अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मुहिम
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रमुख वैज्ञानिक का कहना है कि ऐसा लगता है कि भारत में कोविड-19 दायरा क्षेत्रीय हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही। उन्हें मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया
। देर रात तक उन्हें जमानत मिल गई । बीस साल में पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री की
हुई गिरफ्तारी। बीजेपी ने गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक। महाड में उनके खिलाफ भारतीय
दंड संहिता की धारा 189 (लोकसेवक को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने) और धारा 504 (शांति
भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) तथा धारा 505 (सार्वजनिक तौर पर शरारत से संबंधित
बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया। राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके
पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल
हुए हैं। राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जनआशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘‘यह शर्मनाक है
कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह
पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़
मारता।’
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने
1 जुलाई से
11 फीसद की
बढ़ी दर
से महंगाई
भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) देने
के प्रस्ताव
को मंजूरी
दे दी
है. 28 लाख
कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात,महंगाई भत्ता
देने के
प्रस्ताव को
मिली मंजूरी
प्रदेश सरकारी
कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी
सरकार ने
बड़ा तोहफा
दिया है।
राज्य सरकार
ने महंगाई
भत्ता व
महंगाई राहत
11 प्रतिशत बढ़ी दर से देने
का शासनादेश
योगी सरकार
ने जारी
कर दिया
है। इसके
आदेश के
बाद महंगाई
भत्ता अब
28 प्रतिशत मिलना तय हो गया
है। करीब
16 लाख राज्य
कर्मचारियों व शिक्षकों को बढ़ी
दर से
महंगाई भत्ते
का लाभ
मिलेगा। 12 लाख पेंशनर्स को भी
बढ़ी दर
से महंगाई
राहत मिलेगी।
वित्त विभाग
की अपर
मुख्य सचिव
एस. राधा
चौहान ने
महंगाई भत्ता
व महंगाई
राहत बढ़े
दर से
1 जुलाई 2021 से दिए जाने का
शासनादेश जारी
किया है।.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के
सीईओ एवं
एमडी सुधीर
कुमार मिश्र
ने यूपी
के डिफेंस
कॉरिडोर में
ब्रह्मोस मिसाइल
बनाने के
लिए 200 एकड़
भूमि उपलब्ध
कराने का
आग्रह किया
है।
तालिबान ने अफगानिस्तान के नागरिकों
के एयरपोर्ट जाने पर रोक लगा दी है। सिर्फ विदेशियों को एयरपोर्ट जाने की इजाजत है।
इसके अलावा अमेरिका से भी कहा है कि वो 31 अगस्त तक लोगों को निकालने की प्रक्रिया
पूरी कर ले। अफगानिस्तान के हालात बिगड़ते
ही जा
रहे हैं,
"सवाल पब्लिक का" में अफगानिस्तान
से लौटे
नागरिकों से
जुड़े विभिन्न
पहलुओं पर
आज के
शो में
बात होगी.CAA
क्यों और
कितना जरूरी
?
अफगानिस्तान संकट को लेकर दुनिया
के देशों की बैठकें जारी हैं। जी-7 के नेताओं ने तालिबान के साथ बातचीत के लिए एक रोडमैप
बनाने पर सहमत हुए हैं। दूसरी ओर तालिबान के वरिष्ठ नेता काबुल में चीन के राजदूत से
मिले हैं। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक,
तालिबानी नेता
मुल्ला गनी
बरादर से
काबुल में
मिले अमेरिकी
खुफिया एजेंसी
सीआईए के
डायरेक्टर। इससे पहले तालिबान ने
अमेरिका को
दी थी
खुली धमकी।
कहा था,
तय वक्त
पर अफगानिस्तान
से सैनिक
न हटाए
तो भुगतना
पड़ेगा परिणाम।
अमेरिका और तालिबान
के बीच
'कुछ' तो
चल रहा
है। इस
बीच, पंजशीर
इलाके में
तालिबान और
अहमद मसूद
के लड़ाकों
के बीच
भीषण संघर्ष
जारी है,
उसी बीच
अमेरिकी खुफिया
एजेंसी सीआईए
के चीफ
विलियम बर्न्स
ने तालिबान
के वरिष्ठ
नेता मुल्ला
अब्दुल गनी
बरादर से
मुलकात की
है। इस
मुलाकात को
लेकर तरह-तरह की
अटकलें लगाई
जा रही
हैं। दूसरी
ओर, पंजशीर
इलाके में
जारी जंग
के में
पंजशीर के
लड़ाके पहाड़ों
के ऊपर
होने के
कारण तालिबान
पर भारी
पड़ते दिख
रहे हैं।
हालांकि तालिबानी
लड़ाके भी
जमकर फायरिंग
कर रहे
हैं। इस
बीच, तालिबान
ने दावा
किया है
कि वे
पंजशीर की
कई अहम
चौकियों तक
पहुंच गए
हैं। पंजशीर
की मोबाइल
कनेक्टिविटी भी काट दी गई
है। अफगानिस्तान
में जारी
घटनाक्रम के
बीच अमेरिकी
खुफिया एजेंसी
CIA के निदेशक
विलियम बर्न्स
और तालिबान
नेता मुल्ला
बरादर के
बीच काबुल
में हुई
मुलाकात को
काफी महत्वपूर्ण
माना जा
रहा है।
वॉशिंगटन पोस्ट
के हवाले
से यह
खबर मीडिया
में चल
रही है।
उल्लेखनीय तालिबान ने अमेरिका को
धमकी दी
है कि
वह 31 अगस्त
तक अफगानिस्तान
से अपने
सैनिकों को
हटा ले।
ऐसा भी
माना जा
रहा है
कि चूंकि
अमेरिका 31 अगस्त तक अपने सैनिकों
को नहीं
हटा सकता,
इसलिए दोनों
के बीच
यह मुलाकात
हुई है।
कई यूरोपीय
देशों ने
भी अमेरिका
से अपने
देशों के
नागरिक को
अफगानिस्तान से निकालने की अपील
की है।
ब्रिटेन और
फ्रांस जैसे
देशों ने
भी कहा
है कि
अपने लोगों
को अफगानिस्तान
से बाहर
निकालने के
लिए और
समय की
जरूरत है।
PM मोदी ने रूसी
राष्ट्रपति पुतिन के साथ अफगानिस्तान
के ताजा
हालात पर
की चर्चा,
45 मिनट तक
हुई बातचीत.
भारत ने मंगलवार
को कहा
कि अफगानिस्तान
की मौजूदा
स्थिति उसके
लिए 'गंभीर
चिंता' का
विषय है
और उसे
उम्मीद है
कि यह
पड़ोसियों के लिए चुनौती नहीं
बनेगी तथा
लश्कर-ए-तैयबा और
जैश-ए-मोहम्मद जैसे
आतंकवादी समूह
द्वारा देश
का उपयोग
नहीं किया
जाएगा।
उज्जवला योजना 1.0 के
अंतर्गत प्रदेश
में 01 करोड़
47 लाख एलपीजी
कनेक्शन दिए
गए हैं,
जो कि
सम्पूर्ण देश
में सर्वाधिक
मुफ्त एलपीजी
कनेक्शन है।
यूपी सीएम
योगी आदित्यनाथ
25 अगस्त राज्य
में उज्ज्वला
2.0 का औपचारिक
शुभारंभ करेंगे
यूपी के पूर्व
सीएम कल्याण
सिंह को
'श्रद्धांजलि' देने नहीं आने को
लेकर ओबीसी
नेताओं के
निशाने पर
अखिलेश प्रियंका
गांधी आ
गए हैं,
भाजपा ने
इसे लेकर
तंज कसा
है। OBC नेताओं
ने की
आलोचना.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया
नायडू ने
लोगों से
अच्छा स्वास्थ्य
बनाए रखने
के लिए
‘जंकफूड’ को
छोड़ने एवं
पारंपरिक भारतीय
खान-पान
का पालन
करने की
अपील की।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली
के छावला
इलाके में
एक रेस्तरां
में 18 वर्षीय
युवक की गोली मारकर हत्या
कर दी।
पुलिस ने
मंगलवार को
यह जानकारी
दी। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक
की पहचान
बवाना जे
जे कॉलोनी
के रहने
वाले अमन
उर्फ गुलाम
सबीर के
रूप में
की गयी
है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
29 अगस्त को
उत्तर प्रदेश
के अयोध्या
जाएंगे। राष्ट्रपति
विशेष प्रेसिडेंशियल
ट्रेन से
लखनऊ से
अयोध्या तक
की यात्रा
करेंगे।
पंजाब में 2022 में
होने वाले
विधानसभा चुनाव
से पहले
सत्तारूढ़ कांग्रेस में सिर फुटव्वल
शुरू हो
गई है।
नवजोतसिंह सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष
बनने के
बाद कैप्टन
अमरिंदर सिंह
को मुख्यमंत्री पद
से हटाने
की मुहिम
तेज हो
गई है।
ताजा मामले
में पंजाब
के 4 कैबिनेट
मंत्रियों और कई अन्य विधायकों
ने अपने
ही 'कैप्टन'
के खिलाफ
बगावती झंडा
उठा लिया
है। बागियों
का कहना
है कि
उन्हें अमरिंदर
सिंह पर
विश्वास नहीं
है। क्योंकि
उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में
जनता से
किए गए
वादों को
पूरा नहीं
किया है।
जिन 4 मंत्रियों
ने अमरिंदर
के खिलाफ
मुहिम शुरू
की है,
उनमें तृप्त
राजिंदर सिंह
बाजवा, सुखबिंदर
सिंह सरकारिया,
सुखजिंदर सिंह
रंधावा और
चरणजीत सिंह
चन्नी शामिल
हैं। इनके
अलावा करीब
24 विधायक भी ऐसे हैं, जिन्होंने
बाजवा के
आवास पर
मुलाकात की
थी। बताया
जा रहा
है कि
रंधावा के
घर भी
बागियों ने
बैठक की
थी। वहीं,
बाजवा ने
कहा है
कि राज्य
में मुख्यमंत्री को
बदलने की
जरूरत है।
उन्होंने कहा
कि वे
कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया गांधी
से मुलाकात
का समय
मांगेंगे और
उन्हें राज्य
की स्थिति
से अवगत
कराएंगे। दूसरी
ओर चरणजीत
चन्नी का
कहना है
कि कई
विधायक इस
बात को
लेकर चिंतित
है कि
2017 के विधानसभा
चुनावों से
पहले कांग्रेस
द्वारा किए
गए वादों
को अभी
तक पूरा
नहीं किया
गया है।
उन्होंने कहा
कि हमें
विश्वास नहीं
है कि
इन मुद्दों
का अब
कोई समाधान
होगा। बाजवा
ने कहा
कि कांग्रेस
को पंजाब
में मुख्यमंत्री बदलना
चाहिए, अन्यथा
विधानसभा चुनाव
में पार्टी
के लिए
मुश्किल हो
सकती है।
इस बीच,
यह भी
खबर है
कि कैप्टन
विरोधी मंत्री
और विधायक
जल्द ही
देहरादून में
कांग्रेस के
पंजाब मामलों
के प्रभारी
और उत्तराखंड
के पूर्व
मुख्यमंत्री
हरीश रावत
से मुलाकात
कर सकते
हैं। इन
वादों में
2015 में धार्मिक
ग्रंथ की
बेअदबी के
मामलों में
न्याय में
देरी, मादक
पदार्थ रैकेट
में शामिल
बड़े लोगों
को पकड़ना
और बिजली
खरीद समझौतों
को रद्द
करना शामिल
है। उन्होंने
कहा कि
बाजवा, सरकारिया,
रंधावा और
पंजाब कांग्रेस
महासचिव परगट
सिंह पार्टी
आलाकमान से
मुलाकात करेंगे।ये
पांचों अमरिंदर
सिंह के
विरोधी माने
जाते हैं।
यह बैठक
पंजाब कांग्रेस
प्रमुख नवजोत
सिंह सिद्धू
के दो
सलाहकारों द्वारा कश्मीर और पाकिस्तान
जैसे संवेदनशील
मुद्दों पर
विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए
की गई
कड़ी आलोचना
के बीच
हुई। हालांकि,
सिद्धू बैठक
में मौजूद
नहीं थे।
चन्नी ने
कहा कि
कई विधायक
2017 के विधानसभा
चुनावों से
पहले कांग्रेस
द्वारा किए
गए उन
वादों को
लेकर चिंतित
हैं जिन्हें
अभी तक
पूरा नहीं
किया गया
है। चन्नी
ने कहा
कि हमारे
मुद्दे हल
नहीं हो
रहे हैं।
हमें अब
विश्वास नहीं
है कि
इन मुद्दों
का समाधान
किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि
कोटकपूरा पुलिस
गोलीबारी की
घटना में
एसआईटी द्वारा
पूर्व मुख्यमंत्री
प्रकाश सिंह
बादल और
शिरोमणि अकाली
दल (शिअद)
प्रमुख सुखबीर
सिंह बादल
से पूछताछ
के बाद
कुछ नहीं
हुआ। चन्नी
ने कहा,
‘‘आज स्थिति
ऐसी है
कि मुख्यमंत्री
(अमरिंदर सिंह)
के साथ
हमारे मुद्दों
का समाधान
नहीं हो
रहा है
और इसलिए
हम पार्टी
आलाकमान से
मिलने जा
रहे हैं।’’
यह पूछे
जाने पर
कि क्या
मुख्यमंत्री को हटाने का प्रयास
किया जा
रहा है,
बाजवा ने
कहा कि
यह प्रयास
नहीं बल्कि
लोगों की
मांग है।
मुख्यमंत्री के नए चेहरे पर
एक सवाल
के जवाब
में बाजवा
ने कहा
कि फैसला
पार्टी आलाकमान
द्वारा लिया
जाएगा। उन्होंने
दावा किया
कि पंजाब
में एक
धारणा बन
गई है
कि अमरिंदर
सिंह और
शिरोमणि अकाली
दल की
एक-दूसरे
के साथ
‘मिलीभगत’ है और इसने कांग्रेस
की प्रतिष्ठा
को ‘ठेस’
पहुंचायी है।
कैबिनेट में
संभावित फेरबदल
के सवाल
पर रंधावा
ने कहा
कि उन्हें
किसी पद
का लालच
नहीं हैं
और केवल
चुनाव से
पहले लोगों
से किए
गए वादों
को पूरा
करना चाहते
हैं।
भारत में लगातार
कम हो
रहे कोरोना
केसों के
बावजूद सऊदी
अरब अमीरात
ने भारत
से आने
वाले यात्रियों
के लिए
अस्थाई तौर
पर रोकी
वीजा ऑन
अराइवल की
सुविधा।
16 अगस्त को राजधानी
दिल्ली में
सुप्रीम कोर्ट
के सामने
खुद को
आग लगाने
वाली युवती
ने भी
तोड़ा दम।
21 अगस्त को
युवती के
साथ खुद
को आग
लगाने वाले
युवक की
हो गई
थी मौत।
युवती ने
यूपी से
बसपा सांसद
अतुल राय
पर लगाया
था दुष्कर्म
का आरोप।
लैप्स पॉलिसीज के
रिवाइवल के
लिए विशेष
अभियान चला
रही है
LIC। इसमें
1 लाख रुपये
तक के
प्रीमियम पर
लेट फीस
में 20 फीसदी
मिलेगी छूट।
22 अक्टूबर तक जारी रहेगा अभियान।
भाजपा दिवंगत पूर्व
मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियों
की कलश
यात्रा निकालेगी।
सिंह की
अस्थियां काशी,
प्रयागराज और अयोध्या की सरयू
नदी में
विसर्जित की
जाएंगी।
आतंकवादियों की पनाहगाह
है पाकिस्तान,
BRICS में भारत ने साधा निशाना.
एनएमपी मामले में
राहुल गांधी
के बयान
के बाद
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ने कांग्रेस
नेता पर
पलटवार किया
है। उन्होंने
कहा कि
कांग्रेस के
शासन के
दौरान हुए
निजीकरण के
दौरान क्या
यूपीए सरकार
और उसको
चलाने वाली
उनकी माताजी
देश बेच
रही थीं?
जम्मू-कश्मीर में
इस साल
100 आतंकवादी मार गिराए.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तर
प्रदेश विशेषकर
राज्य के
उत्तरी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। बिहार,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, असम,
मेघालय और
तेलंगाना, रायलसीमा और अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। पूर्वोत्तर
भारत, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, विदर्भ,
दक्षिण छत्तीसगढ़,
तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और झारखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली एनसीआर,
गुजरात, पश्चिम
एमपी, कोंकण
और गोवा
और केरल
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की तलहटी,
बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय
और अरुणाचल
प्रदेश में
भारी बारिश
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है। पूर्वोत्तर
भारत, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
शेष उत्तर
प्रदेश, हिमाचल
प्रदेश, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
झारखंड, केरल
और तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश होने
की संभावना
है। तेलंगाना,
ओडिशा, गुजरात
के कुछ
हिस्सों, महाराष्ट्र
और कर्नाटक
में हल्की
बारिश संभव
है।
Plea challenging Asthana's appointment as Delhi Police chief
filed in SC: HC informed
Delhi records 39 new COVID-19 cases, zero death
Nashik top cop issues orders for immediate arrest of Narayan
Rane over remarks against Maha CM
Rane's arrest violative of constitutional values: Nadda
3 copies of Sikh scripture, 44 Afghan Sikhs flown in from
Afghanistan
RSS workers being sent to UP villages to create trouble at
election booths: Akhilesh
UP Police gives clean to AAP MP Sanjay Singh, two others in
hate speech case
Narayan Rane approaches HC against FIRs; seeks protection
from arrest
Would have slapped Uddhav: Narayan Rane; remarks draw Shiv
Sena's ire
5.1 magnitude quake in Bay of Bengal; tremors felt in TN, AP
India logs 25,467 new COVID-19 cases
Modi govt in process of selling India's 'crown jewels' built
with public money: Rahul
India's evacuation mission from Afghanistan named
"Operation Devi Shakti"
37K beds with 12K for ICUs being set up to tackle 3rd Covid
wave: Jain
SC asks CBI to verify medical condition of former Congress
leader Sajjan Kumar jailed in 1984 riots case
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें