‘पबजी’खेलने के लिए उड़ा दिए 10 लाख

 

देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की अष्टमी को हुआ था. इस दिन अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति से मनाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में संतान एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार जन्माष्टमी का संयोग 30 अगस्त 2021 को बन रहा है.

हमारी प्राचीन कहानियों का सौंदर्य यह है कि वे कभी भी विशेष स्थान या विशेष समय पर नहीं बनाई गई हैं। रामायण या महाभारत प्राचीन काल में घटी घटनाएं मात्र नहीं हैं। ये हमारे जीवन में रोज घटती हैं। इन कहानियों का सार शाश्वत है। श्री कृष्ण जन्म की कहानी का भी गूढ़ अर्थ है। इस कहानी में देवकी शरीर की प्रतीक हैं और वासुदेव जीवन शक्ति अर्थात प्राण के। जब शरीर प्राण धारण करता है, तो आनंद अर्थात श्री कृष्ण का जन्म होता है। लेकिन अहंकार (कंस) आनंद को खत्म करने का प्रयास करता है। यहाँ देवकी का भाई कंस यह दर्शाता है कि शरीर के साथ-साथ अहंकार का भी अस्तित्व होता है। एक प्रसन्न एवं आनंदचित्त व्यक्ति कभी किसी के लिए समस्याएँ नहीं खड़ी करता है, परन्तु भावनात्मक रूप से दुखी व्यक्ति अक्सर दूसरों को दुखी करते हैं, या उनकी राह में अवरोध पैदा करते हैं। जिस व्यक्ति को लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है, वह अपने अहंकार के कारण दूसरों के साथ भी अन्यायपूर्ण व्यवहार करता है। प्रेम, सादगी और आनंद के साथ सामना होने पर अहंकार स्वतः ही आसानी से ओझल होने लगता है श्री कृष्ण आनंद के प्रतीक हैं, सादगी के सार हैं और प्रेम के स्रोत हैं। कंस के द्वारा देवकी और वासुदेव को कारावास में डालना इस बात का सूचक है कि जब अहंकार बढ जाता है तब शरीर एक जेल की तरह हो जाता है। जब श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, जेल के पहरेदार सो गये थे। यहाँ पहरेदार वह इन्द्रियाँ है जो अहंकार की रक्षा कर रही हैं क्योंकि जब वह जागता है तो बहिर्मुखी हो जाता है। जब यह इन्द्रियाँ अंतर्मुखी होती हैं तब हमारे भीतर आंतरिक आनंद का उदय होता है।

श्री कृष्ण माखनचोर के रूप में भी जाने जाते हैं। दूध पोषण का सार है और दूध का एक परिष्कृत रूप दही है। जब दही का मंथन होता है, तो मक्खन बनता है और ऊपर तैरता है। यह भारी नहीं बल्कि हल्का और पौष्टिक भी होता है। जब हमारी बुद्धि का मंथन होता है, तब यह मक्खन की तरह हो जाती है। तब मन में ज्ञान का उदय होता है, और व्यक्ति अपने स्व में स्थापित हो जाता है। दुनिया में रहकर भी वह अलिप्त रहता है, उसका मन दुनिया की बातों से / व्यवहार से निराश नहीं होता। माखनचोरी श्री कृष्ण प्रेम की महिमा के चित्रण का प्रतीक है। श्री कृष्ण का आकर्षण और कौशल इतना है कि वह सबसे संयमशील व्यक्ति का भी मन चुरा लेते हैं। एक राजा अपनी पूरी प्रजा के लिए ज़िम्मेदार होता है। वह ताज के रूप में इन जिम्मेदारियों का बोझ अपने सिर पर धारण करता है। लेकिन श्री कृष्ण अपनी सभी जिम्मेदारी बड़ी सहजता से पूरी करते हैं - एक खेल की तरह। जैसे किसी माँ को अपने बच्चों की देखभाल कभी बोझ नहीं लगती। श्री कृष्ण को भी अपनी जिम्मेदारियां बोझ नहीं लगतीं हैं और वे विविध रंगों भरी इन जिम्मेदारियों को बड़ी सहजता से एक मोरपंख (जो कि अत्यंत हल्का भी होता है) के रूप में अपने मुकुट पर धारण किये हुए हैं। श्री कृष्ण हम सबके भीतर एक आकर्षक और आनंदमय धारा हैं। जब मन में कोई बेचैनी, चिंता या इच्छा हो तब ही हम गहरा विश्राम पा सकते हैं और गहरे विश्राम में ही श्री कृष्ण का जन्म होता है।

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी रही है जिससे तीसरी लहर की संभावनाएं भी उठने लगी है। मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, बाल गृह के 18 बच्चे संक्रमित. केरल में लगातार 4 दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,07,408 हो गए।

अफगानिस्तान में अमेरिका का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विदेश सचिव हर्ष श्रृगंला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं।

अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिका ने संदिग्ध ISIS-K आतंकवादियों को निशाना बनाकर सैन्य हमला किया है। अमेरिकी हवाई हमले में एक वाहन में सवार एक आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाया गया जो काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला करना चाहता था। अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास अमेरिका की एयर स्ट्राइक। ड्रोन हमले में कथित तौर पर सुसाइड बॉम्बर की कार को उड़ाया। इस अटैक में मारे गए आतंकियों के बारे में कोई सूचना नहीं, लेकिन 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत की पुष्टि।

भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में 18 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। पांच साल बाद लोगों को फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े मेले का आयोजन हो रहा है।

तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय के कार्यवाहक प्रमुख अब्दुल बकी हक्कानी ने कथित तौर पर कहा कि अफगान लड़कियां और लड़के अब अफगानिस्तान के विश्वविद्यालयों में अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ेंगे। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत का नया फरमान- किसी भी स्कूल में लड़कियों को नहीं पढ़ा पाएंगे पुरुष टीचर। लड़के और लड़कियों के एकसाथ पढ़ने पर भी रोक। इससे पहले तक महिलाओं को अधिकार देने की बात कर रहा था तालिबान। अफ़ग़ानिस्तान: पूर्व ब्रितानी राजनयिक बोले- बदला नहीं है तालिबान.

तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई ने भारत को क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश बताते हुए कहा है कि तालिबान भारत के साथ अफगानिस्तान के व्यापारिक, आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को बनाए रखना चाहता है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस साइबर आतंकवादियों पर नकेल कस रही है, जिन्हेंसफेदपोश जिहादियोंके रूप में भी जाना जाता है और क्योंकि पुलिस की नजरों में वेसबसे बुरे किस्म के आतंकवादीहैं जो गुमनाम रहते हैं, लेकिन वे युवाओं की सोच को प्रभावित कर बड़े नुकसान का कारण बनते है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों द्वारा प्रदत्त आकलन के अनुसार, इस बात का डर है कि येसफेदपोश जिहादीसांप्रदायिक दंगे भड़का सकते हैं या सोशल मीडिया पर झूठी और गलत खबरों के जरिये कुछ युवाओं को प्रभावित कर सकते हैं।

तोक्यो पैरालिंपिक में भारत के नाम दो और पदक। मेंस T47 हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता सिल्वर मेडल। विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इससे पहले भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक और हमले की ख़बर। सुने गए धमाके। इस बीच, काबुल एयरपोर्ट पर हमले के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जारी किया बयान। इसमें तालिबान का नाम नहीं। इसे तालिबान के प्रति नरम रवैया माना जा रहा है। परिषद की अस्थायी अध्यक्षता कर रहे भारत ने उठाया मुद्दा।

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के ख़िलाफ़ पंजाब में किसान सड़कों पर उतरे। वहीं, हरियाणा के नूंह में हुई महापंचायत। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत बोले- सरकार हमें खालिस्तानी कह रही है। अगर हम खालिस्तानी हैं, तो यहां सरकारी तालिबानियों का हो चुका है क़ब्ज़ा। उधर, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत कुमार चौटाला ने कहा कि किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले अफ़सर पर होगी कार्रवाई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को चेताया। तमिलनाडु के वेलिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान बोले राजनाथ- ज़रूरत पड़ी तो दूसरे की ज़मीन पर जाकर ख़त्म करेंगे आतंकवाद। हमारी ताकत की वजह से सफल हुआ है भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर।

सरकार ने नए राज्य में गाड़ी का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत खत्म करने के लिए जारी किया नया रजिस्ट्रेशन मार्क। कुछ शर्तों के साथ BH यानी भारत सीरीज के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी।

मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से खुलेंगे सभी स्कूल। क्लास में एकसाथ सकेंगे सिर्फ 50 फीसदी स्टूडेंट्स। बाकी जॉइन करेंगे ऑनलाइन क्लास। टीचर, स्टूडेंट और स्टाफ के लिए कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाना जरूरी।

Mann ki Baat में PM मोदी की अपील- जब भी आप कुछ नया करें, नया सोचें, तो उसमें मुझे भी जरूर शामिल करिएगा, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार से कोरोना के चलते बंद मंदिरों को खोलने की अपील की है.

राष्ट्रपति ने अयोध्या में किए "रामलला" के दर्शन, बोले- राम सबके, राम सब में हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने अपने परिवार के साथ रविवार को अयोध्या  श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला  के दर्शन किए। पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच उन्होंने पूजा-अर्चना और आरती भी की।

केंद्र सरकार ने शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर लगी रोक को बढ़ाने का ऐलान किया है, कमर्शियल फ्लाइट पर यह रोक अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है, DGCA ने इस बारे में जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर-

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया है। नुसरत जहां ने अभी तक अपने बेटे के पिता का नाम नहीं बताया है। नुसरत ने अपने पति निखिल जैन को छोड़ दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ने एक शर्मनाक और दुखद मामला सामने आया है। यहां एक शख्स जिसने कुछ समय पहले अपनी 25 वर्षीय पत्नी को तीन तलाक दे दिया था, उसने पत्नी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर दिया।

आधार को पैन या EPFO से लिंक करने में रही दिक्कतों को लेकर UIDAI ने दी सफाई। कहा- अपग्रेडेशन की वजह से हो रही थी परेशानी, अब सही तरीके से काम कर रही है सेवा। 31 तक आधार को EPF अकाउंट से करना है लिंक।

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने नैशनल पेंशन सिस्टम में किया बदलाव। अब स्कीम में शामिल होने की अधिकतम उम्र 65 से बढ़ाकर 70 साल की। इससे ज्यादा लोगों को मिलेगा योजना का लाभ उठाने का मौका।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

सड़क हादसे से संबंधित विवाद में गत 26 अगस्त को 40 वर्षीय एक आदिवासी को पिकअप वाहन से बांधकर घसीटने मौत के घाट उतारने के मामले में मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस ने 4 आरोपियों के अवैध मकानों को चिह्नित कर रविवार को ढहा दिया।

मेरठ शनिवार से गायब 2 किशोरों का शव खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया है। गायब किशोरों का जंगल में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब को पूर्व मंत्री अनिल देशमुख एवं अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका में प्रचंड तूफान में तब्दील हुआ 'इडा', भारी तबाही की आशंका.

पबजी खेलने के लिए आनलाइन लेनदेन के माध्यम से दस लाख रुपये खर्च करने के बाद जोगेश्वरी इलाके का एक किशोर घर से भाग गया। अभिभावकों ने बड़ी रकम खर्च करने के लिए 16 वर्षीय किशोर को डांटा था। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने भागे हुए किशोर को गुरुवार दोपहर को अंधेरी (पूर्व) में महाकाली केव्स इलाके में खोज निकाला और उसके बाद उसे माता-पिता के पास भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की शाम को सामने आई। लड़के के पिता ने एमआइडीसी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि किशोर पिछले महीने से पबजी का आदी हो गया था और मोबाइल फोन पर खेलते हुए उसने अपनी मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च कर दिए। अधिकारी ने बताया कि जब अभिभावकों को आनलाइन लेनदेन का पता चला तो उन्होंने उसे डांटा जिसके बाद उसने एक पत्र  लिखा और घर छोड़कर चला गया। गौरतलब है कि यह गेम आनलाइन एक ऐसा बैटल ग्राउंड उपलब् करवाता है, जिसमें स्वयं को बचाने के लिए जद्दोजहद चलती है। जैसे-जैसे खेल आग बढ़ता है इसके अनुसार रैंकिंग मिलती है। नतीजा किशोर युवा इसमें बुरी तरह डूबने लगते हैं। इस गेम को खेलने वाले की मानसिकता ऐसी हो जाती है कि वह लक्ष् पाने में विफल रहने पर खुद को बुरी तरह मारता और पीटता है। कई बार गंभीर रूप से घायल हो जाता है। कई बार बेहोशी के आलम में भी चला जाता है। किशोर रात को आनलाइन होकर एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं। इन किशोरों को गेम में सिर्फ रैंकिंग चाहिए। गेम का मकड़जाल उन्हें इस कदर अपनी गिरफ्त में ले रहा है कि कई तो बीमार होने लगे हैं। हालांकि चीन और कई देशों ने इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन भारत में यह आनलाइन गेम काफी प्रचलित हो रहा है। इससे पहले ब्लू वेल गेम ने भी युवाओं को भटका दिया था। जिसमें देश के कई किशोर अपनी जान तक गंवा चुके हैं।

 पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हुई। असम के पश्चिमी हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों तेलंगाना, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी केंद्र उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, रायलसीमा और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, लक्षद्वीप और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, शेष पूर्वोत्तर भारत और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।



Start-up culture now vibrant in India: PM Modi

Bollywood actor Armaan Kohli arrested in drugs case: NCB

COVID-19:India logs 45,083 fresh cases

Airtel board approves up to Rs 21,000 crore rights issue

Climate change: obstructing the path to a liveable tomorrow?

Ban on international passenger flights extended till Sep 30

SC issues fresh SOP to facilitate resumption of physical hearing of some cases from Sept 1

Paddler Bhavinaben Patel wins historic silver at Tokyo Paralympics

Forces inimical to India trying to create atmosphere of instability: Rajnath Singh

Farmers assured peaceful protest, but stones hurled at cops: Khattar on police action in Karnal

President offers prayers to Ram Lalla in Ayodhya

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर