भारत के लिए कितना जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण कानून


 

 देश में अगर कोविड की तीसरी लहर आती है तो इसके लिए आम जनता ही जिम्मेदार होगी क्योंकि उसने कोरोना मानदंडों (प्रोटोकॉल्स) का उल्लंघन करना शुरू कर दिया है। विभिन्न शहरों में बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर तथा हिल स्टेशनों पर भी कोविड के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए भारी भीड़ देखी जा रही है, भारत में अधिकांश लोगों का मानना है कि देश में तीसरी कोरोना लहर आने पर इसके लिए आम जनता जिम्मेदार होगी। भारत में पिछले 24 घंटे में आए हैं 42 हज़ार से ज़्यादा नए केस।

18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना लद्दाख। 67 फीसदी लोगों को लगी दोनों डोज।

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी। 648 सीटों पर दर्ज की जीत। पार्टी ने 735 सीटों पर उतारे थे प्रत्याशी। बीजेपी के सहयोगी अपना दल और निर्दलियों ने भी करीब 70 से अधिक सीटों पर जमाया कब्जा। 14 जिलों से समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ। वोटिंग के दौरान कई जिलों में हुआ जमकर बवाल। इन नतीजों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की नीतियों की जीत बताया तो पीएम मे जीत की क्रेडिट सीएम योगी आदित्यनाथ को दी। सपा 100 में सिमटी, नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बताया जीत का हीरो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा, अपनी धार्मिक पहचान और अन्य जानकारी छुपाकर महिलाओं से शादी करने वाले पुरुषों के खिलाफ जल्द कानून लाएगी राज्य सरकार। हिंदू मुस्लिम दोनों के लिए होगा एक समान।

तालिबान का अफगानिस्तान में 85 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण का दावा। चेताया, चाहें तो दो सप्ताह में कर सकते हैं पूरे देश पर कब्जा। ईरान, चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर भी किया नियंत्रण। अफगान सरकार ने भारत, रूस, चीन समेत अन्य देशों से मांगा समर्थन।

ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने पहली बार जीता विंबलडन महिला सिंगल्स खिताब। चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा को हराया। 41 साल बाद विंबलडन महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं बार्टी। उधर, यूरो कप फाइनल में आज होगा इंग्लैंड और इटली का मुकाबला।

17 जुलाई से 21 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा केरल का सबरीमाला मंदिर। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके या आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने वाले ही कर सकेंगे मंदिर में प्रवेश।

ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन अपनी टीम के साथ रविवार, 11 जुलाई को अंतरिक्ष की उड़ान पर रवाना होंगे। दुनिया के तीन अरबपति उद्यमी - जेफ बेजोस, एलोन मस्क और रिचर्ड ब्रैनसन अपनी-अपनी निजी वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रा के जरिए एक नए युग की शुरुआत करने जा रहे है।

दो या तीन बच्चे होते हैं घर में अच्छे... हम दो हमारे दो... छोटा परिवार सुखी परिवार... हिन्दू हो या मुसलमान, एक परिवार एक संतान... ये ऐसे नारे हैं जो भारत में बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर लोगों में लोगों में जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर भारत सरकार एवं समाजसेवी संस्थाओं ने दीवारों पर लिखकर या फिर इश्तहारों और विज्ञापनों के माध्यमों से लोगों तक पहुंचाए थे। इसमें कोई संदेह नहीं लोगों में इसका असर भी हुआ, लेकिन सफलता उम्मीद के अनुरूप नहीं मिली। वर्तमान में भारत की आबादी 135 करोड़ के लगभग हो चुकी है। समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग भी उठती रही है। वर्ष 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के केंद्र की सत्ता में आने के बाद इस मांग ने और ज्यादा जोर पकड़ा।

11 जुलाई को देश के सबसे बड़े सूबे में से एक यूपी में नई जनसंख्या नीति जारी की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसके बारे में जानकारी देंगे। इससे पहले जनसंख्या नीति के मसौदे को शनिवार को जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक नए कानून के लागू होने के बाद दो से अधिक बच्चे वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने से या किसी सरकारी प्रायोजित कल्याण योजना का लाभ लेने से रोक दिया जाएगा। वह सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएगा या किसी स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं लड़ सकेगा। प्रारूप में कहा गया है- दो बच्चे के मानदंड को अपनाने वाले लोक सेवकों (सरकारी नौकरी करने वालों) को पूरी सेवा में मातृत्व या पितृत्व के दौरान दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि मिलेंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत पूरे वेतन और भत्तों के साथ 12 महीने की छुट्टी और नियोक्ता के योगदान कोष में 3 प्रतिशत की वृद्धि की बात भी कही गई है।

 कानून का विरोध भी : समय-समय पर उठने वाली मांग का इस आधार पर विरोध किया जाता है कि यह कानून मुस्लिमों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। कुछ तथाकथित हिन्दू संगठन 'हम 5 हमारे 25' का नारा भी उछालते रहे हैं। यूपी में कानून बनाने की सुगबुगाहट के बीच संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद इसके विरोध में भी खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों ने जनसंख्या नहीं बढ़ाई है। जनसंख्या तो दलित और आदिवासी बढ़ा रहे हैं, जबकि सरकार जनसंख्या कानून की आड़ में मुसलमानों पर वार कर रही है। 2000 में गठित हुआ था आयोग : भाजपा नीत अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार की ओर से वर्ष 2000 में गठित वेंकटचलैया आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की सिफारिश की थी। आयोग ने 31 मार्च 2002 को अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी थी। आयोग के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएन वेंकटचलैया थे, जबकि जस्टिस आरएस सरकारिया, जस्टिस जीवन रेड्डी और जस्टिस के पुन्नैया इसके सदस्य थे। पूर्व अटॉर्नी जनरल के परासरन तथा सोली सोराबजी, लोकसभा के महासचिव सुभाष कश्यप, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा, तत्कालीन सांसद सुमित्रा कुलकर्णी, वरिष्ठ पत्रकार सीआर ईरानी और अमेरिका में भारत के राजदूत रहे वरिष्ठ राजनयिक आबिद हुसैन भी इस आयोग में शामिल थे। उपाध्याय ने दिया था प्रजेंटेशन : वर्ष 2018 में भाजपा नेता सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून पर संसद में बहस कराए जाने की मांग की थी। उपाध्याय ने पीएमओ में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 2018 में एक प्रजेंटेशन भी दिया था। उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में वेंकटचलैया आयोग का भी उल्लेख किया था। इससे भी एक कदम आगे हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि ने मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि दो से ज्यादा बच्चे होने पर नागरिकता समाप्त करने की वकालत की थी। पूर्व में भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव भी राज्यसभा में जनसंख्या विस्फोट का मुद्दा उठा चुके हैं। आपातकाल के दौरान नसबंदी : 1975 के आपातकाल के दौरान अपने विवास्पद फैसलों के कारण इंदिरा गांधी विपक्ष के निशाने पर रही थीं। लेकिन, उस दौरान जनसंख्या नियंत्रण केलिए पुरुषों की जबरिया नसबंदी की खूब आलोचना हुई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने परोक्ष रूप से नसबंदी अभियान की कमान संभाली थी। उस समय शिक्षकों से लेकर बड़े नौकरशाहों को नसबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए टारगेट दिया गया था। लक्ष्य पूरा होने पर वेतन काटने की चेतावनी भी दी गई . इसका असर यह रहा कि इस अभियान के एक साल में ही 62 लाख पुरुषों की जबरन नसबंदी करवा दी गई। उस समय का माहौल ऐसा था कि ग्रामीण इलाकों में सरकारी गाड़ी देखकर ही लोग खेतों और जंगलों में जाकर छिप जाते थे। विभिन्न रिपोर्टों की मानें तो नसबंदी के दौरान हुई लापरवाहियों के कारण 2000 से ज्यादा पुरुषों की मौत भी हो गई थी। प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की किताब 'मिडनाइट चिल्ड्रन' में इस अभियान का जिक्र है। उत्तराखंड में भी हुई थी कोशिश : उत्तराखंड में भी वर्ष 2019 में पंचायत एक्ट में प्रावधान किया गया था कि 2 से ज्यादा बच्चे वाले प्रत्याशी पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिसके जवाब में कोर्ट ने कहा था कि इस संशोधन को लागू करने की कट ऑफ डेट 25 जुलाई 2019 होगी। अर्थात इस तारीख के बाद 2 से अधिक बच्चे वाले प्रत्याशी पंचायत चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे, जबकि 25 जुलाई 2019 से पहले जिसके तीन बच्चे हैं, वह चुनाव लड़ सकते हैं।

चीन के बाद भारत की जनसंख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है और यही गति रही तो इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत पहले नंबर भी पहुंच जाए। हालांकि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर इस तरह की मांग जब-जब उठती हैं तो उन्हें धार्मिक रंग दे दिया जाता है। देश के सीमित संसाधनों, रोजगार के अवसरों और गरीबी को देखते हुए इस मामले में सर्वमान्य हल जरूर ढूंढना चाहिए। यदि इस संबंध में कोई कानून बनाया भी जाता है तो वह किसी धर्म या वर्ग विशेष को लक्ष्य करके नहीं बनाया जाना चाहिए, बल्कि देश हित को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

.आतंकियों की मदद करने के आरोप में जम्मू-कश्मीर में 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त। इनमें दो पुलिस विभाग और दो टीचर थे। बताया जा रहा है कि सभी को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया।

छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह पर राजद्रोह का केस दर्ज। आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित हैं जीपी सिंह।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी उपयोग की सूची में शामिल करने पर चार से 6 हफ्तों में होगा फैसला। डब्ल्यूएचओ ने बताया- अभी की जा रही है कोवैक्सीन की समीक्षा।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों की क्रिकेट शृंखला 18 जुलाई से शुरू हो सकती है। बीसीसीआई ने श्रीलंका बोर्ड को बैकअप टीम तैयार रखने के लिए कहा। तीन वनडे और तीन टी-20 की यह सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी, पर श्रीलंकाई स्क्वॉड में कोविड केस के चलते तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।

ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन अपनी टीम के साथ रविवार, 11 जुलाई को अंतरिक्ष की उड़ान पर रवाना होंगे। इस पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। इसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर लाइव देखा जा सकेगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जब अपने जॉर्जियाई समकक्ष को 17वीं सदी की महारानी संत केतेवन के अवशेष सौंपे तो यह भावुक कर देने वाला पल था। जॉर्जिया में इसे बेहद पवित्र माना जाता है, जिसका ऐतिहासिक संदर्भ गोवा से जुड़ा है।

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। राजस्थान के 36 साल के तेज गेंदबाज ने दो टेस् और एक वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित् किया।

2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल समीकरणों को साधने में जुट गए है। उनमें से एक नाम असदुद्दीन ओवैसी का है जो खुद के लिए संभावना तलाश रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े चार आरोपियों के पास से 350 किलोग्राम से अधि हेरोइन पकड़ी गई है जिसकी कीमर 2500 करोड़ रुपए से अधिक है।

ईंधन की बढ़ती कीमतों को मुद्दा बनाकर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है। कांग्रेस ने इस मसले पर बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन यह अचानक टूट गई और सब नीचे गिर गए।

भारत सरकार ने न्यूजीलैंड के मशहूर यूट्यूबर कार्ल रॉक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत वह एक साल तक भारत नहीं सकेंगे और उनका वीजा भी कैंसल कर दिया गया है। यूट्यूबर कार्ल रॉक पर पर्यटन वीजा के नाम पर कारोबार करने का आरोप है और यही वजह है कि सरकार ने उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि विपक्षी दलों को भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति पर एक साथ काम करने के लिए मतभेदों और अहंकार को अलग रखना चाहिए। आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसा ने करने पर इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा। ' इंडियन एक्सप्रेस' के आइडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है और उनकी रणनीति 'वास्तविक मुद्दों' पर आधारित होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को उस शख्स पर 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया है जो अपनी चलती कार के ऊपर स्टंट करता हुआ नजर आया है। पुलिस के सामने यह घटना एक वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आई थी। छानबीन के बाद पता चला कि वीडियो गाजियाबाद का है।

मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में लिक्विड दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कीमतों में नवीनतम संशोधन रविवार (11 जुलाई, 2021) से लागू होगा। इससे पहले मदर डेयरी ने 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में दूध के दाम बढ़ाए थे।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के चार नेताओं को श्रीनगर में सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया है। नेताओं में पूर्व मंत्री और पंपोर विधायक जहूर मीर, पूर्व विधायक और पार्टी के महासचिव निजामुद्दीन भट, शोपियां के पूर्व विधायक यूसुफ भट और डीडीसी सदस्य और पूर्व विधायक एजाज मीर शामिल हैं।

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने अपने धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। जमा खान ने कहा है कि उनके पूर्वज हिंदू राजपूत थे और उन्होंने धर्मांतरण करके इस्लाम कबूल कर लिया था। हाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जमा खान ने कहा कि अगर कोई अपनी मर्जी से धर्मांतरण करता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है। उन्होंने दावा किया कि अधिकतर धर्मों के अनुयायी हिंदुओं के वंशज हैं।, उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है। मैं या कोई इसे कैसे रोक सकता है?

 पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक, शेष असम, दक्षिण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दुकानों पर भारी बारिश हुई। शेष उत्तर पूर्व भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, बिहार, दक्षिणपूर्व राजस्थान, उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर पूर्व भारत और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, आंतरिक उड़ीसा और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।



Rahul, Priyanka slam BJP govt in UP over poll violence

Centre earned Rs 4.91Cr revenue as fuel prices hiked 69 times this year: Adhir

Condition of ex-UP CM Kalyan Singh stable: Hospital

Fuel price rise continues as OMCs cover gaps over possible cuts in rates

Delhiites to pay Rs 10,000-Rs 1 lakh for violating noise pollution norms under new rules

India adds 42,766 new Covid cases, 1,206 deaths in 24 hrs

Doyen of Ayurveda medicine Dr P K Warrier dead

Delhi Congress questions CM Kejriwal's silence on soaring fuel prices

New Modi Cabinet in reality representation of entire India: Adityanath

15 Zika virus cases so far in Kerala

YouTube vlogger's wife moves Delhi HC challenging Centre's decision blacklisting him

Amid Covid safety norms, avg waiting time at Rajiv Chowk stn goes up to over 50 mins

3 militants killed in encounter with security forces in J-K's Anantnag district

PM to chair meeting of Council of Ministers on July 14

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी