राज कुंद्रा की गि‍रफ्तारी से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप, अश्‍लील फि‍ल्‍में बनाने का आरोप

 

टीका लगा चुके लोग 'बाहुबली' और Coronavirus 'कटप्पा', पीछे से करता है वार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीका लगा चुके लोगों को सोमवार कोबाहुबलीकरार दिया और कहा कि अब तक 40 करोड़ लोग टीकों की खुराक लेकरबाहुबली बन चुके हैं।

पेगासस फोन हैकिंग रिपोर्ट को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ और विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। कांग्रेस ने तो गृह मंत्री का इस्तीफा तक मांग लिया। अब इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए मॉनसून सत्र की शुरुआत से ऐन पहले पेगासस फोन हैकिंग रिपोर्ट के आने पर संदेह जताया है।

मॉनसून सत्र के पहले दिन नए मंत्रियों के परिचय पर बवाल होने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, महिलाओं, दलितों और गरीबों का मंत्री बनना विपक्ष को मंज़ूर नहीं। उधर, केंद्र पर तंज कसते हुए बोले शशि थरूर, संसद को नोटिस बोर्ड की तरह इस्तेमाल करना चाहती है सरकार। कोरोना कुप्रबंध, चीन, किसानों और बेरोज़गारी पर चर्चा की होनी चाहिए तैयारी।

शाम छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ऑल पार्टी मीटिंग। कोरोना टीकाकरण नीति पर चर्चा की उम्मीद। साथ ही कोविड से बने हालात और सरकारी तैयारियों को लेकर चर्चा होने की भी संभावना। मूनसून सत्र शुरू होने से पहले आज संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में बोले पीएम, जनता के सभी सवालों के जवाब देने को तैयार है सरकार।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बकरीद को लेकर दिशा-निर्देश किए जारी। सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी की अनुमति नहीं। चिन्हित स्थानों का ही हो सकेगा इस्तेमाल। वहीं, एक समय में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर है पाबंदी। 21 जुलाई को मनाया जाएगा बकरीद का त्योहार।

केरल सरकार के बकरीद पर लॉकडाउन में ढील देने के फैसले पर रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केरल की सरकार को एक पत्र लिखा है। कहा-छूट वापस लें नहीं तो जायेंगे कोर्ट.

अफगानिस्तान में तालिबान और अफगान सरकार के बीच दोहा में जारी वार्ता विफल हो गई है। इसके बाद 15 देशों ने तालिबान से हथियार डालने की अपील की है। देशों का कहना है कि ईद के मौके पर तालिबान को सद्भावना दिखानी चाहिए।

इस हफ्ते 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की सेवाएं बहाल करेगा पश्चिम रेलवे। इनमें हमसफर एक्सप्रेस और डबल डेकर एक्सप्रेस भी शामिल। कई राज्यों में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में ढील के बाद रेलवे ने लिया यह फैसला।

राज कुंद्रा की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वे बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं। जब पहली बार उनका नाम शिल्पा शेट्टी के साथ जुड़ा तो लोग उन्हें गूगल कर के उनके बारे में जानकारी लेते थे। अब तक उनका नाम किसी किसी विवाद के साथ ही जुड़ा नजर आया। पहले IPL सट्टेबाजी में उनका नाम आया, इसके बाद Bitcoin scam में कुंद्रा का नाम आया था। लेकिन इस बार अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के मामले ने सबको चौंका दिया है। राज कुंद्रा मूल रूप से हिंदुस्तानी हैं, लेकिन उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है। वो एक ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं। राज के पिता लुधियाना से लंदन चले गए थे, वहां उन्होंने पहले बस कंडक्टर की तरह काम किया फिर एक छोटा बिजनेस खोला, मां एक दुकान में असिस्टेंट थीं। राज का जन्म लंदन में ही हुआ और वो 2004 यानी 29 साल की उम्र में ही ब्रिटेन के 198वें सबसे अमीर एशियाई व्यक्ति बन गए थे। 2009 में राज कुंद्रा एसेंशियल जनरल ट्रेडिंग LLC कंपनी के सीईओ बन गए थे। इस कंपनी को दुबई स्थित इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी बताया गया था। उस समय राज बॉलीवुड में फिल्म प्रोडक्शन और फाइनेंसिंग से भी जुड़े हुए थे। कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के चैरिटेबल फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। साथ ही 2013 में अपनी किताब How not to make money भी पब्लिश करवा चुके हैं। राज कुंद्रा ग्रुपको (Groupco) डेवलपर्स से जुड़े हुए हैं। ये एक रियल एस्टेट फर्म है जो भारत के 8 शहरों में काम करती है। इसके अलावा और भी कई कंपनियों के काम कुंद्रा के काम में शामिल हैं। अब सोमवार देर रात शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर अश्लील फिल् बनाने का आरोप है। क्राइम ब्रांच ने फरवरी में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उन पर आरोप है कि वे अश्लील फिल् बनाने के काम से जुड़े थे। फिल्मों को ईमेल के जरिये विदेश भेजा जाता था और इसके बाद इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था। राज कुंद्रा मामले में मुख् साजिशकर्ता बताए जा रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वजिय सिंह ने सोमवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश मे मुख्यमंत्री का बदला जाना तय है। उनके इस दावे के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है। दिग्विजय ने अपने दावे के लिए दो ट्वीट किए और कहा कि आजकल भाजपा अपने मुख्यमंत्रियों को बदल रही है।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि वह धनशोधन मामले में उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय का फैसले आने के बाद इसकी जांच के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे।

समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत एक बार फिर खराब होने के बाद सोमवार को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व (AIHA) विभाग के रहने वाले छात्रों द्वारा बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो और भद्दे कमेंट फ्लैश होने लगे।

मुंबई के बोरीवली इलाके में एक वकील पर तलवार से हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

TMC से बीजेपी में आए सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि चुनाव के दौरान कई नेताओं के अति आत्मविश्वास के कारण पार्टी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

मेरठ में पति की मौत के बाद संपत्ति के लालच में बहू ने पांच लाख रुपये में हत्यारे किराए पर लिए और ससुर की हत्या करा दी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के फूफा की हत्या में शामिल एक आरोपी को संडे को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई। यहां दो बसों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से खुलेंगे 11वीं और 12वीं की स्कूल, हफ्ते में सिर्फ 4 दिन लगेगी क्लास,रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुलेंगे.

मुंबई के बाद अब भारी बारिश का कहर ठाणे पर भी टूट पड़ा है। ठाणे में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बड़ी सी चट्टान पहाड़ी से अचानक टूट कर गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।

दिल्ली में भारी बारिश से जलजनाव होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है। इसी बीच आज द्वारका इलाके में एक कार भारी बारिश के कारण सड़क में धंस गई।

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान दर्शक गैलरी के बाहर धमाका. वहां तैनात पाक रेंजर्स के साथ-साथ अटारी सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान भी चौकस हो गए। धमाके की इस घटना के बाद आग से पटाखे फटने की आवाजें भी भारतीय क्षेत्र में सुनाई देती रहीं.

ह्यूस्टन (अमेरिका) अमेरिका के ह्यूस्टन में एक शख्स ने एक मोटल (सड़क किनारे यात्रियों के लिए बना होटल) में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर पार्किंग स्थल पर गोलीबारी करके 2 अन्य को जख्मी कर दिया।

यूरोपीय संघ, अमेरिका और ब्रिटेन ने चीन पर लगाया एक बड़े साइबर हमले का आरोप. ये हमला माइक्रोसॉफ़्ट एक्सचेंज सर्वर पर किया गया था जिससे दुनिया भर में कम से कम 30 हज़ार सर्वर प्रभावित हुए थे. इस मामले में ब्रिटेन ने कहा है कि इस हमले के लिए चीनी सरकार द्वारा समर्थित पक्ष ज़िम्मेदार हैं. वहीं, यूरोपीय संघ ने कहा है कि ये हमला चीनी क्षेत्र से किया गया है.

ब्रह्मांड की शुरूआत में 14 अरब साल पहले दरअसल क्या हुआ था, यह भौतिकी के सबसे महान रहस्यों में से एक है (इसकी जांच करने का कोई आसान तरीका नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अपने शुरुआती चरणों में, ब्रह्मांड एक घने प्लाज्मा से भरा हुआ था) यह आवेशित कणों से बनी एक ऐसी गैस थी, जिसमें इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉन (कण जिनमें न्यूट्रॉन के साथ परमाणु नाभिक शामिल होते हैं) शामिल थे। फोटॉन (प्रकाश के कण) इस मिश्रण में फंसे हुए थे और अन्य कणों से टकराते रहते थे, क्योंकि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। जैसे-जैसे ब्रह्मांड का विस्तार हुआ और घनत्व काफी कम होता गया, तो अंतत: फोटॉन को बाहर निकलने का रास्ता मिला और प्रकाश स्वतंत्र रूप से यात्रा करने लगा। बिग बैंग के तीन लाख 80 हजार साल के बाद हुई इस घटना, जिसे पुनर्संयोजन कहा जाता है, ने ब्रह्मांड की उत्पत्ति के पहले स्नैपशॉट को जन्म दिया (कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड) जिसे हम दूरबीनों से देखते हैं। प्रारंभिक ब्रह्मांड के बारे में हम जो कुछ भी जानते हैं, वह बिग बैंग से बचे हुए विकिरण पर आधारित है, लेकिन पुनर्संयोजन एक दीवार की तरह काम करता है : हम दूरबीन के साथ सीधे पहले के युगों की जांच नहीं कर सकते, क्योंकि उस समय प्रकाश फंसा हुआ था। अब कई परियोजनाएं गुरुत्वाकर्षण तरंगों, जो अंतरिक्ष के ताने-बाने में बुनी हुई हैं, का उपयोग करके बिग बैंग को सुनने की कोशिश कर रही हैं। हमारी नई परियोजना, अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी पर ऐसी तरंगों का पता लगाने का लक्ष्य रखेगी, और इससे बिलकुल नई भौतिकी की खोज हो सकती है। लिगो/वरगो प्रयोगों द्वारा हाल ही में गुरुत्वाकर्षण तरंगों की खोज ने ब्रह्मांड पर अवलोकन की एक नई खिड़की खोल दी है। वे हमें उन घटनाओं की जांच करने में सक्षम बनाते हैं, जिनमें प्रकाश के बजाय गुरुत्वाकर्षण संदेशवाहक है।  अब तक खोजी गई गुरुत्वाकर्षण तरंगों को खगोल भौतिकीय गुरुत्वाकर्षण तरंगें कहा जाता है, वे अपेक्षाकृत हाल की भौतिक प्रक्रियाओं, जैसे ब्लैक होल के विलय से निर्मित होती हैं। प्रारंभिक ब्रह्मांड में उत्पन्न होने वाली तरंगों के प्रकार को ब्रह्माण्ड संबंधी गुरुत्वाकर्षण तरंगें कहा जाता है और अभी तक इसका पता नहीं चला है। ऐसी तरंगें उत्पन्न होने के बाद स्वतंत्र रूप से यात्रा करती हैं, वे पुनर्संयोजन दीवार के आरपार जा सकते हैं और प्रारंभिक ब्रह्मांड की जांच के लिए एक अनूठा उपकरण प्रदान कर सकते हैं, जबकि खगोल भौतिकीय गुरुत्वाकर्षण तरंगें आकाश में एक सटीक दिशा से आती हैं, ब्रह्माण्ड संबंधी तरंगें सभी संभावित दिशाओं से हम तक पहुंचती हैं, विभिन्न क्षेत्रों के अनुरूप जहां वे अतीत में उत्पन्न हुई थीं। इससे उनका पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अभी तक अनदेखे कणों जैसे अक्षतंतु (जो डार्क मैटर बना सकते हैं) से जुड़ी प्रक्रियाएं भी तरंगों का उत्पादन कर सकती थीं। इसलिए यदि ब्रह्मांड संबंधी गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाया जाता है, तो वे हमें इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे सकती हैं कि समय की शुरुआत में क्या हुआ था।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। केरल, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गुजरात रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, बाकी गुजरात, केरल, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



SC asks Kerala to respond to plea against 3-day relaxation in COVID restrictions

Urge MPs, parties to ask sharpest of questions in Parliament, but should allow govt to respond: PM

Over 2.60 cr unutilised Covid vaccine doses available with states, private hospitals: Govt

Three of family killed in cloudburst in U'khand's Uttarkashi

Top LeT commander among 2 killed in encounter with security forces in J-K's Shopian

Look forward to working closely with PM Modi to strengthen Nepal-India ties: Deuba

Ministers Vaishnaw, Prahlad Patel, Irani's former OSD on potential Pegasus targets list

Prashant Kishor was hacked by Pegasus, Mamata's nephew also targetted

Hospitals have become like huge real estate industries instead of serving humanity: SC

Capital procurement proposals worth Rs 2.15 lakh crore approved in last 3 years: Govt

Defence proposals of Rs 2.15 lakh cr for domestic industry: Govt

After accusing CJI Gogoi of sexual harassment, SC staffer on snoop list as target

'Baseless', IT minister rubbishes reports of Pegasus project

COVID-19: India adds 38, 164 new cases

Those who get jabbed become 'Baahubali'; Over 40 crore people vaccinated against COVID : PM

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी