काबुल एयरपोर्ट धमाकों में 12 अमेरिकी सहित 72 की मौत, 143 घायल
ख़त्म नहीं हुई है कोरोना की
दूसरी लहर। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से त्योहारों में सतर्क रहने की अपील की। स्वास्थ्य
सचिव राजेश भूषण ने कहा- हर त्योहार में केस बढ़ जाते हैं। सितंबर और अक्टूबर में ख़ास
ख्याल रखना होगा। देश में पिछले 24 घंटे में आए हैं 46 हज़ार नए मामले। Delta का उपस्वरूप कई राज्यों में देखा गया, INSACOG ने
दी चेतावनी. भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संघ (आईएनएसएसीओजी) ने अपने नवनीतम बुलेटिन
में कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप का उपस्वरूप एवाई.12
कई राज्यों में देखा गया है. देशभर में
50 फीसदी पात्र
आबादी को
लगा कोरोना
टीका.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को आज देश को समर्पित करेंगे.
अफगानिस्तान में गुरुवार
को काबुल
हवाई अड्डे
के पास
दो आत्मघाती
हमलावरों और
बंदूकधारियों द्वारा भीड़ पर किए
गए हमले
में कम
से कम
72 लोगों की
मौत हो
गई जबकि
कई अन्य
के घायल
होने की
खबर है।
एक अफगान
अधिकारी ने
नाम न
जाहिर करने
की शर्त
पर बताया
कि हवाई
अड्डे पर
हुए हमले
में कम
से कम
60 अफगान मारे
गए तथा
143 अन्य घायल
हुए हैं।
अमेरिका के
2 अधिकारियों के मुताबिक हमले में
11 अमेरिकी नौसैनिकों और नौसेना का
एक चिकित्साकर्मी
भी मारे
गए हैं।
उन्होंने बताया
कि हमले
में 12 और
सेवारत कर्मी
घायल हुए
है और
मृतकों की
संख्या बढ़
सकती है।
अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों की
वापसी का
काम देख
रहे जनरल
फ्रैंक मैकेंजी
ने कहा
कि अमेरिका
काबुल हवाईअड्डे
के साजिशकर्ताओं
का पता
लगाएगा। उन्होंने
आज कहा
कि माना
जा रहा
है कि
यह हमला
इस्लामिक स्टेट
समूह से
अफगानिस्तान में संबद्ध लोगों ने
अंजाम दिया
है। उन्होने
आशंका जताई
कि ऐसे
और हमले
हो सकते
हैं। वहीं
अफगानिस्तान में अस्पतालों का संचालन
करने वाली
इटली की
एक संस्था
ने कहा
कि वे
हवाईअड्डे पर हमले में घायल
60 लोगों का
उपचार कर
रहे हैं
जबकि 10 घायल
ऐसे थे
जिन्होंने अस्पताल लाने के दौरान
दम तोड़
दिया। अफगानिस्तान
में संस्था
के प्रबंधक
मार्को पुनतिन
ने कहा
कि सर्जन
रात में
भी सेवा
देंगे। उन्होंने
कहा कि
घायलों की
बढ़ती संख्या
को देखते
हुए बिस्तरों
की संख्या
बढ़ाई जा
रही है।
संयुक्त राष्ट्र
महासचिव एंतोनियो
गुतारेस ने
काबुल हवाईअड्डे
पर हुए
आतंकवादी हमले
की निंदा
की है।
ब्रिटेन के
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हमले
को बर्बर
करार देते
हुए कहा
कि निकासी
अभियान तेजी
से जारी
रखने की
जरूरत है।
जानकारी के
मुताबिक, एक
हमलावर ने
उन लोगों
को निशाना
बनाकर हमला
किया जो
गर्मी से
बचने के
लिए घुटनों
तक पानी
वाली नहर
में खड़े
थे और
इस दौरान
शव पानी
में बिखर
गए। ऐसे
लोग जोकि
कुछ देर
पहले तक
विमान में
सवार होकर
निकलने की
उम्मीद कर
रहे थे
वो घायलों
को एंबुलेंस
में ले
जाते देखे
गए। उनके
कपड़े खून
से सन
गए थे।
यह विस्फोट
ऐसे समय
हुआ है,
जब अफगानिस्तान
पर तालिबान
के नियंत्रण
के बाद
से हजारों
अफगान देश
से निकलने
की कोशिश
कर रहे
हैं और
पिछले कई
दिनों से
हवाई अड्डे
पर जमा
हैं। काबुल
हवाई अड्डे
से बड़े
स्तर पर
लोगों की
निकासी अभियान
के बीच
पश्चिमी देशों
ने हमले
की आशंका
जतायी थी।
इससे पहले
दिन में
कई देशों
ने लोगों
से हवाईअड्डे
से दूर
रहने की
अपील की
थी क्योंकि
वहां आत्मघाती
हमले की
आशंका जतायी
गई थी।
अमेरिका के
एक अधिकारी
का कहना
है कि
“निश्चित तौर
पर माना
जा रहा
है कि”
काबुल हवाई
अड्डे के
पास हुए
हमले के
पीछे आतंकी
समूह इस्लामिक
स्टेट का
हाथ है।
इस्लामिक स्टेट
समूह तालिबान
से अधिक
चरमपंथी है
और इसने
असैन्य नागरिकों
पर कई
बार हमले
किए हैं।
एक अमेरिकी
अधिकारी ने
नाम उजागर
नहीं करने
की शर्त
पर बताया
है कि
क्षेत्र को
निशाना बनाए
जाने के
बावजूद निकासी
अभियान के
लिए काबुल
हवाईअड्डे से उड़ान भरी जा
रही हैं।
पेंटागन के
प्रवक्ता जॉन
किर्बी ने
कहा कि
एक धमाका
हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार के
पास हुआ
जबकि दूसरा
एक होटल
से कुछ
दूरी पर
हुआ। उन्होंने
कहा कि
हमले में
सैनिकों समेत
कई लोग
हताहत हुए
हैं लेकिन
कोई आंकड़ा
नहीं दिया।
एक अफगानिस्तानी
व्यक्ति ने
कहा कि
काबुल हवाई
अड्डे के
एक द्वार
के बाहर
इंतजार कर
रही भीड़
के बीच
हुए धमाके
के बाद
उसे कुछ
लोग मृत
या घायल
नजर आए।
घटनास्थल के
पास मौजूद
अदम खान
ने कहा
कि धमाके
के बाद
कुछ लोग
मृत और
घायल नजर
आ रहे
थे तथा
कुछ लोगों
के अंगभंग
हो गए
थे। दूसरा
धमाका होटल
बारोन के
पास हुआ
जहां अफगान,
ब्रिटिश और
अमेरिकी नागरिकों
समेत अन्य
लोग एकत्र
थे जिन्हें
देश छोड़ने
के लिए
हवाईअड्डे पर जाने से पहले
हाल के
दिनों में
यहां ठहराया
गया था।
संयुक्त राष्ट्र
महासचिव एंतोनियो
गुतारेस ने
काबुल हवाईअड्डे
पर हुए
आतंकवादी हमले
की निंदा
की और
कहा कि
यह घटना
अफगानिस्तान के जमीनी हालात की
अस्थिरता को
दर्शाती है।
गुतारेस के
प्रवक्ता स्टीफन
दुजारिक ने
प्रेसवार्ता में कहा कि महासचिव
काबुल की
वर्तमान स्थिति
और विशेष
रूप से
हवाई अड्डे
के हालात
को लेकर
चिंतित हैं
और इस
पर करीबी
नजर रख
रहे हैं।
वह इस
आतंकवादी हमले
की निंदा
करते हैं
जिसमें कई
नागरिक मारे
गए और
घायल हुए।
वह मृतकों
के परिवारों
के प्रति
अपनी गहरी
संवेदना व्यक्त
करते हैं।'
इस बीच,
फ्रांस के
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा
कि कुछ
घंटे पहले
हुए धमाकों
के कारण
काबुल हवाईअड्डे
के पास
हालात गंभीर
रूप से
बिगड़े हैं।
आयरलैंड के
डबलिन में
अपने दौरे
के दौरान
एक प्रेसवार्ता
में मैक्रों
ने कहा
कि हम
एक अत्यंत
तनावपूर्ण स्थिति का सामना कर
रहे हैं,
ऐसे में
हमें अपने
अमेरिकी सहयोगियों
के साथ
समन्वय करना
चाहिए। हवाई
अड्डे पर
हालात अनुकूल
रहने तक
फ्रांस अपने
नागरिकों, अन्य सहयोगी देशों के
लोगों और
अफगानों को
निकालना जारी
रखेगा।' अफगानिस्तान
में पशुशाला
चलाने वाले
ब्रिटेन के
पॉल पेन
ने ब्रिटिश
समाचार एजेंसी
को बताया
कि हवाई
अड्डे के
पास हुए
हमले के
बाद की
अफरा-तफरी
में वह
और उनके
कर्मचारी भी
फंस गए
थे। उन्होंने
बताया कि
उनकी संस्था
के लोग
उस समय
हवाई अड्डे
के बाहर
ही थे
जब धमाका
हुआ। पॉल
ने कहा
कि हम
सभी सुरक्षित
हैं लेकिन
इस समय
यहां अफरा-तफरी का
माहौल है।
अचानक हमे
गोलियां चलने
की आवाज
सुनाई दीं
और हमारे
वाहन को
निशाना बनाया
जा रहा
था।' पिछले
सप्ताह के
दौरान इस
युद्धग्रस्त देश से निकलने के
लिए हवाई
अड्डे पर
अफरा-तफरी
जैसा माहौल
देखने को
मिला था।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की
वापसी के
बाद से
तालिबान के
क्रूर शासन
की आशंका
के चलते
तमाम लोग
देश छोड़ने
को आतुर
नजर आ
रहे हैं।
कुछ देश
पहले ही
अफगानिस्तान से लोगों को निकालने
का अभियान
समाप्त कर
चुके हैं
और अपने
सैनिकों और
राजनयिकों को निकालना शुरू कर
चुके हैं।
तालिबान ने
तय समयसीमा
में निकासी
अभियान के
दौरान पश्चिमी
बलों पर
हमला नहीं
करने का
संकल्प जताया
था। हालांकि,
यह भी
दोहराया है
कि अमेरिका
द्वारा 31 अगस्त की तय समयसीमा
में सभी
विदेशी सैनिकों
को देश
छोड़ना होगा।
इस घटनाक्रम
से पहले,
ब्रिटिश सरकार
ने गुरुवार
को चेतावनी
दी थी
कि इस्लामिक
स्टेट (आईएस
या आईएसआईएस)
के आतंकवादियों
द्वारा अफगानिस्तान
में काबुल
हवाई अड्डे
पर जमा
लोगों को
निशाना बनाकर
हमला किए
जाने की
‘बहुत विश्वसनीय’
खुफिया रिपोर्ट
है। ब्रिटिश
सशस्त्र बल
मंत्री जेम्स
हेप्पी ने
दिन की
शुरुआत में
बीबीसी से
कहा कि
‘बहुत विश्वसनीय’
खुफिया सूचना
है कि
अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में
काबुल हवाई
अड्डे पर
जमा हुए
लोगों पर
इस्लामिक स्ट्टेट
जल्द ही
हमला करने
की योजना
बना रहा
है। पश्चिमी
देशों की
तरफ से
हमले की
आशंका जताए
जाने के
कुछ ही
घंटे बाद
धमाके की
यह जानकारी
सामने आई
है।
अफगानिस्तान में राजनेताओं
पर शिकंजा
कस रहा
तालिबान। ख़बरों
के मुताबिक,
पूर्व राष्ट्रपति
हामिद करजई
और वरिष्ठ
नेता अब्दुल्ला-अब्दुल्ला को
किया नज़रबंद।
तालिबान ने
कुछ दिनों
पहले इन
दोनों से
मुलाकात की
थी। तालिबान का दोगला चेहरा भी उसके कामों से सामने
आ रहा है।
अफगानिस्तान पर तालिबान
के कब्जे
के बाद
वहां अराजकता
का माहौल
लगातार बढ़ता
जा रहा
है। काबुल
एयरपोर्ट से
बड़ी खबर
सामने आ
रही है।
जहां इटली
के एक
विमान पर
फायरिंग की
गई है।
अफगानिस्तान के मुद्दे
पर सरकार
ने बुलाई
सर्वदलीय बैठक।
काबुल के
हालात की
जानकारी देने
के साथ
सरकार ने
कहा- फंसे
हुए भारतीयों
को वापस
देश लाना
सर्वोच्च प्राथमिकता।
अफगानिस्तान में गंभीर बने हुए
हैं हालात।
पत्नी के साथ
जबरन शारीरिक
संबंध बनाना
भी रेप
नहीं। छत्तीसगढ़
हाई कोर्ट
ने एक
मामले की
सुनवाई के
दौरान दिया
फैसला। रेप
के आरोप
से पति
को मुक्त
किया।
उच्चतम न्यायालय में
3 महिलाओं समेत 9 नए न्यायाधीशों को
गुरुवार को
नियुक्त किया
गया और
इसी के
साथ न्यायमूर्ति
बीवी नागरत्ना
के सितंबर,
2027 में पहली
महिला प्रधान
न्यायाशीध (सीजेआई) बनने का मार्ग
प्रशस्त हो
गया है।राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद
ने उनके
नियुक्ति पत्रों
पर हस्ताक्षर
किए। उच्चतम
न्यायालय में
न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 34 हो
सकती है
और इस
समय शीर्ष
अदालत में
10 पद रिक्त
हैं। आगामी
दिनों में
नए न्यायाधीशों
के शपथ
ग्रहण करने
के बाद
शीर्ष अदालत
में केवल
एक रिक्त
पद रह
जाएगा।
बैंक कर्मचारियों की
पेंशन बढ़ाकर
आखिरी वेतन
की 30 प्रतिशत
की जाएगी।
सरकार के
इस कदम
से बैंक
कर्मचारियों की प्रति परिवार पारिवारिक
पेंशन 30 हजार
रुपये से
35 हजार रुपये
तक हो
जाएगी।
अर्थव्यवस्था में तेजी
लाने के
लिए सरकार
त्योहारी सीजन
में जमकर
लोन बांटने
की कर
रही तैयारी।
अक्टूबर से
हर जिले
में चलाया
जाएगा लोन
वितरण का
विशेष कार्यक्रम,
ताकि हर
सेक्टर के
इच्छुक लोगों
को आसानी
से मिल
सके लोन।
छत्तीसगढ़ के सीएम
भूपेश बघेल
और स्वास्थ्य
मंत्री टीएस
सिंहदेव ने
राहुल गांधी
से मुलाकात
की और
कहा कि
आलाकमान का
फैसला ही
अंतिम और
मान्य होगा।
उन्होंने
कहा कि
सीएम पद
के लिए
2.5 साल वाला
फॉर्मूला पार्टी
का नहीं
था, बल्कि
यह मीडिया
की उपज
थी।
किसानों से संवाद स्थापित करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग अन्नदाताओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसान भाई समझते है कि उनके कंधे से बंदूक चलाई जा रही है।
विवादित बयान मामले
में पंजाब
कांग्रेस अध्यक्ष
नवजोत सिंह
सिद्धू के
दोनों सलाहकारों
पर कार्रवाई
होनी तय
है। कांग्रेस
ने सिंद्धू
के दोनों
सलाहकारों मलविंदर सिंह मल्ली और
प्यारे लाल
गर्ग के
खिलाफ कार्रवाई
करने का
संकेत दिया
है।
संयुक्त किसान मोर्चा
गुरुवार से
दिल्ली बॉर्डर
पर दो
दिनों तक
चलने वाले
अखिल भारतीय
अधिवेशन का
आयोजन कर
रहा है।
इस अधिवेशन
में देश
भर से
1500 से ज्यादा
किसान प्रतिनिधि
शामिल होंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
गुरुवार से
चार दिनों
की अपनी
यात्रा पर
उत्तर प्रदेश
रवाना ।
वह लखनऊ,
गोरखपुर और
अयोध्या में
कई कार्यक्रमों
में हिस्सा
लेंगे।
केंद्रीय मंत्री नारायण
राणे की
गिरफ्तारी के एक दिन बाद,
भाजपा ने
बुधवार को
उद्धव ठाकरे,
उनकी पत्नी
एवं ‘सामना’
की संपादक
रश्मि ठाकरे
और युवा
सेना प्रमुख
वरुण सरदेसाई
के खिलाफ
नासिक पुलिस
में अलग-आलग आधारों
पर तीन
शिकायत दर्ज
कराई हैं।
देश विरोधियों को
MP में कुचल
दिया जाएगा,
इंदौर में
बोले शिवराज,
कानून व्यवस्था
पर अफसरों
के साथ
मंथन.
केंद्रीय मंत्री पारस
ने मांगी
'जेड प्लस
सुरक्षा, जीवन
को बताया
खतरा.
आगरा के फतेहाबाद
के डौकी
गांव और
आसपास के
क्षेत्रों में संदिग्ध नकली शराब
पीने से
करीब 10 लोगों
की मौत
होने के
बाद 3 थाना
प्रभारियों सहित 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित
किया गया
है। यह
जानकारी पुलिस
अधिकारियों ने गुरुवार को दी।
BSNL कर्मचारियों ने किया
मौद्रीकरण का विरोध, देशभर में
करेंगे प्रदर्शन.
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय
शिक्षा नीति-2020
लागू,राज्य
शोध एवं
ज्ञान फाउंडेशन
के गठन
का भी
एलान.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
अरुणाचल प्रदेश,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, बिहार
के कुछ
हिस्सों, उत्तर-पूर्व उत्तर
प्रदेश, उत्तराखंड,
हिमाचल प्रदेश
और झारखंड
और तटीय
आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
उचित स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
शेष पूर्वोत्तर
भारत, पश्चिम
बंगाल के
शेष हिस्सों,
ओडिशा, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, आंतरिक तमिलनाडु
और तटीय
कर्नाटक के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई
है। आंतरिक
कर्नाटक, कोंकण
और गोवा,
दक्षिण गुजरात
और पश्चिमी
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, उत्तराखंड,
उत्तर प्रदेश
के पूर्वी
भाग, बिहार
की तलहटी,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, नागालैंड
के कुछ
हिस्सों, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
केरल, तमिलनाडु
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
की संभावना
है। पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
की तलहटी,
हिमाचल प्रदेश,
शेष उत्तर
भारत, पश्चिम
बंगाल, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, तटीय
आंध्र प्रदेश,
तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। छत्तीसगढ़,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, मराठवाड़ा,
कोंकण और
गोवा, दक्षिण
गुजरात के
कुछ हिस्सों,
जम्मू-कश्मीर
और लद्दाख
में हल्की
बारिश हो
सकती है।
उत्तर पश्चिमी
भारत में
मध्यम शुष्क
पछुआ हवाएँ
जारी रहेंगी।
Govt has taken Mysuru gang-rape case seriously, perpetrators
to be caught soon: Karnataka CM
Centre clears all 9 judges recommended By Supreme Court
Collegium
Armed forces won't let political turmoil in any other
country affect India: Om Birla
Delhi ahead of NY, London in terms of CCTV cameras installed
per sq. Mile: Kejriwal
CBI registers nine cases related to post-poll violence in
West Bengal
Yogi makes slew of pro-farmer announcements ahead of UP
polls
Official: Several US Marines killed in Kabul airport attack
No cash doles to poor in pandemic was most foolish:
Chidambaram
Partly cloudy sky likely in Delhi on Friday
NMP a plan to 'sell' India's assets, will be 'disastrous':
Left parties
Air taxis will be possible in coming days under drone rules:
Scindia
Celebrate festivals with caution, second Covid wave not yet
over: Centre
Govt briefs political leaders on Afghan situation
Just 5 forms and 4 types of fees: Aviation ministry eases
rules to operate drones in India
SC orders shifting ex-Unitech bosses Sanjay, Ajay Chandra
from Tihar jail to Mumbai prisons
Govt has taken Mysuru gang-rape case seriously, perpetrators
to be caught soon: Karnataka CM
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें