आजादी का अमृत महोत्सव' के पोस्टर पर विवाद

 

 देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 46 हजार 759 नए मामले। 509 की हुई मौत। इस बीच केरल सरकार सोमवार से राज्य में लगा रही नाइट कर्फ्यू। उधर, श्रीलंका ने भारत के लिए खोली अपनी सीमा। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीय पर्यटक अब सिर्फ निगेटिन आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखा कर सकेंगे यात्रा।

ब्रिटेन के राजदूत ने अफगानिस्तान से कहा, गया है एयरलिफ्ट बंद करने का वक्त। पिछले दो हफ्तों में ब्रिटेन ने लगभग 15 हजार अफगान और ब्रिटिश नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला। तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के ज्यादातर हिस्से को किया सील। एयरपोर्ट के आसपास तैनात की लड़ाकों की बड़ी फौज।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट से विदा होती एक महिला पत्रकार वहीदा रो पड़ीं. आंसुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा जिसमें तैर रहे तमाम सवालों के जवाब किसी के पास नहीं थे.

अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल स्थित हामिद करजई हवाई अड्डे से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान के हालात मुश्किल, चुनौतियां बहुत हैं : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी दौरे पर,  आज अयोध्या में 'जन-जन के राम' रामायण कॉन्कलेव का शुभारंभ करने वाले हैं।

इसके अलावा आज जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नजदीकी सहयोगी गैंगस्टर फहीम मचमच की कोविड-19 से पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को कराची के एक निजी अस्पताल में 51 वर्षीय मचमच की मौत हो गई।

अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्से पर तालिबान का कब्जा है, हालांकि पंजशीर घाटी उनके कब्जे से दूर है लेकिन अब तालिबान का दावा है कि उसके लड़ाके घाटी में दाखिल हो चुके हैं लेकिन अहमद मसूद के लड़ाके तालिबानी दावे को गलत बता रहे हैं।

हरियाणा के करनाल में पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए किसान सड़कों पर उतर आए। कई जगह किए रास्ते बंद। बता दें कि किसानों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले को रोकने का किया था प्रयास, दिखाए थे काले झंडे। जिसके बाद पुलिस ने किसानों को खदेड़ा और लाठीचार्ज किया। हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज, खट्टर बोले- पुलिस पर पथराव करेंगे तो कार्रवाई तो होगी.

वसुंधरा राजे के अनुसार सबसे बड़ा सूरतगढ़ सुपर थर्मल बिजली संयंत्र ठप हो गया है। वहां कोयले की आपूर्ति नहीं होने के कारण 250-250 मेगावाट की सभी छह इकाइयां बंद हो गई हैं। राजस्थान में बिजली संकट गहराया.

प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहतसबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीनके मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है। यूपी ने कायम की मिसाल, कोविड-19 वैक्सीनेशन "7 करोड़" के पार.

बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के यहां स्थित घर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने दी। एक अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की एक टीम ने शाम में कोहली के घर पर छापा मारा था और बाद में उन्हें दक्षिण मुंबई स्थित एजेंसी के कार्यालय ले जाया गया, क्योंकि उनके घर से कुछ नशीला पदार्थ मिला था। उन्होंने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।कोहली ने अन्य फिल्मों के अलावा सलमान खान अभिनीत फिल्मप्रेम रतन धन पायोमें अभिनय किया है और वह टेलीविजन रियलिटी शोबिग बॉसके प्रतियोगी भी रह चुके हैं। कोहली के खिलाफ यह कार्रवाई एक दिन पहले यहां केंद्रीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी द्वारा टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित की गिरफ्तारी के बाद की गई।

झारखंड में ईसाई मिशनरियां किस तरह से हिंदुओं का धर्मांतरण कराने के लिए प्रलोभन देने का मामला सामने आया है। कैमरे पर सच आया सामने.

रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में बनाए गए एसी इकोनॉमी कोच को देश में पहली बार प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जा रहा है इस ट्रेन में एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे।

नए रूप में जलियांवाला बाग स्मारक देश को समर्पित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जलियांवाला बाग के बाद जो परिवर्तन हुए उसे समझना भी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख गुरुओं की शिक्षाओं का ज़िक्र करते हुए कहा है कि भारत अफ़ग़ानिस्तान से सिर्फ़ लोगों को ही नहीं बल्कि पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को भी लेकर आया है.

शिफ्टिंग सैंड ड्यून्स से होने वाली परेशानी से पार पाने के लिए अब बीएसएफ बॉर्डर पर गहरी जड़ों वाली घास लगाएगी। इसका दो मकसद कि सैंड ड्यून्स ना बन सके और दुश्मन अपने आपको छिपा ना सकें।

दिल्ली कैंट के नांगल इलाके में बच्ची के साथ रेप और हत्या मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया.

भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में शनिवार को गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया।

केरल में 31 हजार से ज्यादा Corona केस, सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू.

मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के करीबी पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में वे अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा, अभयजी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड.

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) द्वारा जारी 'आजादी का अमृत महोत्सव' के पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया. पोस्टर पर नेहरू की तस्वीर होने को लेकर कई कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आईसीएचआर की वेबसाइट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है. इसमें एक पोस्टर पर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, बीआर आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन मालवीय और वीर सावरकर की तस्वीरें हैं. लेकिन इस पोस्टर में नेहरू की तस्वीर नहीं है.

अगले हफ्ते हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, विधान परिषद में इन चार के नामों पर मुहर लगने के आसार

1200 रुपए में बना रहे थे फर्जी आयुष्मान कार्ड, एसडीएम ने मारा छापा, सात गिरफ्तार, ग्राम प्रधान फरार

दुकान से घर जा रहे सगे सर्राफ भाइयों को बदमाशों ने मारी गोली, नकदी-जेवर लूटे, सीएचसी में भर्ती

मायावती सितंबर से करेंगी चुनावी अभियान की शुरुआत, जानिए बसपा की पूरी प्लानिंग

बिकरू कांड: विकास दुबे कानपुर वाला फिल्म को यूट्यूब पर मिले 50 लाख व्यूज

यूपी: शराब के नशे में रोमियाे बने दो सिपाही, लड़की को छेड़ा, दारोगा ने रोका तो बोले-धौंस मत दिखाओ हम भी वर्दी वाले हैं

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, शेष उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पूर्वी और दक्षिणपूर्व राजस्थान, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली और गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है।



Ensure no large gathering during coming festival season: MHA to states

Cardiac trouble due to post-Covid complications: Gehlot

Punjab Cong crisis: Harish Rawat to visit state soon; briefs Rahul Gandhi

Vaccination, ration distribution in schools to continue after classes start from Sep 1: Kejriwal

Jan Dhan initiative forever transformed India's development trajectory: PM Modi

Curb 'crowded fests' to avoid Covid spike: Centre tells Maha

Climate change: obstructing the path to a liveable tomorrow?

Prime Minister inaugurates renovated complex of Jallianwala Bagh memorial

India's traditional healthcare system known globally due to PM Modi's efforts: Adityanath

Police lathicharge protesting farmers near Karnal; 10 injured

Congress defeated in Bengal polls but hasn't fled battlefield: Adhir

Mehbooba Mufti alleges police prevented PDP youth wing meeting

India lose third Test by an innings and 76 runs against England

Mysuru gang-rape case cracked, 5 labourers from TN arrested

ED summons WB CM's nephew Abhishek Banerjee, his wife in money laundering case

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी