आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ 6 गिरफ्तार

 

 भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इस महीने के आखिर तक विश्व स्वास्थ्य संगठन से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। तकनीकी विशेषज्ञ जुलाई से ही इस वैक्सीन की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड किए गए लगभग 25 हज़ार नए केस।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद टीवी लॉन् करेंगे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हुए आइसोलेट, अप्रैल में ली थी वैक्सीन की दोनों खुराक

पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के उत्तर 24 परगना स्थित आवास पर बम से हमला। इससे पहले 8 सितंबर को भी हुआ था अटैक। एनआईए कर रही मामले की जांच। भाजपा नेता ने टीएमसी पर आरोप लगाया। उधर, भवानीपुर उपचुनाव में खड़ी हो रहीं ममता बनर्जी पर बीजेपी उम्मीदवार ने लगाया आपराधिक मुकदमे छिपाने का आरोप।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित 2 आतंकवादियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी देश में आगामी त्योहारों के दौरान कई विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान जान मोहम्मद शेख (47) उर्फ 'समीर', ओसामा (22), मूलचंद (47), जीशान कमर (28), मोहम्मद अबु बकर (23) और मोहम्मद आमिर जावेद (31) के तौर पर हुई है जिन्हें दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ओसामा और कमर पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादी हैं जो इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के निर्देश पर काम करते थे। उन्हें आईईडी लगाने के लिए दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश में उपयुक्त स्थानों की तलाश करने का काम दिया गया था।

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों को हो रही परेशानी को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मांगा जवाब। आयोग ने चारों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस प्रमुखों को नोटिस भेजा है।

देशवासियों को अपनी भाषा बोलने में नहीं हिचकना चाहिए, हिंदी दिवस पर बोले अमित शाह। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पहले भारत के नेता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जो बोलते थे, उसे देश में शायद ही कोई समझ पाता था। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में हिंदी बोलकर यह स्थिति बदल दी। दक्षिण भारत के राज्यों में हिंदी कम बोली और समझी जाती है। हिंदी भाषा के प्रति छात्रों को आकर्षित करने के लिए केरल सरकार ने सोमवार को 'सुरीली हिंदी' के नए संस्करण की शुरुआत की।

एलजेपी सांसद और चिराग पासवान के भाई प्रिंस पासवान पर लगा बलात्कार का आरोप। प्रिंस के साथ लंबे वक्त तक रह चुकी युवती ने दिल्ली के एक थाने में यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में प्रिंस के बड़े भाई चिराग पासवान पर भी युवती को धमकाने का आरोप।

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JNU एंट्रेंस एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड जारी किया। यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं स्टूडेंट्स।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया,यह विश्वविद्यालय 92.27 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जाएगा। भाजपा की गुमनाम नायकों को स्थापित करने की रणनीति चुनावों में कितनी कारगर साबित होगी, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन इसने विपक्षी दलों की बेचैनी जरूर बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने खो-खो खिलाड़ी के कथित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता के दोस्त द्वारा साझा किए गए ऑडियो क्लिप की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाने के लिए एक समिति का गठन किया है। इसके प्रमुख दिग्विजय सिंह बनाए गए हैं।

अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को भड़काने में लगे हैं कैप्टन को आंदोलन भी चाहिए लेकिन पंजाब में नहीं, कैप्टन किसानों को कह रहे हैं कि दिल्ली और हरियाणा जाकर आंदोलन करो. किसानों को उकसाओ सियासत चमकाओ.

गुजरात के जामनगर, राजकोट और जूनागढ़ में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। बचाव कार्य जारी है।

दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने पूर्व पति ने अपने दोस्त के साथ उसे हलाला करने को मजबूर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 9 साल पहले दिया था तीन तलाक, अब पूर्व पत्नी पर बनाया हलाला का दबाव.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो कहते हैं कि गरीबों के कल्याण के लिए अगर नियम और कानून में बदलाव करना पड़े तो हिचकना नहीं चाहिए।

PM मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में रहा सादगी पर जोर, टाइम मैनजमेंट को लेकर मंत्रियों को बताई गई तरकीब.

आगामी 24 सितंबर को क्वाड समूह की होनी वाली बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी की यात्रा पर जाएंगे। वह 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे।

अफगानिस्तान में अब तालिबान राज है। वैश्विक स्तर पर जितनी चर्चा तालिबान राज की हो रही है, उतनी ही चर्चा पाकिस्तान के बारे में है। अफगानिस्तान में चीन की भूमिका पर अमेरिकी कह चुका है कि चीन ने अपनी समस्याओं पर निजात पाने के लिए फैसले किया है।

तालिबान ने अपने लड़ाकों के रहने की व्यवस्था करने के लिए हजारों लोगों को घरों को छोड़ने का आदेश दिया है. जिसके विरोध में हजारों लोगों ने कंधार गवर्नर हाउस के सामने प्रदर्शन किया.

जी हां, अब अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है। यहां इस्लामी कानून यानी शरीयत के अनुसार ही सजा मिलेगी। चोरों के हाथ काट दिए जाएंगे, अवैध संबंध के आरोपी महिला-पुरुषों को पत्थर मारे जाएंगे।

महिलाएँ, जो उन नए क़ायदे क़ानून और पाबंदियों के साथ जीना भी सीख रही हैं. इनमें घर की दहलीज़ लांघने से पहले ख़ुद को हिजाब से ढँकना और पति या किसी महरम (मर्द और औरत के बीच ऐसा संबंध जिसमें शादी जायज़ नहीं है जैसे माँ-बेटा, भाई-बहन, पिता-पुत्री वग़ैरह) के साथ ही बाहर निकलना शामिल है. ऐसे में इनकी आज़ादी और भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं.मिनी स्कर्ट में बेफ़िक्र घूमने से लेकर बुर्क़े में क़ैद होने तक, ऐसे सिमटती गई औरतों की ज़िंदगी. लेकिन इन्हीं महिलाओं में एक ऐसा समूह भी है, जिन्हें तालिबान की गोलियों की परवाह नहीं है, उन्हें कोड़ों का डर नहीं है, अपने परिजनों की चिंता नहीं है. ये महिलाएँ तमाम बंदिशों को चुपचाप सहने के लिए तैयार भी नहीं हैं. 'हम उनसे बात करते हैं और तर्क देते हैं कि पैग़म्बर हजरत मोहम्मद की पत्नी ख़दीजा ख़ुद एक बहुत बड़ी बिज़नेस-वुमेन थीं और उन्हें ये करने के लिए किसी ने नहीं कहा और ये पेशा उन्होंने ख़ुद चुना था. वैसे ही ये हमारे मानवाधिकारों का मामला है और हम आपके ख़िलाफ़ नहीं हैं.' फ़राह अमरीकी सैनिकों की वापसी से काफ़ी नाराज़ दिखती हैं और कहती हैं- हम एक अंधेरी सदी से बाहर निकले थे, जहाँ सिविल सोसाइटी थी, महिलाएँ काम कर पा रही थीं, जिम, सैलून, पार्लर, कैफ़े थे. हम आधी रात को कहीं भी जा सकते थे लेकिन बस . इतनी छोटी बच्ची कैसे हिजाब पहनेगी, मैंने उसका स्कूल बंद करवा दिया है. मेरे बच्चे तालिबान से डरे हुए हैं और सदमे में हैं. वे एक महीने से घर पर ही हैं.

एप्पल ने आईफोन 13 लॉन्च कर दिया है। NTA ने जेईई मेन 2021 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।एप्पल ने अपने बड़े और मेगा कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसे 'कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' कहा जाता है। इसमें एप्पल ने आईफोन 13 लॉन्च किया। IPhone 13, iPhone 13 मिनी को A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली सीमित संख्‍या में अनारक्षित गाड़ियों के लिए मासिक सीजन टिकट की बिक्री पुन: शुरू कर दी है।

हरियाणा के बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी रहस्यमय बुखार का मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को करीब 70 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ में मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, नेपाली युवती समेत पांच गिरफ्तार

जेईई मेन परीक्षा के नतीजे घोषित, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

यूपी के सात शहरों के लिए बनेगा सिटी लॉजिस्टिक प्लान, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

नीट साल्वर गैंग: फोटोशॉप ने जूली को बनाया हिना...KGMU के MBBS छात्र ओसामा समेत दो और गिरफ्तार

गोरखपुर में दुस्साहसः 18 साल की किशोरी को घर से अगवाकर बाग में गैंगरेप, बेहोश छोड़कर भागे

पॉलीटेक्निक में 1370 पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग ने मांगे आवेदन

CDRI ने खोजी कोरोना की पहली एंटीवायरल दवा, हल्के मध्यम लक्षण वाले मरीजों में कारगर

50 हजार का इनामी जीएसटी अफसर अजय कुमार गिरफ्तार, मथुरा के व्यापारी से लूटे थे 43 लाख रुपये

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात और ओडिशा में मॉनसून जोरदार रहा। इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश के साथ बहुत भारी बारिश हुई। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और हरियाणा और पश्चिम असम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा के शेष हिस्सों, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ ऊपर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार और राजस्थान के शेष हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।



BJP alleges Mamata didn't mention about criminal cases in nomination papers for Bhabanipur by-poll, files complaint with EC

Javed Akhtar defamation case: Court says will issue warrant against Kangana if she fails to appear on Sep 20

NHRC notices to four govts, police chiefs over farmers protests 'adverse impact'

Goods train derails, falls into river in Odisha

PM Modi greets people on Hindi Diwas

PM Modi to attend Quad summit in Washington on Sep 24: MEA

US senator introduces legislation to strengthen India-US cooperation in clean energy

India records 25,404 COVID-19 cases, 339 deaths

Mumbai logs less than 400 COVID-19 cases for 4th day in row; 5 die,  408 recover

WPI inflation rises to 11.39 pc in Aug on costlier mfg goods; food prices soften

LJP MP Prince Paswan moves Delhi court seeking protection from arrest in rape case

'Champion of anti-women mindset': Priyanka Gandhi slams UP CM Adityanath

Akhilesh contests PM's claim over crime in UP, asks him to check data

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी