शरणार्थियों की मदद- प्रवासी संकट


 

अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो शहरों असादाबाद और काबुल के पश्तूनिस्तान चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे लोगों पर तालिबान ने चलाई गोलियां। कई लोगों की मौत। तालिबान के विरोध में सड़कों पर उतर रहे लोग। इस बीच, अमेरिका ने अफगानिस्तान के साथ रद्द किए हथियारों के सभी सौदे। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आंच अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में भी आंच पहुंच गई है। तालिबानी पूर्व खिलाड़ी के साथ एसीबी के दफ्तर में एके-47 के साथ नजर आए हैं. दुखद खुलासा..अमेरिकी जहाज से गिरने वालों में एक युवा फुटबॉलर भी था. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जबसे आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा हुआ है, तबसे वहां हर जगह खौफनाक मंजर देखने को मिल रहे हैं। देश छोड़कर भागने के लिए प्रयासरत अफगानी नागरिक किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा बयान दिया है। बाइडन ने कहा है कि वहां से सैनिकों की वापसी के बाद अराजकता का माहौल बनना तय था। इस बीच, अमेरिका, भारत और अन्य देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि अफगानिस्तान में समावेशी सरकार की जरूरत है और यहां आतंक के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

अफगानिस्तान में राजधानी काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर जाने के बाद अमरुल्लाह सालेह ने गुरुवार को तालिबान के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी आगाह किया।

अफगानिस्तान में जैश, लश्कर के आतंकी खुलेआम कर रहे ऑपरेटउन्होंने कहा-हमारे बिल्कुल पड़ोस में ISIL-Khorasan (ISIL-K) इस वक्त लगातार अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान में हुए घटनाक्रम ने इसके क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभावों के मद्देनजर दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है।

केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 21,116 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,46,121 हो गई जबकि 197 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,246 पर पहुंच गई। वहीं आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,501 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,98,603 हो गई है। वहीं महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,696 हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

 अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने के लिए नाटो ने विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाई है।

 पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी को गिरफ्तार किया है।

सितंबर या अक्टूबर तक सकती है 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन। आईसीएमआर-एनआईवी की डायरेक्टर डॉ प्रिया अब्राहम ने कहा, 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए चल रहा है कोवैक्सिन का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल। जल्द ही आएंगे नतीजे। उधर, सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में कहा, देश में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने वक्त पर नहीं ली वैक्सीन की दूसरी डोज।

पाकिस्तान के बहवलनगर में शिया मुसलमानों के जुलूस में बम धमाका। सात साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत। 50 से अधिक घायल। एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित। बोले, दो खेलों को गोद लेगी सरकार। 10 साल तक किया जाएगा पोषण। मेजर ध्यानचंद के नाम बनाया जाएगा खेल विश्वविद्यालय।

रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक को दी बड़ी राहत। अब बैंक जारी कर पाएगा नए क्रेडिट कार्ड। डिजिटल सेवाओं में गड़बड़ी के चलते पिछले साल दिसंबर में लगी थी पाबंदी। हालांकि, अभी बैंक को कोई नई डिजिटल सेवा शुरू करने की इजाजत नहीं।

 नैशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने NEET-PG के लिए ओपन की रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो। एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले कैंडिडेट्स भर सकेंगे फॉर्म। वहीं, फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स को मिलेगा करेक्शन का मौका।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान मसले पर भारत की बात रखी। इस मंच पर एक बड़ी महत्वपूर्ण बात उन्होंने की। उन्होंने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि कोरोना को लेकर जो सच है वो आतंकवाद को लेकर और ज्यादा सच है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (19 अगस्त) वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 7301 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश करने के बाद आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (19 अगस्त) को यूएनएससी में आतंकवाद के चलते अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरों पर ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि दुनिया परसों आतंकवाद के पीड़ितों के लिए स्मरण और श्रद्धांजलि का चौथा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाएगी।

अफगानिस्तान में लश्कर और जैश के ठिकाने बन रहे हैं। पूर्वी और दक्षिणी अफगानिस्तान में आतंकी ठिकाने बनाए जा रहे हैं। लश्कर और जैश जैसे संगठन मिल कर आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। पाकिस्तान का नया आतंक अड्डा बन रहा अफगानिस्तान.

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद कथित हिंसा के मामले में हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में सीबीआई जांच के आदेश के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता सरकार पर निशाना साधा।

बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच विवाद काफी गहरा गया है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे है। जगदानंद सिंह ने कहा कि कौन हैं तेज प्रताप? तो तेजप्रताप ने इस पर जवाब दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल होंगे।

फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अब कथित तौर पर इसी तरह के अपडेट पर काम कर रहा है, जिसमें 90 दिनों के बाद आपके मैसेज खुद गायब हो जाएंगे। लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन ने कहा कि यह एक बार मैसेज को देखने पर काम कर रहा है जो सिर्फ एक बार देखे जाने के बाद मैसेज गायब हो जाएंगे।

गुजरात हाई कोर्ट ने लव जिहाद पर बड़ा फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने लव जिहाद कानून की कई धाराओं पर रोक लगा दी है। याचिका में कहा गया है कि लव जिहाद कानून की धारा 3, 4, 5 और 6 से संविधान से मिले धर्म को चुनने और अपनी मर्जी से शादी करने के अधिकार का हनन होता है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गुरुवार को सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अफगानिस्तान के छात्रों की प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षा की गुहार, परिवार के लिए भारत के वीजा की अपील.

मेसी के आंसू बिकेंगे करोड़ों में, रोते वक् जिस टिशू से पोछी थीं आंखें उसकी होगी नीलामी.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़, सूबेदार रामसिंह शहीद.

अमेरिकी संसद के बाहर विस्फोटकों से लदे ट्रक की खबर, पुलिस ने इमारतों को कराया खाली.

गुजरात के जामनगर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता,

अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद बड़ी संख्या में अफगान नागरिक देश से बाहर जाने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों में सक्रिय पाकिस्तानी मानव तस्करों के कारोबार में खासी वृद्धि हुई है।

ओडिशा के पुरी जिले में एक प्राचीन मंदिर के अवशेष नदी के किनारे बिखरे हुए मिले हैं। देखने पर यह 13वीं-14वीं शताब्दी या उससे भी पहले के प्रतीत होते हैं।

दुनिया के कई नेताओं ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने को बेताब लोगों की मदद करने का वादा किया है. लेकिन, ऐसा लगता है कि उनकी मदद बढ़ने की बजाए उनकी राह में रूकावटें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि शरणार्थियों की मदद के लिए इस समय दुनिया में क्या हो रहा है? सवाल यह भी उठता है कि कहीं अब अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संकट तो नहीं मंडरा रहा है? सतह पर देखें तो अभी अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की सबसे व्यस्त सीमा पर स्थिति लगभग सामान्य-सी दिख रही है. लेकिन ज़रा ग़ौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि अब कितना कुछ बदल गया है. कुछ दिन पहले, घबराए हुए सैकड़ों अफ़ग़ान सीमावर्ती शहर तोर्ख़म में इकट्ठा हुए थे. लेकिन केवल व्यापारियों या वैध यात्रा दस्तावेज़ों वाले लोगों को ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है.  यूएनएचसीआर के अनुसार, ईरान में अभी क़रीब 7,80,000 अफ़ग़ान वैध रूप से रहे हैं. ईरान ने अब सीमा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी अफ़ग़ान को अपने देश में आने दें. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने ईरान से लगती अपनी सीमा पर एक दीवार खड़ी करने का वादा किया है. तुर्की में इस समय सीरिया के 36 लाख पंजीकृत शरणार्थियों के साथ दूसरे देशों के भी 3.2 लाख शरणार्थी रह रहे हैं. वह लंबे समय से ईरान के ज़रिए अपने देश में आने वाले अफ़ग़ान प्रवासियों की संभावित लहर से परेशान है.

इस बीच, अमेरिका और यूरोपीय देश पिछले 20 साल के सैन्य अभियान के दौरान अपने साथ काम कर चुके अफ़ग़ानिस्तान के हजारों इंटरप्रेटर और अन्य स्टाफ़ को वहां से निकाल रहे हैं.  इसके लिए अमेरिका ने 26 हज़ार से अधिक विशेष आप्रवासी वीज़ा (एसआईवी) जारी किया है ताकि उनके काम चुके लोगों और उनके परिवार वालों को अमेरिका ले जाया जा सके. यूएनएचसीआर के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में ही क़रीब 30 लाख लोग विस्थापित हैं. उन्हें तत्काल मदद की आवश्यकता है, अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी सैन्य विमानों ने पिछले 24 घंटों में क़रीब दो हज़ार लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से निकाला है. हालांकि उन्होंने कहा कि तालिबान अपने सार्वजनिक बयानों के विपरीत देश से बाहर जाने वाले अफ़ग़ानों को एयरपोर्ट तक पहुंचने से रोक रहा है. अमेरिका के अनुरोध पर युगांडा भी 2,000 अफ़ग़ानियों को अपने यहां शरण देने पर सहमत हो गया है. इस बीच, कनाडा ने घोषणा की है कि तालिबान के प्रतिशोध से लोगों को बचाने के लिए वह 20 हज़ार महिला नेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को शरण देगा. ब्रिटेन ने भी पांच साल के दौरान 20 हज़ार लोगों को अपने यहां बसाने का वादा किया है. इसके तहत पहले 5,000 शरणार्थियों के इस साल आने की उम्मीद है. बुधवार को उज़्बेकिस्तान से अफ़ग़ान शरणार्थियों को लेकर आने वाली पहली फ़्लाइट जर्मनी पहुंची. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि 10,000 लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से निकालने की आवश्यकता होगी. इन लोगों में अफ़ग़ानों के साथ जर्मन लोगों के साथ काम करने वाले लोग, मानवाधिकार कार्यकर्ता, वकील और ख़तरे में पड़े अन्य लोग शामिल हैं. वहीं यूरोपीय संघ के नेताओं ने चिंता जताई है कि अफ़ग़ानिस्तान की ताज़ा स्थिति के बाद यूरोप में बड़ा प्रवासी संकट सकता है. अफ़ग़ान संकट पर पश्चिमी देशों के रुख़ ने पहले ही इस आलोचना को जन्म दे दिया कि ऐसे देश जोख़िम के वक़्त अफ़ग़ानों की पर्याप्त मदद नहीं कर रहे. हालांकि फ़िलिपो ग्रांडी ने स्वीकार किया है कि ये दोनों देश लंबे समय से अफ़ग़ानों के लिए एक आश्रय स्थल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शरणार्थी समस्या से निपटने के लिए इन देशों को आगे शायद ख़ासी वित्तीय और रसद की जरूरत पड़ेगी. लंबी अवधि के दौरान इस संकट को दूर करने के लिए एक बड़े पुनर्वास कार्यक्रम की आवश्यकता हो सकती है.  शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) फ़िलिपो ग्रांडी ने संदेह जताया है कि कोई प्रवासी संकट खड़ा होगाअफ़ग़ानिस्तान में आए भूचाल के बावजूद हालात को शांत करने के लिए काम जारी रखने वाली मानवतावादी संस्थाओं की मदद करना बहुत ज़रूरी है क्योंकि ज़्यादातर लोगों के लिए यही प्रयास एकमात्र सहारा होगा.

पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी गुजरात के शेष हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के हिस्से, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों,मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, तेलंगाना के शेष हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।



Over 50-cr samples tested for COVID-19 in India till now: ICMR

COVID-19: India logs 36,401 new cases

Army JCO killed in encounter with terrorists in J-K's Rajouri

EAM Jaishankar and UK counterpart Raab agree to work together on Afghanistan

BRICS signs deal on cooperation in remote sensing satellite data sharing

Restrictions imposed in Srinagar locality to thwart Muharram processions

Calcutta HC order gives message that anarchy has no place in country: BJP

COVID-19 still hanging over people's heads like sword: Maha CM

Over 3.86 crore people didn't get 2nd dose of Covid vaccines within stipulated time: Govt

Pawar, some CMs likely at Sonia Gandhi's meeting for common Oppn  strategy against govt

All-party Bihar delegation to meet PM on Aug 23 to discuss caste-based census

Bengal post-poll violence: Cal HC orders CBI probe into murder, rape cases; forms SIT for other offences

No special allegation, insufficient material against Tharoor, says court discharging him in wife's death case

MHA recommends preliminary enquiry by CBI into procurement of 1,000 buses by Delhi govt

India's national security challenges becoming complex: Rajnath

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर