इतिहास को देखते हुए , तीसरी लहर अपरिहार्य और करीब -IMA



देश के डॉक्टरों की शीर्ष संस्था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्र और राज् सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई 'ढिलाई' नहीं बरतने की अपील की है।संस्था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है। संस्था ने इस मुश्किल वक् पर देश के विभिन् स्थानों पर अधिकारियों और लोगों द्वारा कोरोना मामले में बरते जा रहे 'आत्मसंतोष' पर नाराजगी और दुख जताया है। आईएमए ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेडिकल बिरादरी और राजनीतिक नेतृत् के तमाम प्रयासों की बदौलत ही देश कोरोना महामारी की घातक दूसरी लहर से उबर पाया है, ऐसे में हमें 'लापरवाह' नहीं होना चाहिए। आईएमए की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'उपलब् वैश्विक साक्ष्यों और किसी भी महामारी के इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर अपरिहार्य और करीब है। हालांकि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में ज्यादातर हिस्सों में सरकार और लोग, 'आत्मसंतुष्हो गए हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए गए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं' विज्ञप्ति में कहा गया है, 'पर्यटन, धार्मिक यात्राएं और धार्मिक समारोह जरूरी हैं लेकिन इसके लिए कुछ माह इंतजार किया जा सकता है। इन स्थलों को खोलना और टीकाकरण के बगैर ही लोगों का वहां बड़ी पैमाने पर एकत्रित होना कोरोना की तीसरी लहर के फैलने का कारण बन सकता है। v'आईएमए की ओर से कहा गया है कि इस अहम मोड़ पर हमें अगले दो-तीन माह तक कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहिए। मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। कोरोना और टीकाकरण की स्थिति का लेंगे जायजा। बैठक में असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटा। कुल्लू में सरवरी नदी उफान पर, एहतियात के तौर पर बस्ती खाली कर रहे लोग। बिहार के 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट।

नेपाल में सुप्रीम कोर्ट ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को 2 दिन में पीएम बनाने का आदेश। भंग संसद भी बहाल की। विपक्षी दलों ने याचिका दायर कर देउबा को पीएम बनाने की मांग की थी।

आज से पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू। श्रद्धालु नहीं ले सकेंगे हिस्सा। इलाके में 13 जुलाई रात 8 बजे तक लगा कर्फ्यू।

मसूरी का केम्पटी फॉल अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद। भारी भीड़ और बारिश बनी वजह।

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा, जो 13 अगस्त तक चलेगा। जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से गांदरबल जिले में अचानक बाढ़ गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

 जम्मू-कश्मीर में हिजबुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटों को सरकारी नौकरी से बर्खास् कर दिया गया, जिस पर महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का प्रॉपगैंडा फैलाने और युवाओं को बरगालाने तथा भारत के खिलाफ उकसाने की गतिविधियों में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। अब 6 जुलाई को जब लद्दाख के डेमचोक इलाके में भारतीयों द्वारा तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था, तो चीनी सेना ने विरोध किया।

डोमिनिका हाई कोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को एंटीगुआ की यात्रा करने के लिए चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी है। चोकसी के प्रत्यर्पण की सुनवाई अभी के लिए रोक दी गई है और उसका एंटीगुआ में न्यूरोलॉजिकल उपचार होगा।

 पिछले साल जनवरी के महीने में दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बंदूक तानकर फायरिंग करने वाले राम भक्त गोपाल को हरियाणा के पटौदी में हाल ही में एक महापंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

NEET (UG) 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को होनी है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा की है। कल शाम 5 बजे से NTA की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। अब मेजबान देश के बोर्ड ने नए समय की घोषणा भी है। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 18 जुलाई से शुरू होने वाली है।

अजय देवगन की फिल्म भुज प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अजय देवगन वायुसेना के ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाने जा रहे हैं। विजय कार्णिक का साल 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में अहम रोल था। 300 महिलाओं के साथ मिलकर पाक वायुसेना को दिया था मुंहतोड़ जवाब.

भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक कपल के अंडरगारमेंट्स की चोरी करते हुए पकड़ा गया। जब कपल ने उसका पीछा किया युवक को कमरे में बंद कर दिया। कमरे में बंद युवक ने सुसाइड कर लिया।

सिंघ प्रांत में एक साथ 60 हिंदुओं को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया गया है धर्म परिवर्तन के पीछे वहां के कुख्यात मौलवी मियां मिट्ठू और अब्दुल रऊफ निजामनी का हाथ बताया जा रहा है।

कोरोना संकट से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से उठाए गए कदमों से ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रेग केली काफी प्रभावित हुए हैं। सांसद अपने यहां कोरोना संकट दूर करने के लिए सीएम योगी को 'लोन' लेना चाहते हैं।

महंगाई के नए आंकड़े गए हैं. जून महीने में महंगाई बढ़ने की दर यानी मुद्रास्फीति की दर में मामूली गिरावट दर्ज हुई है. मई में यह दर 6.3% थी जबकि जून में घटकर 6.26% हो गई है. आम आदमी की नज़र से देखेंगे तो यह खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी बात होगी. लेकिन अर्थनीति के जानकार और रिजर्व बैंक के कामकाज पर नज़र रखेन वाले विशेषज्ञ इस आंकड़े से काफ़ी उत्साहित हैं.इसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि ज़्यादातर जानकारों को महंगाई में और तेज़ उछाल की आशंका थी. अलग अलग चैनलों और अखबारों या एजेंसियों के सर्वे में यह आंकड़ा 6.5 से लेकर 6.9 प्रतिशत तक होने के अनुमान लगाए गए थे. इसीलिए यह आंकड़ा इन सबके लिए एक सुखद आश्चर्य की तरह आया है. हालांकि अब भी महंगाई की दर चार से छह परसेंट के बीच नहीं है यानी रिजर्व बैंक ने महंगाई के लिए जो लक्ष्य रखा हुआ है उस दायरे से यह अब भी ऊपर है. यानी ख़बर ऐसी नहीं है कि महंगाई पर आरबीआई की चिंता ख़त्म हो जाए. लेकिन ज़्यादातर जानकारों को लगता है कि चिंता के बावजूद रिजर्व बैंक अगले महीने की पॉलिसी में ब्याज दरें बढ़ाने की नहीं सोचेगा क्योंकि यह महंगाई इतनी ज़्यादा नहीं है कि इसके लिए ग्रोथ की बलि दी जाए. यह तो मैक्रोइकोनॉमी यानी देश की अर्थव्यवस्था का हाल देखनेवालों की राय है. मगर हमारी आपकी जेब का हाल देखना हो तो यह जानना ज़रूरी है कि जहां खुदरा महंगाई का आंकड़ा मई के मुक़ाबले जून में गिरा है वहीं खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई का आंकड़ा इस महीने भी बढ़ा है और यह 5.01% से बढ़कर 5.15% हो गया है. ध्यान देने की बात यह है कि जो बढ़त यहां दिखती है वो साल भर पहले के दामों के मुक़ाबले होती है. और पिछले साल मई में खाने पीने की महंगाई 9.2% और जून में करीब पौने नौ प्रतिशत थी. यानी यह बढ़त पहले से काफ़ी चढ़े हुए भाव के ऊपर है. पिछले साल इसके बाद नवंबर तक यह आंकड़ा नौ प्रतिशत से नीचे नहीं आया था बल्कि सितंबर और अक्तूबर में तो यह 10.68 और 11.07% तक पहुंच चुका था. तो अब जो भी बात होगी इसके ऊपर की ही होगी. खाने पीने की चीज़ों के भीतर देखें तो अनाज की महंगाई में कुछ गिरावट है और सब्जियों की महंगाई दर तो निगेटिव है यानी शून्य से नीचे 0.7% चली गई. इसका मतलब हुआ कि सब्जियों का दाम पिछले साल के इसी महीने के मुक़ाबले कुछ कम हुए है. दूध और चीनी की महंगाई भी काफ़ी कम है, हालांकि यह दूध का दाम बढ़ने से पहले के आंकड़े हैं. लेकिन दूसरी तरफ दालों में दस प्रतिशत, फलों में 11.82%, अंडे की महंगाई में करीब बीस प्रतिशत और सबसे ज़्यादा खाने के तेलों की महंगाई दर 34.78% पर ख़तरे के निशान से बहुत ऊपर दिखाई पड़ रही है. खाने पीने की चीज़ों से बाहर जहां सबसे फिक्र की बात दिख रही है, वो ख़बर सबको पहले से ही पता थी लेकिन अब उसका असर देखिए. हेल्थ यानी स्वास्थ्य सुविधाओं की महंगाई दर 7.71% पर और ईंधन बिजली की महंगाई दर 12.68% पर है. जबकि ट्रांसपोर्टेशन और कम्युनिकेशन में यह आंकड़ा 11.56% पर है. यह दोनों आंकड़े - ईंधन और मालभाड़े की महंगाई बेहद खतरनाक है क्योंकि यही आगे जाकर करीब करीब हर चीज़ की महंगाई बढ़ाने का काम करती है. ऐसा नहीं है कि सरकार को इसकी ख़बर नहीं है, ऐसा भी नहीं है कि सरकार को इस बारे में चेताया नहीं गया. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल डीज़ल के दाम जिस अंदाज़ में बढ़ रहे हैं आने वाले महीनों में महंगाई की तस्वीर क्या होगी समझना मुश्किल नहीं है. और इस वक्त रिजर्व बैंक महंगाई रोकने के लिए ब्याज दर बढ़ाने का फॉर्मूला भी आसानी से नहीं आजमा सकता क्योंकि कोरोना की मार से बेहाल अर्थव्यवस्था को सहारे की ज़रूरत है, धक्का लगाने की ज़रूरत है, ब्याज बढ़ाकर उसकी स्पीड पर ब्रेक लगाने की नहीं.

बाढ़ प्रभावित मुजफ्फरपुर जिले के शहर और कई ग्रामीण क्षेत्रों में श्मशान घाट भी बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, जिससे अंतिम संस्कार में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अरविंद केजरीवाल पहुंचे देहरादून, 300 यूनिट फ्री बिजली का किया वादा.

बहराइच जिले के पयागपुर विकासखंड से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनी गईं एक दलित मजदूर महिला को सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी।

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के सुब्रमणियम ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों को अंतत: बेहतर लाभ मिलेगा और उनकी कमाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसका कारण इन अधिनियमों के तहत किसानों को अपनी उपज किसी को भी बेचने की आजादी दी गई है।

अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद जिस तरह से तालिबान की ताकत बढ़ी है वह सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि भारत के लिए भी अच्छा संकेत नहीं है।

बीएचयू में जीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे के मुताबिक, गंगा में कोरोना वायरस के संभावित अंशों की जांच के लिए दोनों संस्थानों के वैज्ञानिकों ने सात सप्ताह तक हर सप्ताह दो सैंपल वाराणसी शहर से इकट्ठा किए थे।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में सहयोगी शिवसेना और राकांपा को लगता है कि उनकी पार्टी के बढ़ते प्रभाव के कारण उनके पैरों तले से जमीन खिसक रही है।

मोदी आज करेंगे नॉर्थ ईस्ट के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

अंडमान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

कोरोनाः कनाडा की टेनिस स्टार बियांका आंद्रेस्क्यू ने टोक्यो ओलंपिक से वापस लिया नाम

गाजियाबादः इंदिरापुरम और कविनगर के सीओ बदले, 3 थाना प्रभारी का भी तबादला

हरियाणा सरकार ने 2022 तक टाला खेलो इंडिया का आयोजन, कोरोना को लेकर फैसला

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से, 30 जुलाई को होगा समापन- स्पीकर

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तेलंगाना, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों, दिल्ली, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिल नाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।



Delivery of decisions under PM Modi rid country of policy paralysis disease: Naqvi

All Covid protocols will be followed during Monsoon Session; 323 MPs fully vaccinated: Birla

Delhi's Janpath Market shut for Covid norm violation

SC to hear next week plea for probe into 'Islamophobic posts' on Twitter after Tablighi Jamaat congregation

5G rollout: Delhi HC defers hearing on Juhi Chawla's plea till July 29, judge recuses

Maha needs 3 cr anti-COVID-19 vaccine doses per month: Tope

Three arrested by NIA in South Kashmir for circulation of banned ISIS terror group's propaganda

Water issue: Hry minister hits out at AAP, alleges Kejriwal has done 'PhD in speaking lies'

Can Mumbai Police officers behind reinstating Waze claim impunity? HC to CBI on Anil Deshmukh's plea

Delhi BJP workers try to cut water supply of Satyendar Jain

Medical entrance exam NEET postponed to Sep 12 from Aug 1: Education Minister

From 54K on Apr 27, home isolation cases in Delhi plummet to 252

Water levels in Yamuna at lowest point in 56 years: Chadha

UP ATS gets remand of two alleged terrorists

Monsoon reaches Jaisalmer, Delhi's periphery but gives national capital a miss. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी