्ध
क्षेत्र को
छोड़कर शेष
स्थानों में
सिनेमा हॉल,
मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और
स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार से सप्ताह
में 5 दिन
(सोमवार से
शुक्रवार) तक खोलने की अनुमति
दे दी
गई है।
उन्होंने बताया
कि स्वीमिंग पुल
पूर्व की
भांति अग्रिम
आदेश तक
बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा
कि उपरोक्त संस्थानों
में मुख्य
द्वार पर
पल्स ऑक्सीमीटर,
थर्मामीटर और सेनेटाइजर के साथ
कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
किया जाएगा
तथा मास्क, दो
गज की
दूरी जैसे
आवश्यक नियमों
का अनुपालन
अनिवार्य होगा।
कोयंबटूर में एक
सरकारी अस्पताल
में ब्लैक
फंगस से
पीड़ित 264 मरीजों में से 30 लोगों
की एक
आंख की
रोशनी चली
गई। अस्पताल
के एक
शीर्ष अधिकारी
ने रविवार
को यह
जानकारी दी।
ICMR स्टडी, कोविशील्ड की
दो डोज
लेने के
बाद 16% लोगों
में डेल्टा
वेरिएंट के
खिलाफ नहीं
मिली कोई
एंटीबॉडी.
हरियाणा सरकार ने
कई नई
छूट के
साथ राज्य
में लाकडाउन
12 जुलाई तक
बढ़ा दिया
है। सरकार
सुविधाओं को
देखते हुए
हर सप्ताह
लाकडाउन में
ढील दे
रही है।
भारत में प्रचंड
गर्मी ने
50 साल में
17000 से अधिक
लोगों की
जान ले
ली है।
1971 से 2019 के बीच लू चलने
की 706 घटनाएं
हुई हैं।
यह जानकारी
देश के
शीर्ष मौसम
वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित शोध पत्र
से मिली
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिम
बंगाल, केरल,
तटीय कर्नाटक,
दक्षिण कोंकण
और गोवा
और झारखंड
और छत्तीसगढ़
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
तटीय आंध्र
प्रदेश, उत्तर
और पूर्वी
मध्य प्रदेश
और तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। जम्मू-कश्मीर, दक्षिण
गुजरात, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, बिहार,
दिल्ली, राजस्थान,
हरियाणा और
पंजाब के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
नागालैंड, तटीय कर्नाटक, केरल के
कुछ हिस्सों,
तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा
में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
आंतरिक कर्नाटक,
रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर कुछ
देर के
लिए तेज
बारिश हो
सकती है।
जम्मू कश्मीर,
गिलगित बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ
के कुछ
हिस्सों, मराठवाड़ा,
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और
दक्षिण गुजरात
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हो
सकती है।
Army Chief leaves for visit to UK and Italy
Delhi govt permits reopening stadia, sports complexes
without spectators
Mild tremor hits Kutch in Gujarat
Diesel crosses Rs 100 in MP; Sikkim latest state to see Rs
100 a litre petrol
Pushkar Singh Dhami sworn in as Uttarakhand's 11th Chief
Minister
PM congratulates Dhami on being sworn in as Uttarakhand CM
Cong questions govt's silence after French authorities order
probe into 'corruption' in Rafale deal
Will protest every day outside Parliament during monsoon
session: Samyukt Kisan Morcha
J&K authorities ban use, possession & transport of
drones in Srinagar
'C' in Congress stands for cunning: Mayawati
Mehbooba seeks LG's intervention against eviction of party
leaders from govt quarters
Sushil Kumar asks Tihar jail authorities to provide TV for
wrestling match updates
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें