मुनव्वर राना की बेटी ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
कोरोना के ख़िलाफ़
लड़ाई में
अगले सौ
से 125 दिन
महत्वपूर्ण। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया-
तीसरी लहर
की ओर
बढ़ रही
है दुनिया।
दिल्ली हाई
कोर्ट में
केंद्र ने
बताया कि
12 से 18 उम्र
वालों के
लिए जल्द
आ सकता
है टीका।
पीएम नरेंद्र
मोदी ने
केरल, महाराष्ट्र,
आंध्र, तमिलनाडु,
कर्नाटक और
ओडिशा के
मुख्यमंत्रियों से की बात। गुजरात ने
जहां 8 शहरों
में नाइट
कर्फ्यू बढ़ा
दिया है,
वहीं राजस्थान
ने कांवड़
यात्रा, बकरीद
के जश्न
पर रोक
लगा दी
है।
कोरोना के खिलाफ लगाए गए टीके
को लेकर आईसीएमआर के एक अध्ययन में अहम बात सामने निकलकर आई है। टीके की दोनों खुराक
लेने के कारण पुलिसकर्मियों को काफी लाभ मिला और मौत का आंकड़ा रोकने में मदद मिली।
पुलिसकर्मियों को टीके की दो खुराक कोविड से 95 फीसदी मौत रोकने में सफल : ICMR अध्ययन.
कोरोनावायरस महामारी की तीसरी
लहर के खतरे के मद्देनजर अन्य राज्य सरकारों की ओर से की जा रही सख्ती को देखते हुए
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी इस दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना पर रोकथाम
लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी। जिसके अनुसार राज्य में
कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार नहीं चाहती कि तीसरी लहर आए,
यही कारण है कि कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने किसी भी प्रकार के धार्मिक
आयोजन होने पर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आमतौर पर कांवड़िए
उत्तराखंड गंगा जी का जल लेने के लिए जाते हैं, इस कारण उत्तराखंड की सीमाएं भी सील
कर दी जाएंगी।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा
प्रांत में एक बस में हुए विस्फोट के बाद चीन के आक्रामक रुख से पाकिस्तान सहमा नजर
आ रहा है। इमरान खान ने ली केचियांग को फोन कर दोस्ती का हवाला दिया है। PAK में चीनी
नागरिकों पर हमला. चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में पिछले चार दिनों में असहजता सी
आ गई है. पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने टेलिफ़ोन पर चीनी प्रीमियर ली केचियांग
को सफ़ाई दी है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश
महामंत्री (संंगठन) सुनील बंसल के मुताबिक यूपी में कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए
डेढ़ लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे।
कांग्रेस छोड़कर जाने
वालों पर
राहुल गांधी
का निशाना।
पार्टी के
एक कार्यक्रम
में कहा-
जो डरे
थे, कांग्रेस
छोड़कर चले
गए। जो
हक़ीक़त और
बीजेपी का
सामना नहीं
कर सकते,
वे पार्टी
छोड़ सकते
हैं। दूसरी
ओर, यूपी
में क़ानून-व्यवस्था की
ख़राब हालत
के ख़िलाफ़
कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी
वाड्रा लखनऊ
में धरने
पर बैठीं।
वह संगठन में जान फूंकने के लिए दो दिन तक कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों के
साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर मंथन करेंगी।
उत्तर प्रदेश महिला
कांग्रेस की
मध्य जोन
इकाई की
उपाध्यक्ष और मशहूर शायर मुनव्वर
राना की
बेटी उरूसा
राना ने
पार्टी के
प्रदेश अध्यक्ष
अजय कुमार
लल्लू पर
शुक्रवार को
कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी
वाद्रा के
लखनऊ में
धरने के
दौरान दुर्व्यवहार
करने का
आरोप लगाया।
उरूसा ने
आरोप लगाया
कि जब
वह गांधी
प्रतिमा के
सामने धरना
प्रदर्शन से
पहले प्रियंका
का अभिवादन
करने उनके
नजदीक पहुंचीं
तो लल्लू
ने उन्हें
बेइज्जत करके
वहां से
चले जाने
को कहा।
लल्लू ने
इन आरोपों
को गलत
बताया है।
उरूसा ने
कहा कि
जब लखनऊ
में संशोधित
नागरिकता कानून
(सीएए) और
राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के
खिलाफ प्रदर्शन
की बारी
थी तब
लल्लू उनसे
सहयोग मांगते
थे। आज
जिस तरह
उन्होंने बर्ताव
किया उससे
वह बहुत
आहत है।
उधर, प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष
ने उरूसा
के आरोपों
को गलत
बताते हुए
कहा कि
ऐसा कुछ
भी नहीं
हुआ था।
उरूसा पार्टी
की सम्मानित
पदाधिकारी हैं और उनका अपमान
करने का
कोई सवाल
ही नहीं
उठता। लल्लू
ने कहा
कि बल्कि
खुद उन्होंने
ही प्रियंका
से उरूसा
का परिचय
कराया था।
मनी लॉन्ड्रिंग के
मामले में
ईडी ने
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री
अनिल देशमुख
की चार
करोड़ 20 लाख
रुपये की
संपत्ति जब्त
की। मुंबई
के पूर्व
पुलिस कमिश्नर
परमबीर सिंह
ने देशमुख
पर भ्रष्टाचार
के आरोप
लगाए थे,
जिसकी जांच
सीबीआई के
पास है।
उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद
में क्षेत्रीय संपर्क पर दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पाकिस्तान पीएम इमरान
खान ने आरएसएस को लेकर हास्यास्पद बयान दिया जबकि तालिबान वाले सवाल पर चुप्पी साध
ली।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान
खान को
संघ नेता
इंद्रेश कुमार
का जवाब।
इमरान ने
भारत-पाकिस्तान
के बीच
बातचीत रुकी
होने के
लिए संघ
की विचारधारा
को जिम्मेदार
ठहराया था।
इस पर
इंद्रेश ने
कहा- पाकिस्तान
के हुक्मरान
अपने ही
देश के
दुश्मन। टूट
की ओर
बढ़ रहा
उनका देश।
इस साल टी-20
विश्वकप में
होगी भारत
और पाकिस्तान
के बीच
टक्कर। दोनों
टीमों को
एक ही
ग्रुप में
रखा गया।
इस ग्रुप
में न्यूज़ीलैंड
और अफगानिस्तान
भी हैं।
वहीं, भारत
के ख़िलाफ़
18 जुलाई से
शुरू हो
रही वनडे
और टी-20
शृंखला के
लिए श्रीलंकाई
टीम का
ऐलान। दासुन
शनाका बने
कप्तान।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में
अंडर ग्रेजुएट
कोर्सेज के
लिए 2 अगस्त
से शुरू
होगा रजिस्ट्रेशन
प्रोसेस। वहीं,
पोस्ट ग्रेजुएट
एंट्रेंस आधारित
कोर्सेज के
लिए 26 जुलाई
से कर
सकते हैं
रजिस्ट्रेशन।
हरियाणा पुलिस के
एक कॉन्सटेबल पर
फेसबुक के
जरिये संपर्क
में आई
महिला के
झांसे में
आकर भारतीय
सेना की
गोपनीय जानकारी
पाकिस्तान
को देने
का आरोप
है। उसे
गिरफ्तार कर
लिया गया
है। आरोपी
तीन साल
पहले सेना
से सेवानिवृत्त होकर
हरियाणा पुलिस
में शामिल
हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने शुक्रवार
को वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई
परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस
दौरान उन्होंने
गांधीनगर में
एक पांच
सितार होटल
और रेलवे
स्टेशन का
उद्घाटन भी
किया।
सीबीआई ने रोशनी
घोटाले में
श्रीनगर, जम्मू
सहित नौ
स्थानों पर
रेड की
है। सीबीआई
अधिकारियों के मुताबिक, इस घोटाले
में की
जांच के
दौरान कुछ
तथ्य सामने
आए जिसके
बाद श्रीनगर
एवं जम्मू
में 9 स्थानों
पर तलाशी
ली जा
रही है।
जिसमें कश्मीर
के दो
तत्कालीन मण्डलीय
आयुक्त; तत्कालीन
उपायुक्त, श्रीनगर, तत्कालीन सहायक आयुक्त,
नजूल और
तत्कालीन तहसीलदार,
नजूल, श्रीनगर
और कुछ
अन्य लोगों
के ठिकाने
शामिल हैं।
सीबीआई को
तलाशी के
दौरान, जमीनों
के मालिकाना
हक के
दस्तावेज, आरोपियों के श्रीनगर, जम्मू,
नई दिल्ली
स्थित कई
अचल सम्पत्तियों
से सम्बन्धित
दस्तावेज, 25 लाख रु. से अधिक
के फिक्स
डिपाजिट, करीब
2 लाख रुपये
कैश, 6 बैंक
लाकरों की
चाबियां और
कई अन्य
बैंक खातों
सहित केस
से जुड़े
अहम दस्तावेज
बरामद हुए
हैं। दरअसल,
सीबीआई ने
माननीय जम्मू
एवं कश्मीर
उच्च न्यायालय
के निर्देश
पर रोशनी
घोटाले में
केस दर्ज
किया था।
आरोप है
कि श्रीनगर
की प्राइम
लोकेशन पर
स्थित लगभग
7, कनाल 7 मरला माप की भूमि
का मालिकाना
हक बहुत
ही सस्ते
दाम पर
अपने करीबियों
को आवंटित
कर दी
गयी थी.
जिससे राज्य
सरकार के
खजाने को
भारी हानि
हुई। एफआईआर
के मुताबिक,
आरोप ये
भी है
कि लैंड
यूज़ यानी
भूमि की
श्रेणी भी
तत्कालीन सरकारी
अधिकारियों के द्वारा जो कि
मूल्य निर्धारण
समिति के
सदस्य थे,
मनमाने ढंग
से परिवर्तित
कर दी
गई थी।
इस मामले
में सीबीआई
ने केस
रजिस्टर कर
जांच शुरू
कर दी
थी, जल्द
मामले में
कुछ और
अहम खुलासे
हो सकते
हैं।
भारतीय राजदूतावास सिद्दीकी
के पार्थिव
शरीर को
स्वदेश लाने
के लिए
अफगानिस्तान की सरकार के संपर्क
में है।
उन्होंने कहा-
हमें बताया
गया है
कि पार्थिव
शरीर को
तालिबान द्वारा
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास को सौंपा जा
चुका है।
CMIE की रिपोर्ट, कोरोना
में महिलाओं
की तुलना
में पुरुषों
ने ज्यादा नौकरियां
गंवाई. उन्होंने
कहा कि
शहरी महिलाएं
कुल रोजगार
का लगभग
तीन प्रतिशत
हिस्सा हैं,
लेकिन महामारी
की पहली
लहर में
कुल नौकरी
का 39 प्रतिशत
नुकसान महिलाओं
को हुआ।
सिद्धू को अध्यक्ष
बनाए जाने
की अटकल
से कैप्टन
नाराज हैं।
हालांकि, सोनिया
के साथ
सिद्धू की
मीटिंग के
बाद फिलहाल
पार्टी ने
पंजाब का
फैसला रोक
दिया है।
सिद्धू की
सोनिया गांधी,
राहुल गांधी
और हरीश
रावत से
मुलाकात हुई
थी। पार्टी
दावा कर
रही है
कि सोनिया
गांधी जल्दी
फैसला ले
लेंगी, जिसे
सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
भारतीय जन संचार
संस्थान (आईआईएमसी)
द्वारा किए
गए एक
सर्वेक्षण के अनुसार 82 फीसदी भारतीय
मीडियाकर्मियों की राय में पश्चिमी
मीडिया द्वारा
भारत में
कोविड-19 महामारी
की कवरेज
‘पक्षपातपूर्ण’ रही है। 69% मीडियाकर्मियों का
मानना है
कि इस
कवरेज से
विश्व स्तर
पर भारत
की छवि
धूमिल हुई
है, जबकि
56% लोगों का कहना है कि
इस तरह
की कवरेज
से विदेशों
में बसे
प्रवासी भारतीयों
की भारत
के प्रति
नकारात्मक राय बनी है।
यहां इटौंजा-कुर्सी
रोड पर
टिकरी गांव
के पास
बड़ा सड़क
हादसा हो
गया। कुर्सी
रोड की
ओर जा
रहा ट्रक
अनियंत्रित होकर मारुति वैन पर
पलट गया,
जिससे वैन
में सवार
5 लोगों की
मौके पर
ही मौत
हो गई।
महाराष्ट्र के जलगांव
में आज
एक हेलीकॉप्टर
दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के
अनुसार, दुर्घटना
में एक
पायलट की
मौत हो
गई, जबकि
दूसरा पायलट
घायल हो
गया।
मध्य प्रदेश के
विदिशा में
हुए हादसे
को लेकर
PM मोदी ने
जताया दुख,
मृतकों के
परिजनों को
2-2 लाख के
मुआवजे का
ऐलान.
असम विधानसभा में
पेश किए
गए असम
मवेशी संरक्षण
विधेयक, 2021 को लेकर विपक्ष ने
शंका ज़ाहिर
की है.
ईरान के कई
शहरों में
पानी की
भारी कमी
को लेकर
गुरुवार को
लोगों ने
रात भर
सड़कों पर
विरोध प्रदर्शन
किया. ईरान
के तेल
संपन्न दक्षिण
पश्चिमी प्रांत
ख़ुज़ेस्तान के कई शहरों में
लोगों ने
रैलियाँ निकालीं.
ईरान में
अभी भीषण
गर्मी पड़
रही है
और इस
वजह से
लोग देर
शाम को
प्रदर्शन के
लिए बाहर
निकले और
रात भर
डटे रहे.
एक स्थानीय
अधिकारी ने
ईरानी समाचार
एजेंसी फ़ार्स
को बताया
कि कुछ
प्रदर्शनकारियों ने रास्ता भी रोका.
हालाँकि, उन्होंने
इसे बहुत
बड़ी घटना
नहीं बताई.
ताइवान, पीपुल्ज़ रिपब्लिक
ऑफ़ चाइना
से महज़
180 किलोमीटर दूर है. ताइवान की
भाषा और
पूर्वज चीनी
ही हैं
लेकिन वहां
अलग राजनीतिक
व्यवस्था है
और यही
चीन और
ताइवान के
बीच दुश्मनी
की वजह
भी है.
ताइवान की
खाड़ी के
एक तरफ़
130 करोड़ की आबादी वाला चीन
है जहां
एकदलीय राजव्यवस्था
है जबकि
दूसरी तरफ
ताइवान है,
जहां दो
करोड़ 30 लाख
लोग लोकतांत्रिक
व्यवस्था में
रहते हैं.
चीन और
ताइवान के
बीच 1949 से
विवाद चला
आ रहा
है जिसकी
वजह से
ताइवान की
पहुंच अंतरराष्ट्रीय
संगठनों तक
नहीं है
और उसे
सीमित अंतरराष्ट्रीय
मान्यता ही
मिली हुई
है. दुनिया
के सिर्फ
15 देश ही
ताइवान को
स्वतंत्र राष्ट्र
मानते हैं.
वहीं, चीन
इसे अपने
से अलग
हुआ हिस्सा
और एक
विद्रोही प्रांत
मानता है.
साल 2005 में
चीन ने
अलगाववादी विरोधी क़ानून पारित किया
था जो
चीन को
ताइवान को
बलपूर्वक मिलाने
का अधिकार
देता है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान कोंकण
और गोवा
में मध्यम
से भारी
बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर अति
भारी बारिश
हुई। तटीय
कर्नाटक और
केरल में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई। अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों
और हरियाणा
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
भारी बारिश
हुई। गुजरात,
विदर्भ, मराठवाड़ा,
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु,
आंतरिक कर्नाटक,
दक्षिण मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
दक्षिण-पश्चिम
उत्तर प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम और
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। ओडिशा,
दक्षिण छत्तीसगढ़,
पंजाब, हरियाणा,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड और लक्षद्वीप के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, देश
के उत्तर-पश्चिम, मध्य
और पूर्वी
हिस्सों में
मॉनसून के
कमजोर रहने
की संभावना
है। कोंकण
और गोवा,
तटीय कर्नाटक,
केरल के
कुछ हिस्सों,
पूर्वी यूपी
और बिहार
की तलहटी,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, नागालैंड
और अंडमान
निकोबार द्वीप
समूह के
कुछ भागों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान,
दक्षिण-पश्चिम
मध्य प्रदेश,
आंतरिक महाराष्ट्र,
तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
पूर्वी और
मध्य उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
और उत्तरी
मध्य प्रदेश
के एक-दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षद्वीप और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
SC asks Uttar Pradesh to reconsider its stand to hold even
symbolic Kanwar Yatra
SC to implement system for safe digital transmission of bail
orders to jails across country
Navjot Singh Sidhu meets Sonia Gandhi ahead of likely Punjab
Cong revamp
MP well collapse: Three bodies retrieved; search operation
on
2 militants killed in encounter with security forces in
J&K
Priyanka calls off protest, blames UP govt for 'chaos'
Modi inaugurates redeveloped Gandhinagar station, other
development projects in Gujarat
National Award-winning actor Surekha Sikri dies at 75
SC allows five UPSC civil services candidates to appear for
interviews as special case
Onus on Centre, not states to bring down fuel prices:
Tharoor
Chidambaram voices concern over centralisation, vaccine
nationalism in Covid era
ED attaches Rs 4-cr worth assets in PMLA case against
ex-Maha HM Deshmukh
Only courageous people are welcome in Congress: Rahul Gandhi
T-Series MD Bhushan Kumar booked for rape
PM asks states with rising COVID-19 cases to take proactive
steps to prevent third wave
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें