जीन्स पहनने पर बच्ची को मारकर नदी में फेंका
केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा
कि वह देश में कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होने के मद्देनजर भारतीयों के लिए यात्रा
प्रतिबंधों में ढील देने का मुद्दा विदेशी सरकारों के समक्ष उठा रहा है। चीन, इटली
और कई अन्य देशों के संस्थानों में पढ़ने वाले भारतीय छात्र यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर
यहां रुके हुए हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी
लहर के कमजोर पड़ते ही अन्य की तरह अब राजस्थान में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू
हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम को मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद
की बैठक में 2 अगस्त से पहली से 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया गया है। हिमाचलप्रदेश
में खुलेंगे
स्कूल, सरकार
ने लिया
बड़ा फैसला.
अश्लील फिल्में बनाने
के आरोप
में गिरफ्तार
कारोबारी राज
कुंद्रा के
मामले में
बड़ा दावा।
महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो के
मुताबिक, कुंद्रा
ने गिरफ्तारी
से बचने
के लिए
मुंबई पुलिस
को दी
थी 25 लाख
रुपये की
रिश्वत। फिलहाल,
4 जुलाई तक
पुलिस रिमांड
में हैं
कुंद्रा।
आज पंजाब कांग्रेस
के अध्यक्ष
बनेंगे नवजोत
सिंह सिद्धू।
4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी होगी
ताजपोशी। सिद्धू
ने अभी
तक सीएम
कैप्टन अमरिंदर
सिंह की
शर्त के
मुताबिक आरोपों
के लिए
नहीं मांगी
है माफी।
फिर भी
सिद्धू के
ताजपोशी कार्यक्रम
शामिल होंगे
कैप्टन। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल
रही अटकलों के बीच बोले सीएम बीएस येदियुरप्पा- नेतृत्व जो कहेगा, करूंगा। 26 जुलाई
को येदियुरप्पा सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी
लेखी का
विवादित बयान
प्रदर्शन कर
रहे किसान
नहीं, मवाली
हैं. बोलीं
मीनाक्षी लेखी-
किसी को
ठेस पहुंची
है तो
शब्द वापस
लेती हूं.
अगले हफ्ते दिल्ली
दौरे पर
पीएम नरेंद्र
मोदी से
मिलेंगी बंगाल
की सीएम
ममता बनर्जी।
बंगाल चुनाव
के बाद
पहली होगा
आमना-सामना।
दोनों नेताओं
की मुलाकात
ऐसे वक्त
में होगी,
जब पेगासस
जासूसी विवाद
और मीडिया
हाउसेज पर
रेड को
लेकर सरकार
पर हमलावर
है टीएमसी।
गुरुवार रात थोड़ी
देर के
लिए ठप
हो गई
थीं एमेजॉन,
जोमैटो और
पेटीएम समेत
दुनियाभर की
29 हजार वेबसाइट।
डोमेन नेम
सिस्टम में
गड़बड़ी थी
वेबसाइटों के सही तरीके से
काम न
करने की
वजह। हालांकि,
कुछ ही
देर में
सही हो
गया सभी
वेबसाइट का
ऑपरेशन।
टेलीकॉम कंपनी भारती
एयरटेल ने
पोस्टपेड कनेक्शन
की दरें
बढ़ाई। कॉरपोरेट
और रिटेल
ग्राहकों को
दिया जाने
वाला टैरिफ
प्लान किया
महंगा। प्रीपेड
रेट में
फिलहाल कोई
बदलाव नहीं।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में मिला-जुला रुखा।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में भारी
बढ़त के
साथ बंद
हुआ था
भारतीय शेयर
बाजार।
स्पाईवेयर पेगासस को
लेकर संसद
में हंगामा।
राज्यसभा में
टीएमसी सांसदों
ने सूचना
प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी
वैष्णव से
काग़ज़ छीनकर
फाड़े। सदन
की कार्यवाही
शुक्रवार तक
के लिए
स्थगित। वहीं,
टीएमसी प्रमुख
ममता बनर्जी
ने पेगासस
मामले को
वाटरगेट स्कैंडल
से भी
बदतर बताया।
कोविड से हुई
मौतों की
बड़े पैमाने
पर गिनती
नहीं होने
की रिपोर्ट्स
को सरकार
ने खारिज
किया। स्वास्थ्य
मंत्रालय ने
कहा- हो
सकता है
कि कुछ
केस की
गिनती न
हो पायी
हो, लेकिन
ऐसा नहीं
हो सकता
कि बड़े
पैमाने पर
मौतों का
पता न
चला हो।
मीडिया ग्रुप्स पर
आयकर विभाग
की छापेमारी
को लेकर
सरकार ने
दिया जवाब।
केंद्रीय सूचना
और प्रसारण
मंत्री अनुराग
ठाकुर ने
कहा- एजेंसियों
के काम
में दखल
नहीं देते।
संसद में
भी देंगे
जवाब। अख़बार
समूह दैनिक
भास्कर के
कई ऑफिसों
पर इनकम
टैक्स रेड
पड़ी है।
यूपी के
टीवी चैनल
भारत समाचार
के ऑफिसों
की भी
ली गई
है तलाशी।
उत्तर प्रदेश के
देवरिया जिले
में जीन्स
पहनने पर
एक 17 साल
की बच्ची
को पीटकर
मार डाला
गया. आरोप
है कि
बच्ची के
दादा ने
उससे जीन्स
बदलने को
कहा लेकिन
बच्ची नहीं
मानी. नाराज़
दादा ने
उसे मारने
का हुक्म
दिया और
उनके बेटों
ने उसे
मारकर नदी
में फेंक
दिया. लेकिन
उसकी लाश
नदी में
ना गिरकर
लोहे के
पुल के
एक एंगिल
में फंसकर
लटक गई.
सुबह राहगीरों
ने लाश
देखकर पुलिस
को खबर
दी. जिस
मां की
आंखों के
सामने उसकी
बेटी को
पीट-पीटकर
मार डाला
गया उसकी
हालत खराब
है. शाम
को करीब
साढ़े सात
बजे बच्ची
ने नहाकर
जीन्स पहना
तो उसे
देख दादा
बिगड़ गए.
उन्होंने उसे
फ़ौरन कपड़े
बदलने का
हुक्म दिया.
बच्ची ने
कहा कि
उसे जीन्स
पहनना अच्छा
लगता है.
दादा को
यह बर्दाश्त
नहीं हुआ
और बेटों
से कहा
कि इसे
मार डालो.
सीबीएसई ने किया
ऐलान, सुप्रीम
कोर्ट द्वारा
बनाई गई
नीति के
अनुसार 16 अगस्त से 15 सितंबर के
बीच होंगी
प्राइवेट श्रेणी
के छात्रों
की परीक्षाएं।
आरबीआई के डिप्टी
गवर्नर टी
रवि शंकर
ने बताया
कि केंद्रीय
बैंक डिजिटल
मुद्रा (सीबीडीसी)
को लेकर
काफी आगे
बढ़ चुका
है। जल्द
पेश किया
जाएगा।
भारी बारिश की
वजह से
महाराष्ट्र के कई इलाकों में
बाढ़ जैसे
हालात पैदा
हो गए
हैं। हालात
पर नियंत्रण
पाने के
लिए एनडीआरएफ,
एसडीआरएफ की
टीमें लगाई
गई हैं।
आरएसएस प्रमुख मोहन
भागवत द्वारा
मुसलमानों की जनसंख्या पर बयान
के बाद
असदुद्दीन ओवैसी ने करारा वार
किया है।
मुसलमानों के प्रति 100 फीसद नफरत
है.
उत्तर प्रदेश की
योगी सरकार
ने राजधानी
दिल्ली में
बड़ी कार्रवाई
की है।
सरकार ने
दक्षिणी दिल्ली
के मदनपुर
खादर में
उत्तर प्रदेश
सरकार की
जमीन पर
हुए अवैध
कब्जे को
मुक्त करा
लिया है।
रोहिंग्या कैंप पर बुल्डोजर चलाकर
खाली कराई
करोड़ों की
जमीन.
प्रदेशवासियों को बेहतर
चिकित्सीय
सुविधाएं देने
के प्रतिबद्ध यूपी की योगी
सरकार ‘वन
डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’
की नीति
पर तेजी
से कार्य
कर रही
है। प्रदेश
के नौ
जनपदों में
नौ नए
मेडिकल कॉलेजों
का तोहफा
योगी सरकार
प्रदेशवासियों को देने जा रही
है। PM के
हाथों 30 जुलाई
को मिलेगी
9 नए मेडिकल
कॉलेजों की
सबसे बड़ी
सौगात.
उत्तर गुजरात के
सिद्धपुर में
तवाड़िया जाने
वाले रोड
के किनारे
प्लास्टिक के डिब्बों में मानव
भ्रूण मिलने
से हड़कंप
मच गया
है। इन
डिब्बों की
संख्या 13 थी, जिन्हें फॉरेंसिक डिपार्टमेंट
ले जाया
गया।
गैंगस्टर उधम सिंह
पर फिर
चला पुलिस
का चाबुक,
10 दिन पहले
ही आया
था जेल
से छूटकर.
उत्तराखंड में भारत
की चीन
सीमा पर
चीनी सैनिकों
की सक्रियता
दिखने की
खबरों से
भारतीय सेना
भी सक्रिय
हो गई
है। भारतीय
वायुसेना ने
चिन्यालीसौड हवाई पट्टी में अपने
सैन्य विमानों
को उतारने
के अभ्यास
शुरु किए
हैं।
उत्तर प्रदेश : सहारनपुर
में पहाड़ी
नदियां उफान
पर, तेज
बहाव में
फंसी कार
उत्तर प्रदेश में
चुनावों से
पहले बीएसपी
का पहला
ब्राह्मण सम्मेलन
आज अयोध्या
में. बीएसपी
के महासचिव
सतीश चंद्र
मिश्रा समेलन
से पहले
हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि के दर्शन
करेंगे फिर
सरयू तट
पर 100 लीटर
दूध से
दुग्धाभिषेक और सरयू की आरती
करेंगे. मायावती
ने सन
2007 में सोशल
इंजीनियरिंग का प्रयोग अपनी राजनीति
में किया
था.बड़े
पैमाने पर
ब्राह्मणों को चुनाव में टिकट
दिया था
और उनका
नारा था
"हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा
,विष्णु,महेश
है." 2021 में एक ऐसे वक्त
जब कहा
जा रहा
है कि
ब्राह्मणों का एक वर्ग सरकार
से नाराज़
है, मायावती
फिर उसे
दोहराने जा
रही हैं.
अयोध्या में
ब्राह्मण सम्मेलन
के संयोजक
कहते हैं
कि,"भगवान
राम ने
दलित शबरी,
पिछड़े निषादराज
और शापित
महिला अहिल्या
का उद्धार
किया और
वनवासियों, आदिवासियों को साथ लेकर
दुष्टों का
दमन किया.
इस तरह
उन्होंने बहुत
पहले भाईचारा
बनाने का
काम किया.
इसलिए अयोध्या
से इसकी
शुरुआत बहुत
उचित है."
उत्तर प्रदेश के
लखीमपुर खीरी
जिले में
लगातार बारिश
के बाद
एक घर
की छत
गिरने से
छह नाबालिग
की मौत.
भाजपाई सत्ता में
आने पर
उद्योगपतियों के लिए काम करते
हैं: अखिलेश
यादव
पिछले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल के अलग-अलग हिस्सों, ओडिशा में एक दो जगहों पर और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक स्थानों पर तेज बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, उत्तर पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों, बाकी गुजरात, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, बिहार और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के
दौरान, कोंकण
और गोवा,
मध्य महाराष्ट्र
के आसपास
के हिस्सों,
तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, तटीय
आंध्र प्रदेश,
ओडिशा और
राजस्थान के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश की
संभावना है।
उत्तर प्रदेश,
दक्षिण गुजरात
के कुछ
हिस्सों, उत्तराखंड,
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, आंतरिक
कर्नाटक, केरल,
हिमाचल प्रदेश,
असम और
पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक थानों
पर कुछ
देर के
लिए तेज
बारिश की
संभावना है।
हिमाचल प्रदेश,
जम्मू-कश्मीर,
पंजाब के
कुछ हिस्सों,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
सौराष्ट्र और कच्छ, बिहार के
कुछ हिस्सों,
झारखंड, केरल
के तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
दिल्ली और
एनसीआर में
छिटपुट मेघ
गर्जना या
हल्की बारिश
हो सकती
है।
Rahul Gandhi protests at Parliament in support of agitating
farmers
Plea filed in SC seeking SIT probe into Pegasus snooping
allegations
RS adjourned second time till 2 pm after oppn protest
"Will abide by high command directions",
Yediyurappa on future as K'taka CM
More than 3.20 crore vaccine doses currently available with
states, UTs, private hospitals: Centre
Security beefed up at Jantar Mantar in view of farmer
protest
TMC's culture is to make noise, tear papers in Parliament:
Nadda
Very shocking incident: India on abduction of Afghan envoy's
daughter in Islamabad
Pegasus snooping story "concocted, fabricated,
evidence-less": BJP
End protest and come for talks: Tomar to agitating farmers
at Jantar Mantar
Tax raids on Dainik Bhaskar and Bharat Samachar attempt to
scare media: Kejriwal
FIR against IPS officer Param Bir Singh, 5 other cops on
charges of extortion
Jain inaugurates CT scan facilities at 2 hospitals, says
will help in Covid detection
200 farmers reach Jantar Mantar for protest against farm
laws amid Parliament session
Delhi HC seeks response from Centre on plea challenging new
IT Rules
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें