एनडीए के जरिए स्थाई कमीशन के लिए महिलाओं की भी भर्ती
भारत का वैक्सीनेशन
में रिकॉर्ड,
71 करोड़ से
ज्यादा लोगों
को लगा
कोरोना का
टीका. बुधवार,सितम्बर 8, 20देश
में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार 875 नए मामले। 369 लोगों की मौत। इधर, सुप्रीम
कोर्ट ने दूसरी लहर के दौरान कोरोना से हुई हर मौत को इलाज में हुई लापरवाही मानने
से इंकार करते हुए खारिज की मुआवजे की याचिका।
असम के जोरहट
जिले के
नीमतीघाट में
सौ यात्रियों
से भरी
दो नावों
में हुई
भीषण टक्कर।
कई यात्री
लापता। एनडीआरएफ
और एसडीआरएफ
की मदद
से चलाया
जा रहा
बचाव अभियान।
तालिबान के शिक्षा
मंत्री ने
कहा है
कि आज
पीएचडी की
डिग्री और
मास्टर डिग्री
की कोई
कीमत नहीं
है। सत्ता
में बैठे
मुल्ला और
तालिबान के
पास पीएचडी,
एमए या
हाई स्कूल
की डिग्री
भी नहीं
है, लेकिन
वे सबसे
महान हैं।
आज किसी
भी Phd-मास्टर
डिग्री की
कीमत नहीं,
हम इसके
बिना सत्ता
में हैं:
तालिबान के
नए शिक्षा
मंत्री.
तालिबान ने आखिरकार वो
फैसला सुना
दिया जिसका
सभी को
डर था।
सरकार बनते
ही अफगानिस्तान
में महिला
क्रिकेट व
अन्य खेलों
में महिलाओं
के हिस्सा
लेने पर
बैन लगा।
अफ़ग़ानिस्तान: सिर्फ़ पुरुषों
वाली तालिबान सरकार के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
झारखंड विधानसभा में
अलग नमाज
रूम बनाने
पर बढ़ा
विवाद। रांची
की सड़कों
पर उतरे
बीजेपी नेता।
बोले, मुस्लिमों
के लिए
नमाज रूम
बनाया जा
सकता है
तो हिंदुओं
के लिए
शिवलिंग भी
बनाया जाए।
केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि सशस्त्र बलों ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में महिलाओं की भर्ती करने का फैसला किया है। केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ को बताया कि सरकार के साथ ही सशस्त्र बलों के उच्च स्तर पर फैसला लिया गया है कि एनडीए के जरिए स्थाई कमीशन के लिए महिलाओं की भी भर्ती की जाएगी।भाटी ने हलफनामे के जरिए जानकारी देने के लिए न्यायालय की अनुमति मांगी। न्यायालय ने कहा कि वह समय-समय पर प्राधिकारियों को खुद इसे करने के लिए प्रेरित करता रहा है और उसका मानना है कि वे इसे करने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं। पीठ ने कहा कि वह चाहेगा कि रक्षा बल अदालत से निर्देश मिलने के बजाय खुद लैंगिक समानता के प्रति ज्यादा सक्रिय रुख अपनाए। पीठ ने कहा, ऐसी राय है कि जब कुछ नहीं होता तो अदालत आगे आती है। आपको आश्वस्त कर दूं कि अदालत को हस्तक्षेप करने में खुशी नहीं होती और हम चाहेंगे कि सशस्त्र बल खुद यह करें। वे देश के सम्मानित बल हैं लेकिन लैंगिक समानता पर उन्हें और करने की आवश्यकता है और कभी-कभी प्रतिरोध अच्छा साबित नहीं होता। पीठ ने कहा, मैं खुश हूं कि सशस्त्र बलों के प्रमुख ने एक सकारात्मक फैसला लिया है। रिकॉर्ड में रखिए, हम मामले पर सुनवाई करेंगे। हम इस रुख से खुश हैं। हमें अगले हफ्ते मामले पर सुनवाई करने दीजिए। सुधार एक दिन में नहीं होते। हम इससे अवगत हैं। अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल ने पीठ को बताया कि ऐसा विचार पहले ही चल रहा था लेकिन वह केवल शुरुआती स्तर पर था। मामले पर सुनवाई के लिए दो हफ्ते बाद की तारीख तय की गई है। उच्चतम न्यायालय वकील कुश कालरा की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। इस याचिका में प्रतिष्ठित एनडीए में लैंगिक आधार पर योग्य महिलाओं को भर्ती नहीं करने का मुद्दा उठाते हुए इसे समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया गया था। याचिका में कहा गया है कि प्राधिकारियों ने 12वीं पास अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा देने की अनुमति दी हुई है लेकिन योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवारों को केवल उनके लिंग के आधार पर यह परीक्षा देने की अनुमति नहीं है तथा इसके लिए संविधान में कोई तार्किक या न्यायोचित स्पष्टीकरण भी नहीं है। इसमें आरोप गया है कि भेदभाव का यह कृत्य समान और गैर भेदभाव के संवैधानिक मूल्यों के प्रति संबंधित प्राधिकारियों द्वारा किया गया अपमान है। याचिका में कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप महिलाओं के पास अधिकारी के तौर पर सशस्त्र बल में प्रवेश करने का कोई माध्यम नहीं है। याचिका में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा कराता है और योग्यता मापदंड के अनुसार आवश्यक शैक्षिक योग्यता और 15 से 18 साल की आयु का कोई भी अविवाहित पुरुष उम्मीदवार परीक्षा में बैठ सकता है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा पास करने और एनडीए में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वे 19-22 साल की आयु तक स्थाई कमीशंड अधिकारी के तौर पर सेवा में शामिल होते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी का
दो दिवसीय
जम्मू
दौरा आज
से शुरू
हो रहा
है।
केरल में निपाह
वायरस के
मामलों के
बाद अन्य राज्यों में
भी अलर्ट
जारी किया
गया है।
एम्स में
भारत बायोटेक
के नेजल
वैक्सीन
के दूसरे
चरण का
क्लिनिकल
ट्रायल जल्द शुरू
होने की
संभावना है।
पाकिस्तान में
लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास
को सेना
प्रमुख बनाए
जाने की
चर्चा है।
अमेरिका ने
दुनिया के
देशों से
आह्वान किया
है कि
वह आतंकवाद
के खिलाफ
तालिबान को
जवाबदेह ठहराए।
बीजेपी ने पांच
राज्यों के
विधानसभा चुनाव
के लिए
नियुक्त किए
प्रभारी। केंद्रीय
शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया
उत्तर प्रदेश
का प्रभारी।
पंजाब में
गजेंद्र सिंह
शेखावत, उत्तराखंड
में प्रह्लाद
जोशी, गोवा
में देवेंद्र
फडणवीस और
मणिपुर में
भूपेंद्र यादव
को दिया
गया जिम्मा।
केंद्र सरकार ने
किया रबी
फसलों का
एमएसपी बढ़ाने
का फैसला।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए प्रोत्साहन
नीति को
भी दी
मंजूरी।
अमेरिकी राष्ट्रपति
जो बाइडन
ने तालिबान,
चीन, रूस,
पाकिस्तान और ईरान को लेकर
बड़ा बयान
दिया है।
बाइडन ने
कहा है
कि तालिबान
के साथ
चीन की
कुछ समस्याएं
हैं जिसका
वह हल
निकालने की
कोशिश कर
रहा है।
बीसीसीआई की चयन
समिति ने
बुधवार को
जब टी20
विश्व कप
के लिए
भारतीय टीम
का ऐलान
किया तो
उस ऐलान
के बीच
एक घोषणा
चौंकाने वाली
थी। पूर्व
कप्तान महेंद्र
सिंह धोनी
को टी20
विश्व कप
के लिये
चुनी गयी
इस 15 सदस्यीय
टी20 टीम
का मार्गदर्शक
(मेंटोर) नियुक्त
किया गया।
नोएडा की एक
सोसायटी का
वीडियो सामने
आया है,
जिसमें गार्ड्स
एक निवासी
की बेरहमी
से पिटाई
कर रहे
हैं। पुलिस
ने इस
मामले में
8 लोगों को
गिरफ्तार कर
लिया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर
बोर्ड (सीबीडीटी)
ने कहा
कि इनकम
टैक्स पोर्टल
की कई
खामियों को
दूर कर
लिया गया
है। अब
तक 1.19 करोड़
आईटीआर भरे
गए।
भारतीय वायु सेना
(IAF) ने बुधवार
को पाकिस्तान
के साथ
लगी अंतरराष्ट्रीय
सीमा से
कुछ किलोमीटर
की दूरी
पर बाड़मेर
के पास
राजस्थान में
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई पट्टी
पर अपनी
पहली रिहर्सल
शुरू की।
वायुसेना और होगी
मजबूत, 56 परिवहन विमान की खरीद
को मिली
मंजूरी
सरकार ने कपड़ा
क्षेत्र के
लिए 10683 करोड़ रुपए की PLI योजना
को दी
मंजूरी,.
रूस के आपातकालीन
मामलों के
मंत्री की
एक प्रशिक्षण
अभ्यास के
दौरान मौत
हो गई।
मंत्रालय ने
बुधवार को
यह जानकारी
दी।
दिल्ली में कोरोना
से मिली
राहत तो
डरा रहा
है डेंगू
का डंक,
सामने आए
120 से ज्यादा
मामले.
केंद्रीय जांच ब्यूरो
(सीबीआई) ने
बुधवार को
झारखंड में
धनबाद के
न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत
से जुड़ा
'अहम सुराग'
देने पर
इनाम राशि
को दोगुना
कर 10 लाख
रुपए कर
दिया है।
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा
में पिछले
एक सप्ताह
में भारी
बारिश के
कारण हुई
घटनाओं में
31 लोगों की
मौत हो
गई है।
एक अधिकारी
ने बुधवार
को यह
जानकारी दी।
उन्होंने बताया
कि 31 लोगों
में से
12 की मौत
मंगलवार को
दर्ज की
गई।
केरल में 2 दिन
बाद फिर
मामले 30 हजार
के पार,
181 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट
भी बढ़ा.
कोरोना की तीसरी
लहर की
आशंकाओं के
बीच उसके
वेरिएंट्स
के व्यवहार
और खात्मे
के लिए
विशेषज्ञों की टीम काम कर
रही है।
कोरोना अभी
पूरी तरह
खत्म भी
नही हुआ
है। इसी
बीच मौसमी
बुखार के
साथ डेंगू
ने उत्तर
प्रदेश, बिहार
एवं उत्तराखंड
में भी
पैर पसार
लिए है।
कोरोनावायरस) कोविड-19 महामारी
और किसान
संगठनों की
ओर से
प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन और आने
वाले त्योहारों
को देखते
हुए लखनऊ
में धारा
144 लागू की
गई है।
विधान भवन
के एक
किलोमीटर के
दायरे में
ट्रैक्टर-ट्रॉली,
घोड़ागाड़ी या बैलगाड़ी लाने पर
रोक लगा
दी गई
है। वैश्विक
महामारी व
आगामी त्यौहारों
के दृष्टिगत
कानून एवं
शांति व्यवस्था
हेतु कमिश्नरेट
लखनऊ में
तत्काल प्रभाव
से दिनांक:05-10-21तक लगाई
गई धारा
144 दं0प्र0सं0।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, कोंकण
और गोवा,
मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और
दक्षिण गुजरात
में मॉनसून
जोरदार था।
इन क्षेत्रों
में मध्यम
से भारी
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
बहुत भारी
बारिश हुई।
दक्षिण मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों,
तटीय कर्नाटक,
उत्तरी केरल,
उत्तरी ओडिशा,
गंगीय पश्चिम
बंगाल, उत्तरी
तटीय आंध्र
प्रदेश और
सिक्किम के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ
हिस्सों, उत्तर
प्रदेश, मध्य
प्रदेश के
शेष हिस्सों,
छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा, अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, लक्षद्वीप,
सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
और दिल्ली।
आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों,
दक्षिण केरल,
झारखंड, जम्मू-कश्मीर और
लद्दाख में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, गुजरात
में मध्यम
से भारी
बारिश की
संभावना है।
कोंकण और
गोवा, दक्षिण
पूर्व राजस्थान
के कुछ
हिस्सों, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
उत्तरी ओडिशा
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
आंतरिक ओडिशा,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, पूर्वोत्तर
भारत, बिहार,
झारखंड, उत्तर
प्रदेश, पंजाब,
हरियाणा दिल्ली,
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
आंतरिक कर्नाटक,
तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और पूर्वी
राजस्थान में
हल्की बारिश
संभव है।
30 test negative for Nipah so far: Kerala Health Minister
NC will contest elections whenever they are held in J-K:
Farooq Abdullah
Looking at procuring 350 aircraft over next two decades: IAF
chief
No public celebration of Ganesh Chaturthi in Delhi
SC dismisses plea challenging retrospective change in
appointment order of ED Director
Farmers stay put outside Karnal secretariat, refuse to budge
until demands are met
Cabinet approves Rs 10,683 Cr PLI scheme for textiles
Taliban will have to follow true Sharia that guarantees
rights of all: Mehbooba
Boat sinks in Assam river after colliding with ferry;
several feared dead
TMC leaders targeted soon after bypoll dates are announced:
Mamata
Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya resigns
Union Minister Gajendra Shekhawat appointed BJP in-charge
for Punjab Assembly polls
India, Russia meet on security issues including Afghanistan
begins
Decision taken at highest level to allow women in NDA:
Centre to SC
Bombs hurled at BJP MP's residence in Bengal's North 24
Parganas
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें