अफगानिस्तान में भुखमरी, बेतहाशा महंगाई का डर


 

 काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में और बिगड़े हालात। तालिबान के खौफ से लोग पैदल ही पाकिस्तान, तुर्की और ईरान बॉर्डर की ओर जा रहे। वहीं, बॉलिवुड के वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने विडियो जारी कर तालिबान का समर्थन करने वालों पर निशाना साधा। कहा - दुनियाभर के इस्लाम से जुदा रहा है हिंदुस्तानी इस्लाम। इनके हाथों में होगी अफगानिस्तान की कमान? भुखमरी, बेतहाशा महंगाई का डर, संभाल पाएंगे तालिबान.

अफगानिस्तान के उत्तर पूर्व इलाके में स्थित पहाड़ों से घीरे पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद के नेतृत्व वाले प्रतिरोध बलों एवं तालिबान समूह के बीच संघर्ष और तेज हो गया है। इसमें कथित तौर पर इस्लामिक समूह के लोग बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं। पंजशीर इकलौता ऐसा प्रांत है जिसपर तालिबान कब्जा नहीं कर सका है। नार्दर्न अलायंस ने दावा किया है कि उसने तालिबान 350 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दिवंगत अफगान नेता अहमद शाह मसूद के बेटे मसूद, जो पंजशीर में कई हजार मजबूत प्रतिरोध बल का नेतृत्व कर रहे हैं, ने तालिबान के सामने झुकने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि अपमान भरे जीवन से बेहतर मौत है। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह तालिबान के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, मैं तालिबान को नहीं पहचानता और मैं उनके सामने आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। इस बीच तालिबान नेता अमीर खान मोत्ताकी ने एक ऑडियो टेप में कहा कि पंजशीर फ्रंट के साथ वार्ता विफल हो गई है और तालिबान बलों ने प्रांत को घेर लिया है। पंजशीर के प्रतिरोध मोर्चा नेताओं ने तालिबान के दावे को साफ खारिज कर दिया। नेताओं ने कहा, दुश्मनों के प्रचार पर विश्वास मत करो! पंजशीर में छह पक्षों के सभी हमलों का एनआरएफ (राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा) द्वारा सफलतापूर्वक बचाव किया गया है। तालिबान के हताहत इतने विनाशकारी हैं कि वे उन सभी शवों को नहीं ले जा सकते जो प्रांत के सीमावर्ती इलाकों में पड़े हैं। पंजशीर के एक प्रतिरोध बल के नेता ने कहा, उनके पास आधुनिक हथियार हैं लेकिन दिमाग से बेवकूफ हैं। अफगान मीडिया के मुताबिक अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह, जो मसूद के साथ सेना में शामिल हो गए हैं, ने तालिबान से कहा है, मुट्ठीभर निरक्षरों के साथ अफगानिस्तान पर शासन करना संभव नहीं है। अहमद मसूद के प्रतिरोध बलों के प्रवक्ता फहीम दश्ती ने एक ऑडियो टेप में कहा कि तालिबान पंजशीर मेंएक किलोमीटर भी आगे नहीं बढ़ा है। प्रतिरोध बलों ने ट्वीट किया कि सबसे ऊपर। दुश्मन की प्रतीक्षा में। हमारी बंदूकें और हमारे सैनिक पंजशीर घाटी में प्रवेश करने की हिम्मत करने वाले का शिकार करने के लिए तैयार हैं। प्रतिरोध समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में तालिबान के खिलाफ लड़ाई में कम से कम 6 प्रतिरोध लड़ाके मारे गए। तालिबान कथित तौर पर गुलबहार दर्रा मार्ग से पंजशीर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रतिरोध बलों ने उन्हें पहाड़ों की चोटी से हमला किया जिससे भारी संख्या में तालिबान हताहत हुए।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- 20 साल में अमेरिका ने अफगानिस्तान के लोगों को पहुंचाया नुकसान, फिर भी हाथ रहे खाली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र पर साधा निशाना। तंज कसा - मोदी सरकार में जीडीपी बढ़ने का मतलब ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्शन बढ़ना नहीं, बल्कि गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ना है। बीजेपी ने जवाब में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली पहुंचे हैं, उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी वाड्रा से हो सकती है।

महासचिव हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई के नेतृत्व को ‘पंज प्यारे बताने के लिए बुधवार को माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह एक गुरुद्वारे में झाडू लगाकर अपनी टिप्पणी के लिए प्रायश्चित करेंगे।

गिलानी 92 वर्ष के थे और अस्वस्थ थे 29 सितंबर 1929 को सोपोर में जन्मे उन्होंने कई वर्षों तक हुर्रियत के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और एक कट्टरपंथी अलगाववादी नेता के रूप में जाने जाते थे।

गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दौरे पर हैं।

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नागपुर में होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश चुनावों पर रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी।

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित नारदा स्टिंग केस में ईडी ने कोलकाता की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की। ममता सरकार के दो मंत्रियों, फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी के भी नाम। सभी को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया।

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड। बीते 19 साल में सितंबर में हुई सबसे अधिक बरसात। निचले इलाक़ों में पानी भरा, कई जगह ट्रैफिक अलर्ट जारी करना पड़ा। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी भारी बारिश की चेतावनी।

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में गुरुवार से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच। सीरीज में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं। मैच से एक दिन पहले तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया।

अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी की।

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग ज़िले के शेरबाग में एक पुलिस पोस्ट पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

राहुल गांधी ने 7 सालों में 700 मुद्दे उठाए होंगे। वो एक मुद्दा उठाते हैं और फिर उसे भूल जाते हैं। उनकी भूलने की बीमारी ने कांग्रेस पार्टी को भूल भुलैया बना दिया है। पहले तो कांग्रेस के लोगों को उनके भूलने का इलाज़ करना चाहिए: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी

मानवता के हित में भारत दुनिया को कितना कुछ दे सकता है, आज इसका एक बड़ा उदाहरण है विश्व भर में फैला हुआ हमारा योग का ज्ञान!भारत की जो sustainable lifestyle है, आयुर्वेद जैसे जो विज्ञान हैं, हमारा संकल्प है कि इसका लाभ पूरी दुनिया को मिले: भारत का शाश्वत संस्कार है- 'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया' यह विचार इस्कॉन के जरिए लाखों करोड़ो लोगों का संकल्प बन चुका है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल पहली तिमाही में यह निगेटिव 23.9 थी। दरअसल, जीडीपी किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे सटीक पैमाना है। दरअसल, जिसे ग्रोथ माना जा रहा है, वह रिकवरी है। अर्थशास्त्री एवं नीति आयोग की पूर्व  जीडीपी ग्रोथ  एक अरिथमेटिक केल्कुलेटेड नंबर है। यानी एक फॉर्मूला, जो पिछले वर्ष के डाटा को इस वर्ष के डाटा से कम्पेयर करता है। चूंकि पिछले वर्ष के डाटा में ह्यूज रिडक्शन था, जिसका कारण कोरोना  महामारी के दौरान लगाया गया इकोनॉमिक लॉकडाउन था।  अत: फर्स्ट स्टेंस में यह नंबर बेस इफेक्ट है यानी चूंकि पिछले वर्ष की गिरावट के नंबर से तुलना है तो ग्रोथ  के नंबर डबल डिजिट और अच्छे प्रतीत हो रहे हैं। दरअसल, यह ग्रोथ नहीं है, रिकवरी है और रिकवरी का फेज अभी बाकी है। चूंकि हम 2019 के लेवल को रीच नहीं कर पाए हैं यानी रिकवरी पूर्णत: नहीं हुई है, जारी है। अब अगर हम रिकवरी के कारण खोजें तो पाते हैं कि इकॉनॉमी के दो मुख्य इंजेक्शंस और पुश फैक्टर्स हैं। पहला - प्राइवेट कंजम्प्शन या कंज्यूमर डिमांड और दूसरा- कैपिटल फॉर्मेशन यानी इन्वेस्टमेंट्स। इसी पीरियड में (B/W 2020-21) 19% और 55% से बढ़े हैं। और, यह दोनों ही फैक्टर्स इकॉनॉमी में मल्टीप्लायर की तरह कार्य करते हैं, तो इनमें आए हुए बदलाव देश की जीडीपी (GDP) को मल्टीप्लायर वे में इन्क्रीज करते हैं। पर जैसा कि हम देख रहे पा रहे हैं, इन्वेस्टमेंट्स के 55% बढ़ने के बावजूद भी जीडीपी (GDP) 20% से ही ग्रोथ कर पाई है यानी अभी मल्टीप्लायर इफेक्ट हमें और अच्छे नंबर में देखने को मिलेंगे। वैसे तो मैन्युफैक्चरिंग भी लगभग 50% से इन्क्रीज हुआ है, लेकिन अपने पिछले 2019 के एंड से अभी भी कम है। इसलिए अभी हमें अपनी रिकवरी  पर पूर्णत: ध्यान केंद्रित करना होगा, साथ ही साथ नेट एक्सपोर्ट या यूं कहें कि हमारा विदेशों के साथ बैलेंस निगेटिव है। यानी हमें एक्सपोर्ट प्रोमोशन पर अतिरिक्त ध्यान देना होगा। जिससे हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हो सकें।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अपने संस्थानों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों का डेटाबेस तैयार करने को कहा है।

प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री पर मतभेद, 'G-23' के विरोध के बाद सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला.

दिल्ली: पंजाब के संविदा कर्मचारियों ने अपनी नौकरियां नियमित किए जाने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- 40 लाख मुसलमानों की हत्या मौलवियों ने करवाई.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोहत्या के एक मामले में कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए और गौरक्षा को हिंदुओं के मौलिक अधिकार में रखा जाए क्योंकि जब देश की संस्कृति और उसकी आस्था पर चोट होती है तो देश कमजोर होता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात और उत्तरी कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। इन इलाकों में मानसून अति सक्रिय था।पूर्वी राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। हरियाणा, दक्षिण और पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और शेष पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गोवा, गुजरात, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। . पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, केरल, दक्षिण कोंकण और गोवा, दिल्ली और एनसीआर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी राजस्थान और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



Omar asks Union govt whether it considers Taliban a terror organisation

Jallianwala Bagh complex restored with utmost respect: Culture Ministry

Court sends actor  Armaan Kohli to 14-day  judicial custody

No cases of new Covid variant C.1.2 detected in India: Health Ministry

Country likely to receive above normal rainfall in Sep: IMD

Schools in Delhi reopen amid strict COVID-19 safety guidelines

Rahul Gandhi slams govt over rise in prices of LPG

HC seeks Centre, Asthana's stand on PIL challenging his appointment as Delhi Police Commissioner

Yogi orders action against Noida officials in Supertech case

Fadnavis says PM's foresight saved country during pandemic

Chidambaram cautions govt on possible axis of China, Pak, Taliban

PM Modi releases special commemorative coin on ISKCON founder's 125th birth anniversary

India logs 41,965 new COVID-19 cases

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी