काम, शिक्षा और स्वतंत्रता के अधिकार को लेकर अफगान महिलाएं सड़क पर



तालिबान अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी उसके खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान के खिलाफ सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं। उन्होंने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने हेरात में प्रांतीय भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों अफगान महिलाएं और लड़कियां अपने हक के लिए इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि, महिलाओं ने सरकार में शामिल करने की मांग की। महिलाओं में कैबिनेट में शामिल करने की मांग एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन में शामिल शामिल बसीरा ताहेरी ने बताया कि उनकी मांग है कि तालिबान महिलाओं को नई कैबिनेट में जगह मिले। उन्होंने कहा कि मांग करते हैं कि तालिबान हम लोगों के साथ बातचीत और विचार-विमर्श करे। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी महिला उनकी सभाओं और बैठकों में नहीं नजर आती है। हम सब एक साथ महिला प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारे लगाए। उन्होंने नारा लगाया कि डरो मत, डरो मत, हम सभी एक साथ हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने काम करने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और स्वतंत्रता का अधिकार जैसी अपनी मांगें तालिबान के सामने रखीं। महिला प्रदर्शनकारी का कहना है कि यह हमारा अधिकार है कि हमे भी शिक्षा मिले, हम भी काम करें और हमें सुरक्षा दी जाए। हम सभी एकजुट हैं और डरे नहीं हैं।

केरल में कोरोना के चिंताजनक मामलों के चलते सुप्रीम कोर्ट ने वहां 11वीं की परीक्षा पर लगाई एक सप्ताह के लिए रोक। राज्य में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 29 हजार 322 नए मामले। 131 की हुई मौत। उधर, देश में मिले संक्रमण के 45 हजार 352 नए केस। 366 मरीजों की हुई मौत। कई देशों में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के बाद अंतराष्ट्रीय यात्रा की गाइडलाइन में बदलाव। नए नियमों के मुताबिक ब्रिटेन और चीन समेत 10 देशों से भारत आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी कोरोना टेस्ट की 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट।

4 सितंबर को देश में नई सरकार बनाएगा तालिबान। चीन को बताया अपना सबसे महत्वपूर्ण साथी। कहा, अफगानिस्तान में निवेश करने और देश का पुनर्निमाण करने को तैयार है चीन। तालिबान की ताकत को प्रदर्शित करने वाली परेड कई मायनों में अलग रही। आमतौर पर कोई भी देश अपनी परेड में शक्ति प्रदर्शन के लिए आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करता है, लेकिन तालिबान की परेड में आत्मघाती दस्ते दिखाई दिए।

तालिबान ने शुक्रवार को पंजशीर में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अब पूरे अफगानिस्तान पर उसका नियंत्रण हो गया है। पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के दावों का खंडन किया है। इस बीच, काबुल में भी भारी गोलीबारी की खबर है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बढ़ी बेरोजगारी दर। जुलाई में थी 6.96 फीसदी, अगस्त में बढ़कर 8.32 फीसदी हुई। 35.7 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ हरियाणा इस लिस्ट में सबसे ऊपर। इसके बाद राजस्थान, झारखंड, बिहार और जम्मू कश्मीर का नंबर।

तोक्यो पैरालिंपिक्स में हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास। पैरालंपिक में भारत ने पहली बार तीरंदाजी में जीता पदक। कोरियाई खिलाड़ी को हराकर जीता ब्रॉन्ज। इससे पहले अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में जीता था ब्रॉन्ज।

नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) के लिए 14 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस। नैशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने दी जानकारी। पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री वाले उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन।

वैसे तो देश के सभी 612 जिलों पर जलवायु परिवर्तन का असर पड़ने की संभावना है, लेकिन देश के 100 जिलों पर उसका खतरा अधिक मंडरा रहा है, जिनमें से अधिकतर पूर्वी हिस्से में स्थित हैं। एक अध्ययन में यह आशंका प्रकट की गई है। बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान ने आईआईटी मंडी एवं आईआईटी गुवाहाटी के साथ मिलकर यह अध्ययन किया है, जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने सहयोग किया। नीति समन्वय एवं कार्यक्रम प्रबंधन (पीसीपीएम) संभाग के वरिष्ठ सलाहकार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में जलवायु परिवर्तन सलाहकार अखिलेश गुप्ता ने नीतिगत संवाद में कहा कि अध्ययन में पाया गया कि देश के 8 राज्यों- झारखंड, मिजोरम, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, असम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल पर जलवायु परिवर्तन का अधिक असर पड़ने की आशंका है।  धरती का तापमान पहले ही औद्योगिक पूर्व स्तर से 1.1 डिग्री बढ़ चुका है तथा इसके अगले दो दशक में और 1.5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत पर भी आने वाले समय में धरती के बढ़ते तापमान की बड़ी मार पड़ने की आशंका है तथा ऐसे में लू की बारंबारता, गंभीरता एवं उसकी अवधि बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि बार-बार सूखा पड़ने और बाढ़ आने की आशंका है, भारतीय सागरों का जलस्तर बढ़ सकता है तथा पिछले दो दशकों में समुद्र के स्तर में वृद्धि नजर भी आई है।

पंजाब में कांग्रेस नेतृत्व को 'पंज प्यारे' कहने पर मुसीबत में फंसे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने अपनी गलती का प्रायश्चित गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं के जूते साफ कर किया।

पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने शुक्रवार को निवेशकों से कहा कि वे प्रतिभूति बाजार में निरंतर और सुचारू कारोबार करते रहने के लिए 30 सितंबर तक अपने पैन (PAN) को आधार (AADHAR) से जोड़ लें।

एंटीलिया मामला : सचिन वाजे समेत 10 लोगों के खिलाफ 9 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल.

दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, जब छापा मारने गई पुलिस ने ताला खुलवाया तो उड़ गए होश.

सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा के लिए केरल सरकार के फैसले पर लगाई रोक.

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 17 वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

त्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पिछले साल 8 साल की एक बच्ची के बलात्कार और हत्या के दोषी एक व्यक्ति को शुक्रवार को एक विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई। अशोक नामक आरोपी पर 'यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण' (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पिछले साल चार अगस्त को बच्ची बेर तोड़ने गई थी, जब अशोक उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया तथा उससे बलात्कार किया। इसके बाद उसने बच्ची का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। गन्ने के खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई थी। बाद में अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगस्त माह के दौरान सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी लेकिन देश में सितम्बर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.आईएमडी के महानिदेशक ने बुधवार को बताया कि सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. मानसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी सकती है. उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले, जून में भी सात प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी.  आईएमडी ने महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि देश में अगस्त में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई, लेकिन सितम्बर में बारिश सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.  महापात्र  ने यह भी कहा कि उत्तर एवं पूर्वोत्तर भारत तथा दक्षिण भारत के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य या उससे कम बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हर साल सितंबर में औसतन 125.1 मिमी बारिश होती है. इसका मतलब है कि दिल्ली में इस महीने के पहले दिन ही, पूरे महीने की 90 फीसदी बारिश हो गई. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसीस्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून की प्रवृत्ति बदल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार से पांच साल में बारिश के दिनों की संख्या कम हो गयी है और खराब मौसम की घटनाओं में वृद्धि हुई है. हम बारिश के छोटे और तीव्र दौर की रिकॉर्डिंग करते रहे हैं, कई बार सिर्फ 24 घंटों में करीब 100 मिमी बारिश होती है. पहले इतनी बारिश 10 से 15 दिनों में होती थी.



 Situation along LAC slightly tense, have made precautionary deployment: Army Chief. Army Chief General Manoj Mukund Naravane on Friday said that the situation along the Line of Actual Control was tense but the troops were prepared to thwart any misadventure from China. The Army Chief made the remarks on the second day of his Ladakh visit, amid the ongoing border confrontation with China in eastern part of the union territory. "The morale of jawans is high and they are ready to deal with all challenges. The situation along LAC is slightly tensed. Keeping in view of the situation, we have taken precautionary deployment for our own safety and security, so that our security and integrity remain safeguarded. I would like to reiterate that our officers and men are the finest in the world and will make not only the Army but also the nation proud," Gen Naravane said. Read More

 Eye on China & Pakistan, Rajnath Singh condemns terrorism, calls for respect for international laws at SCO. Defence Minister Rajnath Singh, on Friday, said that respect for international laws, cooperation and peaceful resolution of differences was the key to stability in the SCO region. Speaking at the SCO meet in Moscow, Russia, Singh condemned the usage of terrorism as non-state actors and welcomed the adoption of anti-terror mechanism by SCO to counter extremist propaganda in the region. Read More

'Bihar Assembly Elections and 65 pending bypolls to be held around same time,’ announces EC. The Election Commission of India has announced to conduct 65 pending bye-elections and the Bihar Assembly Elections "around the same time". "One of the major factors in clubbing them together is the relative ease of movement of central forces and related logistics issues," said the EC in a statement on Friday. There is one vacancy in the Lok Sabha and 64 in the Legislative Assemblies of various states. Several bypolls were deferred in the recent past due to the coronavirus pandemic and the widespread floods in the state. Read More

 Friend in need! Japan lures its companies out of China; give sops to set shop in India, Bangladesh. In a bid to diversify its supply chains, the Japanese government will give subsidies to its manufacturers to shift base out of China and move to India or Bangladesh. Japanese manufacturers that move production away from China and into ASEAN countries will be given sops under the expansion of a state-backed 'China exit' subsidy program. The move comes close on the heels of a recent virtual meeting between trade ministers of India, Japan and Australia to launch an initiative to achieve supply chain resilience in the Indo-Pacific in a bid to reduce dependence on China, which is a major trade partner will all three countries. Read More

Kangana Ranaut says 'kisi ke baap mein himmat hai toh rok le' as she announces her return to Mumbai next week. After her scathing remarks on the Mumbai Police, film industry, nepotism and the alleged consumption of drugs in Bollywood, Kangana Ranaut has declared an open challenge to those who have "threatened" her from coming back to Mumbai. The actress challenged to stop her as she will be travelling to Mumbai on September 9. In her tweet, she added that she will post the time when she lands in the city, saying "kisi ke baap mein himmat hai toh rok le." The actress has been staying in Manali since the lockdown. Read More

 After Suresh Raina, Harbhajan Singh pulls out of IPL 2020. In yet another setback for three-time Indian Premier League (IPL) champions Chennai Super Kings (CSK), senior Indian off-spinner Harbhajan Singh on Friday pulled out of the upcoming edition. Harbhajan, who did not fly to UAE with the rest of his CSK teammates to spend time with his mother who is unwell, confirmed the news on social media. Earlier, CSK’s highest run-getter in the tournament, Suresh Raina, had also pulled out of the tournament after the COVID scare in the camp where 13 members of CSK contingent were tested to be positive for coronavirus. Read More

 About 20-25% patients cured of COVID-19 have little or no antibodies: AIIMS-Patna. As the novel coronavirus continues to wreak havoc worldwide, scientists and health researchers are working at breakneck speed to find a safe, effective treatment and vaccine against COVID-19. Perhaps, much research has been focusing on antibodies from the blood of people who have recovered from COVID-19. Researchers have found that people who had recovered from coronavirus infection had potent antibodies. However, doctors at AIIMS-Patna have reportedly found that around 20-25 per cent of people who had been cured of COVID-19 have weak or no antibodies against the SARS-CoV-2 virus. Read More 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी