प्रेमी साथ पति की हत्या. शव के किए टुकड़े-डाला कैमिकल, हुआ ब्लास्ट

 

 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लिया गया है। हालांकि उन्होंने सभी आरोप खारिज किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए प्रयाग राज जाएंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि के मिले सुसाइड नोट में सम्मान को आघात लगने की बात का जिक्र किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज) केपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। हत्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सुसाइड नोट में लिखा है- मैं सम्मान से रहा हूं। मेरा कोई अपमान करेगा, तब शायद मैं बर्दाश्त नहीं कर सकूंगा। सिंह ने बताया कि वसीयत के रूप में सुसाइड नोट तैयार किया था। उनके सुसाइड नोट की फारेंसिक जांच की जा रही है। गिरिका सोसाइड नोट 6-7 पेज का है जो काफी मार्मिक है। आश्रम के कुछ लोगों से दुखी थे : उन्होंने बताया कि गिरि आश्रम में कुछ लोगों से दुखी थे। जब पूछा गया कि किस शिष्य से उनके सम्मान को ठेस लगी है तब उन्होंने किसी भी शिष्य का नाम बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। सिंह ने बताया कि रात होने के कारण अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की बात नहीं लग रही है।

ओपिनियन इंडिया का में बात हुई पंजाब में हो रही दलित पॉलिटिक्स की। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने दलित मुख्यमंत्री चुनकर बड़ा दांव खेला है। पंजाब में दलित CM 'मोहरा' या 'किंग'? 5 महीने बाद पंजाब में क्या होगा?

पंजाब में पार्टी के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद हटाकर राज्य में चल रही राजनीतिक खींचतान पर लगाम लगाने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी छुट्टी मनाने शिमला पहुंचे।

मायावती ने कहा कांग्रेस को नहीं दलितों पर भरोसा, सुरजेवाला बोले बसपा पंजाब में दलित को बनाए सीएम चेहरा.

2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे आरोप को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग की है।

अमेरिका दौरे के दौरान मोदी क्वाड देशों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे बताया जा रहा है कि बैठक में अफगानिस्तान सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी बातचीत की जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मोदी की 24 सितंबर को होगी मुलाकात.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में टाउन थाना क्षेत्र के बालूघाट में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में डाल दिया। शव को गलाने के लिए उसमें यूरिया, नमक और तेजाब डाल दिया। इन शातिर आरोपियों ने बदबू आए इसके लिए दरवाजे पर अगरबत्ती भी जलाया करते थे, लेकिन यही अगरबत्ती जब यूरिया और तेजाब के संपर्क में आई तो धमाका हो गया। यहीं से पूरे मामले का राजफाश हो गया। यह धमाका तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार सुभाष कुमार के कमरे में हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक महिला केमिकल के जरिए अपने पति की लाश ठिकाने लगा रही थी। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इस काम में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला राधा ने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति राकेश सहनी की हत्या कर दी। शव को 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में रख दिया। शव को गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। कमरे से बदबू बाहर जाए, इसके लिए हर रात कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने राकेश को दिल्ली से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने राकेश के भाई दिनेश सहनी के बयान पर हत्या की FIR दर्ज की है। इसमें राकेश की पत्नी राधा, प्रेमी सुभाष, साली कृष्णा देवी और साडू विकास को नामजद किया गया है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि राकेश 6 दिन से घर से लापता थे।प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या-शव के किए टुकड़े-डाला कैमिकल, फिर हुआ ब्लास्ट .

राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, मामला अलवर जिले में बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र के मीना का बास गांव का है।  अलवर में  Mob Lynching पर  सियासत, पहलू खान पर शोर...योगेश पर शांति क्यों? युवक को पीट-पीट कर मार डाला, BJP ने उठाए गहलोत सरकार पर सवाल.

1990 की शुरुआत में अशोक सम्राट द्वारा पहली बार इस्तेमाल किए जाने के बाद बिहार के अपराध जगत में एके-47 का उपयोग अक्सर होता है। बिहार के बेगूसराय में AK-47 और बारूद जब्त, दबोचे गए 4 लोग .

RBI ने जनवरी 2022 से कार्ड टोकनाइजेशन प्रणाली (Tokenisation System) लागू करने की मंजूरी दी है। नई व्यवस्था में ऑनलाइन पेमेंट के लिए टोकन सिस्टम होगा। कार्ड डिटेल, CVV का झंझट हो जाएगा खत्म.

मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार को अक्टूबर में कोविड​​-19 टीकों की 30 करोड़ से अधिक खुराक और अगले तीन महीनों में 100 करोड़ से अधिक खुराक मिलेगी। भारत अगले महीने से अतिरिक्त कोविड-19 टीके का निर्यात बहाल करेगा: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया.

आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक गरीब और ज़रूरतमंद  छात्रों को जालसाजों ने रेलवे में नौकरी करने का फर्जी जॉब लेटर बनाया। यही नहीं इन शहरों के 40 छात्रों का डॉक्टरों के मिलीभगत से मेडिकल भी कराया।  दिल्ली में सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर ठग दबोचे गए

फेसबुक इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्व आईएएस अधिकारी और उबर के पूर्व कार्यकारी राजीव अग्रवाल को अपना सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है। वह पद पर अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने एक विवाद में फंसने के बाद पिछले साल अक्टूबर में पद छोड़ दिया था।

रूस से बड़ी खबर निकलकर सामने रही है। पर्म स्थित यूनिवर्सिटी में अज्ञात हमलावर ने गोलीबारी की है। अचानक हुई इस गोलीबारी से क्लासरूम और बिल्डिंग में मौजूद छात्रों ने खिड़कियों और छत से कूदना शुरू कर दिया। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमले में अभी तक 8 लोग मारे गए हैं जबकि 15 लोग घायल भी हुए हैं।

अमेरिका के केंटकी में एक हैरानी भरा मामला सामने आया है। यहां एक होटल की खिड़की से गोली मारने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को ऐसी बात बताई जिससे हर कोई हैरान रह गया। शख्स ने होटल की खिड़की से अंधाधुंध फायरिंग कर दी और बाद में दावा किया कि वह उन एलियंस को निशाना बना रहा था जिसे उसने पार्किंग में देखा था

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के 31 जिलों में कोविड-19 के कोई एक्टिव मामले नहीं हैं। आंकड़ों के अनुसार ये 31 जिले हैं- अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, इन महोबा, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती और सुल्तानपुर।

पटना के एक होटल में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक और उसके क्लाइंट ने एक महिला एंकर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। कथित तौर पर पीड़िता के साथ 2 जुलाई को बलात्कार किया गया था।

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं रहा है। टकराव वाली कुछ जगहों पर सहमति के बाद भारतीय और चीनी सेना भले ही कुछ पीछे हटी हों लेकिन चीन के इरादे नेक नहीं लगते, वो भारत से लगे बॉर्डर पर हैवी मिलिट्री डिप्लॉयमेंट के सैन् भ्यास कर रहा है। चीन का ये सैन् अभ्यास लद्दाख से लगे वेस्टर्न तिब्बत के रुतोग में किया जा रहा है।

जौनपुर में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए सीएम योगी ने SP और BSP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उनके शासनकाल में जनता का राशन हड़प लिया गया.

पंजाब और राजस्थान दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कल के मुकाबले में कौन सी टीम मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज होगी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी कोंकण और गोवा, ओडिशा के कुछ हिस्सों और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु के शेष हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तरी हरियाणा, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, केरल के अलग-अलग हिस्सों, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण और दक्षिण पूर्व राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब,हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। । दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र कच्छ और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



Rahul Gandhi likely to attend oath-taking ceremony of new Punjab CM

India to resume export of surplus COVID-19 vaccines next month: Mandaviya

NCW chief seeks Punjab CM's resignation over #MeToo allegations

Newly sworn-in Punjab CM Channi appeals Centre to repeal farm laws

Union env minister yet to give time for meeting on use of Pusa bio-decomposer: Gopal Rai

Javed Akhtar defamation case: Kangana appears before Mumbai magistrate court, says she has lost faith in it

Internet, phone services suspended in Uri after infiltration bid

After 2 months in jail, Raj Kundra, aide get  bail in porn films case

Channi takes oath as Punjab chief minister

#MeToo shadow over Punjab CM-designate

Delhi vehicle owners need to carry PUC certificate or face action

Every rupee in my foundation awaiting its turn to save a life: Sonu Sood

India logs over 30K Covid cases, 295 deaths in a day

SC seeks Centre's reply on PIL seeking door-to-door vax for disabled persons

Army launches search operation along LoC in Uri

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर