बिजली संकट जान-बूझकर न खड़ा किया जाए

 

देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रगति मैदान में 'पीएम गतिशक्ति' की शुरुआत करेंगे।

मणिपुर में संदिग्द कुकी उग्रवादियों ने भीड़ पर गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हुई है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने कहा है कि सामूहिक प्रयासों से ही सतत विकास हासिल किया जा सकता है।

भारत ने अफगानिस्तान में मानवीय मदद की वकालत की, लेकिन आतंकवाद पर नसीहत भी दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चरमपंथी समूह 'तहरीक--तालिबान पाकिस्तान' (टीटीपी) को 'पश्तून आंदोलन' कहने पर निशाने पर गए हैं. पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन दावड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने 'पश्तूनों की भावनाओं को आहत किया है' इसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.

अमेरिका के टेक्सस में गर्भपात के कड़े क़ानून पर देश में हंगामा और दुनियाभर की निगाहें . गर्भपात पर पाबंदी लगाने वाले नए क़ानून पर अदालती जंग की तैयारी.

IMF यानी इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड के मुताबिक- अगले दो वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था। 2021 में भारत की ग्रोथ रेट साढ़े 9 और 2022 में साढ़े 8 फीसदी रहने का अनुमान। IMF की चीफ इकॉनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने कहा- भारत में कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से होने की वजह से अर्थव्यवस्था में जल्दी रिकवरी होगी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वीर सावरकर को बदनाम करने वालों पर साधा निशाना। कहा- आजादी के बाद सावरकर को बदनाम करने की मुहिम चली; अगला नंबर स्वामी विवेकानंद और स्वामी दयानंद सरस्वती जैसे लोगों का होगा क्योंकि सावरकर इनके विचारों से प्रभावित थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वीर सावरकर को ज्यादा लोग इसलिए नहीं समझ पाए क्योंकि उनको कुछ खास विचारधारा के लोगों ने अपने हिसाब से पेश किया।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि देश छोड़कर पाकिस्तान गए मुस्लिमों का वहां पर कोई सम्मान नहीं है।

पिछले 15 दिन में दूसरी बार महंगी हुई पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक- PNG के दाम में 2 रुपये प्रति SCM का इजाफा हुआ। नई दरें आज से लागू हो जाएंगी। इससे पहले 1 अक्टूबर को PNG की कीमतों में 2 रुपये 10 पैसे की वृद्धि की गई थी।

खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में घटकर 4.35 प्रतिशत पर गई। इस गिरावट से आम जनता को काफी राहत मिली है। जबकि अगस्त में यह 5.30 प्रतिशत तथा सितंबर, 2020 में 7.27 प्रतिशत थी।

नरमी के साथ खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी गिरावट का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने मंगलवार को कई शहरों में सीएनजी और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपए से अधिक का इजाफा किया गया है।

मानवाधिकार आयोग के प्रमुख अरुण मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। मिश्रा ने कहा कि अमित शाह की वजह से जम्मू-कश्मीर में नए युग की शुरुआत हुई। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने मानवाधिकार को लेकर विपक्ष पर कसा तंज।

देश में बिजली के लिए नहीं होने दी जाएगी कोयले की कमी। बिजली संकट की आशंका के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया भरोसा। मंत्री ने बताया कि कोल इंडिया के पास है 22 दिन का स्टॉक, सप्लाई बढ़ रही है।

 ब्रिटेन ने कोरोना वैक्सीन लगवा चुके भारतीयों को यात्रा नियमों में ढील देनी शुरू की। अब कोविशील्ड की दोनों खुराक लेने वाले यात्रियों को 10 दिन क्वॉरंटीन नहीं रहना होगा। हालांकि, यह रियायत दूसरी खुराक लेने के बाद 14 दिन बाद से मिलेगी।

वैक्सीनेशन से जुड़ी एक्सपर्ट कमिटी ने बच्चों के लिए कोवैक्सीन की सिफारिश की। देसी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है इसे। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 2 से 18 आयु समूह में कोवैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश की है।

नागरिक विमानन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों पर लगाई पाबंदी हटाई। 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता से होगा उड़ानों का संचालन।

 मारुति सुजुकी की कार खरीदने वाले ग्राहकों को डिलीवरी मिलने में देरी हो सकती है। कंपनी के मुताबिक- सेमीकंडक्टर की कमी के चलते घटा है उत्पादन। पिछले साल के मुकाबले सितंबर में उत्पादन घटकर आधा रह गया।

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विवाद के बीच पान मसाला ब्रांड के साथ अपना करार खत्म कर दिया है और साथ ही उन्होंने सफाई दी है कि उन्हें नहीं पता था कि यह 'सरोगेट विज्ञापन के तहत' था।

तिहाड़ जेल के 32 अधिकारियों के यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर अजय चंद्रा और संजय चंद्रा के साथ मिलीभगत के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

CM केजरीवाल ने की 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन की घोषणा, बोले- हर साल हो सकती है 250 करोड़ रुपए की बचत.

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने आईएसआई से संबंध रखने वाले और 10 साल से अधिक समय से भारत में रह रहे 40 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार करके त्योहारों के समय में एक बहुत बड़ी आतंकवादी साजिश विफल कर दी है।

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी ने भी झटका देना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली में कल यानी बुधवार से सीएनजी गैस की कीमत में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। दिल्ली में 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी के दाम में इजाफा होने जा रहा है।

गोमुख ट्रैक पर अपने 10 सदस्यीय टीम के साथ ट्रैकिंग के लिए गए हरियाणा के पूर्व गृह सचिव राजेश जोगपाल की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उनको एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवजीत सिंह ने रविवार को मोहाली के एक गुरुद्वारे में सादे समारोह में शादी की। नवजीत ने मोहाली जिले के डेरा बस्सी के पास अमलाला गांव की रहने वाली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट सिमरनधीर कौर से शादी की।

आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नै सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। इस बीच BCCI ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया केमेंटरके तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे।

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का मेंटॉर बनने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं ले रहे एक भी रुपया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी जानकारी। धोनी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं, जहां उनकी टीम चेन्नै फाइनल में पहुंच चुकी है। केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को क्वॉलिफायर 2 खेला जाएगा।

 

कोयला संकट को लेकर लगातार रही रिपोर्टों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे खुले बाज़ारों में बिजली बेचें. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर बढ़ती हुई क़ीमतों का राज्यों ने फ़ायदा उठाने की कोशिश की तो केंद्र की तरफ़ से की जाने वाली बिजली आपूर्ति में कटौती की जाएगी. सरकार की तरफ़ से ये बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के कम होते जा रहे कोयला स्टॉक को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है. इसका असर कोयले से चलने वाले पावर प्लांट पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.दुनिया भर में बिजली की कीमत अचानक से बढ़ी है और इस बीच भारत में कोयले से चलने वाले पावर प्लांट में कोल स्टॉक कम हो गया है. भारत में बिजली के उत्पादन का तकरीबन 70 फ़ीसदी हिस्सा कोयले से चलने वाले पावर प्लांट से आता है.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिजली बनाने वाली कंपनियों को बाहर से कोयला मंगाने की इजाज़त दे दी. बढ़ती हुई ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बिजली कंपनियों को घरेलू कोयले में आयातित कोयले की 10 फ़ीसदी तक मात्रा मिलाने की मंज़ूरी दी गई है. माना जा रहा है कि वैश्विक बाज़ार में पहले से ही तेज़ भाव पर बिक रहा कोयला भारत के इस कदम से और महंगा हो सकता है. भारत में कोयला आधारित पावर प्लांट चलाने वाली कंपनियां अभी तक प्रमुख रूप से देसी कोयले का इस्तेमाल करती रही हैं और आयात पर उनकी निर्भरता बहुत कम रही है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से बिजली की खपत बढ़ी है, सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बाहर से कोयला मंगाने को लेकर सरकारी नीति में बदलाव को इस पहलू से जोड़कर देखा जा रहा है. कोरोना से जुड़ी पाबंदियां हटने के बाद जैसे ही भारत में अर्थव्यवस्था ने रफ़्तार पकड़नी शुरू की, बिजली की मांग भी उसी रफ़्तार से बढ़ने लगी है. केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक़ कुछ राज्य अपने उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने के बजाय लोड शेडिंग (बिजली की आपूर्ति में कटौती) कर रहे थे और इस तरह से बचाई गई बिजली को एनर्जी एक्सचेंज में ऊंची क़ीमतों पर बेचा जा रहा था. हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा है कि कौन से राज्य ऐसा कर रहे थे. सरकार ने कहा है, "जो राज्य ऐसा कर रहे हैं, उन्हें केंद्र की तरफ़ से दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति में कटौती कर दी जाएगी. अगर राज्यों ने ऐसा किया तो उनके हिस्से की बिजली दूसरे ज़रूरतमंद राज्यों को दे दी जाएगी." एनटीपीसी और दामोदर घाटी निगम जैसे केंद्र सरकार के उपक्रम वितरण कंपनियों के साथ बिजली बेचने के लिए लंबी अवधि के समझौते करती हैं. उनके उत्पादन का 15 फ़ीसदी हिस्सा केंद्र सरकार के नियंत्रण में रहता है जो राज्यों को आवंटित किया जाता है. विद्युत मंत्रालय ने कहा है कि अगर किसी राज्य के पास अतिरिक्त बिजली है तो वो केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दे ताकी ज़्यादा ज़रूरतमंद राज्यों को इसका आवंटन किया जा सके. कोयले की कमी की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसे समझने के लिए डीडब्ल्यू ने 'कोयला घोटाले' के नाम से मशहूर कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के मामले में मुख्य याचिकाकर्ता रहे छत्तीसगढ़ के वकील और एक्टिविस्ट सुदीप श्रीवास्तव से बात की। इस मामले में भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर, 2014 में कोयल ब्लॉक आवंटन को मनमाना और गैरकानूनी ठहराया था। सुदीप इस मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं कि चूंकि भारत के 15 फीसदी से भी कम हिस्से में घने वन बचे हैं, इसलिए कोयले की मांग को पूरा करने के लिए इसे नहीं छुआ जाना चाहिए। वह दावा करते हैं, "भारत में कोयले की पर्याप्त मौजूदगी है और राज्यों के अंतर्गत आने वाले पावर प्लांट्स में इसकी कमी की अलग-अलग वजहें हैं।" वह यह भी कहते हैं, "भारत के किसी भी कोने में पावर प्लांट हो, कोयला पहुंचाने में अधिकतम तीन दिनों का समय लगेगा। बाकी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के पावर प्लांट्स में यह कुछ घंटों में पहुंचाया जा सकता है, ऐसे में यह डर बेवजह बनाया गया है। पिछले साल अप्रैल से सितंबर के बीच छह महीनों में कोयले का उत्पादन 282 करोड़ टन था। इस साल यह 315 करोड़ टन रहा है। यानी इसमें 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना काल में इस पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है क्योंकि इस दौरान सरकारी कंपनियां काम कर रही थीं। आम तौर पर मॉनसून के दौरान उत्पादन में कमी आती है लेकिन आंकड़े स्पष्ट कर रहे हैं कि इस बार पिछले साल से ज्यादा उत्पादन हुआ है। साल भर को पैमाना मानें तो भी 2019-20 के मुकाबले कोयला उत्पादन में खास कमी नहीं है।हम अन्य स्रोतों की आधी क्षमता का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। भारत की कुल उत्पादन क्षमता करीब 3।9 लाख मेगावाट है। लेकिन बिजली की अधिकतम मांग अब तक 2 लाख मेगावाट से ज्यादा नहीं रही है। ऐसे में तब तक खतरा नहीं होना चाहिए, जब तक उसे जान-बूझकर न खड़ा किया जाए।



पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।लक्षद्वीप और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण-पूर्व राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, तटीय ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और कई जगहों पर मध्यम श्रेणी में रहा। एक या दो स्थानों पर प्रदूषण की खराब श्रेणी देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और बाकी पूर्वोत्तर भारत और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

Arms licensing case: CBI raids residence of former advisor to J&K L-G

HC dismisses plea challenging appointment of Rakesh Asthana as Delhi Police Commissioner

India logs 14,313 fresh Covid cases, 181 new deaths

PM Modi pays tributes to Vijaya Raje Scindia on birth anniversary

Three militants killed in J-K's Shopian district

Top NCB officer alleges cops monitoring his movement, lodges complaint

Ahead of CWC meet, Sidhu to meet party leadership in Delhi

I still feel I'm CM, says Fadnavis; MVA says 'stop day-dreaming'

Covid: Expert panel recommends emergency use approval for Covaxin in 2 to 18 age group

Some trying to dent country's image in name of human rights violations: PM Modi

Delhiites should pitch in to bring down pollution in city: Kejriwal

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी