आखिर क्या है ई-रुपी
केरल के बाद महाराष्ट्र पहुंचा
जीका। पुणे में जीका वायरस का पहला केस मिला है। दूसरी ओर देश में पिछले 24 घंटे में
कोरोना के 41 हज़ार से ज़्यादा नए मामले आए। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख
मंडाविया ने राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में बताया- जुलाई में लगे 13 करोड़ से अधिक
टीके। देश में 47 करोड़ 3 लाख
लोगों को
लगा कोविड
से बचाव
का टीका।
केरल में कम नहीं हो रहा
कोरोना का
कहर। पिछले
5 दिनों में
1 लाख से
ज्यादा नए
मामले सामने
आए। कई
राज्यों ने
केरल से
आने वाले
लोगों के
लिए कड़े
किए नियम।
पंजाब, उत्तराखंड और
हिमाचल प्रदेश
में आज
से खुल
जाएंगे स्कूल।
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सरकारी एवं निजी स्कूल सोमवार से 50 प्रतिशत
उपस्थिति के साथ दोबारा खुलेंगे, हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि संबंधित जिलों में
कोविड संक्रमण दर पिछले सात दिन से एक प्रतिशत हो।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने
कोविड-19 टीके की कमी का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला किया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री
मनसुख मंडाविया ने पलटवार करते हुए उन पर ‘ओछी राजनीति’ करने के आरोप लगाए। कहा-
जुलाई में
जिन 13 करोड़
लोगों को
टीके लगे,
उनमें से
आप भी
एक
इंडियन नैशनल लोकदल
के अध्यक्ष
ओमप्रकाश चौटाला
से मिले
बिहार के
सीएम नीतीश
कुमार। तेज
हुआ सियासी
अटकलों का
दौर। तीसरे
मोर्चे का
ऐलान कर
चुके हैं
चौटाला। वहीं,
जेडीयू संसदीय
बोर्ड के
अध्यक्ष उपेन्द्र
कुशवाहा ने
नीतीश को
बताया पीएम
मैटेरियल।
सुप्रीम कोर्ट पेगासस
मामले की
मौजूदा या
सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा स्वतंत्र जांच
कराने के
अनुरोध वाली
याचिकाओं पर
5 अगस्त को
सुनवाई करेगा।
इसमें वरिष्ठ
पत्रकार एन
राम और
शशि कुमार
की याचिका
भी शामिल
है।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी
पीवी सिंधु ने तोक्यो ओलिंपिक्स में रचा इतिहास। चीन की खिलाड़ी को हराकर जीता ब्रॉन्ज
मेडल। दो ओलिंपिक पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला हैं सिंधु। ग्रेट ब्रिटेन को
3-1 से हराकर
1972 के बाद
पहली बार
ओलंपिक के
सेमीफाइनल में पहुंची भारत की
पुरुष हॉकी
टीम। सेमीफाइनल
में 3 अगस्त
को बेल्जियम
से होगा
मुकाबला। वहीं,
महिला हॉकी
में आज
क्वार्टर फाइनल
में ऑस्ट्रेलिया
से भिड़ेगी
भारतीय टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
डिजिटल
सेवाओं को
लेकर काफी
ध्यान
देते हैं। पीएम
मोदी वीडियो
कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल
भुगतान के
लिए 'ई-रुपी' की
शुरुआत करेंगे।
पीएमओ ने
यह जानकार
दी है।
इसे कैशलेस
और संपर्क
रहित माध्यम
बताया जा
रहा है।
ऐसे में
यह जानना
जरूरी है
कि आखिर क्या है
ई-रुपी।
ई-रुपी
डिजिटल भुगतान
के लिए
एक कैशलेस
रहित माध्यम
है। यह
एक क्यूआर
कोड या
एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है,
जिसे लाभार्थियों
के मोबाइल
पर पहुंचाया
जाता है।
यूजर इसे
अपने सेवा
प्रदाता के
केंद्र पर
कार्ड, डिजिटल
भुगतान एप
या इंटरनेट
बैंकिंग एक्सेस
के बगैर
ही वाउचर
की राशि
को प्राप्त
कर सकता
है। इसे
नेशनल पेमेंट्स
कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने
यूपीआई प्लेटफॉर्म
पर वित्तीय
सेवा विभाग,
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
और राष्ट्रीय
स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से
तैयार किया
है। ई-रुपी बिना
किसी फिजिकल
इंटरफेस के
डिजिटल तरीके
से लाभार्थियों
और सेवा
प्रदाताओं के साथ सेवाओं के
प्रायोजकों को जोड़ता है। इसके
तहत यह
भी सुनिश्चित
किया जाता
है कि
लेन-देन
पूरा होने
के बाद
ही सेवा
देने वाले
को भुगतान
किया जाए।
प्री-पेड
होने की
वजह से
सेवा प्रदाता
को किसी
मध्यस्थ के
हस्तक्षेप के बिना ही सही
समय पर
भुगतान संभव
हो जाता
है। इसका
उपयोग मातृ
और बाल
कल्याण योजनाओं
के तहत
दवाएं और
पोषण संबंधी
सहायता, टीबी
उन्मूलन कार्यक्रमों,
आयुष्मान भारत
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी
स्कीमों
के तहत
दवाएं और
निदान, उर्वरक
सब्सिडी, इत्यादि
देने की
योजनाओं के
तहत सेवाएं
उपलब्ध कराने
में किया
जा सकता
है। यहां
तक कि
निजी क्षेत्र
भी अपने
कर्मचारी कल्याण
और कॉरपोरेट
सामाजिक दायित्व कार्यक्रमों
के तहत
इन डिजिटल
वाउचर का
उपयोग कर
सकता है।
उत्तर प्रदेश
में अगले
साल होने
वाले विधानसभा
चुनाव को
लेकर बढ़ती
सरगर्मियों के बीच बीजेपी सांसद
रामचंद्र जांगड़ा
ने मुस्लिम
शिल्पकारों
को लेकर
बयान दिया
है। उन्होंने देश
के मुस्लिम
शिल्पकारों
को भगवान
विश्वकर्मा
का वंशज
बताया है।
असम के मुख्यमंत्री
हेमंत बिस्व
सरमा ने
मिजोरम के
सांसद के
खिलाफ दर्ज
एफआईआर को
वापस लेने
का आदेश
दिया है।
उन्होंने कहा
कि यदि
मेरी गिरफ्तारी
से शांति
स्थापित करने
में सहायता
मिलती है
में इसके
लिए तैयार
हूं।
सैटेलाइट मैपिंग के
ज़रिए निकाला
जाएगा असम
और मिजोरम
के बीच
सीमा विवाद
का हल।
वहीं, मिजोरम
के सीएम
जोरमथांगा ने केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
और असम
के मुख्यमंत्री
हिमंत बिस्वा
सरमा से
की बात।
कहा- बातचीत
के माध्यम
से निकाल
लेंगे समाधान।
घाटी में अलगाववादियों
पर और
सख्ती। देश
के ख़िलाफ़
नारेबाजी और
पत्थरबाजी करने वालों को नहीं
मिलेगी सरकारी
नौकरी। पासपोर्ट
भी जारी
नहीं होगा।
राजस्थान में आमागढ़
क़िले को
लेकर विवाद
गहराया। प्रशासन
के आदेश
का उल्लंघन
कर क़िले
पर झंडा
फहराने के
आरोप में
जयपुर से
बीजेपी के
सांसद डॉ.
किरोड़ी लाल
मीणा गिरफ्तार।
मणिपुर में अगले
साल होने
वाले विधानसभा
चुनाव से
पहले राज्य
में कांग्रेस
को बड़ा
झटका लगा
है। कांग्रेस
के पूर्व
प्रदेश अध्यक्ष
गोविनदास कोंथूजाम
ने भाजपा
का दामन
थाम लिया
है।
जम्मू-कश्मीर के
सांबा में
फिर 4 संदिग्ध
ड्रोन दिखाई
दिए हैं।
मीडिया खबरों
के अनुसार
सेना के
कैंप के
पास ये
ड्रोन दिखाई
दिए हैं।
4 अलग-अलग
जगहों पर
ये ड्रोन
दिखाई दिए।
ये ड्रोन
500 मीटर की
ऊंचाई पर
उड़ रहे
थे। इस
बीच सुरक्षा
एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के
लिए अलर्ट
जारी किया
है। आशंका
जताई जा
रही है
कि 15 अगस्त
को पाकिस्तान
से चल
रहे आतंकी
संगठन जम्मू-कश्मीर में
एक बड़े
हमले हमले
को अंजाम
देने की
साजिश रच
रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों
को मिले
इनपुट के
मुताबिक आतंकी
ड्रोन हमले
को अंजाम
दे सकते
हैं। खुफिया
एजेंसियों को अनुसार स्वतंत्रता दिवस
के अवसर
पर आतंकी
जम्मू-कश्मीर
में मौलाना
आजाद स्टेडियम
में हमले
की साजिश
रच रहे
हैं। 27 जून
को जिस
तरह से
जम्मू के
एयरफोर्स स्टेशन
पर ड्रोन
के जरिए
IED से गिराकर
हमला किया
गया था,
वैसा ही
हमला 15 अगस्त
को भी
हो सकता
है। इलाके
में सुरक्षा
को बढ़ा
दिया गया
है।
म्यांमार में इस
साल फ़रवरी
में हुए
तख़्तापलट की अगुआई करने वाले
सेना के
जनरल ने
ख़ुद को
देश का
प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है.
जनरल मिन
आंग व्हाइंग
ने कहा
कि म्यांमार
में आपातकाल
अगस्त 2023 यानी अगले दो साल
के तक
के लिए
बढ़ाया जा
सकता है.
अपने करीब
एक घंटे
लंबे भाषण
में जनरल
आंग ने
‘स्वतंत्र और निष्पक्ष बहुदलीय चुनाव’
कराने का
वादा भी
किया. साथ
ही उन्होंने
यह भी
कहा कि
सेना ने
जिस चुनी
हुई पार्टी
(नेशनल लीग
फ़ॉर डेमोक्रेसी)
को सत्ता
से बेदख़ल
किया वो
‘आतंकवादी’ थी. उन्होंने बेदख़ल की
गई पार्टी
नेशनल लीग
फ़ॉर डेमोक्रेसी
(एनएलडी) के
समर्थकों को
भी ‘उग्रवादी’
बताया. म्यांमार
की सेना
ने तख़्तापलट
कर आंग
सान सू
ची की
अगुआई वाली
पार्टी एनएलडी
की चुनी
हुई सरकार
को सत्ता
से बेदख़ल
कर दिया
था. सू
ची तब
से गिरफ़्तार
हैं और
उन पर
आपराधिक मामले
चल रहे
हैं. म्यांमार
में तख़्तापलट
के बाद
हुए प्रदर्शनों
में सैकड़ों
लोगों की
मौत हुई
थी. इन
प्रदर्शनों में मारे गए कई
लोग स्वास्थ्यकर्मी
थे. इनकी
मौत के
कारण म्यांमार
में स्वास्थ्य
व्यवस्था चरमरा
गई और
कोरोना महामारी
संक्रमण तेज़ी
से फैला.
इलाज के
लिए गए
लोगों को
अस्पताल से
लौटा रही
है सेना.
इन
सबके बावजूद
जनरल आंग
ने ज़ोर
देकर कहा
कि म्यांमार
कि हालत
'स्थिर' है
और वो
चुनाव कराएंगे.
हालाँकि चुनाव
में कौन-कौन सी
पार्टियाँ हिस्सा ले पाएंगी, अभी
यह स्पष्ट
नहीं है.
म्यांमार के
मानवाधिकार कार्यकर्ता आंग क्या मोई
ने बीबीसी
से कहा
कि जनरल
का चुनाव
कराने का
वादा सिर्फ़
एक झूठ
है और
चुनाव नहीं
होने वाले
हैं. उन्होंने
कहा कि
म्यांमार के
लोग ऐसे
वादों पर
भरोसा नहीं
करेंगे. टीवी
पर दिए
अपने भाषण
में जनरल
आंग ने
कहा कि
तख़्तापलट के विरोधियों ने ‘जानबूझकर
कोविड-19 फैलाया.’
उन्होंने कहा
कि उनकी
सरकार की
कोविड रणनीति
को लेकर
सोशल मीडिया
पर फ़ेक
न्यूज़ और
ग़लत जानकारी
फैलाई जा
रही है.
जनरल ने
इसे ‘जैव
आतंकवाद का
हथियार’ बताया.
अपने भाषण
में उन्होंने
ज़्यादा प्याज़
और कपास
उगाने को
कहा और
‘म्यांमार की परंपराओं को नष्ट
करने की
कोशिश करने
वालों’ की
निंदा की.
अमेरिका और ब्रिटेन
ने हाल
में हुए
तेल टैंकर
हमले के
लिए ईरान
को ठहराया
ज़िम्मेदार. हमले में एक ब्रितानी
और एक
रोमानियाई नागरिक की मौत हुई
थी.
वित्त मंत्रालय के
आँकड़ों के
अनुसार जुलाई
महीने (जून
के व्यापार
से) में
एक लाख
करोड़ रुपये
से ज़्यादा
जीएसटी (गुड्स
ऐंड सर्विसेज़
टैक्स) इकट्ठा
किया गया.
उत्तरप्रदेश में डीजीपी
ने मुहर्रम
को लेकर
गाइडलाइन जारी
कर दी
हैं। इस
बार कोरोनावायरस
महामारी को
देखते हुए
जिलो में
मुहर्रम जुलूस
की इजाजत
नहीं दी
गई है।
डीजीपी ने
इसे लेकर
जिलों के
पुलिस अधीक्षकों
को निर्देश
दे दिए
हैं। डीजीपी
ने पुलिस
अधीक्षकों को धर्म गुरुओं से
संवाद बनाने,
सभी महत्वपूर्ण
स्थलों की
चेकिंग करने,
बीट स्तर
पर हालातों
का परीक्षण
कर व्यवस्था
बनाने के
निर्देश दिए
हैं।
भारत और चीन
के बीच
वास्तविक नियंत्रण
रेखा (LAC) पर विश्वास बहाली को
और मजबूत
करने के
लिए उत्तर
सिक्किम सेक्टर
में दोनों
देशों की
सेनाओं के
बीच एक
हॉटलाइन स्थापित
किया गया
है। अधिकारियों
ने रविवार
को इसकी
जानकारी दी।
कोतवाली क्षेत्र के
कानपुर-सागर
राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे 86 पर तेज
रफ्तार ट्रक
ने मजदूरों
से भरी
पिकअप में
जोरदार टक्कर
मार दी।
इस दुर्घटना
में 2 मजदूरों
की मौके
पर ही
दर्दनाक मौत
हो गई
जबकि करीब
11 मजदूर गंभीर
रूप से
घायल हो
गए हैं।
बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर
मुकीत अहमद
की मेरठ
जानी गंगनहर
पर गोली
मारकर हत्या
कर दी
गई। हिस्ट्रीशीटर
के सिर
में गोली
लगी लाश
कार में
पड़ी हुई
मिली है।
घटनास्थल का
मुआयना करने
के बाद
पुलिस का
मानना है
कि कार
में बैठे
किसी साथी
ने ही
सिर में
गोली मारकर
उसकी हत्या
की है।
फिलहाल पुलिस
ने मुकीत
के शव
का पंचनामा
भरकर पोस्टमार्टम
के लिए
भेज दिया
है और
उसकी केस
हिस्ट्री खंगाल
रही है।
मुकीत अहमद
बिजनौर के
कोतवाली देहात
के उमरी
कला गांव
का रहने
वाला हिस्ट्रीशीटर
था। मिली
जानकारी के
मुताबिक उसने
अपराध की
दुनिया में
अटैची चोर
बनकर कदम
रखा था
और वर्तमान
में वह
दिल्ली मौजपुर
के विजय
मोहल्ला में
रहता था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, झारखंड,
पूर्वोत्तर और उत्तर-पश्चिम मध्य
प्रदेश, पूर्वी
राजस्थान और
पूर्वी असम
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई। पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
कोंकण और
गोवा के
कुछ हिस्सों,
बाकी असम,
मेघालय और
नागालैंड और
मणिपुर के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
जम्मू-कश्मीर,
दिल्ली, हरियाणा,
मध्य प्रदेश,
शेष उत्तर
प्रदेश, पूर्वोत्तर
भारत और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात,
दक्षिण मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
गंगीय पश्चिम
बंगाल, ओडिशा,
कर्नाटक, केरल,
लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक
तमिलनाडु के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, मध्य
प्रदेश के
पश्चिमी हिस्सों
और पूर्वी
राजस्थान में
मध्यम से
भारी बारिश
संभव है।
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, नागालैंड
और मणिपुर
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर भारी
हो सकती
है। बिहार,
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली, हरियाणा,
पंजाब, उत्तराखंड,
हिमाचल प्रदेश,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
कोंकण और
गोवा के
कुछ भागों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
जम्मू-कश्मीर,
छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तटीय कर्नाटक,
केरल और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश हो
सकती है।
गुजरात, आंतरिक
कर्नाटक और
तमिलनाडु के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
Shah speaks to Himanta, Zoramthanga on Mizoram-Assam border
tension
Pegasus issue: SC to hear on Aug 5 pleas seeking probe into
snooping allegations
BJP will return to power in UP with massive majority: Shah
Cong 'James Bond of spying' when in govt; Pegasus a
'fabricated issue': Naqvi
Former Manipur Congress chief joins BJP
ISRO to take cooperation with European, Israeli space
agencies to higher orbit
Sindhu India's pride, one of our most outstanding Olympians:
PM Modi
K'taka CM Bommai congratulates shuttler Sindhu for winning
bronze medal in Olympics
Health Minister Mandaviya hits back at Rahul Gandhi for
questioning vaccine availability
Sensational Sindhu tames China's Bing Jiao to secure second
successive Olympic medal
India's entry into Olympic semifinals after 49 years makes
fans fall in love with hockey again
Indian and Chinese armies set up hotline for Sikkim sector
Delhi reports 85 COVID-19 cases, 1 death
Doors of SP open to all small parties for 2022 UP polls:
Akhilesh Yadav
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें