असम-मिजोरम की अंशात सीमा पर तटस्थ केंद्रीय बल तैनात
देश में लगतार
तीसरे दिन
कोरोना के
मामलों में
बढ़ोतरी। बुधवार
को दर्ज
किए गए
43 हजार 654 नए केस। नए मामलों
में लगभग
50 प्रतिशत अकेले केरल से। राज्य में बुधवार को 22,056 नए मामले आए और 24 घंटों
में 131 लोगों की मौत हुई।
11 राज्यों में हुए सर्वे में
दो-तिहाई आबादी में मिली Coronavirus एंटीबॉडी : स्वास्थ्य मंत्रालय.
देश में कोरोनावायरस
(Coronavirus) कोविड-19 के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। हालांकि कई चीजों पर अभी भी
पाबंदियां लगी हुई हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी कर सख्ती बरकरार
रखने का कहा है।
देश के कई हिस्से इस समय बाढ़
और भारी बारिश के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और केन्द्र शासित
क्षेत्रों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश के कारण आई बाढ़ से बुधवार को कम से कम
17 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में
मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 213 हो गई, जिसमें केवल रायगढ़ जिले में लगभग
100 मौतें हुई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
ओलिंपिक के सातवें दिन भारतीय
दल के सदस्य आज नौकायन, शूटिंग में 25 मीटर एयर पिस्टल में (महिला), हॉकी (पुरुष),
बैडमिंटन, तीरंदाजी तथा घुड़सवारी में अपना दम दिखाएंगे.
पीएम मोदी ने सोशल
मीडिया पर एक और उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रो-ब्लॉगिंग
साइट ट्विटर (Twitter) पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए
हैं। पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट ने 70 मिलियन (7 करोड़) फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर
गया। इस उपलब्धि के साथ, पीएम मोदी अब ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं
की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली
और दिल्ली
यूनिवर्सिटी के प्रफेसरों के अलावा
दिल्ली, महाराष्ट्र
और कर्नाटक
के डॉक्टरों,
वकीलों और
अभिभावकों ने लिखा राज्य सरकारों
को ओपन
लेटर। कहा,
अब खोल
देने चाहिए
स्कूल।
सऊदी अरब ने
भारत समेत
16 देशों को
डाला कोविड
रेड लिस्ट
में। इन
देशों की
यात्रा करने
वाले नागरिकों
पर लगाया
तीन साल
के लिए
यात्रा प्रतिबंध
और भारी
जुर्माना। अमेरिका और यूरोपीय यूनियन
के पूरी
वैक्सिनेशन ले चुके यात्रियों को
बिना क्वॉरंटीन
के इंग्लैंड
में प्रवेश
की इजाजत।
बुधवार को हिमाचल
प्रदेश और
कश्मीर में
बादल फटने
से हुई
भारी तबाही।
जम्मू कश्मीर
के किश्तवाड़
में 7 लोगों
की मौत,
20 से ज्यादा
लापता। वहीं,
अमरनाथ गुफा
के पास
बादल फटने
से सीआपीएफ
और बीएसएफ
कैंप को
नुकसान। हिमाचल
के लाहौल
स्पीति में
9 लोगों क
गई जान,
9 लापता।
असम-मिजोरम की अंशात सीमा पर तटस्थ केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा। यहां संघर्ष में 5 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में 2 घंटे तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है जिसमें असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत तथा मिजोरम के उनके संबंधित समकक्षों लालनुनमाविया चुआंगो और एसबीके सिंह ने हिस्सा लिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्य सरकारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर अशांत अंतरराज्यीय सीमा पर तटस्थ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती के लिए सहमति व्यक्त की है। तटस्थ बल की कमान सीएपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के हाथ में होगी। इसके अलावा, बल के कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए, दोनों राज्य सरकारें उचित समय सीमा में केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय से व्यवस्था करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि गृह सचिव ने असम और मिजोरम के प्रतिनिधिमंडलों को यह भी बताया कि दोनों सरकारों को सीमा मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने के लिए पारस्परिक रूप से चर्चा जारी रखनी चाहिए। असम और मिजोरम के बीच चल रहे सीमा संघर्ष को सुलझाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को बुलाया था। बाद में मिजोरम के मुख्य सचिव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है और बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि हर कोई शांति बनाए रखने की कोशिश करेगा और हिंसा में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि विवादित क्षेत्र से राज्य बलों को हटाया जा रहा है। असम के मुख्य सचिव ने कहा कि सीएपीएफ अंतरराज्यीय सीमा की जिम्मेदारी संभालेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बलों की वापसी की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। इससे पहले मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार असम-मिजोरम सीमा विवाद से चिंतित है जिसके कारण हिंसा हुई और 6 लोगों की मौत हो गई। बैठक का उद्देश्य तनाव कम करना, शांति स्थापित करना और संभावित समाधान खोजना है। अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक भी बैठक में शामिल हुए क्योंकि अर्धसैनिक बल के जवानों को असम-मिजोरम के तनावग्रस्त सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है। मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों की एक टीम पर सोमवार को गोलीबारी कर दी, जिसमें में असम पुलिस के पांच कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई और एक पुलिस अधीक्षक सहित 50 से अधिक अन्य लोग जख्मी हो गए। असम के बराक घाटी के जिले कछार, करीमगंज और हैलाकांडी की मिजोरम के तीन जिलों आइजोल, कोलासिब और मामित के साथ 164 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी और सीमा विवादों को सुलझाने की जरूरत को रेखांकित किया था, जिसके दो दिन बाद यह घटना हुई थी।
कोलंबो में
हुए दूसरे
टी20 मैच
में मेजबान
श्रीलंका ने
भारत को
4 विकेट से
हराया। तीन
मैचों की
यह सीरीज
अब 1-1 की
बराबरी पर।
आखिरी मुकाबला
गुरुवार को
खेला जाएगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में
एंट्रेस आधारित
12 कोर्सेज में एडमिशन के लिए
26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होंगे
एग्जाम। प्रवेश
परीक्षा दिल्ली-एनसीआर समेत
देश भर
के 27 शहरों
में की
जाएगी आयोजित।
फॉर्म भरते
समय तीन
परीक्षा केंद्रों
का किया
जा सकता
है चयन।
वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण ने
किया ऐलान,
बैंक बंद
हुआ तो
ग्राहकों को
90 दिन में
मिलेगा 5 लाख
रुपये तक
का डिपॉज़िट
इंश्योरेंस। केंद्रीय कैबिनेट ने डीआईसीजीसी
कानून में
संशोधन के
प्रस्ताव को
दी मंजूरी।
डिपॉजिट इंश्योरेंस
में 27 साल
बाद पहली
बार किया
गया बदलाव।
कांग्रेस प्रमुख सोनिया
गांधी से
मिली पश्चिम
बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, बीजेपी को
हराने के
लिए विपक्ष
का एकजुट
होना जरूरी।
मोदी सरकार
पर तंज
कसते हुए
कहा, अच्छे
दिन बहुत
देख लिए,
अब सच्चे
दिन देखना
चाहते हैं
हम। ममता
2024 के आम
चुनावों के
लिए बीजेपी
के खिलाफ
विपक्ष को
एकजुट करने
की कर
रही हैं
कोशिशें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
बुधवार को
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी
से मिले।
ममता और
केजरीवाल के
बीच यह
मुलाकात अभिषेक
बनर्जी के
आवास पर
हुई।
तोक्यो ओलिंपिक्स में
पदक से
एक कदम
दूर भारतीय
बॉक्सर पूजा
रानी। अल्जीरिया
की बॉक्सर
को 5-0 से
हरा पहुंची
क्वार्टर फाइनल
में। विश्व
चैंपियन पीवी
सिंधू ने
भी हांगकांग
की एन
चियुंग को
दी मात।
बैडमिंटन के
प्री क्वॉर्टर
फाइनल में
पहुंची। उधर,
लगातार दो
मुकाबले जीत
कर तीरंदाज
दीपिका कुमारी
तीसरे दौर
में। वहीं,
तोक्यो में
बुधवार को
कोरोना वायरस
के रेकॉर्ड
नए मामले।
3 हजार 177 केस हुए दर्ज।
3 अक्टूबर को आयोजित
होगा IIT संस्थानों
में दाखिले
के लिए
होने वाला
एग्जाम JEE एडवांस्ड। केंद्रीय शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी।
पहले जुलाई
में होने
वाली थी
यह परीक्षा,
लेकिन कोरोना
के चलते
इसे टाल
दिया गया
था।
1 अगस्त 2021 से अपने
ग्राहकों से
डोरस्टेप बैंकिंग
के लिए
चार्ज वसूलेगा
इंडिया पोस्ट
पेमेंट्स बैंक।
अभी तक
मुफ्त है
यह सेवा,
लेकिन 1 अगस्त
से डोरस्टेप
बैंकिंग के
मामले में
कुछ खास
सेवाओं के
लिए 20 रुपये
प्लस जीएसटी
का चार्ज
लगेगा।
गृह मंत्रालय, असम
और मिजोरम
की सरकार
गतिरोध वाली
अंतरराज्यीय सीमा पर तटस्थ केंद्रीय
बल की
तैनाती को
लेकर सहमत
हुए।
झारखंड में धनबाद
के ज़िला
व सत्र
न्यायाधीश उत्तम आनंद की सुबह
सड़क पर
वॉक करते
समय सड़क
हादसे में
हुई मौत
का मामला
गर्मा गया
है, इस
घटना का
सीसीटीवी फुटेज
भी सामने
आया है।
भारतीय वायु सेना
(IAF) ने पूर्वी
वायु कमान
(EAC) में पश्चिम बंगाल के हासीमारा
एयरबेस में
राफेल जेट
के दूसरे
स्क्वाड्रन को औपचारिक रूप से
शामिल किया।
किसी ना किसी
वजह से
बंद हो
चुके या
लाइसेंस रद्द
किए गए
बैंकों में
फंसी हुई
रकम वाले
लोगों के
लिए मोदी
सरकार ने
बड़ी राहत
दी है।
बैंक डूबने
पर अब
90 दिन के
भीतर मिलेगा
खाताधारकों को पैसा, मोदी कैबिनेट
ने लिया
बड़ा फैसला.
J&K : पहाड़ों पर तबाही
: किश्तवाड़, अमरनाथ गुफा और हिमाचल
के लाहौल
स्पीति में
बादल फटने
की घटनाओं
में 8 लोगों
की मौत,
17 लापता.
कल्याण सिंह की
हालत बेहद
नाजुक, उमा
भारती कुशलक्षेम
जानने पीजीआई
पहुंचीं.
केंद्र सरकार द्वारा
केंद्रीय कर्मचारियों
के लिए
डीए और
डीआर में
बढ़ोतरी के
ऐलान के
बाद उत्तरप्रदेश
की योगी
सरकार ने
भी कर्मचारियों
के लिए
बड़ा ऐलान
किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस
संबंध में
वित्त विभाग
को निर्देश
दे दिए
हैं।
उत्तर प्रदेश की
योगी सरकार
अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम
उठा रही
है। मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
ने आपराधिक
गतिविधियों में शामिल आरोपियों के
खिलाफ गैंगस्टर
एक्ट लगाने
के साथ
उनकी संपत्ति
जब्त करने
के आदेश
दे रखे
हैं।
उत्तर प्रदेश में
अगले साल
होने वाले
विधानसभा चुनाव
से पहले
भाजपा ने
चुनावी बिगुल
बजा दिया
है। इसको
लेकर उत्तर
प्रदेश के
भाजपा सांसद
दिल्ली में
पार्टी प्रमुख
जेपी नड्डा
से मुताकात
करेंगे। इस
बैठक में
विधानसभा चुनाव
को लेकर
चर्चा होगी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड
और हरियाणा
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
भारी बारिश
हुई। राजस्थान,
उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ और कोंकण और गोवा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
असम, पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
झारखंड, ओडिशा,
दक्षिण गुजरात,
तटीय कर्नाटक
और केरल
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पश्चिम और
दक्षिण राजस्थान,
बाकी गुजरात,
मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
बिहार और
पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
दक्षिण बिहार,
पंजाब के
कुछ हिस्सों,
हरियाणा, दिल्ली,
उत्तर प्रदेश,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और
कोंकण और
गोवा के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश पर
भारी बारिश
हो सकती
है। पूर्वी
राजस्थान, पूर्वी गुजरात के कुछ
हिस्सों, कर्नाटक,
केरल, विदर्भ,
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, नागालैंड
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर तेज
बारिश हो
सकती है।
राजस्थान के
पश्चिमी भाग,
सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी मध्य
प्रदेश, मराठवाड़ा
के कुछ
हिस्सों, आंतरिक
कर्नाटक, मध्य
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में
हल्की बारिश
संभव है।
Appointing contingent worker non-compliance of IT rules,
Delhi HC to Twitter
No proposal to review new IT rules: Govt
Basavaraj Bommai sworn-in as 30th Chief Minister of
Karnataka
RS adjourned second time till 2 p.m. over snooping scandal
Jaishankar and Blinken hold talks on wide-ranging issues
Modi congratulates Bommai, lauds Yediyurappa's 'monumental
contribution'
At a time of democratic recession, its vital that US, India
stand together: Blinken
Mamata meets Sonia; discusses political situation, Pegasus
Govt curtailing voice of oppn in Parliament over Pegasus:
Rahul
India has received 26 Rafale aircraft till date: Govt
Rajnath highlights Afghan crisis at SCO, talks about 500
development projects by India
COVID-19: Delhi govt to seek feedback from teachers, parents
about reopening of schools
Delhi records 67 COVID-19 cases, 3 fatalities in a day;
positivity rate 0.09 pc
PM to address education community to mark one year of NEP
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें