बसपा का ब्राह्मण, विचार गोष्ठी का शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश में
2 अगस्त से
खुलेंगे दसवीं,
ग्यारहवीं और बारहवीं के स्कूल।
पांचवीं और
आठवीं क्लास
के बच्चे
डाउट्स क्लियर
करने के
लिए स्कूल
जा सकते
हैं। आंध्र
प्रदेश में
16 अगस्त से
स्कूल खोलने
की तैयारी।
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने
कहा, जिन
इलाकों में
कोविड पॉजिटिविटी
रेट कम,
वहां खोले
जा सकते
हैं स्कूल।
वहीं, दिल्ली
के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
ने कहा,
कायदे से
वैक्सिनेशन पूरा होने के बाद
खोले जाने
चाहिए स्कूल।
महाराष्ट्र में भारी
बारिश से
आई बाढ़।
रायगढ़ जिले
के महाड
में तीन
जगहों पर
हुआ भूस्खलन।
36 लोगों की
मौत। चिपलूण
में अब
भी भरा
है पानी।
हजारों लोग
फंसे। राहत
और बचाव
कार्य जारी।
सीएम उद्धव
ठाकरे ने
भूस्खलन में
मरने वालों
के परिवार
को पांच
लाख रुपये
देने का
किया ऐलान।
मौसम विभाग
ने राज्य
के छह
जिलों के
लिए जारी
किया रेड
अलर्ट।
पोर्नोग्राफी केस में
कारोबारी राज
कुंद्रा की
गिरफ्तारी
के बाद
अब इस
मामले की
आंच उनकी
पत्नी और
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तक पहुंचती
नजर आ
रही है।
मुंबई पुलिस
शिल्पा शेट्टी
से उनके
घर पर
पूछताछ कर
रही है।
जानकारी के
मुताबिक
शिल्पा शेट्टी
से घर
में पति
राज कुंद्रा
के सामने
बिठाकर पिछले
करीब 3 घंटे
से सवाल-जवाब कर
रही है।
शिल्पा के
बैंक खाते
भी पुलिस
की रडार
पर है।
मुंबई पुलिस
की क्राइम
ब्रांच इस
बात की
पड़ताल कर
रही है
कि पति
के अश्लील वीडियो बनाने
के धंधे
में कहीं
शिल्पा की
कोई भूमिका
है या
नहीं। जानकारी
के मुताबिक शिल्पा
कुंद्रा की
कंपनी वियान
में डायरेक्टर
रह चुकी
हैं, जिसके
तहत पोर्न
फिल्मों का
कारोबार चल
रहा था।तोक्यो
ओलिंपिक की
ओपनिंग सेरेमनी
में 21वें
नंबर पर
हुआ भारतीय
दल का
मार्च पास्ट।
बॉक्सिंग में
छह बार
वर्ल्ड की
वर्ल्ड चैंपियन
मैरीकॉम और
पुरुषों की
हॉकी टीम
के कप्तान
मनप्रीत सिंह
ने की
अगुआई। 205 देशों से 11 हजार एथलीट
हुए शामिल।
17 दिन तक
चलेगा खेल
का महाकुंभ।
इस साल होने
वाली नीट
(पीजी) और
नीट (स्नातक)
परीक्षाएं क्रमश: 11 और 12 सितंबर को
प्रस्तावित हैं। भारती पवार ने
कहा कि
परीक्षाओं का आयोजन जरूरी सावधानी
बरतकर और
सभी प्रोटोकॉल
का पालन
करते हुए
किया जाएगा।
CBSE ने प्राइवेट स्टूडेंट्स
के लिए
एग्जाम की
तारीख का
किया ऐलान।
10वीं और
12वीं के
प्राइवेट कैंडिडेट्स
के लिए
16 अगस्त से
15 सितंबर 2021 के बीच होगा परीक्षा
का आयोजन।
नवजोत सिंह सिद्धू
के प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष
पद पर
ताजपोशी समारोह
में मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंदर
सिंह भी
शामिल हुए।
अमेरिकी विदेश मंत्री
एंटनी जे
ब्लिंकन 27 जुलाई और 28 जुलाई को
भारत का
दौरा करेंगे।
अमेरिकी विदेश
मंत्री के
रूप में
कार्यभार संभालने
के बाद
यह देश
की उनकी
पहली यात्रा
है। यात्रा
के दौरान,
वह 28 जुलाई
को प्रधान
मंत्री नरेंद्र
मोदी, विदेश
मंत्री (ईएएम)
एस जयशंकर
और राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार
(एनएसए) अजीत
डोभाल से
मुलाकात करेंगे,
विदेश मंत्रालय
(एमईए) ने
शुक्रवार को
कहा।
भारतीय रेलवे ने
नए एसी-2
टियर एलएचबी
कोच का
स्पीड ट्रायल
सफलतापूर्वक किया। नए कोच ने
180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
से दौड़
लगाई। पश्चिम
मध्य रेलवे
(डब्ल्यूसीआर) के एक वरिष्ठ रेलवे
अधिकारी के
अनुसार, कोच
के विभिन्न
पहलुओं और
यूरोपीय मानकों
के अनुपालन
की जांच
के लिए
ट्रायल किए
गए।
विश्वबैंक के पूर्व
मुख्य आर्थिक
सलाहकार कौशिक
बसु ने
बृहस्पतिवार को कहा कि भारत
की थोक
कीमत आधारित
मुद्रस्फीति 30 साल के उच्चतम स्तर
पर है,
जिससे देश
के लिये
चिंताजनक स्थिति
पैदा हो
गयी है।
हिंदुओं के पवित्र
तीर्थ स्थल
बद्रीनाथ धाम
में ईद
के मौके
पर मुस्लिम
श्रमिकों द्वारा
नमाज अदा
किए जाने
के मुद्दे
ने तूल
पकड़ लिया
है। विभिन्न
हिंदू संगठनों
ने इसे
लेकर उत्तराखंड
के पर्यटन
मंत्री सतपाल
महाराज से
मुलाकात की
है।
अहमदाबाद में एक दिल
दहला देने
वाला हादसा
हुआ है,
जिसमें फैक्ट्री में
सिलेंडर ब्लास्ट
हो जाने
की वजह
से एक
ही परिवार के
7 लोगों की
मौत हो
गई। यह
सभी मृतक
मध्यप्रदेश
के गुना
जिले के
रहने वाले
हैं और
मजदूरी के
लिए अहमदाबाद
गए थे।
मृतकों में
से 4 लोगों
का अंतिम
संस्कार कर
दिया गया
है, बाकी
के शव
आने का
इंतजार किया
जा रहा
है। ये
हादसा फैक्ट्री
के अंदर
घरेलू सिलेंडर
फटने से
हुआ। सभी
मजदूर वहीं
अंदर सो
रहे थे।
मधुसूदनगढ़ तहसील के ग्राम बेरवास
गांव के
ये करीब
15 लोग अभी
हाल ही
में 25 जून
को मजदूरी
के लिए
अहमदाबाद गए
थे। ये
सभी एक
ही परिवार
के थे।
वे काजू
की एक
फैक्ट्री में
काम करते
थे। फैक्ट्री
में सिलेंडर
में ब्लास्ट
हो जाने
की वजह
से यह
सभी उसकी
चपेट में
आ गए।
कुल 7 लोगों
की इसमें
मौके पर
ही मौत
हो गई,
जबकि बाकी
लोग बुरी
तरह झुलस
गए। मृतकों
में से
4 लोगों के
शव गांव
पहुंच गए
और उनका
अंतिम संस्कार
भी कर
दिया गया।
शेष तीन
शवों के
पहुंचने का
इंतजार किया
जा रहा
है। मध्यप्रदेश के
सीएम शिवराज
ने इस
हादसे पर
शोक जताया
और पीड़ित
परिवार के
प्रति सांत्वना
व्यक्त की है। सीएम
ने घटना
में मरने
वालों के
परिजनों को
4-4 लाख की
सहायता और
मृतक बच्चों
के परिवार
वालों को
भी 2-2 लाख
की सहायता
देने की
घोषणा की
है।
गृहमंत्री शाह करेंगे
उत्तर-पूर्व
का दौरा,
8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ
होगी बैठक.
‘सेल्फी’ लेते समय
चली गोली,
दो माह
पहले ब्याह कर
आई ‘दुल्हन’ की
मौत, परिजनों
ने कहा,
हादसा नहीं,
‘हत्या है. यहां शाहाबाद
कोतवाली क्षेत्र
के खत्ताजमालखां
में दो
माह पहले
दुल्हन
बनकर आई
युवती की
मौत की
घटना के
बाद सनसनी
फैल गई।
मृतका के
परिजनों ने
इसे हादसा
मानने से
इंकार किया
है और
कहा है
कि यह
दहेज के
लिए हत्या
है।
संसद में जारी
मानसून सत्र
के साथ-साथ जंतर-मंतर पर
आयोजित 'किसान
संसद' शुक्रवार
को दूसरे
दिन भी
चली। किसी
प्रकार की
अप्रिय घटना
को रोकने
के लिए
अर्द्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी प्रवेश
द्वार पर
भारी-भरकम
अवरोधकों के
साथ प्रदर्शन
स्थल पर
तैनात किए
गए हैं।
किसानों का
विरोध प्रदर्शन
शांतिपूर्ण रहा। किसानों ने ‘किसान संसद’
का आयोजन
सदन अध्यक्ष
हरदेव अर्शी,
उपाध्यक्ष जगतार सिंह बाजवा और
‘कृषि मंत्री’
के साथ
किया। किसान
संसद में
एक घंटे
का प्रश्नकाल
भी रखा
गया था
जिसमें कृषि
मंत्री पर
सवालों की
बौछार की
गई जिन्होंने
केंद्र के
नए कृषि
कानूनों का
बचाव करने
की पुरजोर
कोशिश की।
मंत्री ने
संसद को
बताया कि
कैसे पैर
फैलाती कोविड
वैश्विक महामारी
के बीच,
किसानों को
उनके घरों
को लौटने
और उनसे
टीका लगवाने
का अनुरोध
किया गया
था। हर
बार जब
मंत्री संतोषजनक
जवाब देने
में विफल
रहते, सदन
के सदस्य
उन्हें शर्मिंदा
करते, अपने
हाथ उठाते
और उनके
जवाबों पर
आपत्ति जताते।
संसद में
जारी मानसून
सत्र के
साथ केंद्र
के तीन
विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ
विरोध प्रदर्शित
करने के
लिए 200 किसानों
का एक
समूह गुरुवार
को मध्य
दिल्ली के
जंतर-मंतर
पहुंचा। दिल्ली
के उपराज्यपाल
अनिल बैजल
ने जंतर-मंतर पर
अधिकतम 200 किसानों को नौ अगस्त
तक प्रदर्शन
की विशेष
अनुमति दी
है। जंतर-मंतर संसद
परिसर से
महज कुछ
मीटर की
दूरी पर
है।
परमबीर सिंह के
खिलाफ FIR दर्ज, रंगदारी वसूलने का
लगा आरोप.
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री
गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मनाए जाने वाले 'अन्न उत्सव' का प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी 7 अगस्त को वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
द्वारा अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना
वैक्सीन की बर्बादी का आंकड़ा आज लोकसभा में पेश किया। आंकड़ों में कुछ चौंकाने वाले
तथ्य सामने आए हैं। 1 मई से 13 जुलाई के बीच देशभर में सबसे ज़्यादा वैक्सीन बिहार में
बर्बाद हुई।
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों
पर पाकिस्तान की लगातार ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए पंजाब के पठानकोट में हाईअलर्ट
जारी किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान से सटे कस्बा नरोट जैमल सिंह, बमियाल में पुलिस
ने गश्त बढ़ाई है.
107 साल की भगीरथी अम्मा का
निधन, यह सम्मान मिला था, इसलिए मोदी ने की थी तारीफ
यहां चरथावल थाना
क्षेत्र के
एक गांव
में मंदिर
की विवादित
भूमि पर
निर्माण को
लेकर 2 पक्षों
में हंगामा
हो गया।
इसी बीच
किसी शरारती
तत्व ने
मंदिर में
रखी भगवान
श्रीराम की
मूर्ति खंडित
कर दी,
जिससे गांव
में आक्रोश
फैल गया।
बहुजन समाज पार्टी
ने आज
विधानसभा चुनाव
का शुभारंभ
श्रीराम की
धरती अयोध्या
से शुरू
कर दिया
है। बसपा
के राष्ट्रीय
महासचिव सतीश
चंद्र मिश्रा
ने आज
अयोध्या में
ब्राह्मण सम्मेलन
के आयोजन
में हिस्सा
लेकर शुभारंभ
किया। हालांकि
ब्राह्मण सम्मेलन
के नाम
से जारी
इस कार्यक्रम
का अंतिम
समय में
नाम बदलते
हुए विचार
गोष्ठी का
नाम जरूर
दे दिया
गया। इस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के
रूप में
बसपा के
राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यक्रम में
जाने से
पूर्व अपने
परिवार सहित
श्री रामलला
व हनुमान
गढ़ी का
दर्शन कर
आशीर्वाद लिया।
उनके साथ
पूर्व मंत्री
नकुल दुबे,
पूर्व विधायक
पवन पाण्डेय
व कार्यक्रम
संयोजक करुड़ाकर
पाण्डेय आदि
भी मौजूद
रहे। इस
मौके पर
सतीश चंद्र
मिश्रा ने
बात करते
हुए कहा
कि धर्म
पर कोई
राजनीति नहीं
करते, जो
लोग धर्म
की राजनीति
करते हैं,
उनकी सोच
होती है
कि हम
किस तरह
का कार्यक्रम
करें, हम
ब्राह्मण समाज
से हैं
श्रीराम व
सभी भगवान
में आस्था
रखते हैं
और हमने
अपने कार्यक्रम
का शुभारंभ
श्री रामलला
व हनुमान
जी का
दर्शन कर
उनका आशीर्वाद
लेकर शुरू
किया है,
इसमें कोई
राजनीति नहीं
है। उन्होंने
आज साफ
कर दिया
कि उत्तर
प्रदेश में
होने वाले
विधानसभा चुनाव
में बहुजन
समाज पार्टी
अकेले अपने
दम पर
चुनाव लड़ेगी,
किसी भी
राजनीतिक दल
से किसी
प्रकार का
कोई गठबंधन
नहीं करेगी।
आज उत्तर
प्रदेश में
जिस तरह
से ब्राह्मण
समाज उपेक्षित
व प्रताड़ित
किया जा
रहा है,
इससे वह
परेशान होकर
अबकी बार
मन बना
चुका है,
जिसने पहले
भी हमें
आजमाया, सपा
को भी
देखा और
भाजपा को
भी देख
रहा है,
इस बार
वह हमारे
साथ है
और जब
ब्राह्मण समाज
आता है
तो सर्व
समाज के
लोग भी
आते हैं।
ग्लोबल वार्मिंग डेंगू
बुखार के
प्रसार को
सीमित करने
में मदद
कर सकती
है, लेकिन
साथ ही
यह उस
जीवाणु के
प्रभाव को
भी कम
कर सकती
है, जिसका
इस्तेमाल मच्छरों
में विषाणु
संक्रमण को
रोकने के
लिए किया
जाता है।
यह बात
पत्रिका ‘पीएलओएस
नगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज’ में गुरुवार
को प्रकाशित
एक अध्ययन
रिपोर्ट में
कही गई
है। अध्ययन
में पाया
गया कि
डेंगू विषाणु
का संक्रमण
मच्छरों को
गर्म तापमान
के प्रति
और अधिक
संवेदनशील बना देता है। अनुसंधानकर्ताओं
ने यह
भी पाया
कि हाल
में डेंगू
के खिलाफ
जैविक नियंत्रण
के रूप
में इस्तेमाल
किए गए
जीवाणु ‘वोल्बाचिया’
भी कीटों
की तापीय
संवेदनशीलता को बढ़ा देते हैं।
उल्लेखनीय है कि डेंगू बुखार
मच्छर ‘एडीज
एजिप्टी’ के
काटने से
फैलने वाले
विषाणु से
होता है।
यह बीमारी
घातक है
जिसका अभी
कोई खास
इलाज उपलब्ध
नहीं है।
अमेरिका की
पेनसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर
एलिजाबेथ मैक्ग्रॉ
ने कहा,
यह मच्छर
(एडीज एजिप्टी)
विषाणु से
उत्पन्न होने
वाली कई
बीमारियों, जैसे कि जीका, चिकनगुनिया
और पीला
बुखार के
लिए भी
जिम्मेदार है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
ओडिशा, तटीय
कर्नाटक और
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र में मध्यम से भारी
बारिश के
साथ 1-2 स्थानों
पर अति
भारी बारिश
हुई। छत्तीसगढ़,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
विदर्भ, मध्य
प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
के अलग-अलग हिस्सों,
उत्तराखंड और तमिलनाडु की पहाड़ियों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। हिमाचल
प्रदेश, पूर्वी
राजस्थान, पश्चिम और मध्य उत्तर
प्रदेश, पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर
भारत, केरल,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
सिक्किम में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। पश्चिमी
राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बिहार,
झारखंड, रायलसीमा,
लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
तटीय कर्नाटक,
कोंकण और
गोवा, गुजरात
क्षेत्र, मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़
के कुछ
हिस्सों, केरल
के अलग-अलग हिस्सों,
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और
दक्षिण-पूर्वी
राजस्थान के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश की
संभावना है।
कच्छ, राजस्थान
के पश्चिमी
हिस्सों, विदर्भ,
मराठवाड़ा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड
के कुछ
हिस्सों, सिक्किम
और पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हो सकती
है। हिमाचल
प्रदेश, उत्तर
प्रदेश, तेलंगाना,
आंतरिक कर्नाटक,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
की संभावना
है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,
रायलसीमा, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में
हल्की बारिश
की संभावना
है।
Sidhu meets Amarinder at Punjab Bhawan before taking charge
as state Cong chief
Rahul accuses PM of treason, demands SC appointed probe into
Pegasus issue
TMC MP Shantanu Sen suspended from Rajya Sabha for remaining
part of monsoon session
Piyush Goyal, Naqvi meet RS Chairman over paper snatching
incident
J&K police shoots down drone carrying IED material in
border belt of Jammu
SC dismisses applications of telecom majors alleging errors
in calculation of AGR-related dues
We look forward to season of incredible performances: Modi
wishes Japanese counterpart for Olympics
Shoddy batting costs 'New' India as Sri Lanka bag
consolation three-wicket win
It can't be speculated that Delta variant by itself can give
rise to 3rd wave of COVID-19: Govt
HC quashes UP police notice to Twitter India MD, seeking
personal appearance
No foreign Covid vaccines purchased or received as donation
by Centre, Lok Sabha told
‘Kisan sansad' near
Parliament enters 2nd day
RS proceedings adjourned for the day amid oppn's protests
over Pegasus snooping row
Don't indulge in politics over Covid vaccines: Mandaviya
tells Oppn
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें