काबुल में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा


 

अफगानिस्तान के हालातों पर भारत सरकार की नजर बनी हुई है। भारत अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में रहेगा और तालिबान पर नजर रखेगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।

अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद तालिबान ने कहा है कि वह शरिया कानूनों के तहत महिलाओं को काम करने की अनुमति देगा और महिला अधिकारों का सम्मान करेगा। अफगानिस्तान में बुर्का की कीमत कई गुना बढ़ गई है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बहुत खराब हैं। बड़ी संख्या में विदेशी समेत अफगानी नागरिक देश छोड़ना चाहते हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है। परिवार को लेकर खौफजदा हैं भारत में रहने वाले अफगानी छात्र. अफगानिस्तान में तालिबान का राज वापस आ जाने से देश की पहली महिला मेयर जरीफा गफारी को अपनी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने तालिबान को उन्हें मारने की चुनौती दी है।

अमरुल्ला सालेह ने तालिबान को दी खुली चुनौती, खुद को घोषित किया अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति. अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने दावा किया है कि सप्ताहांत में काबुल में तालिबान के प्रवेश करने के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने और उनका कोई अता-पता नहीं चलने के बाद उपराष्ट्रपति अब देश के 'वैध' कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं। अमरुल्ला सालेह ने मंगलवार को ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का संविधान उन्हें इसकी घोषणा करने की शक्ति देता है। उन्होंने लिखा है कि वह सभी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं ताकि उनका समर्थन हासिल किया जा सके और सहमति बनाई जा सके।फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और शांति परिषद प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित कई अफगान नेता काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से वार्ता कर रहे हैं।

चीन की अफगानिस्तान के प्रचुर खनिजों पर नजर है। और वह तालिबान शासन के दौरान इसका बेहद आसानी से दोहन कर सकता है। साथ ही उसके वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट को भी बूस्ट मिल सकता है।

पाकिस्तान में कट्टरपंथी समूह तहरीक--लब्बैक के सदस्यों ने महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति पर हमला किया और फिर इसे खंडित कर दिया है।

तालिबान से नहीं डरे रतननाथ मंदिर के पुजारी, कहा- भागूंगा नहीं, मौत आए तो भी सेवा समझूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अतीत की गलतियों को नहीं दोहराएंगे।

 उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित करेगा। अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र इस परीक्षा में बैठ सकेंगे।

राहुल गांधी की उस एक गलती की जिसे छिपाने के लिए वो कई गलती करते गए। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की रेप पीड़िता के परिवार की पहचान ट्विटर पर उजागर की थी।  एक गलती छिपाने के लिए कितनी गलती करेंगे राहुल गांधी?

फेसबुक ने तालिबान और उसके समर्थन वाली सभी कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि वह समूह को आतंकवादी संगठन मानता है।

सीमांत गांधी की प्रपौत्री बोलीं, भारतभर से पख्तूनों के त्राहिमाम संदेश मिल रहे

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक में जीता गया उनका कांस्य पदक ओडिशा के मुख्यमंत्री और इस खेल के धुर समर्थक नवीन पटनायक की तरफ से देश को एक उपहार है।

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले  के अबूझमाड़ में अंदरूनी इलाकों में पहली बार दिनभर शान से तिरंगा  लहराता नजर आया। गदर के गीत गाने वाले बच्चे देशभक्ति के गीत गुनगुनाते रहे। स्कूलों और पंचायत भवनों में गरिमामय ढंग से ध्वजारोहण किया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पोल खोलने का काम किया है। राहुल गांधी ने दिल्ली की रेप पीड़िता के परिवार की पहचान ट्विटर पर उजागर की थी। इस पर पीड़ित बच्ची की मां ने राहुल गांधी के झूठ का खुलासा किया है।

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 12 एटीएस सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रदेश के संवेदनशील जिलों में यह सेंटर खोले जाएंगे। सरकार का मानना है इससे प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों में लगाम लगेगी।

यूपी ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने  नाम एक नया रिकार्ड हासिल किया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, वेस् बंगाल समेत दूसरे कई राज्यों से आगे निकल 6 करोड़ से अधिक टीकाकरण की डोज दी हैं।

न्यूजीलैंड ने कोरोना का एक केस मिलने पर 3 दिन का  लॉकडाउन लागू किया गया है, बताते हैं कि छह महीने बाद पहला मामला सामने आया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किया।

राज सभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है राज्यसभा में 10 और 11 अगस्त को हुए हंगामे को लेकर सरकार की ओर से राज्यसभा चैयरमेन वैंकया नायडू के पास एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है।

अलीगढ़ जिला पंचात ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ और मैनपुरी जिला पंचायत ने मैनपुरी का नाम मयन नगर करने का फैसला किया है। हालांकि नाम बदले जाने के प्रस्ताव का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है।

अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने वाले हजारों तालिबान लड़ाकों में से एक 22 साल के एजानुल्ला ने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा था। काबुल की पक्की सड़कों पर ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट, इमारतों में शीशे के कार्यालय और शॉपिंग मॉल उसे अचम्भे में डाल रहे थे। गृह मंत्रालय के भीतर उम्दा फर्नीचर के बारे में उसने कहा कि वह ऐसा था, जैसा उसने सपyने में भी नहीं सोचा था। एजानुल्ला ने कहा कि वह अपने कमांडर से पूछेगा कि क्या उसे यहां रहने की अनुमति मिलेगी? उसने कहा कि मैं वापस नहीं जाना चाहता। आज का काबुल और अन्य शहर वैसे नहीं हैं, जैसे 20 साल पहले के तालिबान शासन में थे जिसके लड़ाके मुख्यतः ग्रामीण इलाकों से आते हैं। अफगानिस्तान की एक पूरी पीढ़ी आधुनिकता और पश्चिमी विकास के रंग में रंगी हुई है। बहुत से लोगों को डर है कि इतने सालों में जो हासिल किया है, वह तालिबान के वापस आने के बाद कहीं फिर से खो जाए। जब 2 महिलाओं ने एजानुल्ला को सड़क पर हैलो कहा तो उसे विश्वास नहीं हुआ।  उस जमाने में शहर खंडहर की शक्ल में हुआ करते थे जिस पर स्थानीय लड़ाके प्रशासन चलाते थे। ज्यादातर अफगान टूटी-फूटी सड़कों, साइकल या पीली टैक्सी में चला करते थे। पूरे देश में उस समय केवल एक कम्प्यूटर था, जो तालिबान के नेता मुल्ला मोहम्मद उमर के पास हुआ करता था। मजे की बात यह थी कि उसे वह चालू करना तक नहीं आता था। वर्ष 2001 में तालिबान का शासन समाप्त होने और इस साल फिर से बहाल होने के बीच देश में बहुत बदलाव चुका है। तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में टेलीविजन और गीत-संगीत प्रतिबंधित था, लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी थी और महिलाएं घरों के बाहर काम नहीं कर सकती थीं। लेकिन आज देश में 4 मोबाइल कंपनियां और कई सैटेलाइट टीवी स्टेशन हैं, जहां महिला एंकर काम करती हैं स्वयं तालिबान लड़ाकों के हाथों में महंगे मोबाइल फोन देखे गए जिनसे वे सेल्फी लेते नजर आए। तालिबान लड़ाके आधुनिकता के रंग में रंगे काबुल शहर को देखकर हैरान हैं। ऑनलाइन उपलब्ध वीडियो में वे एक मनोरंजन पार्क में मस्ती करते और जिम में देखे गए।

भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान अफगानिस्तान के काबुल से 130 से अधिक लोगों को लेकर भारत पहुंता। यहां विमान से उतरते ही  लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

तालिबान से बातचीत पर यूरोपियन यूनियन की नजर, तालिबानी हुकूमत को मान्यता देने पर विचार नहीं

अफगानिस्तान सकंट: कतर में विमान लैंड होने के बाद उसके पहिए में मिले थे मानव अवशेष- अमेरिका

अफगानिस्तान: काबुल में विमान से गिरकर मारे गए लोगों के मामले में जांच कर रहा अमेरिका

अफगानिस्तान के हालात पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN चीफ से की चर्चा

टोक्यो पैरालंपिक में शामिल होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा भारतीय दल

उत्तराखंड: सीएम धामी ने दिया आदेश- रक्षाबंधन से पहले आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दें 1000 रुपये

DGP लोकनाथ बेहेरा को कोच्चि मेट्रो रेलवे का तीन साल के लिए एमडी बनाने को केरल कैबिनेट ने दी मंजूरी

नैनीताल में महिला की हत्या करने वाला नोएडा में सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस कर रही तलाश

फिरोजाबाद: पुलिस एनकाउंटर में 20 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

भारत ने काबुल से अपने स्टाफ को सुरक्षित वतन पहुंचाया, अब ध्यान भारतीयों की वापसी पर

UPSIDA के चीफ जनरल मैनेजर रहे अरुण मिश्रा बर्खास्त, भ्रष्टाचार मामले में चल रही कार्रवाई

बिहार: पंचायत चुनाव को मिली नीतीश कैबिनेट की मंजूरी, 11 चरणों में होंगे इलेक्शन.

अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के नियंत्रण के बाद वहां पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की और वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने भारत से मदद की उम्मीद कर रहे अफगान नागरिकों को हरसंभव मदद देने के साथ ही वहां के इच्छुक अल्पसंख्यक सिखों हिन्दुओं को शरण देने का अधिकारियों को निर्देश दिया। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी। प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर हुई इस अहम बैठक के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर. टंडन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को अफगानिस्तान से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने और अफगानिस्तान से भारत आने के इच्छुक सिख, हिन्दू अल्पसंख्यकों को शरण देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को भारत से मदद की उम्मीद कर रहे अफगान नागरिकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया। इसके बाद से वहां अफरा-तफरी का माहौल है। इसके बाद काबुल में भारतीय राजदूत एवं दूतावास के कर्मियों समेत 120 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत पहुंचा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सभी भारतीयों की अफगानिस्तान से सकुशल वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है और काबुल हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों की बहाली होते ही वहां फंसे अन्य भारतीयों को स्वदेश लाने का प्रबंध किया जाएगा।

जोशीमठ। नीति बॉर्डर हाईवे इस सीमांत क्षेत्र में हुए भयानक भूस्खलन से बंद हो गया है। इस कारण बॉर्डर सड़क बंद होने के कारण जहां सरहद पर बसे दर्जनों गांवों की आवाजाही बंद हो गई है, वहीं आईटीबीपी और सेना की छावनियों में रसद की आपूर्ति भी ठप हो गई है।

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल में घूमने आई एक महिला पर्यटक की उसके बर्थ डे के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सनसनी मच गई। इस खबर के आग की तरह शहर में फलते ही होटल के आसपास के लोगों की भीड़ होटल के आगे जमा हो गई। मृत महिला नोएडा निवासी बताई जा रही है, जो मल्लीताल स्थित होटल में रुकी थी। पुलिस जांच में मिली जानकारी के अनुसार नोएडा से नैनीताल भ्रमण करने के लिए दो पुरुष और दो महिलाएं कपल के रूप में पहुंचे। उन्होंने दो कमरे मल्लीताल स्थित होटल में बुक किए। मंगलवार को सुबह को दूसरे कमरे में ठहरे साथ वालों ने जब दूसरे कमरे में देखा तो वहां पर युवती की लाश पड़ी हुई थी। उसके साथ आया व्यक्ति जो कि उसका प्रेमी बताया गया है, कमरे से गायब था। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने फॉरेंसिक टीम को भी मौके के मुआयने के लिए बुलाया। एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को एकत्र करेगी। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस को अंदेशा है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है। पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है। मृतका की पहचान होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा के रूप में हुई है और उसके प्रेमी का नाम ऋषभ बताया जा रहा है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है। नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के मुताबिक, नोएडा से 13 अगस्त की सुबह दीक्षा मिश्रा, ऋषभ (इमरान), अलमास उलहक और श्वेता शर्मा नैनीताल घूमने आए थे। 13 अगस्त को चारों रामनगर के एक रिसॉर्ट में ठहरे। 14 अगस्त को वो नैनीताल गए। नैनीताल के मल्लीताल स्थित गैलेक्सी होम स्टे होटल में उन्होंने दो कमरे किराए में लिए। 15 अगस्त को चारों दिनभर नैनीताल घूमे और रात के समय दीक्षा के जन्मदिन के मौके पर चारों ने पार्टी की। बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद दीक्षा और ऋषभ एक कमरे में और श्वेता-अलमास दूसरे कमरे में सोने चले गए। सोमवार सुबह श्वेता जब दीक्षा को देखने उसके कमरे में पहुंची तो उसने दीक्षा को बेसुध पड़े देखा। श्वेता ने इसकी सूचना होटल स्टाफ को दी। होटलकर्मियों ने भी दीक्षा को उठाना चाहा, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी। सूचना के बाद मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और होटल के कमरे को सील कर दिया। पुलिस ने श्वेता के दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ऋषभ नाम लिखाने वाला व्यक्ति गायब है। इसी आधार पर पुलिस ऋषभ पर हत्या का शक जता रही है। जांच के दौरान ये खुलासा हुआ है कि मृतका दीक्षा मिश्रा के प्रेमी का असली नाम इमरान था, जो काफी लंबे समय से दीक्षा के साथ नाम बदलकर रह रहा था। दीक्षा के साथ आए दोस्तों को भी असलियत का पता तब चला जब होटल में जमा की गई आईडी में ऋषभ के बजाए इमरान का नाम था। पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है .ये जानकारी भी सामने आई है कि मृतका दीक्षा पहले शादीशुदा थी और कुछ समय पहले उसका तलाक हुआ था। दीक्षा ऋषभ उर्फ इमरान के साथ लिव इन में रहती थी। ऋषभ का नोएडा में स्क्रैप का कारोबार है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर बिहार के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश यह साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। कुछ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। शेष बिहार, शेष पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पूर्वी एमपी और लक्षद्वीप के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल कुछ,सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग और उत्तराखंड में हल्की बारिश संभव है।



Retired Army man Ajay Kothiyal to be AAP's CM face in U'khand Assembly polls

Rahul Gandhi politicising Dalit girl's rape, his Twitter account should be locked again: BJP

You are all winners and role models, PM Modi tells Tokyo-bound para athletes

Facebook asks Rahul Gandhi to remove post revealing identity of Dalit girl's family: NCPCR

My joining TMC unconditional; will take any responsibility given by Mamata: Sushmita Dev

India records 25,166 new COVID-19 cases, 437 deaths

EAM says evacuation of Indian staff from Kabul was 'complicated exercise'

Dalit girl rape: HC seeks report on investigation from Delhi Police, SIT set up

India capable of handling cross border terrorism: Pralhad Joshi

India slams Pak over vandalisation of Maharaja Ranjit Singh's statue in Lahore

Nation's enemies, terror groups will change, modulate software if info is disclosed: Centre to SC in Pegasus matter

BJP worker shot dead by militants in J&K's Kulgam

Delhi to soon have roads of European standards: Jain

38 fresh coronavirus cases, 4 deaths reported in Delhi

DU to release first cut-off list by Oct 1 for undergraduate courses

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी