हम ऐसे दुखी पंछियों की तरह हो गए हैं, जिनकी आँखों के सामने धुंध छाई हुई है- अफ़ग़ानिस्तान महिला


 

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बहुत खराब हैं। बड़ी संख्या में विदेशी समेत अफगानी नागरिक देश छोड़ना चाहते हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है। सामान छोड़ देश से भाग रहे लोग। काबुल एयरपोर्ट पर उमड़ी भारी भीड़। विमान पर चढ़ने के लिए मची धक्का मुक्की। इस बीच, काबुल में उड़ते विमान से लोगों के नीचे गिरने का विडियो वायरल। उज्बेकिस्तान में हादसे का शिकार हुआ अफगान सेना का विमान। है। विद्रोहियों ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया और कुछ ही दिनों में सभी बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया उधर, भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए काबुल पहुंचे भारतीय वायुसेना के दो विमान। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, तालिबान ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ा। तालिबान को मिला चीन, पाक और ईरान का साथ। अफगानों की किस्मत में तालिबान लिखने वालों की क्लास लगी। तालिबान के हिस्ट्री चैप्टर में बताया गया कि ऐसा क्या है कि अफगानिस्तान, तालिबान से डरा है? ऐसा क्या है कि दुनिया, तालिबान से डरी है ? अफगानिस्तान के हालातों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपातकालीन बैठक हुई है। भारत ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस हो ताकि अफगान क्षेत्र का उपयोग किसी अन्य देश पर हमला करने के लिए नहीं हो। भारत ने कहा- लोगों में व्यापक दहशत, महिलाएं और बच्चे परेशान हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद सैकड़ों लोग अपना देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। साल 1996 में तालिबानी बर्बरता सामने आई थी। जब तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह को मारकर 'बिजली के खंभे' से लटकाया था. अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने से सबसे बड़ी चिंता वहां पर मौजूद हिंदू और सिख हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। इसके अलाव आतंकावादी गतिविधियों का भी जोखिम बढ़ गया है।

तालिबान के काबुल पर क़ब्ज़े के बाद काबुल एयरयपोर्ट पर अफ़रातफ़री, गोलीबारी में कम-से-कम तीन की मौत

भारत अपने लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से लाने के लिए तैयार: विदेश मंत्रालय

अमेरिकी सेना ने हंगामे के बाद स्थिति संभालने के लिए हवा में दाग़ी गोलियाँ, एयरपोर्ट को लिया नियंत्रण में

अफ़ग़ान मिलिट्री का जेट विमान उज़्बेकिस्तान में मार गिराया गया

चीन ने कहा- तालिबान के साथ 'दोस्ताना रिश्ते' बनाना चाहते हैं

तालिबान की बढ़त पर पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक, विदेश मंत्री क़ुरैशी ने अफ़ग़ान प्रतिनिधिमंडल से की मुलाक़ात

आज से यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का कहना है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजों को हटाये जाने का फैसला ठीक है और वो उस पर कायम हैं। बिडेन बोले- कड़ा सबक मिला

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना महामारी अब नियंत्रण में है और स्कूलों को अब खोलने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है। क्लास 6 से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं 23 अगस्त से, प्राइमरी भी 1 सितंबर से खुलेंगे

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 937 नए केस। 417 लोगों की हुई मौत। उधर, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के दस नए मामले, अब तक कुल 76 केस किए गए दर्ज।

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने थामा तृणमूल कांग्रेस का हाथ। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता। सुष्मिता ने आज सुबह ही दिया था कांग्रेस से इस्तीफा।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 2022 में होने वाले एग्जाम का जारी किया शेड्यूल। NDA 10 अप्रैल को और 5 जून को होगी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स। 16 सितंबर को आयोजित होगा मेन एग्जाम।

बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत साढ़े 3 करोड़ लोगों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराएगी ओडिशा सरकार। सीएम नवीन पटनायक ने किया ऐलान। हर परिवार को इलाज के लिए सालाना मिलेंगे 5 लाख रुपये।

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हरा दिया। भारत ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के परखच्चे उड़ा दिए और 151 रन से जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी की है, कहा जा रहा है कि वो सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर सकते हैं।

दिल्ली दंगे का आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा का एक ऑडियो सामने आया है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, इस ऑडियो में वो अफगानिस्तान में तालिबान का राज काबिज होने पर खुश हो रहा है। वो अशरफ गनी के इस्तीफे पर खुशी जताता है। 'आजादी हासिल करने के लिए तालिबान से सबक लेना चाहिए'; दिल्ली दंगे के आरोपी का ऑडियो आया सामने.

काबुल के एयरपोर्ट पर भागते लोगों का हुजूम, गोलियों की आवाज़ें और विमान पर चढ़ने कोशिश करते लोगों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो अपने आप में ये बताने के लिए काफ़ी है कि वहाँ वाकई में हालात क्या हैं. इस बात पर भी चर्चा तेज़ है कि अफ़ग़ानिस्तान में अब महिलाओं और बच्चों का क्या होगा? देश की ताज़ा स्थिति का इन लोगों की ज़िंदगी पर होने वाले असर को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली और अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव आयोग की पूर्व सदस्य ज़ारमीना काकर ने बताया, ''इन दिनों मुझसे कोई पूछता है कि मैं कैसी हूँ? इस सवाल पर मेरी आँखों में आँसू जाते हैं और मैं कहती हूँ ठीक हूँ. लेकिन असल में हम ठीक नहीं हैं. हम ऐसे दुखी पंछियों की तरह हो गए हैं, जिनकी आँखों के सामने धुंध छाई हुई है और हमारे घरौंदों को उजाड़ दिया गया है. हम कुछ नहीं कर सकते, केवल देख सकते हैं और चीख सकते हैं.'' अफ़ग़ानिस्तान के सभी प्रांतों, ख़ासतौर पर सेंट्रल अफ़ग़ानिस्तान के काबुल प्रांत में लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और डरे हुए हैं. तालिबान के साथ जंग का अवाम की आंखों में बढ़ता ख़ौफ़, एक भारतीय महिला पत्रकार की आंखों देखी, उनका कहना था, ''यहाँ सबसे ज़्यादा महिलाएँ, किशोर डरे हुए हैं और ऐसी युवा पीढ़ी जो पिछले बीस सालों में यहाँ पली-बढ़ी है, वो तालिबान से खौफ़ में हैं. काबुल में मौजूद महिलाएँ डर के मारे वहाँ से अब भाग रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान की महिलाएँ तालिबान के शासन के दौरान उन पर होने वाली ज़्यादतियाँ और कोड़े मारने की घटनाओं को भूली नहीं हैं.''

उन्होंने कहा, ''हम उनकी इज़्ज़त, संपत्ति, काम और पढ़ाई करने के अधिकार की रक्षा करने के लिए समर्पित हैं. ऐसे में उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. उन्हें काम करने से लेकर पढ़ाई करने के लिए भी पिछली सरकार से बेहतर स्थितियाँ मिलेंगी.'' तालिबान अपनी तरफ़ से आश्वासन दे रहा है. वहीं इस बीच अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं का एक तबका चाहता है कि अंतरराष्ट्रीय जगत उनकी मदद के लिए आगे आए. सांसद मरियम समा काबुल से बाहर निकलने में कामयाब रही हैं लेकिन अपने परिवार के लिए वे फ़िक्रमंद हैं, जो अभी भी काबुल में ही मौजूद हैं. देश में महिलाओं की स्थिति पर उन्होंने बताया, ''महिलाएँ और लड़कियाँ काफ़ी डरी हुई हैं. उनका कोई अस्तित्व ही नहीं रह जाएगा क्योंकि ना वो नौकरी कर सकती हैं ना लड़कियाँ अब पढ़ सकेंगी. हम अपना देश खो देंगे. ये काफ़ी दुखी कर देने वाला और ख़तरनाक है.''

'ये बहुत ही ख़राब स्थिति है. हमारे स्कॉलर, महिलाओं की ज़िंदगी अनिश्चितता से भरी हुई है और हम लोगों को नहीं पता कि आगे क्या होगा. एक पत्रकार होने के नाते मैं यही कहना चाहूँगी कि कृपा करके अफ़ग़ानिस्तान को ना भूलें, हमारा जो इतिहास है जो हमने अब तक किया है और हमारी बहादुर महिलाओं और उनकी आवाज़ को ना भूलें.'' स्वतंत्र फ़िल्ममेकर सहरा क़रीमी ने सिनेमा और फ़िल्मों को प्यार करने वाले लोगों और फ़िल्म कम्युनिटी को चिट्ठी लिखी है और मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने लिखा है कि 'दुनिया हमें पीठ ना दिखाए, अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं, बच्चों, कलाकारों और फ़िल्ममेकर्स को आपके सहयोग की ज़रूरत है. ''पिछले 20 सालों में अफ़ग़ान महिलाओं ने देश में लोकतंत्र की बहाली के लिए बहुत कोशिशें की है. लेकिन आज तालिबान की वापसी से ये लगता है कि हमने इतने सालों में जो हासिल किया था, वो बर्बाद हो गया क्योंकि तालिबान महिला अधिकारों और महिलाओं की निजी स्वतंत्रता को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है.'' अफ़ग़ानिस्तान में महिलाएँ ख़ासतौर पर मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार पल-पल में मौत को देख रही है और अब वो पूरी तरह से नाउम्मीद महसूस कर रही हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तरी पंजाब, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तमिलनाडु, केरल, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, मध्य प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है।



HC asks Centre not to take coercive steps against NGO for non-filing of return under FCRA

PM Modi meets Tokyo Olympics contingent over breakfast

Petitions seeking probe based on 'conjectures and surmises': Govt to SC on Pegasus snooping row

Cong moves on with 'eyes wide shut': Sibal after Sushmita Dev quits

Punjab: Sidhu appoints Jalandhar Cantt MLA Pargat Singh as PPCC general secretary

Himachal landslide: Death toll climbs to 25

India reviews fast deteriorating situation in Afghanistan

Will take all steps for safety of Indians and India's interests: MEA on Afghanistan

Issues related to alleged Pegasus snooping would involve aspect of national security: Centre to SC

Centre allocated Rs 267.35cr to Kerala to strengthen health infra: Union Health Minister

FM rules out cut in excise duty on petrol, diesel for now

Sin to stay silent when fundamental rights, Constitution trampled upon: Sonia Gandhi

Congress leader Sushmita Dev quits party, joins TMC

75 Hunar Haats to be organised under 'Azadi ka Amrit Mahotsav': Naqvi

India's wholesale price inflation sequentially eases to 11.16% in July

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर