आतंकवादियों ने श्रीनगर में 2 और बाहरी लोगों को निशाना बनाया
किसान आंदोलन को
लेकर शरद
पवार ने
मोदी सरकार
को चेताया,
किया इंदिरा
गांधी की
हत्या का
जिक्र । राष्ट्रवादी
कांग्रेस पार्टी
के प्रमुख
शरद पवार
ने शनिवार
को कहा
कि केंद्र
सरकार को
नए कृषि
कानूनों के
खिलाफ चल
रहे विरोध
से संवेदनशीलता
के साथ
निपटना चाहिए
और ध्यान
रखना चाहिए
कि अधिकतर
प्रदर्शनकारी पंजाब से हैं, जो
एक सीमावर्ती
राज्य है।
सिंघु बॉर्डर पर एक शख़्स की
निर्मम हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट। याचिका दायर कर उस जनहित याचिका पर तत्काल
सुनवाई की अपील की गई, जिसमें दिल्ली बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग की
गई है। वहीं, हत्या के आरोपी निहंग सर्बजीत को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को सात
दिन की रिमांड मिली।
आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर
के श्रीनगर में 2 और बाहरी लोगों को निशाना बनाया। श्रीनगर के ईदगाह में गोलगप्पे वाले
को गोली मारकर हत्या की। आतंकियों की कायराना करतूत का शिकार हुआ वो महज तीन महीने
पहले बिहार से रोजी रोटी के लिए जम्मू-कश्मीर गया था। अरविंद कुमार साह, पिता का छलका
दर्द.
सुरक्षाबलों को पंपोर मुठभेड़
में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक
एवं एक अन्य आतंकवादी मारे गए हैं। राज्य में 2 अक्टूबर से अब तक 8 आम नागरिकों की
हत्या हो चुकी है। जवाब में आर्मी ने 9 एनकाउंटर में 13 आतंकियों को ढेर किया।
जम्मू कश्मीर में
सेना ने
शनिवार को
48 घंटे की
तलाशी अभियान
के बाद
2 जवानों की
डेडबॉडी बरामद
की। दोनों
जवान पुंछ
में आतंकियों
के साथ
गुरुवार शाम
को हुई
मुठभेड़ के
बाद से
लापता थे।
पिछले 6 दिनों
में आतंकियों
के साथ
एनकाउंटर में
कुल 9 सुरक्षाबल
शहीद हो
चुके हैं।
आज से अयोध्या में RSS का 5 दिवसीय
प्रशिक्षण वर्ग शुरू होने वाला है, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे।
19-20 अक्टूबर को भागवत रामलला के दर्शन करेंगे।
कांग्रेस के नए
अध्यक्ष का
चुनाव अगले
साल 21 अगस्त
से 20 सितंबर
के बीच
होगा। पार्टी
की कांग्रेस
कार्यसमिति की बैठक के बाद
महासचिव केसी
वेणुगोपाल ने किया ऐलान। नेताओं
ने की
राहुल गांधी
को कमान
देने की
मांग। राहुल
बोले- विचार
करूंगा।
उज्जैन के वडनगर
ने कांग्रेस
विधायक के
बेटे करन
मोरवाल पर
दुष्कर्म का
आरोप है।
बड़ी बात
यह है
कि यह
शख्स पिछले
6 महीने से
गायब है।
सवाल इसलिए
भी लोग
पूछ रहे
हैं क्योंकि
शिवराज सिंह
चौहान कहते
रहते हैं
कि उनके
राज में
महिलाएं सुरक्षित
हैं।
केरल के कई
इलाक़ों में
भारी बारिश।
एक की
मौत, 10 के
लापता होने
की ख़बर।
मौसम विभाग
के मुताबिक,
केरल तट
से दूर
दक्षिणपूर्व अरब सागर पर कम
दबाव का
क्षेत्र बना।
पांच ज़िलों
के लिए
रेड अलर्ट।
सीएम ऑफिस
ने लोगों
से पहाड़ों
और नदियों
के पास
की यात्रा
नहीं करने
की अपील
की।
चीन से लगती
सीमा पर
तनाव के
बीच वायुसेना
प्रमुख एयर
चीफ मार्शल
वीआर चौधरी
पहुंचे लद्दाख।
एलएसी पर
सेनाओं की
तैयारियों का जायजा लिया।
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी
ने नैशनल
एप्टीट्यूड टेस्ट की घोषणा की।
इस टेस्ट
का मकसद
स्टूडेंट्स को एकेडमिक्स के अलावा
दूसरी स्किल
हासिल करने
में मदद
करना है।
इसके के
लिए इच्छुक
कैंडिडेट्स 18 अक्टूबर तक आवेदन कर
सकते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने
तीसरी कट
ऑफ लिस्ट
जारी की।
18 से 21 अक्टूबर
के बीच
होंगे एडमिशन।
इसके बाद
कॉलेज एक
विशेष कट
ऑफ लिस्ट
25 अक्टूबर को जारी करेंगे।
बिहार में अब
बिना आधार
कार्ड के
भी लगेगा
कोविड से
बचाव का
टीका। मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार
ने कहा-
जिनके पास
आधार कार्ड
नहीं हैं,
उन्हें दूसरे
पहचान पत्र
के जरिए
वैक्सीन लगाई
जाए।
ललितपुर जिले में
एक नाबालिग
लड़की से
रेप मामले
में पुलिस
ने 3 को
गिरफ्तार किया
है। गिरफ्तार
होने वालों
में दीपक
अहीरवार , तिलक यादव और इंजीनियर महेंद्र
दुबे शामिल
है। नाबालिग
लड़की से
28 ने किया
है रेप
बंधक संकट एवं
विशेष परिस्थितियों
में विशेष
अभियान में
चलाने में
माहिर नेशनल
सेक्युरिटी गार्ड (NSG) शनिवार को अपना
स्थापना दिवस
मना रहा
है। इस
बल के
जवान हमेशा
काली यूनिफॉर्म
में होते
हैं, इसलिए
इन्हें ब्लैक
कैट्स कमांडो
भी कहा
जाता है।
आर्थिक मोर्चे पर
पहले से
ही मुसीबतों
को सामना
कर रहे
पाकिस्तान को उसके 'सदाबहार दोस्त'
चीन ने
झटका दिया
है। दरअसल,
दासू डैम
प्रोजेक्ट पर हुए हादसे में
मारे गए
अपने इंजीनियरों
के लिए
उसने भारी
भरकम मुआवजे
की मांग
की है।
उत्तराखंड में भाजपा सरकार के
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद विद्रोह की चर्चाओं पर ब्रेक लगा है।
सैयद अली शाह
गिलानी के
पोते को
सरकारी नौकरी
से हटाया.
कानपुर के थाना पनकी के अंतर्गत
शराब के लिए एक युवक ने क्षेत्रीय दबंगों को 500 रुपए नहीं दिए तो दबंगों को इतना नागवार
गुजरा कि दशहरा मेला देखकर लौट रहे युवक को सभी ने जमकर इतना पीटा कि युवक की मौत ही
हो गई.
बिजनौर में सप्तमी
से लेकर
दशहरे तक
रामलीला का
मंचन होता
है। स्थानीय
लोगों द्वारा
ही रामायण
के पात्रों
का किरदार
निभाया जाता
है। इसमें
गांव के
पूर्व प्रधान
राजेन्द्रसिंह राजा दशरथ लंबे अरसे
से दशरथ
का किरदार
निभाते आ
रहे थे।
रामलीला के
मंच पर
प्रसंग चल
रहा था
राम के
14 वर्ष वनवास
का। तभी
मंच पर
दुखी मन
ने दशरथ
के किरदार
में राजेंद्र
डायलॉग बोल
रहे थे,
तो उन्हें
हार्टअटैक आ गया। इसके चलते
मंच पर
ही मौत
हो गई।
बिहार के सीवान
में तेज
रफ्तार ट्रक
ने आधा
दर्जन लोगों
को कुचल
दिया। इस
दुर्घटना में
2 लोगों की
मौत हो
गई। जबकि
3 लोग गंभीर
रूप से
घायल हुए
हैं। इस
दौरान आक्रोशित
लोगों ने
ट्रक चालक
को पकड़
लिया और
उसकी जमकर
पिटाई की।
राजस्थान में 4 बहनों
की तालाब
में नहाने
के दौरान
डूबने से
मौत राजस्थान
में चित्तौड़गढ़
जिले के
रावतभाटा क्षेत्र
में तमलाव
गांव के
तालाब में
नहाने के
दौरान डूबने
से आज
चार बालिकाओं
की मौत
हो गई
है
इंडोनेशिया के बाली
में 4.8 रिक्टर
स्केल का
भूकंप के
झटके, भूस्खलन
में 3 लोगों
की मौत
7 घायल
पिछले 24 घंटों के
दौरान, मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़
और दक्षिण
और पूर्वी
उत्तर प्रदेश
में न्यूनतम
तापमान में
2 से 3 डिग्री
सेल्सियस की
वृद्धि हुई।
ओडिशा के
दक्षिणी तट,
तटीय आंध्र
प्रदेश, दक्षिणी
आंतरिक कर्नाटक,
तमिलनाडु और
केरल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। लक्षद्वीप
और गंगीय
पश्चिम बंगाल
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर कुछ
देर के
लिए तेज
बारिश हुई।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मेघालय में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। तटीय
कर्नाटक और
असम और
बिहार के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
गंगीय पश्चिम
बंगाल के
कुछ हिस्सों,
उत्तरी तटीय
आंध्र प्रदेश,
तेलंगाना, केरल के कुछ हिस्सों,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, दक्षिण
छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, विदर्भ और मराठवाड़ा
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।
अगले 24 घंटों
में हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली, पंजाब,
हरियाणा, मध्य
प्रदेश और
पूर्वोत्तर राजस्थान के कई हिस्सों
में तेज
बारिश की
गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। पूर्वोत्तर
भारत, छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश,
झारखंड, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
रायलसीमा और
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। पूर्वी
राजस्थान, उत्तर प्रदेश के मध्य
और पश्चिमी
भाग और
जम्मू कश्मीर
में छिटपुट
हल्की बारिश
हो सकती
है।
LeT commander among two militants killed in encounter in
J-K's Pulwama
Cong Working Committee meets to discuss organizational
polls, political situation
India records 15,981 COVID-19 cases, 166 fatalities in a day
Manmohan Singh diagnosed with dengue, gradually improving:
AIIMS
Petrol, diesel price hiked again; diesel nears Rs 100-mark
in Goa, Bengaluru
JK encounters: Search operation continues in Poonch-Rajouri
forest areas to track down terrorists
4 more soldiers martyred in anti-terror ops in
Poonch-Rajouri
Covid: Delhi records zero death, 21 new cases; positivity
rate 0.04 pc
8 dead, 4 missing as heavy rains lash Kerala
Youth Cong holds protest near Union Petroleum minister's
house over rising fuel prices
4 CRPF jawans injured after fuse box being loaded on train
explodes at Raipur station
Incessant rains lash Kerala; 'Red Alert' in 5 districts
Sidhu meets Rahul Gandhi, withdraws resignation as Punjab
Cong president
I am full-time, hands-on Congress president: Sonia Gandhi at
key CWC meet
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें