"जान _जाओ , जान _बचाओ" अभियान
लखनऊ, 4 सितंबर: "जान _जाओ , जान _बचाओ" अभियान के तहत वीडियो वालेंटियर की समुदायिक संवाददाता ज़ैनब सिद्दीकी ने लखनऊ की 10 बस्तियों सुगामऊ, जरारा, पुरवा, मोहम्मद पुर, रसूलपुर , हरदासी खेड़ा, दीनदयाल पुरम मायावती कालोनी , इंदिरा नगर तकरोही ,डूडा कालोनी , सहादत गंज में लोगों को वैक्सीन के टीकाकरण लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया और अभियान के तहत लोगों को ये भी बताया की बेवजह घरो से न निकले स्वयं व परिवार का ख्याल रखे मास्क अवश्य पहने भीड़ वाली जगह पर विशेष ध्यान दे । वैक्सीनेशन के बारे मे बताया की वो ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण करवा सकते है स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है साथ ही ज़ैनब सिद्दीकी ने बताया जी कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट अफवाहों का भी सिलसिला जारी उससे बच कर रहना है डॉक्टर से ही सलाह लेना। अफवाहों से संबंधित पंपलेट बांटकर लोगों को कोरोना से जुड़े सवालों पर लक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी लोगों को जानकारी देने के बाद लोगों ने बताया कि वो टीकाकरण जरूर लेगे वही हरदासी खेड़ा व रसूलपुर में महिलाओं ने बताया कि गाँव से काफी दूरी पर कैम्प लगे है और पूरा दिन हो जाता है नंबर भी नही आता है लोग निराश होकर लौट रहे है काफी दूरी पर कैंप लग रहे हैं घरों से 5 से 7 किलोमीटर है जिसमें लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परंतु लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं जिससे वह स्वयं और समुदाय को सुरक्षित रखें। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में से शांति ,कांति देवी, सरोजनी फातिमा ,जैनुल , वीरेंद्र आदि ने प्रमुखता से भाग लिया जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका वही तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Video Volunteers The Quint Amrita S. Anand ,
ज़ैनब सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता व वीडियो वालेंटियर सामुदायिक संवाददाता लखनऊ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें