अफगानिस्तान में महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का सिर कलम
कोरोना वायरस के खिलाफ नौ महीने
पहले शुरू हुए टीकाकरण अभियान में भारत इतिहास बनाने के कगार पर। भारत आज 100 करोड़
डोज लगाने के आंकड़े को पार कर दुनिया के सामने मिसाल पेश करेगा। यह उपलब्धि हासिल
करना वाला भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरा देश होगा। भारत का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी
2021 को शुरू हुआ था।वैक्सीनेशन में इतिहास रच रहा भारत, औसतन हर सेकंड 42 लोगों को
लगी वैक्सीन.
फिर डराने लगा कोरोना, ब्रिटेन
में डेल्टा वैरिएंट में बदलाव से हड़कंप, रोजाना 40 हजार केस, रूस में एक हजार से ज्यादा
मौतें। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,623 नए मामले सामने आने के बाद देश में
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,08,996 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी
कम होकर 1,78,098 हो गई, जो 229 दिन में सबसे कम है।
Corona से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों
की बीमा अवधि को बढ़ाया, अब तक 1351 दावों का हुआ भुगतान
देश में पेट्रोल-डीजल की लगातार
बढ़ती कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार को भी दोनों ईंधनों के दाम में
प्रति लीटर 35-35 पैसे बढ़ गए।
अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता
के दरवाजे खोल सकता है भारत, तालिबान के साथ मॉस्को की बैठक में दिए संकेत
तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान
की जूनियर महिला वॉलीबॉल टीम की खिलाड़ी का सिर कलम कर दिया। जूनियर महिला नेशनल टीम
के कोच ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इसकी जानकारी दी है। महजबीन, अशरफ गनी सरकार के
पतन से पहले काबुल नगर पालिका वॉलीबॉल क्लब के लिए खेली थी, और क्लब के स्टार खिलाड़ियों
में से एक थी। अगस्त में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाया था, तो टीम की एक-दो
सदस्य ही देश से बाहर निकल पाई थी। उस बीच महजबीन बाहर नहीं निकल पाई थी।
सुभाष चंद्र बोस
को गुलामी
की बेड़ियों
में जकड़ी
मां भारती
के एक
सच्चे सपूत
का दर्जा
हासिल है।
उन्होंने 1943 में 21 अक्टूबर के दिन
आजाद हिंद
फौज के
सर्वोच्च सेनापति
के रूप
में स्वतंत्र
भारत की
वैकल्पिक सरकार
बनाई।
चीन सीमा पर
बढ़ा तनाव।
अरुणाचल प्रदेश
में भारतीय
सेना ने
बढ़ाई चौकसी।
LAC से लगे
इलाकों में
बोफोर्स और
एम 777 होवित्जर
समेत एल-70
तोपें की
गईं तैनात।
सैन्य अधिकारियों
के मुताबिक
उन्नत एल
70 तोपों के
जरिए दुश्मन
के सभी
तरह के
मानवरहित वाहनों,
जंगी विमानों,
हेलिकॉप्टर और आधुनिक विमानों को
निशाना बनाया
जा सकता
है।
देहरादून पहुंचे गृहमंत्री
अमित शाह,
आज करेंगे
आपदा प्रभावित
इलाकों का
हवाई सर्वेक्षण।
कुमाऊं में
बेमौसम बारिश
के कहर
से सात
और गढ़वाल
में तीन
और लोगों
की मौत
हुई है।
इसके साथ
ही आपदा
की भेंट
चढे़ लोगों
की संख्या
अब 55 हो
गई है।
केरल के बाद
उत्तराखंड और नेपाल में भी
मूसलाधार बारिश
ने 100 से
ज्यादा लोगों
की जान
ली है।
ये जलवायु
परिवर्तन और
इंसानी बेवकूफी
के मिश्रण
के शुरुआती
नतीजे हैं।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में
ज्यादातर लोगों
ने अपने
जीवन में
पहली बार
एक दिन
में इतनी
ज्यादा बारिश
देखी है।
उत्तराखंड में सिंतबर से मई
तक नौ
महीने में
औसतन कुल
23.8 इंच बारिश
होती है।
लेकिन इस
बार राज्य
में 22 घंटे
के भीतर
22.8 इंच बारिश
दर्ज की
गई। उत्तराखंड
में बारिश
और भूस्लखलन
के कारण
कम से
46 लोगों की
मौत हो
गई। राज्य
से सटे
नेपाल के
पर्वतीय इलाकों
में 31 लोगों
की जान
गई। नेपाल
के आपदा
प्रबंधन अधिकारी
हुमकाला पाण्डेय
के मुताबिक
43 लोग अब
भी लापता
है। उत्तराखंड
से 2,700 किलोमीटर
दूर केरल
में भी
अतिवृष्टि और बाढ़ ने अब
तक 39 लोगों
की जान
ली है।
2018 से अब
तक केरल
में हर
साल एक
बार घनघोर
बारिश हो
रही है।
उत्तराखंड में यह रफ्तार केरल
के मुकाबले
कहीं ज्यादा
तेज है।
राज्य में
2015 से अब
तक अतिवृष्टि
और बादल
फटने के
7,750 मामले सामने आ चुके हैं।
बीते तीन
साल में
इनमें और
ज्यादा तेजी
आई है।
गर्मियों में
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में
भयानक जल
संकट खड़ा
होता है
और जैसे
ही बारिश
होती है
वैसे ही
बादल फटने
का डर
सताने लगता
है। लंबे
सूखे और
बीच बीच
में मूसलाधार
बारिश के
कारण कृषि
और पशुपालन
बुरी तरह
प्रभावित हो
चुके हैं।अंधाधुंध
निर्माण के
कारण बाढ़
के पानी
को अब
फैलने के
लिए प्राकृतिक
जगह भी
नहीं मिल
रही है
और इसका
असर भूजल
और वेटलैंड्स
पर भी
दिख रहा
है। बीते
दो दशकों
से कश्मीर
से लेकर
तमिलनाडु तक
भारत का
भूभाग सूखे
और अतिवृष्टि
से जूझ
रहा है।
यूएन की
"क्लाइमेट चेंज 2021 द फिजिकल साइंस
बेसिस" रिपोर्ट साफ कहती है
कि जलवायु
परिवर्तन के
कारण भारत
और भी
ज्यादा मौसमी
अतियों का
सामना करेगा।
आईपीसी की
रिपोर्ट के
मुताबिक अगर
ग्लोबल वॉर्मिंग
इसी तरह
बढ़ती रही
तो भारत
में गर्मियों
में बहुत
ज्यादा लू
चलेगी और
मानसून में
बहुत ही
ज्यादा बारिश
होगी। दुनिया
का कोई
भी देश
फिलहाल इन
मौसमी अतियों
के लिए
तैयार नहीं
है।
अमेरिका में डेमोक्रेटिक
पार्टी की
नेता और
पूर्व सांसद
तुलसी गबार्ड
ने बांग्लादेश
में हुई
हिंसा की
निंदा करते
हुए प्रधानमंत्री
शेख हसीना
की सरकार
से 'हिंदुओं
समेत सभी
धार्मिक अल्पसंख्यकों'
को सुरक्षा
देने की
मांग की
है.
बांग्लादेश में सत्तारूढ़
अवामी लीग
पार्टी ने
बुधवार को
राजधानी ढाका
सहित कई
शहरों में
रैलियां निकालीं
और हिंसा
रोकने की
अपील की।
रैलियों में
पार्टी की
महिला समर्थकों
ने भी
हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों ने हिंदू समुदाय पर
भीड़ के
हमलों और
मंदिरों में
तोड़फोड़ की
निंदा की।
रैली में
सांप्रदायिक हिंसा बंद करो के
नारे लगे
और बोले
- हिंदुओं के डर को हटाना
होगा।
UPSC ने शुरू की
आर्थिक रूप
से कमजोर
व पिछड़े
वर्ग के
उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन। सरकारी
नौकरी के
इच्छुक आर्थिक
रूप से
कमजोर और
पिछड़े वर्गों
के उम्मीदवार
टोल फ्री
हेल्पलाइन पर ले सकते हैं
मदद। हर
दिन जारी
रहेगी हेल्पलाइन।
टोल-फ्री
नंबर है
1800118711
अब बिना ट्रेन
टिकट कैंसल
किए आप
बदल सकेंगे
अपनी यात्रा
की तारीख।
भारतीय रेलवे
ने नियमों
में किया
बदलाव, जिनके
तहत यात्री
अब अपनी
यात्रा को
Prepone और Postponed भी कर
सकते हैं।
यात्रा के
लिए बोर्डिंग
स्टेशन भी
चेंज किया
जा सकेगा।
इसके लिए
24 घंटे पहले
कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर से बोर्डिंग
स्टेशन के
मैनेजर को
एप्लिकेशन देना होगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह
और बीजेपी
के बीच
गठबंधन के
संकेत। गठबंधन
के लिए
कैप्टन तैयार,
लेकिन शर्त
किसानों के
पक्ष में
आंदोलन का
हल है।
वहीं अब
बीजेपी नेता
दुष्यंत गौतम
ने कहा-
अमरिंदर सिंह
देशभक्त, राष्ट्रवादी
हमारे लिए
अछूत नहीं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान-अरबाज
मर्चेंट की बेल खारिज करते हुए जज बोले- जमानत दी तो फिर कर सकते हैं ऐसा अपराध। स्पेशल
कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोपी
आर्यन, अरबाज और मुनमुन की संलिप्तता को देखते हुए साफ है कि यह ज़मानत देने के लायक
मामला नहीं है। अरबाज के जूते में छह ग्राम चरस छिपा हुआ पाया गया और ऐसा लगता है कि
आर्यन को इसके बारे में पता था।झारखंड में
धनबाद के
जिला जज
उत्तम आनंद
की मौत
मामले की
जांच कर
रही CBI ने
इस मामले
में पहली
चार्जशीट दायर
की है,
जिसमें 'बड़ी
साजिश' का
संकेत करते
हुए आरोपियों
के खिलाफ
हत्या की
बात कही
गई है।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए)
ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में कई स्थानों पर तलाशी ली और आतंकवाद की साजिश
के मामले में आतंकवादियों के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी
दी।.आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार
को शोपियां के द्रगड़ इलाको में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए
आतंकवादियों में आदिल शाह वानी भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने बुधवार
को कुशीनगर
इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।
राज्यपाल आनंदीबेन
पटेल, मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ,
कई केंद्रीय
व राज्य
सरकार के
मंत्री इस
दौरान मौजूद
रहे। कुशीनगर
में बोले
PM मोदी- चार
सालों में
तैयार करेंगे
200 से अधिक
एयरपोर्ट.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी वाड्रा
बुधवार देर
रात आगरा
पहुंचीं। यहां
उन्होंने अरुण
वाल्मीकि की
मां और
पत्नी से
मुलाकात की।
आरोप है
कि अरुण
की मौत
पुलिस हिरासत
में हुई।
अरुण पर
25 लाख रुपये
चोरी करने
का आरोप
था। प्रदेश
सरकार पर
हमला बोलते
हुए प्रियंका
ने कहा,
यूपी में
गरीब, किसानों,
दलितों, महिलाओं
के लिए
न्याय की
कोई जगह
नहीं है।
सोशल मीडिया पर
पंजाब कांग्रेस
के एक
विधायक का
वीडियो तेजी
से वायरल
हो रहा
है। जिसमें
विधायक और
उनके सुरक्षा
गार्ड एक
युवक के
सवाल करने
से नाराज
होकर उसकी
पिटाई करते
दिखाई पड़
रहे हैं।
राजस्थान के कोटा
में एक
महिला अपने
पति से
इसलिए नाराज
हो गई
क्योंकि उसने
उसकी मनपसंद
की शर्ट
नहीं सिलवाई।
ये नाराजगी
इतनी बढ़
गई कि
महिला ने
फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली।
आगरा में चोरी
के शक
में हिरासत
में लिए
गए सफाई
कर्मचारी अरुण
की पुलिस
हिरासत में
मौत हो
गई। यूपी
में एक
बार सियासी
माहौल गरमा
गया है।
अरुण के
परिवार से
मिलने जा
रहीं प्रियंका
गांधी को
लखनऊ आगरा
एक्सप्रेस वे रोक दिया गया।
काफी देर
हंगामें के
बाद प्रियंका
गांधी वाड्रा
को आगरा
जाने की
अनुमति
यूपी में कोरोना
की नियंत्रित
स्थिति को
देखते हुए
अभी तक
रात के
11 बजे से
सुबह 6 बजे
तक जारी
नाइट कर्फ्यू
भी खत्म
कर दिया
गया। यह
फैसला मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
के निर्देश
के बाद
लिया गया
है।
उत्तर प्रदेश में
कांग्रेस को
बड़ा झटका
लगा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष
पंकज मलिक
और उनके
पिता हरेंद्र
मलिक ने
पार्टी से
इस्तीफा दे
दिया है।
हरेंद्र मलिक
जो पूर्व
में सांसद
रह चुके
हैं वह
प्रियंका गांधी
वाड्रा की
सलाहकार समिति
के सदस्य
भी है।
वैज्ञानिकों का
सबसे बड़ा
चमत्कार, सूअर
की किडनी
को मानव
शरीर से
जोड़ा
नोएडा में ईद
मिलाद-उल-नबी के
मौके पर
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने
के आरोप
में पुलिस
ने तीन
लोगों को
गिरफ्तार किया
है.
कानपुर: दुकानदार ने
दुकान के
जरिए शुरू
कर दिया
धर्म प्रचार,
बिल के
नीचे लिखा-'इस्लाम-द ओनली
सलूशन', एफआईआर
यूपी : घाटमपुर कोतवाली
के मालखाने
से जेवर,
नगदी और
नशीले पदार्थ
गायब
51.12 लाख छात्र देंगे
यूपी बोर्ड
हाईस्कूल इंटर
परीक्षा
यूपी : 25 अक्टूबर को
सात मेडिकल
कॉलेजों का
लोकार्पण करेंगे
पीएम मोदी
महिला सिपाहियों ने
प्रियंका गांधी
संग ली
सेल्फी, फोटो
वायरल होते
ही पुलिस
कमिश्नर ने
बैठाई जांच
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सिक्किम
और उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर बहुत
भारी बारिश
हुई। असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश और
पूर्वी उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
शेष पूर्वोत्तर
भारत, बिहार
के कुछ
हिस्सों, मध्य
और पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
तटीय ओडिशा
और तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
तटीय आंध्र
प्रदेश, केरल,
लक्षद्वीप दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और
मध्य प्रदेश
और छत्तीसगढ़
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, मणिपुर,
नागालैंड, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल
और तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों और
पूर्वी बिहार
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। गंगीय
पश्चिम बंगाल,
शेष पूर्वोत्तर
भारत और
तटीय कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
बिहार के
शेष हिस्सों,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तटीय
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश की
तलहटी, लक्षद्वीप
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश संभव
है।
I respect Rahul, says Yediyurappa after colleague's drug
addict jibe
Priyanka Gandhi detained on way to Agra
'Achieved 65-70% convictions, aim for 75%': CBI to SC on
prosecution success rate
Fuel rates hiked again, petrol at Rs 106.19 a litre in Delhi
We have established faith among people that it is possible
to fight corruption: PM Modi
Maha: Stone-pelting by mob in Osmanabad over social media
post; 4 cops injured
Andhra Pradesh bandh: TDP leaders taken into preventive
custody
Amarinder's exit will not affect the party: Congress
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें