समग्र शिक्षा अभियान-2.0 को मंजूरी, आएगी 2.94 लाख करोड़ रुपए की लागत

 

देश में बुधवार को कोरोना के 42 हजार 625 नए मामले। 562 लोगों की हुई मौत। उधर, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से बोली सरकार, आने वाले त्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़े भीड़, इसके लिए कुछ पाबंदियां लगाने पर करें विचार। केरल में Corona के 22 हजार से ज्यादा नए मामले, 108 ने गंवाई जान. ब्रिटेन ने भारत समेत चार देशों को कोरोना की रेड लिस्ट से हटाया। 8 अगस्त से मिलेगी यात्रा पाबंदियों में ढील।

गृह मंत्रालय ने की पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर ऐक्शन लेने की सिफारिश। वर्मा पर कथित रूप से अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का है आरोप। जनवरी 2019 में हटा दिया गया था पद से।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान -2.0 को मंजूरी प्रदान कर दी जिस पर करीब 2.94 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समग्र शिक्षा अभियान को एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संवाददाताओं को इस बारे में बताया कि समग्र शिक्षा अभियान-2.0 पर 2.94 लाख करोड़ रूपये खर्च होंगे और इस राशि में केंद्र का हिस्सा 1.85 लाख करोड़ रूपये होगा। उन्होंने कहा कि इसके दायरे में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त 11.6 लाख स्कूल, 15.6 करोड़ बच्चे और 57 लाख शिक्षक आयेंगे प्रधान ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान-2.0 योजना के तहत अगले कुछ वर्षों में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में बाल वाटिका, स्मार्ट कक्षा, प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी तथा आधारभूत ढांचे, व्यावसायिक शिक्षा एवं रचनात्मक शिक्षण विधियों का विकास किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के विस्तार के तहत स्कूलों में ऐसा समावेशी और खुशहाल वातावरण तैयार करने पर जोर दिया गया है जो विविध पृष्ठभूमियों, बहुभाषी जरूरतों और बच्चों की विभिन्न अकादमिक क्षमताओं का ख्याल रखता हो। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके तहत चरणबद्ध तरीके से बाल वाटिका स्थापित करने के साथ शिक्षक पाठ्य सामग्री (टी एल एम) तैयार की जाएगी, साथ ही स्मार्ट कक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का दायरा बढ़ाते हुए विशेष सहायता की जरूरतों वाली बालिकाओं के लिए अलग से मानदेय की व्यवस्था, सीखने की प्रक्रियाओं की निगरानी, शिक्षकों की क्षमता के विकास एवं प्रशिक्षण कार्य पर खास ध्यान दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इसके तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का दायरा बढ़ाने एवं उनका उन्नयन हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड की प्रक्रिया को लागू करने पर जोर दिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने किया ऐलान। वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही पर्यटकों को मिलेगा राज्य में प्रवेश।

जम्म कश्मीर से धारा 370 को हटे आज दो साल पूरे हो रहे हैं।  साल 2019 में मोदी सरकार ने संसद में बिल पेश कर धारा 370 को हटा दिया था। वहीं आज से ठीक एक साल पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया था।

आम लोगों के लिए 2023 के अंत तक खुलेगा अयोध्या का राम मंदिर। गर्भ गृह के साथ पांच मंडप हो जाएंगे तैयार। गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी भगवान राम के बाल रूप की प्रतिमा। राम मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक, मंदिर का संपूर्ण निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद।

ओलंपिक में आज भारत की नजरें दो पदकों पर होंगी। हॉकी में जहां पुरुषों की टीम कांस्य के लिए मैदान में उतरेगी वहीं कुश्ती में भारत कंफर्म पदक के लिए

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के लिये चालू खातों के नए नियमों को लागू करने की समयसीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी है। पिछले कुछ दिनों में छोटे कारोबारियों के चालू खाते बंद किये जाने से उनके कारोबार पर पड़ रहे असर से जुड़ी विभिन्न रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया है।

पेगासस जासूसी विवाद और कृषि क़ानून के मसले पर संसद में हो चर्चा, विपक्ष ने संयुक्त बयान जारी कर सरकार के सामने रखी मांग। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बयान जारी किया है। दूसरी ओर, राज्यसभा अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने सदन में हंगामा कर रहे पार्टी नेताओं से की मुलाकात।

भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हारी। अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन से होगा मुक़ाबला। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में हारीं, ब्रॉन्ज मिला। वहीं, कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।

भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर का सी-ट्रायल शुरू। नेवी में शामिल करने के बाद कैरियर को आईएनएस विक्रांत नाम दिया जाएगा। इसी के साथ भारत उन देशों में शुमार हो गया है, जिनके पास ख़ुद का बनाया अत्याधुनिक विमानवाहक पोत है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) 'विक्रांत' के समुद्री परीक्षणों की शुरुआत की सराहना करते हुए कहा कि आईएसी का डिजाइनिंग और निर्माण देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

टी-20 विश्वकप में 24 अक्टूबर को हो सकती है भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैच दुबई में खेला जाएगा। 2019 विश्व कप के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें। हालांकि आईसीसी ने अभी तक वर्ल्ड कप का पूरा शिड्यूल जारी नहीं किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 183 रनों पर समेटा। खेल समाप्त होने तक इंडियन टीम ने बिना किसी नुकसान के बनाए 21 रन। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर।

5 अगस्त से भारत समेत 5 देशों पर लगा ट्रैवल बैन हटाएगा यूएई। यात्रियों को एयरपोर्ट पर दिखानी होगी कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट। भारत में दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए यूएई ने 22 अप्रैल को लगाया था ट्रैवल बैन।

आज से खुलेगा पिज्जा हट जैसे ब्रांड्स चलाने वाली देवयानी इंटरनैशनल का आईपीओ। 6 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकेंगे निवेशक। इस आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट से करीब 18 सौ करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी।

 सरकार ने बुधवार को बताया कि देश में वर्ष 2015 से 2019 के बीच बलात्कार के 1.71 लाख मामले दर्ज किए गए और इस जघन्य अपराध के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए। राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से 2019 के बीच मध्यप्रदेश में बलात्कार के 22,753 मामले दर्ज किए गए जबकि राजस्थान में 20,937 मामले, उत्तर प्रदेश में 19,098 मामले और महाराष्ट्र में 14,707 मामले दर्ज किए गए। मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2015 से 2019 के बीच दिल्ली में बलात्कार के 8,051 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पूरे देश में वर्ष 2015 में बलात्कार के 34,651 मामले, 2016 में 38,947 मामले, 2017 में 32,559 मामले, 2018 में 33,356 मामले और 2019 में 32,033 मामले दर्ज किए गए। देश की विभिन्न जेलों में 4,78,600 कैदी बंद : सरकार ने बुधवार को कहा कि 31 दिसंबर 2019 की स्थिति के अनुसार देश के विभिन्न कारागारों में 4,78,600 कैदी बंद थे, जिनमें 1,44,125 दोषी ठहराए गए कैदी थे, जबकि 3,30,487 विचाराधीन 19,913 महिलाएं थीं। गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट वर्ष 2019 की है और 31 दिसंबर 2019 की स्थिति के अनुसार देश के विभिन्न कारागारों में कैदियों की कुल संख्या 4,78,600 थी। इनमें से 1,44,125 दोषसिद्ध कैदी थे। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों की जेलों में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई कैदियों की संख्या क्रमश: 321155, 85307, 18001 और 13782 थी। मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 की स्थिति के अनुसार, विभिन्न जेलों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) अन्य श्रेणी के कैदियों की संख्या क्रमश: 99273, 53336, 162800 और 126393 थी।

दिल्ली कैंट श्मशान में 1 अगस्त को नौ साल की एक बच्ची की मौत और कथित तौर पर परिवार की अनुमति के बिना शव को जलाने के मामले में पूरा इलाका उबल पड़ा है तो इस पर राजनीति होने लगी है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है।

इंडिगो सस्ती हवाई यात्रा का अवसर दे रहा है। आप मात्र 915 रुपए में हवाई यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग हो रही है।

व्हाट्सएप ने 'व्यू वन्स' नाम से एक नया फीचर को पेश किया है, जो एक बार चैट देखने के बाद फोटो और वीडियो को डिलीट कर सकते है। इस सुविधा के बाद यूजर्स को अपनी प्राइवेसी रखने में आसानी होगी।

समझा जाता है कि भारत की अध्यक्षता में होने वाली सुरक्षा परिषद के एजेंडे में अफगानिस्तान मुख्य मुद्दा होगा। अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए सदस्य देश कोई अहम फैसला कर सकते हैं।

भारत के पहले भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली का बुधवार को उत्तराखंड में अनावरण किया जाएगा। भूकंप की स्थिति में, जिन क्षेत्रों में भूकंपीय तरंगों का अनुभव होने की संभावना है, वहां फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र/ जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सितंबर के अंत तक कोरोनावायरस . कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक पर रोक लगाने की बुधवार को अपील करते हुए गरीब और अमीर देशों के बीच टीकाकरण में विसंगति पर चिंता प्रकट की। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधोनम गेब्रेएसस ने जिनेवा में कहा कि अमीर देशों में प्रति 100 लोगों को अब तक टीके की करीब 100 खुराक दी जा चुकी है, जबकि टीके की आपूर्ति के अभाव में कम आय वाले देशों में प्रति 100 व्यक्तियों पर सिर्फ 1.5 खुराक दी जा सकी हैं। उन्होंने कहा, हमें टीकों का बड़ा हिस्सा अधिक आय वाले देशों में जाने देने की नीति को फौरन बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, इसी के अनुरूप, डब्ल्यूएचओ बूस्टर खुराक दिए जाने पर कम से कम सितंबर के अंत तक रोक लगाने की अपील कर रहा है ताकि कम से कम 10 प्रतिशत आबादी को टीका लग जाए। WHO अधिकारियों ने कहा कि विज्ञान में अभी यह बात साबित नहीं हुई है कि टीके की दो खुराक ले चुके लोगों को बूस्टर खुराक देना कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार रोकने में प्रभावी होगा। डब्ल्यूएचओ ने बार-बार अमीर देशों से अपील की है कि वे विकासशील देशों तक टीकों की पहुंच में सुधार के लिए और कदम उठाएं।

गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र रापर के पास था। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) की ओर से यह जानकारी दी गई। सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

भारत-रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास हुआ शुरू.

बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, पाबंदियों में दी ढील.

सीबीआई ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हिट-एंड-रन घटना में हुई मौत के मामले की जांच की कमान को संभाल लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। न्यायाधीश आनंद की मौत 28 जुलाई को सुबह टहलने के दौरान वाहन से टक्कर लगने से हुई थी।

 पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान मध्यम से भारी तथा एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा देखी गई। पश्चिमी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक कोकन और गोवा के कुछ भागों में, उत्तर तटीय ओडिशा, गंगिया पश्चिम बंगाल तथा उत्तर पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी गई। हल्की से मध्यम वर्षा उत्तराखंड, पंजाब के कुछ भागों में, कोकण और गोवा के बचे हुए भागों में, केरल, अंडमान और निकोबार दीप समूह, पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों, सिक्किम, असम के कुछ भागों, मेघालय तथा आंतरिक कर्नाटका में देखी गई। उत्तर प्रदेश बचे हुए भागों, बिहार के भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना में एक दो जगह, लक्ष्यदीप, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तथा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 1 या 2 जगहों पर हल्की वर्षा देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा उससे सटे हुए पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, बिहार के कुछ भागों, पश्चिम बंगाल, झारखंड के एक-दो स्थानों सहित तटीय कर्नाटक, कोकण तथा गोवा, सिक्किम के कुछ भागों, असम, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज वर्षा संभव है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ भागों, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में, बचे हुए मध्यप्रदेश में, विदर्भ, केरल, दक्षिणी गुजरात और उड़ीसा के कुछ भागों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। हल्के से बहुत हल्की बारिश पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटका के आंतरिक भागों, तमिलनाडु में, बचे हुए उत्तर पूर्वी भारत, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और लक्षदीप में संभव है।



Lok Sabha adjourned till Thursday amid opposition protests; 2 bills passed

England to bat first, KL Rahul, Siraj, Thakur in playing XI, Ashwin dropped

BJP attacks Rahul Gandhi for not speaking on rape cases in Congress-ruled states

4 more pharma companies to start vax production by Oct-Nov: Mandaviya

PM Modi dials Mamata, assures her of all help to mitigate flood situation in Bengal

Kejriwal announces magisterial probe into death of Dalit girl, Rs 10 lakh compensation for family

Mamata writes to PM on flood situation in WB, seeks his intervention for upgrading dams

Himachal makes RT-PCR negative report must for tourists

BJP govt misusing Covid curbs to scuttle BSP's Brahmin sammelans: Mayawati

Pink Line set to become longest corridor of Delhi Metro; to save time, money for riders

Porn case against Kundra: police question director of firm which developed app

Delhi govt caps Covid RT-PCR test rate in pvt labs, hospitals at Rs 500; antigen test to cost Rs 300

UP sees two deaths due to coronavirus, 61 new cases

CBI takes over probe into Dhanbad judge's death in hit-and-run incident

Rajya Sabha adjourned till Thursday amid opposition protest, passes AERA bill

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर